Back
बागपत में कुलदीप चौहान के गांव सरूरपुर में तीन युवकों की दबंग पिटाई का VIDEO वायरल
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 11, 2025 08:46:45
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडिओ रील वायरल हो रहा है जिसमे तीन से ज्यादा युवक एक युवक को लात घुस्सो ओर बेल्टो से पीटते हुए दिखाई दे रहे है ओर पीड़ित युवक हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता हुआ दिख रहा है | फिलहाल वीडिओ शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ओर पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है |
दरअसल आपको बता दें कि वायरल हुई दो वीडिओ रील शहर कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव की बताई जा रही है जहां जंगलो में खेतो के बीच एक युवक को तीन से युवक लात घुस्सो ओर बेल्टो से पीट रहे है जबकि एक युवक उनका रील बना रहा है |ओर पीड़ित युवक हाथ जोड़कर रोता हुआ युवकों से नहीं पीटने के लिए फरियाद करता हुआ दिखाई दे रहा है फिलहाल वीडिओ वायरल होने के बाद पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है |
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDAVESH KUMAR
FollowSept 11, 2025 11:36:10Delhi, Delhi:
*ABVP Panel for DUSU - 2025*
President *Aryan Maan*
Vice President *Govind Tanvar*
Secretary *Kunal Choudhary*
Joint Secretary *Deepika Jha*
0
Report
ADAjay Dubey
FollowSept 11, 2025 11:35:52Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग
सिंगरौली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई..
जंगल से अवैध कोरेक्स पैकारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार..
उत्तर प्रदेश का निवासी है मुख्य आरोपी सुरेश कुमार गुप्ता सहित एक अन्य आरोपी गिरफ्तार...
चाट का ठेला लगाकर बेचते थे नशीला कोरेक्स सिरप ..
उत्तर प्रदेश से लाकर मध्यप्रदेश के सिंगरोली में करते थे सप्लाई..
3 लाख 65 हजार की कीमत का कोरेक्स और बाइक ज़ब्त..
माड़ा थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहा था धंधा...
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowSept 11, 2025 11:35:41Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने लूट की घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ लिया। 3 सितंबर को मोरटा क्षेत्र में एक महिला से कुंडल लूटने वाला आरोपी शाहिद पुत्र यासीन निवासी खडौली, मेरठ, दुहाई बम्बा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए घायल हुआ। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई कर उसे दबोच लिया। मौके से लूटा गया कुंडल, नकद 5000 रुपये, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने घटना कबूल की और बताया कि वह फिर से वारदात करने आया था। शाहिद पर गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और मेरठ में चोरी व लूट के 13 मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
बाइट भास्कर वर्मा,ए सी पी कविनगर
शॉट्स
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 11, 2025 11:34:52Noida, Uttar Pradesh:
BYTE अली एएमयू स्टूडेंट
अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी के नाम को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है। दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर हरिगढ़ यूनिवर्सिटी करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि अलीगढ़ की पहचान बदलनी चाहिए और इसे इसकी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा जाना चाहिए
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowSept 11, 2025 11:34:34Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- 1109ZMP_BHIND_SNEKE_R
एंकर- भिंड जिले में अचानक सर्प निकालने की घटनाएं बढ़ गई है, जहां एक और प्रायमरी ओर मिडिल एकीकृत स्कूल में एक के वाद एक कार 11 सर्प निकलने से हड़कंप मच गया तो दूसरी ओर शहर की आजाक थाना कार्यालय में सात फ़ीट लंबे अजगर के निकलने से भगदड़ की स्थिति बन गई, सर्प मित्र को काल कर बुलाया गया और आधा घंटे चले रेस्क्यू के बाद सर्प को पड़कर बीहड़ में छोड़ा गया है,
