Back
देवपुरा नांद्या में पुल अधूरा, बच्चे खड्डे पार कर डरें डर से
HUHITESH UPADHYAY
Sept 11, 2025 08:46:12
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 1109ZRJ_PRTP_PROBLEM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ के देवपुरा नांद्या में पुल अधूरा, बच्चे गीले कपड़ों में पार कर रहे खड्डा
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ गांव की पहचान विकास कार्यों से होती है, लेकिन प्रतापगढ़ जिले की ग्राम पंचायत देवपुरा नांद्या आज भी अधूरे पुल और टूटी सड़कों की वजह से समस्याओं से जूझ रही है। हालात यह हैं कि बरसात के दिनों में बच्चों को विद्यालय पहुंचने के लिए खड्डे और बहते पानी को पार करना पड़ता है। गीले कपड़ों में स्कूल पहुँचना और मौत के साए में पढ़ाई करना यहां के विद्यार्थियों की मजबूरी बन चुका है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल और सड़क निर्माण का मुद्दा कई बार उठाया जा चुका है। अखबारों में खबरें प्रकाशित हुईं, जिला कलेक्टर और संबंधित विभागों को ज्ञापन भी सौंपे गए, लेकिन समाधान आज तक नहीं हो पाया। गांव के उंकारलाल ने इस विषय पर कहा कि वर्षों से देवपुरा नांद्या के लोग इस समस्या से गुजर रहे हैं, मगर जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।
जब इस बारे में सरपंच गेंदा बाई मीणा से बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि पंचायत क्षेत्र में सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, कोई काम अधूरा नहीं है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि पुल और सड़क का कार्य केवल कागजों में पूरा दिखाया गया है, मौके पर अधूरा छोड़ दिया गया। उनका आरोप है कि सैंक्शनद रोड और पुल के बिल उठाए जा चुके हैं, जबकि हकीकत यह है कि पूरा गांव आज भी खड्डे और अधूरी सड़क में फंसा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार बड़े-बड़े शहरों और ढाणियों तक सड़कें बनवा रही है, लेकिन देवपुरा नांद्या जैसे गांव आज भी विकास से कोसों दूर हैं। गांव के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द अधूरे पुल और सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाए, ताकि बच्चों की जान जोखिम में न पड़े और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा मिल सके।
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAlok Kumar
FollowSept 11, 2025 11:40:22Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – पाकिस्तान झंडे वाले पोस्टर लगाने वाला युवक अवैध तमंचे संग गिरफ्तार..... परिजन बोले मौलवी ने छपवाए पोस्टर
रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात
कानपुर देहात पुलिस की चेकिंग में दबोचा गया आरोपी इलियास, गांव में तनाव फैलाने का है आरोप
कानपुर देहात के बरौर थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान ग्राम कैलई निवासी इलियास (24) के रूप में हुई है। इस युवक पर पहले से ही पाकिस्तान का झंडा लगे पोस्टर लगाने का गंभीर आरोप है, जिससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम कलेनापुर मोड़, देवीपुर मार्ग पर वाहनों और राहगीरों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध हालात में इलियास को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया।
जांच में सामने आया कि इलियास पर पहले से मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि उसने बाराबफात जुलूस के बाद अपने साथियों संग गांव में पाकिस्तान का झंडा लगे पोस्टर चिपकाए थे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था।
पुलिस पूछताछ में इलियास ने कबूल किया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपा हुआ था और अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा लेकर गजनेर स्थित रिश्तेदारी जा रहा था। बरौर पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही उसके साथियों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
