Back
उद्धित राज का मोदी बयान पर ताजा हमला, राजनीति क्यों गरमाई?
ATAnuj Tomar
Sept 11, 2025 05:47:40
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: UDIT RAJ (CONGRESS) ON PM NARENDRA MODI’S STATEMENT/ PM NARENDRA MODI TO VISIT BIHAR/ union CABINET CLEARS KEY RAIL, ROAD PROJECTS IN BIHAR & NEIGHBORING STATES/ TMC LEADER ABHISHEK BANERJEE/ KARNATAKA HOME MINISTER G PARAMESHWARA’S PARTICIPATION IN ABVP PROGRAM
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DBDEBASHISH BHARATI
FollowSept 11, 2025 08:50:10Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा जिले में हुए सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। बीजेपी ने इस घटना को हत्या करार दिया है और अब सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है।
बीजेपी नेता अमर बाउरी ने कहा कि 11 सितंबर को जिले के सभी प्रखंडों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल के नाम ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया।
अमर बाउरी ने आरोप लगाया कि सूर्या हांसदा की मौत पुलिस मुठभेड़ नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने कहा –
“भाजपा इस मामले को कभी शांत नहीं होने देगी। जिसका कोई नहीं होता, उसका भाजपा होता है। सूर्या हत्याकांड की सीबीआई जांच हमारी प्राथमिकता है।”
पार्टी का कहना है कि जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से नहीं कराई जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
0
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी इलाके में शाह आलम बंध मार्ग पर बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। रोहिणी स्पेशल सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा गैंग से जुड़े कुख्यात बदमाश अंकित को पकड़ लिया।जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंग का सक्रिय सदस्य अंकित इलाके से गुजरने वाला है। पुलिस और अंकित के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान अंकित के पैर में गोली लगी,
0
Report
RKRohit Kumar
FollowSept 11, 2025 08:49:58Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा समाहरणालय के एसपी कार्यालय में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया।मासिक क्राइम मीटिंग में हेडक्वार्टर डीएसपी,अंचल निरीक्षण सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए।इस दौरान एसपी बलिराम कुमार चौधरी वारी बारी से विभिन्न थानाध्यक्ष से कांड के उद्भेदन के साथ विधिव्यवस्था संधारण के साथ रात्रि गश्ती और फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी ली। साथ ही फरार अभियुक्त को गिरफ्तारी को लेकर अभियान तेज करने का निर्देश दिया।जबकि सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने थानाक्षेत्र में मुस्तैदी से क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया।वही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपने क्षेत्र में वांटेड अपराधियों की लिट तैयार करने का निर्देश दिया गया।साथ ही आने वाले दशहर पर्व को लेकर भी सख्त निगरानी का निर्देश दिया।
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowSept 11, 2025 08:49:48Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर-जिले में रेत का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब रेत माफिया का खेल इतना संगीन हो चुका है कि ग्राम पंचायत के सचिव ने ही थाना प्रभारी से सौदेबाजी कर रेत से भरे ट्रैक्टर को छोड़ने की कोशिश की। मामला सीधी जिले का है, जहाँ थाना प्रभारी ने सचिव की गंदी साजिश का भंडाफोड़ किया है।
वीओ01-थाना क्षेत्र के ओदारी नदी से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने मौके पर छापा मारा और रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
वीओ02-मामले में चौकाने वाली बात सामने आई है। जप्त ट्रैक्टर कुदरी ग्राम पंचायत के सचिव हेमराज कहार के पुत्र का बताया जा रहा है। घटना के समय सचिव पुत्र ने अपने पिता को जानकारी दी। इसके बाद सचिव हेमराज ने थाना प्रभारी से संपर्क कर पैसे देकर ट्रैक्टर को छोड़ने की साजिश रची।
