Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001

पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में गिरे दो सिपाही, जानें क्या हुआ!

VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 22, 2025 15:47:46
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh भाग रहे पशु तस्करों की पिकअप चेकिंग के दौरान गिरे दो सिपाही, फिर भी नहीं बताया, एक दारोगा व दो 2 सिपाही को किया गया लाइन हाजिर। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को रात में पशु तस्कर पिकअप में मवेशियों को लाद कर जा रहे थे। रास्ते में दो पुलिसकर्मी जब रोकने की कोशिश किए तो उनको चपेट में पशु तस्करों का वाहन ले लिया। घटना में बाइक सवार दोनों सिपाही गिर गये। चोट लगी और बाइक को नुकसान हुआ। लेकिन इसके बाद भी इस घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया। बाद में अधिकारियों को जब अन्य माध्यम से जानकारी हुई तो जांच पड़ताल कराई गई। मामले में प्रथम दृष्टया दोषी मिलने पर पवई थाना के एक SI और दो कांस्टेबल लाइन हाजिर किये गये। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मामले में विभागीय जांच जारी है, जो भी आगे तथ्य प्रकाश में आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं फरार पशु तस्कर पिकअप के संबंध में टीमें गठित की गई है, जहां आगे की कार्रवाई प्रचलित है। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDamodar Raigar
Aug 22, 2025 17:30:36
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद  आमेर/जयपुर एंकर - महिला सुरक्षा और जागरूकता को लेकर आमेर में “सशक्त नारी, जिम्मेदारी हमारी” अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया,,,,, कार्यक्रम का आयोजन महिला सुरक्षा सलाह केंद्र आमेर और आमेर पुलिस, निर्भय टीम द्वारा किया गया,,,,,, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां और छात्राएँ शामिल हुईं,,,,, उन्हें मोबाइल पर उपलब्ध राज.कोप सिटीज ऐप डाउनलोड करवाया गया, जो महिला सुरक्षा और त्वरित मदद से जुड़ा हुआ है,,,, इसके साथ ही आपातकालीन नंबर 100, 112 और 1090 की जानकारी देकर बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस की मदद कैसे प्राप्त की जा सकती है,,,,, कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों, कानूनी प्रावधानों और सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई,,,,, यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न या शोषण की स्थिति में महिलाएं किस तरह न्याय प्राप्त कर सकती हैं और मदद के लिए कहाँ संपर्क कर सकती हैं,,,,,,, अभियान में मौजूद महिलाओं ने न केवल जानकारी प्राप्त की बल्कि यह संकल्प भी लिया कि वे स्वयं सुरक्षित रहेंगी और दूसरी महिलाओं को भी जागरूक करेंगी,,,, इस अभियान को सफल बनाने में कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, सिपाई ब्रह्मा, एडवोकेट सावित्री सैनी और नगमा बानो के साथ निर्भय टीम की विशेष भूमिका रही,,,,, उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने, जानकारी देने और सुरक्षा संबंधी एप्स व हेल्पलाइन नंबर साझा करने में अहम योगदान दिया,,,, स्थानीय लोगों और महिलाओं ने इस अभियान की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित होने चाहिए ताकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाएं अपने अधिकारों और सुरक्षा के साधनों के प्रति जागरूक हो सकें,,,,
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 22, 2025 17:30:27
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C _____ Anchor:::सुर, लय और ताल जब भक्ति के रंग में घुलते हैं, तो वह केवल कला नहीं रह जाती... वह प्रभु के चरणों में अर्पण बन जाती है। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में ऐसा ही दृश्य देखने को मिला, जब गणेश जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने हर दर्शक के हृदय को स्पंदित कर दिया। प्रसिद्ध नृत्यांगनाओं ने गणेश वंदना के साथ मंच की शुरुआत की। पखावज की गूंज, घुंघरुओं की झंकार और घूमरों की लयबद्ध छटा ने वातावरण को अलौकिक बना दिया। हर थाप मानो भगवान गणपति की स्तुति कर रही थी। भाव, राग और रस के इस अनोखे संगम में जब कलाकारों ने "वक्रतुंड महाकाय" की भावभंगिमाएँ प्रस्तुत कीं, तो दर्शकों की आंखें स्वतः ही श्रद्धा से नम हो गईं। मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने कहा कि "कला जब भक्ति में डूब जाती है, तो वह साधना बन जाती है। इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम हैं। कार्यक्रम की भव्यता सिर्फ मंच तक सीमित नहीं रही। इससे पहले मंदिर परिसर में भगवान गणेश को समर्पित फलों की झांकी सजाई गई। सेब, अनार, आम और केले जैसे रंग-बिरंगे फलों से सजी इस झांकी में जब गणपति बप्पा का रूप उभरा, तो भक्तों के मन में समृद्धि और मंगलकामना का भाव उमड़ पड़ा। भजनों की स्वर लहरियाँ, शंखनाद की गूंज और तालियों की थाप ने पूरे मंदिर परिसर को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। हर कोई यही कह उठा— यह केवल आयोजन नहीं, बल्कि सुर, लय और ताल के संग गणपति के चरणों में अर्पित एक जीवंत आरती थी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 22, 2025 17:30:18