*क्या बोले इलियास की मां और पत्नी*
ज़ी मीडिया की टीम कैलई गांव में पहुंची और इलियास के घर वालों से बात चीत की इलियास की मां न बताया कि वो नासिक में रह कर एक बेकरी में नौकरी करता हैं बीमारी के चलते कुछ महीने ही गांव में आया था बाराबफात का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया त्योहार के बाद एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें पाकिस्तान का झंडा बना हुआ था बस वहीं से मामला गर्माया और तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई जिसमें इलियास और उसके पिता मोहम्मद सबराती और मोहम्मद जलील को नामजद किया गया पुलिस ने इलियास को एक अवैध तमंचा और कारतूस के साथ दबिश देकर कर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया इलियास के घर वालों का कहना हैं की ये साजिश गांव में बनी मस्जिद के मौलवी की हैं उन्हींने ये पोस्टर छपवाए थे परिवार वालों का कहना हैं कि उनका बेटा बेहगुनाह हैं, वहीं एक शक उस प्रिंटिंग प्रेस पर जा रहा की कही उसने पोस्टर में जान कर गड़बड़ी तो नहीं कर दी क्योंकि गांव वालों का कहना है कि यही पोस्ट कई दिनों तक गांव में लगे रहे पुलिस आई गई थी पूरा त्यौहार हो गया लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया , एक दिन पुलिस आई और अचानक कई लोगों को उठा ले गई तब हम लोगों को पूरे मामले की जानकारी हुईं फिलहाल जबसे मामला गर्माया हैं तब से मस्जिद के मौलवी फरार हैं पुलिस मामले की गहनता से तफ़्तीश कर रही है
( WKT )
TT – इलियास की मां और पत्नी
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowSept 11, 2025 11:40:05Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
सजुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता की संदिग्ध अवस्था में मौत। परिजनों ने हत्या का आशंका। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर जाँच में जुटी।
मुंगेर : असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचयात के पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता राजकिशोर यादव की मासूमगंज बाजार स्थित घर में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है। मृतक राज किशोर यादव चार बार से पैक्स अध्यक्ष रह चुके है। वही जब सुबह राज किशोर यादव अपने कमरे से नहीं उठे तो परिजनों ने उसके कमरे में गए तो देखा की उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी और उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान के साथ प्राइवेट पार्ट पर ब्लड के निशान है। वही घटना की जानकारी जब आस पास के लोगों को लगी सभी लोग मृतक पैकस अध्यक्ष को देखने के लिए उनके आवास पर पहुंचने लगे।वही घटना की जानकारी जब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी को मिली तो तो वे भी अपने समर्थकों के साथ पैक्स अध्यक्ष को देखने के लिए उसके आवास पर पहुंचे ।वही घटना की जानकारी मिलने के बाद तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय सहित कई पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां एफ एस एल की टीम को बुलाया गया । एफ एस एल की टीम के द्वारा कई साक्ष्य को जुटाया गया जिसके बाद पुलिस मृतक पैक्स अध्यक्ष के छोटे भाई प्रमोद यादव को हिरासत में लेकर थाना ले गई जहां पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक पैक्स अध्यक्ष राज किशोर यादव अपने छोटे भाई प्रमोद यादव के साथ मासूमगंज बाजार स्थित आवास में एक साथ रहते थे।