[ऑडियो क्लिप चलती है – सचिव और थाना प्रभारी की बातचीत का अंश]
सचिव (ऑडियो में):
साहब, ट्रैक्टर मेरे पुत्र का है। गलती से पकड़ा गया है। आप अपने स्टाफ को कहकर छोड़ दीजिए। जो भी खर्चा होगा, मैं दे दूंगा।
थाना प्रभारी (ऑडियो में):
आपकी ये बातचीत रिकॉर्ड हो रही है। आप स्वयं ग्राम पंचायत के सचिव हैं। आप भ्रष्टाचार कैसे रोकेंगे, जब आप खुद ऐसा करवा रहे हैं।
थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा का बयान
वीओ03-थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया – 'मेरे स्टाफ द्वारा ट्रैक्टर जप्त किया गया था। सचिव ने मुझसे संपर्क कर पैसा देने की बात कही। ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास सुरक्षित है। मैं इसे अपने अधिकारियों तथा पंचायत के अधिकारियों को भेजकर सचिव के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करूंगा।
बाइट01– अभिषेक दीवान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल
0
Report
KKKamal Kumar
FollowSept 11, 2025 08:49:39Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर ब्रेकिंग-एनकाउंटर स्पेशलिस्ट लक्ष्मण केवट ने सोशल मिडिया मे जारी किया अकड़ा।अपने वॉटसएप स्टेटस में लिखा- अब तक 93 जंग जारी।शतक से मात्र सात कदम पीछे।पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जानते हैं लोग।नक्सली ऑपरेशन में लीड करते हैं लक्ष्मण केंवट।अब तक केवट ने 93 नक्सली को कर चुके एनकाउंटर।
0
Report
ANAnil Nagar1
FollowSept 11, 2025 08:49:31Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान
सीएम ने कहा आज हमने 7832 विद्यर्थियों को स्कूटी दी है
जिन्होंने पेट्रोल स्कूटी का चयन किया उन्हें 90 हज़ार की स्कूटी दी है
जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पसंद की उन्हें एक लाख 20 हज़ार की स्कूटी दी गई है
प्रोत्साहन के लिए हमारी योजना है
हमारे बच्चे को पढ़ें, आगे बढ़े ,इसलिए उन्हें लैपटॉप स्कूटी कॉपी -किताब उपलब्ध कराई जा रही है
बाइट- डॉ. मोहन यादव , मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सोपी स्कूटी की चाबी
विद्यार्थियों ने सरकार का जताया आभार
विद्यार्थी बोले कॉलेज जाने में होगी बहुत आसानी।
WT
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 11, 2025 08:49:23Sagar, Madhya Pradesh:
मिडिल स्कूल के टीचर ने छात्र को ऐसे मारा कि टूट गया दांत...
एंकर/ सागर में बदहाल हालातों में पहुंच रही शिक्षा व्यवस्था के बीच अब शिक्षकों के बच्चों पर हमलावर होने के मामले सामने आ रहे हे , आलम ये है कि टीचर्स के गुस्से का शिकार हो रहे बच्चों को प्रताड़ना दी जा रही है और बच्चों के शरीर में नुकसान पहुंच रहा है। ताजा मामला सागर जिले के बंडा ब्लॉक के कुल्ल गांव के मिडिल स्कूल से सामने आया है। यहां क्लासरूम में पढ़ाई करा रहे शिक्षक मुकेश चतुर्वेदी ने क्लास के एक बच्चे को ब्लेक बोर्ड के सामने खड़ा कर कोई सवाल किया, बच्चा सही जवाब नहीं दे पाया तो टीचर ने उसकी पीठ पर मारा और मार के धक्के में छात्र ब्लेक बोर्ड से टकराया और उसका एक दांत टूट गया। इस बात की खबर जब छात्र के परिजनों और स्थानीय लोगों को लगी तो बबाल खड़ा हो गया, बड़ी संख्या में लोग स्कूल में पहुंच गए और आरोपी शिक्षक को उन्होंने घेर लिया, शिक्षक ने अपनी गलती कैमरे के सामने स्वीकार की और फिर ग्रामीणों ने शिक्षक की गरिमा का ख्याल करते हुए पुलिस में शिकायत न करने की बात पर सहमति बना ली।
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowSept 11, 2025 08:49:11Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर
बलरामपुर जिले के कुशमी विकासखंड में हिंडाल्को कंपनी की मनमानी से परेशान ग्रामीण कलेक्टर के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचे थे,, कलेक्टर से मुलाकात नही होने के कारण ग्रामीणो ने अपर कलेक्टर को अपना ज्ञापन सौपा है ,जिसको लेकर अपर कलेक्टर ने ग्रामीणो को जांच के बाद उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है !