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन - खाटूश्यामजी में लोहे के गेट का विरोध, नगरवासी बोले- अब नहीं सहेंगे प्रशासन की हठधर्मिता, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी मेग्रामीणश्याम की नगरी खाटूश्यामजी में दर्शन व्यवस्थाओं के नाम पर जगह-जगह लगाए जा रहे लोहे के गेट का विरोध हो गया है। शुक्रवार को प्रशासन द्वारा अस्पताल चौराहे पर गेट लगाने की कोशिश की गयी। जिस पर कस्बेवासी लामबंद हो गए और जमकर विरोध जताया।स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि इन गेटों से उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। घरों और दुकानों तक जाने के लिए भी उन्हें मिन्नतें करनी पड़ती हैं। गुस्साए नगरवासियों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम श्रीश्याम मंदिर कमेटी के लिए बाजार बंद कर सकते है तो कस्बेवासी श्रीश्याम मंदिर कमेटी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन और बाजार भी बंद कर सकते हैं।मौके पर पहुंचे थानाधिकारी पवन चौबे ने लोगों को समझाइश दी और भरोसा दिलाया कि इस मामले में उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर से बात कर गेट नहीं लगाने पर चर्चा करेंगे। इसके बावजूद लोग डटे रहे और पहले से लगाई गई एंगल को उखाड़ने की मांग करते रहे।करीब दो घंटे तक चले घटनाक्रम के दौरान भी कोई नतीजा नहीं निकला। कस्बे में इस मुद्दे को लेकर प्रशासन और नगरवासियों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। कस्बेवासियों ने साफ कहा है कि जब तक गेट लगाने का निर्णय वापस नहीं होगा, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। बाईट - मुकेश कुमार रामुका, ग्रामीण, (ढाढी में) बाईट - देवकी नन्दन पुजारी,ग्रामीण(सिर पर गमछा)
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 17:27:54
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर शहर जिला मुख्यालय पर स्थित सुशासन भवन पर मंदसौर कलेक्टर महोदया सूश्रीअदिति गर्ग ने झंडावंदन किया राष्ट्रीय गीत का वाचन किया गया तत्पश्चात मिठाई वितरित कर एक दूसरे को 15th August की शुभकामनायें दी गई मेरी भी शुभकामनायें प्रेषित है। 🙏🙏जय-हिंद🇮🇳वंदे-मातरम🇮🇳वंदे-भारत🇮🇳नमो-नमो🙏
4
comment0
Report
Aug 22, 2025 17:24:40
Balrampur, Uttar Pradesh:
बार एसोसिएशन तहसील तुलसीपुर ने अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष हामिद हसन खां के नेतृत्व में हुई बैठक में सदन की मर्यादा भंग करने वाले तीन वकीलों, कमल नयन तिवारी, रुद्रेश विक्रम सिंह और राजेश कुमार पांडेय को दो साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। ​यह कार्रवाई 20.08.2025 को हुई घटना के बाद की गई है, जिसमें उक्त तीनों वकीलों ने सदन की गरिमा और मर्यादा के विपरीत टिप्पणी की थी। इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए बार एसोसिएशन ने तुरंत एक बैठक बुलाई, जिसमें सर्वसम्मति से इन वकीलों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया गया।
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 17:21:48
Delhi, Delhi:
जर्मनी ने ऐसी सड़कें बनाई हैं जो बारिश का पानी पलभर में सोख लेती हैं। विशेष छिद्रयुक्त डामर से बनी ये सड़कें एक मिनट में चार टन तक पानी सोख लेती हैं। इनके नीचे ग्रेनाइट बेस और ड्रेनेज नेटवर्क मौजूद है, जो पानी को सुरक्षित बहा देता है। इससे सड़कें ज्यादा टिकाऊ बनती हैं और हादसों का खतरा घटता है। यह तकनीक बाढ़ और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान साबित हो सकती है। yt/Topmixpermeable#newsupdates
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Aug 22, 2025 17:15:56
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - रुड़की से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक पिता ने अपने ही बेटे की जान ले ली। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रांघढ़वाला गाँव में घरेलू विवाद ने ऐसा भयावह रूप ले लिया कि पिता ने नुकीली चीज से हमला कर अपने बेटे की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और आरोपी पिता की तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जिसने एक बाप को अपने ही बेटे का कातिल बना दिया। बाईट - नरेंद्र पंत ( सीओ रुड़की )