वही वुधवार करीब आठ बजे दोनों भाई खाना खा कर अपने अपने कमरे में सोने चले गए । वही गुरुवार की सुबह राज किशोर नहीं उठे तो परिजनों ने उसके कमरे में गए जहां उनकी संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि रात्रि में खाना खाकर ऊपर के कमरे में सोने चले गए थे। देर तक सुबह नहीं उठने पर कमरे में जगाने पहुंचे तो उन्हें मृत पाया। उनके गले सहित प्राइवेट पार्ट पर जख्म का निशान पाया। उन्होंने कहा इनको किसी से कोई दुश्मनी नहीं है ।
बाइट: प्रमोद कुमार यादव छोटा भाई हिरासत में लिए हुए व्यक्ति
बाइट : तनिक लाल यादव मृतक का बड़ा भाई
वही इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में पैक्स अध्यक्ष का शव कमरे में मिला है शरीर पर कई गंभीर चोटे है, उन्होंने कहा मृतक ओर अपने छोटे भाई के साथ रहता था ।उन्होंने कहा कि यह हत्या का मामला है अभी तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है , पुलिस मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है।
बाइट सिंधु शेखर तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
वही मृतक के छोटे भाई प्रमोद कुमार पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के कारण पूरा ग्रामीण आक्रोश है। ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है की छोटे भाई बड़े भाई की हत्या कैसे कर सकते है जबकि दोनों भाई के कई सालो से एक साथ रह रहे है।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 11, 2025 11:39:53Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- झरिया अग्निप्रभावित क्षेत्र से विस्थापित परिवारों के पुर्नवास और जीविका के लिए झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की ओर से बैलगाड़ियां टाउनशिप में दुकानों का आवंटन किया जा रहा है। बुधवार को फैज-2 और 3 के तहत 40 दुकानों के लिए लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की गई। जेआरडीए कार्यालय में लॉटरी प्रक्रिया बलियापुर सीओ किशोर नायक और जेआरडीए प्रभारी की मौजूदगी में पूरी की गई। सीओ किशोर नायक ने बताया कि जेआरडीए की ओर से प्रत्येक फेस में 20-20 दुकानें बनाई गई हैं। आज की लॉटरी प्रक्रिया में फेस-2 और 3 की 40 दुकानों का आवंटन किया गया। इसके तहत 4 दुकानें रैयतों को दी जाएंगी,2 दुकानें जेएसएलपीएस समूह की महिलाओं को, और 1 दुकान पीडीएस दुकान के लिए,शेष 13 दुकानें झरिया अग्निप्रभावित क्षेत्र से विस्थापित परिवारों को दी जाएंगी। सीओ ने बताया कि सभी दस्तावेजों की जांच के बाद चयनित लाभुकों को दुकानों का अलॉटमेंट पत्र सौंपा जाएगा।गौरतलब है कि झरिया कोयला क्षेत्र में लगी भूमिगत आग से हजारों परिवार विस्थापित हुए हैं। इन्हें बैलगाड़ियां टाउनशिप में बसाया गया है। विस्थापित परिवारों की आजीविका सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।
बाइट --- किशोर नायक, सीओ बलियापुर
बाइट --- राजू निषाद, विस्थापित
1
Report
VRVIJAY RANA
FollowSept 11, 2025 11:39:22DMC, Chandigarh:
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ली उच्चस्तरीय बैठक
पूरे प्रदेश में और ख़ासकर गुरुग्राम, फरीदाबाद के लिए स्वच्छता अभियान पर हुई विशेष चर्चा
मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम और फ़रीदाबाद के लिए एक विस्तृत योजना बनाने के लिए अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
दोनों ज़िलों में अगले 24 महीनों में 3 Waste to Energy प्लांट लगाए जाएंगे
दोनों जिलों के कूड़े- कचरे का निस्तारण कर बनाई जाएगी ऊर्जा
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल,मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण गुप्ता और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव विकास गुप्ता रहे बैठक का हिस्सा
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 11, 2025 11:39:14Bhiwani, Haryana:
बाइट : कांग्रेस के पूर्व विधायक राव दानसिंह
दानसिंह ने डेढ़ लाख रूपये देकर सरकार को घेरा !
