Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sagar470001

सागर के स्कूल में शिक्षक ने बच्चे का दांत तोड़ा, क्या हुआ था पीछे?

MDMahendra Dubey
Sept 11, 2025 08:49:23
Sagar, Madhya Pradesh
मिडिल स्कूल के टीचर ने छात्र को ऐसे मारा कि टूट गया दांत... एंकर/ सागर में बदहाल हालातों में पहुंच रही शिक्षा व्यवस्था के बीच अब शिक्षकों के बच्चों पर हमलावर होने के मामले सामने आ रहे हे , आलम ये है कि टीचर्स के गुस्से का शिकार हो रहे बच्चों को प्रताड़ना दी जा रही है और बच्चों के शरीर में नुकसान पहुंच रहा है। ताजा मामला सागर जिले के बंडा ब्लॉक के कुल्ल गांव के मिडिल स्कूल से सामने आया है। यहां क्लासरूम में पढ़ाई करा रहे शिक्षक मुकेश चतुर्वेदी ने क्लास के एक बच्चे को ब्लेक बोर्ड के सामने खड़ा कर कोई सवाल किया, बच्चा सही जवाब नहीं दे पाया तो टीचर ने उसकी पीठ पर मारा और मार के धक्के में छात्र ब्लेक बोर्ड से टकराया और उसका एक दांत टूट गया। इस बात की खबर जब छात्र के परिजनों और स्थानीय लोगों को लगी तो बबाल खड़ा हो गया, बड़ी संख्या में लोग स्कूल में पहुंच गए और आरोपी शिक्षक को उन्होंने घेर लिया, शिक्षक ने अपनी गलती कैमरे के सामने स्वीकार की और फिर ग्रामीणों ने शिक्षक की गरिमा का ख्याल करते हुए पुलिस में शिकायत न करने की बात पर सहमति बना ली।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATALOK TRIPATHI
Sept 11, 2025 11:33:53
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर 9 सितंबर मंगलवार की रात नोनहरा थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं पर पुलिस का लाठी चार्ज का वीडियो वायरल आरोप है कि पुलिस की लाठी चार्ज में घायल सीता राम की इलाज के दौरान बीती रात मौत, इलाका छावनी में तब्दील भाजपा नेता राजेश राय बागी समेत कई लोगों को मंगलवार की रात पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा था जिसमें चोटिल हुए सीताराम उपाध्याय की बीती रात बुधवार को मौत हो गई है। कई अन्य घायल भी हैं नोनहरा थाना क्षेत्र के गठिया गांव निवासी ओंकार राय और अरविंद राय के बीच बिजली पोल गाड़ने का था विवाद ओंकार राय के ट्यूबवेल पर पोल गाड़ा जा रहा था, दूसरा पक्ष अरविंद राय अपने खेत में पोल गाड़ने का कर रहे थे विरोध इसी मामले में अरविंद की तरफ से राजेश राय बागी व अन्य लोग मंगलवार की रात नोनहरा थाने पर कर रहे थे शांतिपूर्ण प्रदर्शन। (तस्वीरें) आरोप है कि अचानक पुलिस द्वारा बाहर की लाइट बंद कर किया गया लाठी चार्ज, जिसमें कई लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि उसी लाठी चार्ज में घायल रुकुंदीपुर ग्राम निवासी सीता राम उपाध्याय की मौत हो गई है जिला के नोनहरा थाना इलाके की घटना
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Sept 11, 2025 11:33:37
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
> लखीमपुर खीरी में आखिरकार लोगों तेंदुए की दहशत से आजादी मिल गई । 3 बच्चों के साथ तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया । तेंदुआ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है । वन विभाग दावा है कि जल्द ही इलाज के बाद तेंदुए को सुरक्षित जगह छोड़ दिया जाएगा ।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 11, 2025 11:33:08
Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग - बाढ़, नेपाल हालत, राहुल अखिलेश तेजस्वी का ब्रह्मा विष्णु महेश के रूप में पोस्टऱ, डोनाल्ड ट्रंप की मोदी से मिलने की इच्छा पर उन्नाव सांसद साक्षी महाराज की TT एंकर: उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद जी मीडिया से विशेष बातचीत की, साक्षी महाराज ने कहा कि बाढ़ की हालत चिंताजनक है लेकिन प्रशासन एक पैर से लोगों को राहत देने के लिए खड़ा है, बांगरमऊ के धन्नापुरवा में बाढ़ को लेकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं जिसका निरीक्षण किया था मैंने, मैं चाहता हूं कि गंगा के किनारे कुछ ऐसा बांध बनाया जाए या ऐसे इंतजाम किए जाएं की लोगों को गंगा में आने वाली बाढ़ से राहत मिल सके। TT: साक्षी महाराज सांसद उन्नाव शुरू के ( 3:30 मिनट तक बाढ़ को लेकर बात हुई ) विओ 01 रायबरेली में अखिलेश राहुल और तेजस्वी की ब्रह्मा विष्णु महेश के रूप में बनाई गई फोटो पर साक्षी ने करारा हमला करते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने भगवा आतंकवाद का शब्द गधा, हिंदू देवी देवताओं का अपमान ताजा मामला नहीं है। TT- साक्षी महाराज ( 3:30 से 5:44 के बीच ) विओ: 02नेपाल की अस्थिरता पर साक्षी महाराज ने कहा कि भारत को सतर्क रहने की जरूरत है। मुझे लगता है कुछ अलगाववादी ताकतों से नेपाल के संबंध हो गए थे। TT: साक्षी महराज सांसद उन्नाव( 5:44 से 7:33 तक) विओ:03 ट्रंप का भारत के साथ ट्रेड डील और मोदी के साथ मिलने की इच्छा पर साक्षी महाराज ने कहा कभी कहा जाता था कि अमेरिका विश्व का दादा है और, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका के शुरू बदले यह भारत का भाग्य था कि देश के प्रधानमंत्री मोहनी बाबा नहीं थे बल्कि 56 इंच के मोदी जी थे अमेरिका के सामने ना मोदी जी झुके, ना देश झुका। TT: साक्षी महाराज सांसद उन्नाव( 7:30 से 9:31 तक ) विओ:04 राहुल गांधी के वोट चोरी वाले मुद्दे पर साक्षी ने कहा कि पार्टियां बनती रहती है, बिगड़ी रहती है लेकिन यह देश रहना चाहिए प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता देश का होता जिस तरीके से प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान किया गया ये गलत हुआ है। कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव का जो परिणाम आया है, कहीं यह अगर एवं से होता तो पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री जी को चोर चोर कहता। TT: साक्षी महाराज सांसद उन्नाव ( 9:31 से 12:36 तक
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 11, 2025 11:32:58
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत कलेक्ट्रेट पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षक सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का विरोध कर रहे हैं, जिसमें टीईटी परीक्षा को अनिवार्य किया गया है। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बागपत एडीएम पंकज वर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षक विकास मलिक ने बताया कि 2011 से पहले चयनित शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा का आदेश नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने इस आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। आगे की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा। शिक्षकों का कहना है कि यह आदेश उनके हितों के खिलाफ है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। बाईट :--- विकास मलिक ( शिक्षक )
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 11, 2025 11:31:44
Noida, Uttar Pradesh:
शॉर्टकट पड़ सकता है भारी !