3
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Aug 22, 2025 17:15:44
Mahendragarh, Haryana:
हरियाणा के नारनौल में उर्स कार्यक्रम को लेकर शहर में तनाव हो गया। मोहल्लेवासियों व वार्ड पार्षद ने तनाव काे देखते हुए उर्स कार्यक्रम नहीं करने के लिए प्रशासन को लिखा तथा सैकड़ों लोग वहां पर जमा हो गए। बाद में काफी संख्या में पुलिस बल मोहल्ले में तैनात किया गया। जिसके बाद ही उर्स का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मोहल्ला मियां की सराय स्थित हजरत शाह बंदगी निजाम बंदगी की बारगाह में आज मुस्लिम समाज की ओर से उर्स कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। जिसके लिए समाज के लोगों ने प्रशासन से इजाजत ली थी। इस पर गत 20 अगस्त को एसएचओ की ओर से वार्ड नंबर 18 की पार्षद को पत्र भी लिखा गया था। जिस पर वार्ड पार्षद ने यहां पर इस प्रकार के समारोह मनाने की मनाही की थी। साथ ही मोहल्लावासियों की ओर से एसएचओ को पत्र लिखा था कि इस बारे में मोहल्लेवासियों ने सलाह की। जिसमें सहमति नहीं बन पाई। इसलिए इस प्रोग्राम को नहीं करवाया जाए। नारनौल में मोहल्ले में खड़े लोग व तैनात पुलिस मोहल्लेवासियों की सहमति न होने के बावजूद आज दोपहर को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उर्स मनाने के लिए पहुंचे। इस पर मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया। जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं मोहल्ले के लोगों को समझाया गया। जिसके बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
2
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 22, 2025 17:15:35
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ___________________________________ जयपुर में महंत नारायण गिरी का एक दिवसीय प्रवास। संत महासम्मेलन आयोजन पर चर्चा की। राधा गोविंद देवजी, मोती डूंगरी गणेशजी और ताड़केश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए। हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने स्वागत किया। ___________________________________ Anchor::श्री पंचदशाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता और गाजियाबाद स्थित दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर पहुंचे। अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान अध्यक्ष और हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने स्वागत किया। इस दौरान दोनों संतों ने जयपुर व राजस्थान में आध्यात्मिक जागरण, राष्ट्रप्रेम और मानव सेवा को लेकर संत महासम्मेलन आयोजन पर चर्चा की। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि सम्मेलन के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वोकल फॉर लोकल, नशा मुक्ति, स्वच्छ भारत और जनकल्याणकारी योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार होगा। संतों के प्रवचन, कीर्तन और यात्राओं के जरिए समाज को "राष्ट्र-धर्म-समाज" के लिए प्रेरित किया जाएगा। महासम्मेलन में धर्म प्रचार, सामाजिक सुधार, गौ-गंगा एवं पर्यावरण रक्षा, वैदिक शिक्षा और राष्ट्र रक्षा जैसे मुद्दों पर विचार मंथन होगा। प्रवास के दौरान महंत नारायण गिरी ने राधा गोविंद देवजी, मोती डूंगरी गणेशजी और ताड़केश्वर महादेव के दर्शन किए। मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने उन्हें 21 किलो का मोदक प्रसाद और चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। वहीं गोविंद देवजी मंदिर समिति ने भी शॉल, दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया।
3
comment0
Report
AMALI MUKTA
Aug 22, 2025 17:15:29
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG-- करोड़ों की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ANCHOR-- कौशांबी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महेवाघाट थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ट्रक से बरामद शराब की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। VO- महेवाघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार की शाम धाता मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा। ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गए। ट्रक में 809 पेटी यानी करीब 17 हज़ार 292 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। ट्रक पंजाब से चला था और कौशांबी के रास्ते से चित्रकूट, सतना, रीवा होते हुए रांची और फिर बिहार ले जाया जा रहा था। शराब की पेटियों को ऊपर से रूई की बोरियों से ढककर छुपाया गया था। पुलिस ने मौके से राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले दो युवकों रमेश कुमार और पप्पू राम को गिरफ्तार किया है। उनकी तलाशी में 5 हज़ार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए। पुलिस की इस कार्रवाई से बड़े स्तर पर शराब तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। साथ ही बिहार भेजी जा रही इस खेप ने राज्य में शराबबंदी के बावजूद हो रहे अवैध कारोबार की पोल खोल दी है। BYTE- राजेश कुमार, एसपी