दरअसल भिंड जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जर्जर भवन में चल रहे हाई स्कूल मैं अचानक एक के बाद एक करके सांप निकलने से अफरा तफ़री का माहौल बन गया, घटना की जानकारी मिलते ही एकत्रित हुए ग्रामीणों ने एक के बाद एक 10 सांपों को लाठियां से पीट कर मार दिया इसके बाद सर्प मित्र को बुलाया गया,बचे ग्यारहवें सर्प को पकड़ने के लिए जैसे ही ढूंडाई सुरु की तो वहां पर चार दर्जन से अधिक सांपों के अंडे भी बरामद हुए, सर्व मृत्युंजय 11वीं स्वरूप को पड़कर जंगल में छोड़ दिया, जानकारी के अनुसार गोरमी थाना इलाके के मांनहड स्थित शासकीय हाई स्कूल का संचालन बरसों पुरानी बिल्डिंग में हो रहा है, जिसे कई इससे बहुत पुराने होकर खंडहर नुमा हो चुके है, अचानक स्कूल के कमरे में सर्प निकलने से हड़कंप मच गया सर्प की सूचना पर ग्रामीण लाठियां लेकर पहुचे तो वहां एक के बाद एक 10 सर्प निकले जिनको स्थानीय लोगों ने लाठियां से पीट-पीटकर मार दिया जब सांपों का निकलना बंद नहीं हुआ तो भिंड से सर्पमित्र जग्गू परिहार को बुलाया गया जिन्होंने खोजबीन की तो एक और वह घोड़ा पछाड़ नस्ल का जहरीला सर्प निकला जिसका रेस्क्यू को किया गया और खोज बीन करने पर 45 सर्प के अंडे मिले जिन्हें भी वहां से हटाया गया पकड़े गए सर्वप्रथम जंगल में ले जाकर छोड़ दिया, दूसरी घटना में भिंड के आजाक थाना कार्यालय में अचानक साथ वीडियो लंबा अजगर घूमते हुए दिखा जिसको देखने पर कार्यालय में अफरा तफरी मच गई, इसके बाद सर्पमित्र जग्गू परिहार को बुलाकर अजगर का भी रेस्क्यू कर दोनों सर्पो को जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ा गया है, वही खंड शिक्षा अधिकारी राजीव शर्मा ने आशंका जताई है बिल्डिंग में और भी सर्प और उनके अंडे हो सकते हैं जिससे छात्रों को खतरा बना हुआ है, खंड शिक्षा अधिकारी ने सरपंच और सचिव से संपर्क कर स्कूल की सफाई के लिए निर्देशित किया है साथ उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर खंडार बिल्डिंग को गिराने के लिए भी पत्र लिखा है।
बाइट-1- राजवीर शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी, मेहगांव।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowSept 11, 2025 11:34:26Hyderabad, Telangana:
SLUG: HYD AI SUICIDE
FEED: LIVE U: 97-144
LOCATION: HYDERABAD
CAMERA: MOHAN RAJ PILLAY
Hyderabad:
An innovative Artificial Intelligence (AI) tool named HOPE-I has been launched in Hyderabad to help prevent suicide and address depression.
The initiative was developed by Cyber Help NGO in collaboration with young innovators from IIIT Basar.
According to the World Health Organization (WHO), suicide is one of the leading causes of death among young people worldwide, surpassing road accidents and several major diseases. Experts note that stigma, fear, and lack of open dialogue often prevent individuals from seeking help.
About HOPE-I
HOPE-I is an AI-powered emotional support system created to act as a compassionate listener. Unlike conventional chatbots, it is designed to provide empathetic responses, maintain user privacy, and offer practical coping strategies.
Key Features:
Anonymous and safe platform for sharing emotions.
Empathetic conversations during emotional crises.
Guidance for mental wellness and referrals to professionals when required.
This idea was five IIIT Students, one of the founders Mr Rajesh while speaking to Zee Media, demonstrated how the tool works and explained that it was designed to provide “a safe outlet for people to express their pain and find hope.”
Dr. Geetha Magesh, RCI-registered Clinical Psychologist, welcomed the initiative. She said:
“At some point, many individuals face suicidal thoughts. Even during my teenage years, I experienced the same. It often depends on how overwhelming the problem feels. I truly appreciate the innovative thought of the IIIT students. Here, an individual’s privacy is fully protected no personal details are recorded so that anyone can openly discuss problems with the AI and seek solutions. Remember, suicide is not the solution. We will extend our support to ensure that patients battling depression see life beyond suicide.”