आपको बता दे कुशमी विकास खण्ड के सामरी में हिंडाल्को कंपनी द्वारा बाक्साइड का खनन किया जाता है और बाक्साइड के परिवहन को लेकर कंपनी मनमानी कर रही है ,,जिसके कारण सड़क दुर्घटनाये भी हो चुकी है ,,और कंजिया गांव के ग्रामीणो का आरोप है कि हिंडाल्को कंपनी द्वारा गांव में बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क से परिवहन करवा रहा है जिससे गांव की सड़क टूट चुकी है और अब आवागमन में भी परेशानी होने लगी है ,,इसके अलावा बाक्साइड लोड ट्रक से सड़क हादसे भी बढ़ रहे है लेकिन स्थानीय प्रशासन के पास कई बार शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही है ,,जिसके कारण कंजिया गांव के ग्रामीणो को करीब 80 किलोमीटर का सफर तय करके कलेक्टर के पास शिकायत करने के लिए आना पड़ा है ,,,वही ग्रामीणो की समस्या को लेकर अब प्रशासन जांच के बाद उचित कार्यवाही की बात कह रहा है !!
बाइट आर एन पांडेय अपर कलेक्टर
WT ग्रामीणो के साथ
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowSept 11, 2025 08:46:55Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
जिले में रहे तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रतापगढ़ में फांसी लगाकर आत्महत्या।
Anchor :- जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय गांव में आजमगढ़ जिले में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार आशीष की पत्नी क्षमता वर्तमान में सुल्तानपुर जिले में अपने मायके में हैं। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आशीष ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
V.O. :- आजमगढ़ जिले में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास के रूप में आशीष सिंह बीते शनिवार से छुट्टी पर प्रतापगढ़ में अपने गांव आये थे और आज गुरुवार को ड्यूटी पर वापस जाने की तैयारी कर रहे थे। ग्राम प्रधान के अनुसार आशीष गांव के राम बहादुर सिंह के पुत्र थे और आजमगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। आज उनकी पत्नी के साथ फोन पर हुए विवाद के बाद आशीष ने घर में जाकर कमरे में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। पत्नी से विवाद के बाद सुसाइड की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowSept 11, 2025 08:46:45Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडिओ रील वायरल हो रहा है जिसमे तीन से ज्यादा युवक एक युवक को लात घुस्सो ओर बेल्टो से पीटते हुए दिखाई दे रहे है ओर पीड़ित युवक हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता हुआ दिख रहा है | फिलहाल वीडिओ शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ओर पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है |
दरअसल आपको बता दें कि वायरल हुई दो वीडिओ रील शहर कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव की बताई जा रही है जहां जंगलो में खेतो के बीच एक युवक को तीन से युवक लात घुस्सो ओर बेल्टो से पीट रहे है जबकि एक युवक उनका रील बना रहा है |ओर पीड़ित युवक हाथ जोड़कर रोता हुआ युवकों से नहीं पीटने के लिए फरियाद करता हुआ दिखाई दे रहा है फिलहाल वीडिओ वायरल होने के बाद पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है |
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 11, 2025 08:46:23Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1109ZRJ_PRTP_MANTRI_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने साध्वी प्रज्ञा श्री एवं जिन शिशु से लिया आशीर्वाद