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 11, 2025 11:31:31
Delhi, Delhi:
* *एनएसयूआई उम्मीदवारों का परिचय* * *जोश्लिन नंदिता चौधरी* (आयु 23 वर्ष) – बौद्ध अध्ययन में परास्नातक, पल गाँव, जोधपुर, राजस्थान से अध्ययनरत। 2019 से एनएसयूआई की सक्रिय सदस्य *जोश्लिन लगातार महिला अधिकारों, विश्वविद्यालय सुरक्षा और छात्र प्रतिनिधित्व के लिए कार्यरत हैं। उनका नामांकन दिल्ली विश्वविद्यालय में महिला नेतृत्व के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। * *राहुल झांसला* (आयु 24 वर्ष) – बौद्ध अध्ययन में परास्नातक। पिछले दो वर्षों से छात्र मुद्दों के लिए संघर्षरत *राहुल ने बेहतर विश्वविद्यालय और खेल संरचना, स्वच्छ छात्रावास व कक्षा व्यवस्था, पीने के स्वच्छ जल की उपलब्धता और महिलाओं के लिए महिला विकास प्रकोष्ठ की स्थापना की मांग की है। उन्हें पूर्वांचल और राजस्थान छात्र समुदाय से व्यापक समर्थन प्राप्त है। *कबीर* (आयु 24 वर्ष) – विधि केन्द्र II, नगली जलिब, जनकपुरी, दिल्ली से। क्रिकेट खिलाड़ी और छात्र कार्यकर्ता *कबीर* खेल संरचना और समग्र छात्र विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उनकी लोकप्रियता और प्रभाव सभी छात्र वर्गों में फैला हुआ है। * *लव कुश भड़ाना* (आयु 19 वर्ष) – स्नातक (ऑनर्स), जाकिर हुसैन महाविद्यालय, आनंगपुर गाँव, फरीदाबाद, हरियाणा से। भाजपा के अवैध ध्वस्तीकरण अभियान के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रसिद्ध *लव कुश ने गुरजर समुदाय सहित छात्र समुदाय के बीच मजबूत पहचान बनाई है और छात्रों की दैनिक समस्याओं को सशक्त रूप से उठाते हैं। यह पैनल एनएसयूआई के प्रगतिशील, समावेशी और मुद्दा-केंद्रित छात्र नेतृत्व के दृष्टिकोण को दर्शाता है। जोश्लिन नंदिता चौधरी को डीयूएसयू अध्यक्ष पद के लिए उतारकर एनएसयूआई केवल इतिहास नहीं लिख रहा है, बल्कि यह सुनिश्चित कर रहा है कि महिलाओं की आवाज़ दिल्ली विश्वविद्यालय के भविष्य को सशक्त रूप से आकार दे, न कि किनारे पर रह जाए। एनएसयूआई को पूर्ण विश्वास है कि यह चुनाव छात्र राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव साबित होगा – प्रतिनिधित्व को पुनः स्थापित करने, लोकतांत्रिक स्थानों को पुनः प्राप्त करने, और हजारों युवा महिलाओं व पुरुषों को समानता, न्याय और सच्चे परिवर्तन की लड़ाई के लिए प्रेरित करने वाला।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 11, 2025 11:30:28
Jaipur, Rajasthan:
इंट्रो:--बानसूर (कोटपूतली).....रामपुर कस्बे में रोडवेज बस चालक और कंडक्टर से मारपीट और फिर एक रेडीमेड दुकान में तोड़फोड़ की घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रामपुर बस स्टैण्ड से कोटपूतली के लिए रवाना हुई रोडवेज बस सरकारी स्कूल के पास घुमाव पर सामने से आ रही बाइक से टच हो गई। बाइक सवार युवक गिर पड़े और इसके बाद उन्होंने बस चालक व कंडक्टर पर हमला कर दिया। रोडवेज कंडक्टर सुनील कुमार यादव ने बताया कि हम बस से नीचे उतरकर उन्हें उठाने लगे तो उन्होंने अचानक मारपीट शुरू कर दी। हम जान बचाकर बस स्टैण्ड की तरफ भागे और दुकानों में छुपे। इसी दौरान टिकट मशीन और नगद रुपए गायब हो गए। बीच बचाव करने आए रेडीमेड दुकानदार संदीप शर्मा ने बताया कि राहुल मीणा और विनोद कुमावत अपने साथियों के साथ उनकी दुकान पर धावा बोलकर हथियार से हमला करने पहुंचे। संदीप ने काउंटर के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई। युवकों ने दुकान के शीशे तोड़े और तोड़फोड़ की। इस दौरान एक युवक के हाथ में शीशा लगने से वह घायल हो गया। सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवक को डिटेन कर थाने ले गई। पूरे मामले में रोडवेज कंडक्टर और दुकानदार ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 11, 2025 11:30:19
Noida, Uttar Pradesh:
शरीर में हड्डी नहीं मानो स्प्रिंग है !