Developers and mental health experts expressed confidence that HOPE-I will serve as an important tool in reducing suicide cases and promoting mental wellness in society.
Future Plans:
Currently, HOPE-I is in the trial stage. Discussions are underway with the Telangana Government to integrate the tool into official health wings. Experts say if the initiative works as envisioned by the IIIT students, it could bring a transformative change—helping individuals shift their mindset from viewing suicide as a solution to seeking constructive ways of overcoming life’s challenges.
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 11, 2025 11:34:05Noida, Uttar Pradesh:
下______载
] 下Ramphool载 下Bundi载 下Info:载 लोकेशन बूंदी
संवाददाता रामफूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56725
下@ ramphool_mehra载
下जावटी载 कला गांव में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर पहुंचाई राहत
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद है
[15:58, 11/09/2025] Ramphool Bundi Info: एंकर।बून्दी
। ज़िला कलक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशानुसार बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िला परिषद रवि वर्मा की अध्यक्षता में हुआ।
बैठक के दौरान जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की गई तथा आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने संबंधित विभागों को सतर्कता बरतते हुए सामूहिक एवं समन्वित प्रयासों से बाल विवाह पर रोकथाम के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण स्तर तक जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित कर अधिक से अधिक समुदाय को जागरूक करने पर बल दिया
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने कहा कि बाल विवाह रोकथाम केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसे सामाजिक आंदोलन के रूप में लिया जाना चाहिए।
बैठक में उपखंड अधिकारी बूंदी लक्ष्मीकांत मीणा, उपखंड अधिकारी हिंडोली शिवराज मीणा, एसडीएम के.पाटन ऋतुराज शर्मा , एसडीएम तालेड़ा मनस्वी नरेश, पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश, बाल कल्याण समिति सदस्य रोहित गुदडावत, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ऋचा चतुर्वेदी, सहायक निदेशक शिक्षा विभाग धनराज मीणा मौजूद रहे।
0
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowSept 11, 2025 11:33:53Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
9 सितंबर मंगलवार की रात नोनहरा थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर पुलिस का लाठी चार्ज का वीडियो वायरल
आरोप है कि पुलिस की लाठी चार्ज में घायल सीता राम की इलाज के दौरान बीती रात मौत, इलाका छावनी में तब्दील
भाजपा नेता राजेश राय बागी समेत कई लोगों को मंगलवार की रात पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा था
जिसमें चोटिल हुए सीताराम उपाध्याय की बीती रात बुधवार को मौत हो गई है। कई अन्य घायल भी हैं
नोनहरा थाना क्षेत्र के गठिया गांव निवासी ओंकार राय और अरविंद राय के बीच बिजली पोल गाड़ने का था विवाद
ओंकार राय के ट्यूबवेल पर पोल गाड़ा जा रहा था, दूसरा पक्ष अरविंद राय अपने खेत में पोल गाड़ने का कर रहे थे विरोध
इसी मामले में अरविंद की तरफ से राजेश राय बागी व अन्य लोग मंगलवार की रात नोनहरा थाने पर कर रहे थे शांतिपूर्ण प्रदर्शन। (तस्वीरें)
आरोप है कि अचानक पुलिस द्वारा बाहर की लाइट बंद कर किया गया लाठी चार्ज, जिसमें कई लोग घायल हुए।
बताया जा रहा है कि उसी लाठी चार्ज में घायल रुकुंदीपुर ग्राम निवासी सीता राम उपाध्याय की मौत हो गई है
जिला के नोनहरा थाना इलाके की घटना
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowSept 11, 2025 11:33:37Lakhimpur, Uttar Pradesh:
>