कांग्रेस के पूर्व विधायक राव दानसिंह ने तोशाम हलके के जलभराव वाले गाँवों का किया दौरा
सागवान गांव में किस्ती में बैठ कर किया जलभराव का निरीक्षण
बोले, ये प्राकृतिक आपदा, सरकार व प्रशासन उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे
किसानों की फसलें उजड़ चुकी, घरों में पानी भरने से पारिवारिक व्यवस्था भी बिगड़ी
सरकार सभी काम छोड़ कर पानी निकासी को प्राथमिकता दे
CM हरियाणा को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर केन्द्र सरकार से स्पेशल पैकेज मांगे
कहने को ट्रिपल इंजन की सरकार, काम एक इंजन भी नहीं कर रहा
बर्बाद फसलों का प्रति एकड़ मुआवजा 50 हजार रुपये दे सरकार
पंजाब व हिमाचल को दिए पैकेज उंट के मुँह में जीरा
प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल
दानसिंह ने एक लाख रूपये सागवान गांव की पंचायत को व 51 हजार रुपये ज़िला प्रशासन को राहत राशि के रूप में दिए
कांग्रेस के पूर्व विधायक राव दानसिंह ने भिवानी जिला के तोशाम व बवानी खेड़ा के बाढ़ ग्रस्त इलाक़ों का दौरा कर डेड लाख रूपए की राहत राशि दी और सरकार व प्रशासन के प्रबंधों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने सीएम से हरियाणा को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर केन्द्र से विशेष पैकेज मांगने की बात कही।
भिवानी के बवानीखेड़ा व तोशाम हलके के कई गांव में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात हैं। आलम ये है कि एक महिने से इन गाँवों में जलभराव जस का तस है। जिसको लेकर सत्ता पक्ष विपक्ष के नेता हर रोज दौरे कर रहे हैं। प्रबंधन को लेकर आरोप प्रत्यारोप है। सबसे बदतर हाल सांगवान गांव के हैं। जहाँ घरों में भी पानी भरा है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व विधायक राव दानसिंह ने इस गांव में किस्ती में बैठ कर निरीक्षण किया। उन्होंने सांगवान गांव की पंचायत को एक लाख रूपये तथा ज़िला प्रशासन को 51 हजार रुपये राहत राशि के रूप में दिए।
भिवानी के तोशाम हल्के के बिरण, दांग व सांगवान गांव का निरीक्षण कर राव दानसिंह ने कहा कि ये प्राकृतिक आपदा है। पर सरकार व प्रशासन इस मुस्तैदी से काम नहीं कर रहा, जैसी इस समय उम्मीद थी। किसानों की फसलें उजड़ चुकी हैं और घरों में पानी भरने से पारिवारिक व्यवस्था भी बिगड़ चुकी है। दानसिंह ने कहा कि इंसान सूखे में 10 साल रह सकता है, पर दिलों में दो दिन नहीं। ऐसे में सरकार को सभी काम छोड़कर पानी निकासी को प्राथमिकता देनी चाहिए।
इस दौरान दानसिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पंजाब व हिमाचल को राहत पैकेज दिया, वो ऊँट के मुँह में जीरे समान है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी को भी हरियाणा को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर केन्द्र से स्पेशल पैकेज माँगना चाहिए। साथ ही बर्बाद फसलों का मुआवजा कम से कम 50 हजार रूपये प्रति एकड़ देने की सरकार से मांग की। दानसिंह ने यहां तक कहा कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार कहते हैं। पर काम एक इंजन भी नहीं कर रहा। इसके साथ उन्होंने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।
भिवानी जिला के बाढ़ ग्रस्त गाँवों पर सियासत ज़्यादा और समाधान कम हो रहा है। जिसका नतीजा ये है कि किसानों को अब गेहू की फसल की बिजाई ना होने का भी डर सताने लगा है।
1
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowSept 11, 2025 11:38:45Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
1109ZDN_KTH_HAWALAT_R
कैथल कोर्ट की कार्रवाई: गवाही में गैरहाजिरी पर इंस्पेक्टर को एक घंटे सलाखों में रखा, पुलिस महकमे में रोष
कैथल की विशेष अदालत ने गुरुवार को स्टेट ऑफ हरियाणा बनाम गौरव केस की सुनवाई के दौरान एक चौंकाने वाला कदम उठाया। अदालत ने गवाह जांच अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार को बार-बार गवाही के लिए अनुपस्थित रहने पर एक घंटे के लिए हिरासत में लेने का आदेश दिया। कोर्ट के निर्देश पर इंस्पेक्टर को सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक कोर्ट परिसर के बक्शीखाना (हवालात) में वर्दी सहित रखा गया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में नाराजगी देखी जा रही है, जहां इसे अपमानजनक और अनुचित बताया जा रहा है।मामले का विवरण