एंकर/इंट्रो : प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक हेमंत मीणा आज कल्पद्रुम चातुर्मास के अवसर पर गुमानजी जैन मंदिर पहुंचे। यहां आयोजित युवा दंपति सह युवा संस्कार शिविर में उन्होंने साध्वी श्री प्रज्ञा श्रीजी और श्री जिन शिशु से आशीर्वाद प्राप्त किया। शिविर स्थल पर जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक सकल संघ के गणमान्य सदस्यों तथा मुख्य लाभार्थी महावीर कुमार, थमीश कुमार और प्रिंस कुमार मोदी ने मंत्री हेमंत मीणा का गर्मजोशी से स्वागत कर उनका बहुमान किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री मीणा ने कहा कि धार्मिक एवं संस्कारात्मक शिविर समाज के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रेरणा स्रोत हैं। ऐसे आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना जगाते हैं बल्कि पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को भी सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस सार्थक पहल के लिए बधाई दी।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 11, 2025 08:46:12Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1109ZRJ_PRTP_PROBLEM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ के देवपुरा नांद्या में पुल अधूरा, बच्चे गीले कपड़ों में पार कर रहे खड्डा
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ गांव की पहचान विकास कार्यों से होती है, लेकिन प्रतापगढ़ जिले की ग्राम पंचायत देवपुरा नांद्या आज भी अधूरे पुल और टूटी सड़कों की वजह से समस्याओं से जूझ रही है। हालात यह हैं कि बरसात के दिनों में बच्चों को विद्यालय पहुंचने के लिए खड्डे और बहते पानी को पार करना पड़ता है। गीले कपड़ों में स्कूल पहुँचना और मौत के साए में पढ़ाई करना यहां के विद्यार्थियों की मजबूरी बन चुका है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल और सड़क निर्माण का मुद्दा कई बार उठाया जा चुका है। अखबारों में खबरें प्रकाशित हुईं, जिला कलेक्टर और संबंधित विभागों को ज्ञापन भी सौंपे गए, लेकिन समाधान आज तक नहीं हो पाया। गांव के उंकारलाल ने इस विषय पर कहा कि वर्षों से देवपुरा नांद्या के लोग इस समस्या से गुजर रहे हैं, मगर जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।
जब इस बारे में सरपंच गेंदा बाई मीणा से बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि पंचायत क्षेत्र में सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, कोई काम अधूरा नहीं है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि पुल और सड़क का कार्य केवल कागजों में पूरा दिखाया गया है, मौके पर अधूरा छोड़ दिया गया। उनका आरोप है कि सैंक्शनद रोड और पुल के बिल उठाए जा चुके हैं, जबकि हकीकत यह है कि पूरा गांव आज भी खड्डे और अधूरी सड़क में फंसा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार बड़े-बड़े शहरों और ढाणियों तक सड़कें बनवा रही है, लेकिन देवपुरा नांद्या जैसे गांव आज भी विकास से कोसों दूर हैं। गांव के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द अधूरे पुल और सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाए, ताकि बच्चों की जान जोखिम में न पड़े और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा मिल सके।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 11, 2025 08:45:49Noida, Uttar Pradesh:
सपा नेता मेजर आशीष चतुर्वेदी की बाइट यति नरसिंहानंद का विवादित बयान: “एक बेटे को जन्म देने वाली मां नागिन के समान”
सपा नेता ने कहा है ऐसे ढोंगी बाबाओं के काऱण सनानत धर्म की बदनामी हो रही है महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने वालों पर सरकार की कार्रवाई करनी चाहिए
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 11, 2025 08:45:37Noida, Uttar Pradesh:
Kapil Mishra @ KapilMishra_IND
·
56m
दिल्ली पुलिस को इस शानदार अभियान के लिए बहुत बधाई
@ CPDelhi
0
Report
VPVinay Pant
FollowSept 11, 2025 08:45:28Jaipur, Rajasthan:
Vinay Pant@ PantVinay
जयपुर
जयपुर सैन्य स्टेशन में आयोजित हुआ आर्मी कमांडर पोलो कप–2025
जयपुर के 61 कैवलरी पोलो ग्राउंड में भव्यता के साथ हुआ टूर्नामेंट का समापन
टूर्नामेंट के ग्रैंड फिनाले में कोग्निवेरा स्टेलियंस ने जीत हासिल की
वहीं थंडरबोल्ट टीम टूर्नामेंट में उपविजेता रही
दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को किया सम्मानित
लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने दी जानकारी
0
Report