लखीमपुर खीरी में आखिरकार लोगों तेंदुए की दहशत से आजादी मिल गई । 3 बच्चों के साथ तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया ।
तेंदुआ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है । वन विभाग दावा है कि जल्द ही इलाज के बाद तेंदुए को सुरक्षित जगह छोड़ दिया जाएगा ।
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowSept 11, 2025 11:33:08Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
स्लग - बाढ़, नेपाल हालत, राहुल अखिलेश तेजस्वी का ब्रह्मा विष्णु महेश के रूप में पोस्टऱ, डोनाल्ड ट्रंप की मोदी से मिलने की इच्छा पर उन्नाव सांसद साक्षी महाराज की TT
एंकर: उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद जी मीडिया से विशेष बातचीत की, साक्षी महाराज ने कहा कि बाढ़ की हालत चिंताजनक है लेकिन प्रशासन एक पैर से लोगों को राहत देने के लिए खड़ा है, बांगरमऊ के धन्नापुरवा में बाढ़ को लेकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं जिसका निरीक्षण किया था मैंने, मैं चाहता हूं कि गंगा के किनारे कुछ ऐसा बांध बनाया जाए या ऐसे इंतजाम किए जाएं की लोगों को गंगा में आने वाली बाढ़ से राहत मिल सके।
TT: साक्षी महाराज सांसद उन्नाव शुरू के ( 3:30 मिनट तक बाढ़ को लेकर बात हुई )
विओ 01 रायबरेली में अखिलेश राहुल और तेजस्वी की ब्रह्मा विष्णु महेश के रूप में बनाई गई फोटो पर साक्षी ने करारा हमला करते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने भगवा आतंकवाद का शब्द गधा, हिंदू देवी देवताओं का अपमान ताजा मामला नहीं है।
TT- साक्षी महाराज ( 3:30 से 5:44 के बीच )
विओ: 02नेपाल की अस्थिरता पर साक्षी महाराज ने कहा कि भारत को सतर्क रहने की जरूरत है। मुझे लगता है कुछ अलगाववादी ताकतों से नेपाल के संबंध हो गए थे।
TT: साक्षी महराज सांसद उन्नाव( 5:44 से 7:33 तक)
विओ:03 ट्रंप का भारत के साथ ट्रेड डील और मोदी के साथ मिलने की इच्छा पर साक्षी महाराज ने कहा कभी कहा जाता था कि अमेरिका विश्व का दादा है और, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका के शुरू बदले यह भारत का भाग्य था कि देश के प्रधानमंत्री मोहनी बाबा नहीं थे बल्कि 56 इंच के मोदी जी थे अमेरिका के सामने ना मोदी जी झुके, ना देश झुका।
TT: साक्षी महाराज सांसद उन्नाव( 7:30 से 9:31 तक
)
विओ:04 राहुल गांधी के वोट चोरी वाले मुद्दे पर साक्षी ने कहा कि पार्टियां बनती रहती है, बिगड़ी रहती है लेकिन यह देश रहना चाहिए प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता देश का होता जिस तरीके से प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान किया गया ये गलत हुआ है। कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव का जो परिणाम आया है, कहीं यह अगर एवं से होता तो पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री जी को चोर चोर कहता।
TT: साक्षी महाराज सांसद उन्नाव ( 9:31 से 12:36 तक
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowSept 11, 2025 11:32:58Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत कलेक्ट्रेट पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षक सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का विरोध कर रहे हैं, जिसमें टीईटी परीक्षा को अनिवार्य किया गया है।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बागपत एडीएम पंकज वर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षक विकास मलिक ने बताया कि 2011 से पहले चयनित शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा का आदेश नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने इस आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। आगे की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा। शिक्षकों का कहना है कि यह आदेश उनके हितों के खिलाफ है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