यह मामला 2021 में कैथल के सीवन थाना क्षेत्र के गांव बक्केखेड़ी में हुई एक हत्या से संबंधित है। शिकायतकर्ता राजवीर सिंह ने अपने भतीजे मनीष की हत्या के लिए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी।
इस केस की जांच उस समय इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने की थी, जो वर्तमान में सिरसा जिले के बड़ाबूढ़ा थाने में एसएचओ के रूप में तैनात हैं। इंस्पेक्टर पर आरोप है कि वे कई तारीखों पर गवाही के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए, जिसके चलते 29 अगस्त को उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। गुरुवार को गवाही के लिए कोर्ट पहुंचने पर अदालत ने उन्हें एक घंटे के लिए हवालात में रखने का आदेश दिया।
बिना लिखित आदेश के कार्रवाई पर विवाद
प्रिजनर एस्कॉर्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि नायब कोर्ट दीपक और बाद में कोर्ट रीडर व पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने इंस्पेक्टर को हवालात में रखने को कहा, लेकिन लिखित आदेश उपलब्ध नहीं था। करीब एक घंटे तक यह स्थिति बनी रही, और बाद में लाइव कोर्ट से लिखित आदेश मिलने पर इंस्पेक्टर को अदालत में पेश किया गया। पुलिस कर्मियों ने सवाल उठाया कि बिना लिखित आदेश के किसी अधिकारी को सलाखों में रखना उचित है या नहीं।पुलिस महकमे में नाराजगी है
बाइट: सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, प्रिजनर एस्कॉर्ट
1
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 11, 2025 11:38:24Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: TERRORIST ARREST BY DELHI POLICE, BROUGHT TO PATIALA HOUSE COURT/ VISUALS
0
Report
VKVIKRANT KUMAR
FollowSept 11, 2025 11:38:17Patna, Bihar:
रिपोर्टर - विक्रांत कुमार
लोकेशन - पटना सिटी
एंकर - पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतल कॉलोनी में एक बड़ा हादसा हो गया। इंडियन गैस सिलेंडर से लदा ट्रक बैक करने के दौरान अनियंत्रित होकर नालेनुमा नहर में पलट गया। हादसे के वक्त ट्रक में मौजूद ड्राइवर और खलासी घायल हो गए है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि ट्रक में करीब 525 भरे हुए गैस सिलेंडर लदे थे। ट्रक के नाले में गिरते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में आ गए कि कहीं विस्फोट न हो जाए। फिलहाल राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार गैस गोदाम के पास से गुजरने वाली सड़क काफी संकरी है और बड़े ट्रक का आना-जाना हमेशा खतरे से खाली नहीं होता। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाईट - खलासी
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowSept 11, 2025 11:38:06Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के ठिकानो पर चल रही रेड खत्म, आय से अधिक सम्पति के मिले कई अहम सबूत,हो सकती है डिप्टी डायरेक्टर पर बड़ी कार्रवाई
Anchor- शिक्षा विभाग के तिरहुत प्रमंडल के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण के ठिकानो पर सुबह से स्पेशल विजिलेन्स की टीम रेड कर रही हैं.मुजफ्फरपुर में भी तिरहुत कार्यालय और उनके किराये के आवास पर घंटो से रेड चल रही थी जो अब खत्म हो गई हैं. स्पेशल विजिलेन्स की टीम रेड पूरी कर पटना के लिए निकल गई हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में मुजफ्फरपुर, पटना और पूर्णिया में में अलग अलग ठिकानो पर रेड चल रही थी. बताया जा रहा है कि वीरेंद्र नारायण ने अवैध तरीको से 3 करोड़ 75 लाख की संपत्ति अर्जित की हैं, वहीं मुजफ्फरपुर में आवास से कई साक्ष्य भी मिले हैं. जिसके आधार पर डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
रेड का नेतृत्व कर रहे डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के ख़बड़ा रोड स्थित आवास से ऐसे कई साक्ष्य मिले हैं जिससे आय से अधिक संपत्ति की पुष्टि हो रही हैं,इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मौके से और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार ...