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 11:26:35
Orai, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग् न्यूज़ जालौन यूपी खेत मे खड़ी फसल को जानवरो से चराने से मना करने पर पहले बेटे को दबंगो ने पीटा बेटे को पीटते देख मा ने बचाया तो मा को दबंगो ने लाठी सरिया से पीट कर किया घायल पीड़ित ने दी डायल 112 पर सूचना सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल महिला को भेजा थाना पीड़ित महिला का आरोप पुलिस ने अभी तक नही की दबंगो पर कोई कार्यवाही थाना पुलिस ने घायल महिला को भेजा जिला अस्पताल उरई रामपुरा थाना के महटौली गांव का मामला
3
comment0
Report
Nitin ShuklaNitin Shukla
Sept 11, 2025 11:24:32
Auraiya, Uttar Pradesh:
आबिधूना थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बिधूना कस्बा के एक ही स्कूल में पढ़ने वाली तीन छात्राएं बुधवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वे न तो स्कूल पहुंचीं और न ही घर वापस आईं। जिसकी सूचना परिजनों ने बिधूना कोतवाली पुलिस को दी पुलिस को सूचना मिलते ही तीनों लापता छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है ।बिधूना कोतवाली पुलिस सतर्कता के चलते तीनों छात्राओं को पड़ोसी जनपद इटावा के शास्त्री चौराह स सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर परिजनों के चेहरे की मुस्कान लौटाई।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 11, 2025 11:23:47
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - RPF का “अवरनेस अभियान” अगस्त से 12 सितंबर तक, रेल सुरक्षा में बढ़ेगा अलर्ट, पथराव और मवेशियों के कटने की घटनाओं पर विशेष ध्यान Intro - भारतीय रेलवे सुरक्षा बल RPF ने अवरनेश अभियान की शुरुआत की है, जो 28 अगस्त से 12 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान अभियान का उद्देश्य खासतौर पर उन घटनाओं को रोकना है जो रेल पटरियों के किनारे पथराव या जानवरों के कटने-मरने से जुड़ी होती हैं।अभियान के उद्देश्य एवं कार्य रेलवे ट्रैक के पास और रेलवे पार रास्तों पर पथराव करने वालों पर रोक लगाना,मवेशियों के रेलवे ट्रैक पार करने या ट्रैक के पास घूमने से होने वाले कटने or हादसों की घटनाओं को रोकना,गांवों और स्कूलों में जागरूकता बढ़ाना कि ट्रेन के पास या ट्रैक पर अनधिकृत पहुंच से कितनी ज्यादा जान-माल का खतरा है रेल पुलिस और स्थानीय प्रशासन को इस अवधि में सक्रिय patrolling और निगरानी बढ़ाने का निर्देश देना है वही अब अभियान के तहत कानासर स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को जागरूक किया गया कि कैसे ट्रैक के नज़दीक खतरा हो सकता है। बच्चों को बताया गया कि रेल पटरियों के पास जाने, ट्रैक पार करने के अनधिकृत प्रयासों से कैसे दुर्घटनाएँ हो सकती हैं। साथ ही, उत्तरदायित्व और सुरक्षित व्यवहार की जानकारी दी गई। Logsheet shorts बाईट - कैलाश ( ACS आरएफपी अधिकारी )
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 11, 2025 11:23:39
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में एसीबी की कार्यवाही की सूचना श्रम विभाग ने कार्यवाही की मिल रही सूचना
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 11, 2025 11:23:29
Noida, Uttar Pradesh:
इतनी मस्ती-मजाक भी ठीक नहीं !
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 11, 2025 11:23:16
Noida, Uttar Pradesh:
अद्भुत योग साधना से सबको चौंकाया
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 11:23:11
Bewar, Uttar Pradesh:
*बिवार-* पेड़ से लकड़ी काट रहे मजदूर का कटर मशीन में पैर कटा हुई मौत, खेतों में पेड़ काटते समय युवक का पैर कटर मशीन में कटा, परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने चेकअप के बाद जिला अस्पताल में मजदूर को मृत घोषित किया, बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन शव घर ले गए, मामला बिवांर थाना क्षेत्र के लरौंद गांव का।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top