बाईट :--- विकास मलिक ( शिक्षक )
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 11, 2025 11:31:440
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowSept 11, 2025 11:31:31Delhi, Delhi:
* *एनएसयूआई उम्मीदवारों का परिचय*
* *जोश्लिन नंदिता चौधरी* (आयु 23 वर्ष) – बौद्ध अध्ययन में परास्नातक, पल गाँव, जोधपुर, राजस्थान से अध्ययनरत। 2019 से एनएसयूआई की सक्रिय सदस्य *जोश्लिन लगातार महिला अधिकारों, विश्वविद्यालय सुरक्षा और छात्र प्रतिनिधित्व के लिए कार्यरत हैं। उनका नामांकन दिल्ली विश्वविद्यालय में महिला नेतृत्व के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
* *राहुल झांसला* (आयु 24 वर्ष) – बौद्ध अध्ययन में परास्नातक। पिछले दो वर्षों से छात्र मुद्दों के लिए संघर्षरत *राहुल ने बेहतर विश्वविद्यालय और खेल संरचना, स्वच्छ छात्रावास व कक्षा व्यवस्था, पीने के स्वच्छ जल की उपलब्धता और महिलाओं के लिए महिला विकास प्रकोष्ठ की स्थापना की मांग की है। उन्हें पूर्वांचल और राजस्थान छात्र समुदाय से व्यापक समर्थन प्राप्त है।
*कबीर* (आयु 24 वर्ष) – विधि केन्द्र II, नगली जलिब, जनकपुरी, दिल्ली से। क्रिकेट खिलाड़ी और छात्र कार्यकर्ता *कबीर* खेल संरचना और समग्र छात्र विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उनकी लोकप्रियता और प्रभाव सभी छात्र वर्गों में फैला हुआ है।
* *लव कुश भड़ाना* (आयु 19 वर्ष) – स्नातक (ऑनर्स), जाकिर हुसैन महाविद्यालय, आनंगपुर गाँव, फरीदाबाद, हरियाणा से। भाजपा के अवैध ध्वस्तीकरण अभियान के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रसिद्ध *लव कुश ने गुरजर समुदाय सहित छात्र समुदाय के बीच मजबूत पहचान बनाई है और छात्रों की दैनिक समस्याओं को सशक्त रूप से उठाते हैं।
यह पैनल एनएसयूआई के प्रगतिशील, समावेशी और मुद्दा-केंद्रित छात्र नेतृत्व के दृष्टिकोण को दर्शाता है। जोश्लिन नंदिता चौधरी को डीयूएसयू अध्यक्ष पद के लिए उतारकर एनएसयूआई केवल इतिहास नहीं लिख रहा है, बल्कि यह सुनिश्चित कर रहा है कि महिलाओं की आवाज़ दिल्ली विश्वविद्यालय के भविष्य को सशक्त रूप से आकार दे, न कि किनारे पर रह जाए।
एनएसयूआई को पूर्ण विश्वास है कि यह चुनाव छात्र राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव साबित होगा – प्रतिनिधित्व को पुनः स्थापित करने, लोकतांत्रिक स्थानों को पुनः प्राप्त करने, और हजारों युवा महिलाओं व पुरुषों को समानता, न्याय और सच्चे परिवर्तन की लड़ाई के लिए प्रेरित करने वाला।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowSept 11, 2025 11:30:28Jaipur, Rajasthan:
इंट्रो:-- बानसूर (कोटपूतली).....रामपुर कस्बे में रोडवेज बस चालक और कंडक्टर से मारपीट और फिर एक रेडीमेड दुकान में तोड़फोड़ की घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रामपुर बस स्टैण्ड से कोटपूतली के लिए रवाना हुई रोडवेज बस सरकारी स्कूल के पास घुमाव पर सामने से आ रही बाइक से टच हो गई। बाइक सवार युवक गिर पड़े और इसके बाद उन्होंने बस चालक व कंडक्टर पर हमला कर दिया। रोडवेज कंडक्टर सुनील कुमार यादव ने बताया कि हम बस से नीचे उतरकर उन्हें उठाने लगे तो उन्होंने अचानक मारपीट शुरू कर दी। हम जान बचाकर बस स्टैण्ड की तरफ भागे और दुकानों में छुपे। इसी दौरान टिकट मशीन और नगद रुपए गायब हो गए। बीच बचाव करने आए रेडीमेड दुकानदार संदीप शर्मा ने बताया कि राहुल मीणा और विनोद कुमावत अपने साथियों के साथ उनकी दुकान पर धावा बोलकर हथियार से हमला करने पहुंचे। संदीप ने काउंटर के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई। युवकों ने दुकान के शीशे तोड़े और तोड़फोड़ की। इस दौरान एक युवक के हाथ में शीशा लगने से वह घायल हो गया। सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवक को डिटेन कर थाने ले गई। पूरे मामले में रोडवेज कंडक्टर और दुकानदार ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 11, 2025 11:30:190
Report