WT
बाइट- चंद्रभूषण कुमार, डीएसपी, SVU
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
RSRavikant Sahu
FollowSept 11, 2025 11:37:53Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता प्रदीप केशरी की अगुवाई में गुलज़ार गली की कई लोग खाली बर्तन लेकर आज सुबह सड़क पर उतर आए।
सिमडेगा शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई शुरू करने की मांग को लेकर शहरी क्षेत्र के गुलजार गली की कई महिलाएं और पुरुष आज सुबह खाली डब्बा बाल्टी लेकर सड़क पर उतरे। लोगों ने बताया कि सिमडेगा शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई पिछले 12 दिनों से बंद है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि बीच में डीसी के आदेश के बाद नगर परिषद बीच में एक दिन पानी सप्लाई किया था। लेकिन फिर पानी सप्लाई बंद हो गई है। लोगों ने कहा कि शहर में पेयजल आपूर्ति शुरू करने के प्रति नगर परिषद गंभीरता नहीं दिखा रहा है। नगर परिषद को लोगों के परेशानी से कोई मतलब नहीं है। लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
बाइट01: क्रेता देवी: स्थानीय(पीला साड़ी)
बाइट03: माधुरी देवी: स्थानीय(पिंक साड़ी)
बाइट02: घनश्याम केशरी
0
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowSept 11, 2025 11:37:42Darbhanga, Bihar:
slug_भारी वारिस के बीच दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन,बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल,संजय सरावगी,सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर, सहित एनडीए के कई बिधायक व वरिष्ठ नेतागण सहित,हजारो की संख्या में कार्यकर्ता हुये शामिल,,लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी,लालबाग दरभंगा में हुआ कार्यक्रम,,दिलीप जयसवाल ने भारी वारिस के बीच महिलाओ की भीड़ देख कहा की महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया गया है नितीश कुमार मोदी जी ने,
anchor_शहरी विधानसभा के लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी बारिश के बिच महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई मंत्री संजय सरावगी ,सांसद गोपाल जी ठाकुर,मंत्री प्रेम कुमार ,मंत्री हरी साहनी सहित कई स्थानीय विधायक मौजूद रहे।
अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हाल ही में दरभंगा में कांग्रेस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने इसे महिलाओं के सम्मान से जोड़ते हुए अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाएं एनडीए को वोट दें।साथ ही महिलाओ की भीड़ देख कहा की महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया गया है नितीश कुमार मोदी जी के नेतृत्व में बिहार का विकास रफ्तार पकड़ चुका है,
वहीं, स्थानीय विधायक सह मंत्री संजय सरावगी ने चुनावी जंग की तुलना महाभारत से करते हुए कहा कि जैसे कौरवों का हश्र हुआ था, ठीक वही हाल बिहार चुनाव में होगा। तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए उन्होंने कटाक्ष किया कि “टिका मिटा टोपी लगाने वालों के दिन अब लद चुके हैं।
उन्होंने दरभंगा के जाले की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि रोजा के समय तेजस्वी यादव पहले मंदिर में पूजा कर माथे पर तिलक लगाए और कुछ ही देर बाद इफ्तार पार्टी में पहुंचकर टोपी लगाने से पहले उसी तिलक को मिटा दिया था।
बाइट
1,दिलीप जायसवाल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
2,संजय सरावगी ,स्थानीय विधायक सह मंत्री
0
Report
RZRajnish zee
FollowSept 11, 2025 11:37:26Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor बिहार के अंचलाधिकारी गुरुवार को धरना प्रदर्शन पर उतरे.. इनका कहना है कि विजिलेंस द्वारा SOP का उल्लंघन कर अंचलाधिकारी की अवैध गिरफ्तारी की गई है साथ ही इससे अंचलाधिकारियों के गरिमा पर अघात लगा है.. बेगूसराय के डंडारी प्रखंड के अंचलाधिकारी राजीव कुमार की जिस तरह से विजिलेंस द्वारा गिरफ्तारी की गयी इसे अंचलाधिकारी अवैधानिक और मनमानी तरीका करार दे रहे हैं.. अंचलाधिकारियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन से झड़प भी हुई.. पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था का हवाला दे रहे थे जबकि अंचलाधिकारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन उन्हें धमकी दे रही है,स्थिति का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने
वॉक थ्रू
दो वॉक थ्रू है,दूसरे में रिच विजुअल नोंकझोंक वाली है
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowSept 11, 2025 11:37:20Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी जिले में बोखरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जिसमें एक दंपत्ति ने रस्सी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी है मृतक मनोज दास बोखरा थाना क्षेत्र के पत्नूक्का गांव का रहने वाला था जो कि PDS का दुकान चलाता था।ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात वह मछली लेकर आया था जिसे पूरे परिवार के लोग मिलकर खाए थे।लेकिन सुबह में जब उसका घर नहीं खुला तो घर के अन्य सदस्यों को चिंता हुई जब घर को खोला गया तब पाया कि मनोज दास का शरीर रस्सी के फंदे से झूल रहा है।साथ ही उसकी पत्नी बिस्तर पर मृत हालत में पड़ी थी।इस घटना से पूरे गांव में खलबली मच गई।ग्रामीणों ने बताया मृतक पिछले कई महीने से परेशान था और वो भारी कर्ज में डूबा हुआ था ।पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है ।
बाइट - सुनीता कुमारी एडिशनल एसपी
बाइट - ग्रामीण
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowSept 11, 2025 11:37:09Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा की एक निजी पैरा मेडिकल इंस्टिट्यूट में एक छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की ।वह कॉलेज के सेकंड फ्लोर की बालकनी पर चढ़ गई और छात्रा ने वहां से कूदने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान अन्य छात्रों ने छात्रा को पकड़ लिया और छात्रा की जान बचा ली गई।छात्रा किसी बात को लेकर परेशान थी। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कॉलेज के बाहर से वॉकथ्रू
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस के द्वारा छात्र और कॉलेज प्रबंधन से बातचीत की गई। इसके बाद नॉलेज पार्क थाना पुलिस से जानकारी देते हुए बताया एक छात्रा का अपने कॉलेज की अन्य छात्राओं के साथ पैसों के लेन-देन का मामला था । जिसको लेकर वह छात्रा काफी परेशान थी और छत से कूदने का प्रयास कर रही थी। जिसको समय रहते कॉलेज के स्टाफ द्वारा नीचे उतार लिया था। छात्रा के परिजन मौके पर आ गये थे जिनके द्वारा छात्रा की काउंसलिंग की गई। किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है।
0
Report
KSKULWANT SINGH
FollowSept 11, 2025 11:36:57Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यमुनानगर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। हुड्डा ने कहा कि बाढ़ से लोगों की खेती, मकान और रोज़गार को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रभावित किसानों को फसल का मुआवजा और ग्रामीणों को आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की जाए।
वीओ -- दौरे के दौरान अंबाला के सांसद वरुण मुलाना भी उनके साथ मौजूद रहे और कई स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रभावित इलाकों में पहुंचकर पीड़ितों की मदद के लिए टीम बनाई। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी है और मुश्किल समय में लोगों को अकेला नहीं छोड़ेगी। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि राहत शिविरों में पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि किसी को भी भोजन, पानी या दवा की कमी का सामना न करना पड़े। कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों के साथ रही, चाहे वह सत्ता में थी या बिना सत्ता के और हमेशा आमजन के साथ रहेगी।
बाइट -- भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा
वीओ -- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यमुनानगर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का ट्रैक्टर चलाकर दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी और सरकार से शीघ्र राहत व पुनर्वास कार्य शुरू करने की मांग की। हुड्डा के इस दौरे में किसानों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वे स्वयं ट्रैक्टर पर सवार होकर लोगों के बीच पहुंचे तो पीछे-पीछे सैकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला उनके समर्थन में चलता रहा। हुड्डा ने कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में कांग्रेस किसानों और आमजन के साथ खड़ी है तथा हर संभव मदद की जाएगी।
बाइट -- भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा
Last वीओ -- आश्वासन दिया कि वे विधानसभा और लोकसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित हर परिवार को उचित राहत और पुनर्वास दिलाने का वादा किया। उनके दौरे से प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद लोगों को उम्मीद और हौसला है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पर एकड़ के हिसाब से 60 से 70 हजार तक का मुआवजा दिया जाना चाहिए।
0
Report