2
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 22, 2025 17:15:19
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच.मुस्लिम प्रेमी हिंदू प्रेमिका ने खाया जहर, प्रेमी की हुई मौत,प्रेमिका का इलाज जारी, ख़बर बहराइच से है,जहां एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने ज़हर खा लिया,इस दौरान प्रेमी की मौत हो गई वहीं प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है,जिसका इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है,वही प्रेमी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ़्तीश में हुई है। घटना थाना फखरपुर इलाके की है,जहाँ के कुंडासर गांव के रहने वाले साबिर के 25 वर्षीय पुत्र इमरान का गांव के ही रहने वाली हिन्दू वर्ग की युवती गुड़िया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने बताया कि इमरान दिल्ली में रहकर जूस बेचने का काम करता था। करीब एक माह पूर्व ही अपने गांव आया हुआ था। गांव के लोगों को दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल जाने के बाद दोनों जब एक दूसरे से नहीं मिल पाए तो दोनों ने एक साथ मरने की ठान ली। अस्पताल में भर्ती प्रेमिका गुड़िया ने बताया कि इमरान ने उसे किसी के हाथ जहरीला पदार्थ भिजवाया था। सुबह इमरान ने जहर खाया जिससे इमरान की हालत गंभीर हो गई उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। हालत गंभीर सुन प्रेमिका ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई,आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। गुड़िया ने बताया कि इमरान के पास उसका मोबाइल नंबर था और दोनों फोन पर बात करते-करते प्यार करने लगे। जब दोनों आपस में नहीं मिल पाए तो उन्होंने ऐसा कदम उठाया। अलग अलग धर्मों के प्रेमी जोड़े की घटना से जहां इलाके में सनसनी फैल गयी,वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। बाईट... प्रेमिका, बाईट... मृतक के परिजन,
2
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 22, 2025 17:15:11
Satna, Madhya Pradesh:
सतना कोतवाली पुलिस ने जय स्तंभ चौक पर स्कूटी की डिक्की से नगद चोरी और अवैध नशीली कफ सिरप के कारोबार में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सतना में जय स्तंभ चौक के पास से व्यापारी की स्कूटर की डिग्गी से 3 लाख रुपए चोरी होने के बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल MP18ZG2864 पर भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप लेकर अमरपाटन से सतना की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने सोहावल बाईपास के पास धवारी मुक्तिधाम पर घेराबंदी कर बबलू कुमार नट शहडोल और रामशरण सिंह अनूपपुर को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से नशीली कफ सिरप बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने जय स्तंभ चौक पर चोरी की घटना कबूल की और दो अन्य साथियों, संजय कंजर अनूपपुर और दुबराज पन्ना का नाम बताया। पुलिस ने दुबराज को पन्ना से गिरफ्तार कर लिया, जबकि संजय कंजर की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट, ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949, और BNSS की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। अन्य थानों की घटनाओं की भी जांच जारी है। बाइट देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान सीएसपी सतना
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 22, 2025 17:01:28
Fatehpur, Uttar Pradesh:
इस आईडी में विजेता की बाइट है।। स्लग- चंदा इकट्ठा करके बेटी को भेजा दुबई, बेटी ने जीता देश के लिए गोल्ड मेडल एंकर- फतेहपुर जिले के मिराई गांव की रहने वाली 19 साल की बेटी ने युएई के फुजैराह अमीरात में आयोजित एशियाई योगासन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है, बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली नीतू सिंह ने बिना किसी ट्रेनिंग के ये सफलता फोन पर वीडियो देख-देखकर हासिल की है, नीतू देश के लिए ओलंपिक में मेडेल जीतने का ख्वाब सच करना चाहती है, पांच बहनों में सबसे छोटी नीतू के इस संघर्ष में उसके परिवार वालों ने उसे पैसे की जरा भी कमी नहीं महसूस होने दी, क्राउड फंडिंग के जरिए नीतू सिंह के लिए पिता ने लोगों से सहयोग मांगा और उसे यूएई में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा दिया, युएई के फुजैराह अमीरात में आयोजित एशियाई योगासन चैंपियनशिप में भारत की बेटी नीतू ने गोल्ड मेडल जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। नीतू सिंह ने प्रतियोगिता ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया, भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नीतू ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा और संयम का परिचय दिया और लयबद्ध जोड़ी योग, स्वर्ण पदक जीते है, उन्होंने चीन, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल और ईरान के एथलीटों ने हिस्सा लिया था, चैंपियनशिप का आयोजन 9-10 अगस्त 2025 को जायद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था, क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन हमद अल शर्की के संरक्षण में आयोजित की गई थी, और एशियाई योगासन खेल महासंघ (AYSF) द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की गई थी। एशिया के प्रमुख प्रतिस्पर्धी योग आयोजनों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त, यह एथलीटों को सटीकता, लचीलेपन और सुंदरता का प्रदर्शन करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है। नीतू सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किए और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल और समर्पण का परिचय दिया। जिले कि बिटिया नीतू सिंह दुबई अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल अपने नाम किया फतेहपुर जिले की जहानाबाद विधानसभा के देवमई ब्लॉक के ग्राम मीराई कि बिटिया नीतू सिंह पुत्री जितेंद्र सिंह गौतम ने दुबई के फुजहरा में मेडल जीत कर देश ही नहीं प्रदेश व अपने जिले गांव का नाम रोशन किया है। बाइट- नीतू सिंह, गोल्ड मेडल विजेता बाइट- जीतेंद्र सिंह, पिता बाइट- शारदा, मां
1
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 22, 2025 17:01:17
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक बाघ बना नरभक्षी किसान को बाघ ने खाया। किसान की मौत गन्ने का खेत देखने गया था किसान। इलाके में हड़कंप भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी ने DFO से की बात। वन विभाग की टीम मौके पर बाघ की तलाश में जुटी। महोली थाना क्षेत्र के नरनी गांव का मामला।
3
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 22, 2025 17:01:11
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh गैर इरादतन हत्या के 2 आरोपी अभियुक्त को 10-10 वर्ष कठोर कारवास व प्रत्येक पर 1 लाख 60 हजार रुपये के अर्थदण्ड से कोर्ट ने किया दण्डित। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने दो आरोपियों को दस-दस वर्ष के कठोर कारावास तथा प्रत्येक पर एक लाख साठ हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड की आधी धनराशि वादी मुकदमा को दी जाएगी। सजा के समय जब अदालत को बताया गया कि एक आरोपी के छोटे-छोटे बच्चे है तब मानवीय दृष्टिकोण दिखाते हुए अदालत ने उस आरोपी के छोटे बच्चों को देखरेख के लिए शासन को निर्देशित किया गया। यह फैसला फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर 2 के अपर सत्र न्यायाधीश अमर सिंह ने आज सुनाया। V.O. :- अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा प्रमोद यादव निवासी रामपुर हरदसई थाना तरवां की पुरानी दीवाल को 2 मई 2012 को दिन में 11 बजे गांव के रविंद्र यादव गिराने लगे। जब वादी मुकदमा प्रमोद ने एतराज किया तब रविंद्र तथा सीता यादव पुत्रगण जोखन यादव, योगेंद्र यादव पुत्र सीता यादव तथा एक नाबालिग़ ने प्रमोद को लाठी डंडा से मारना शुरू कर दिया। जब वादी के घर के राजनाथ यादव, रामाश्रय यादव समेत अन्य लोग प्रमोद को छुड़ाने पहुंचे तो हमलावरों ने उन लोगों को भी बुरी तरह से मारा। जिससे राजनाथ को गंभीर चोटें आई।बुरी तरह से घायल राजनाथ कोमा में चले गए और 16 जून 2012 को हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु हो गई। इस मुकदमे में जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दिया। एक आरोपी के नाबालिग़ होने के कारण उसके पत्रावली अलग कर दी गई। जबकि एक आरोपी सीता यादव की मृत्यु हो गई। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता तथा पूर्व डीजीसी क्रिमिनल ने 11 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत में आरोपी योगेंद्र यादव तथा रविंद्र यादव को 10-10 वर्ष की कठोर कारावास तथा प्रत्येक पर 1 लाख 60 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अदालत ने आरोपी योगेंद्र के छोटे बच्चों की उम्र को देखते हुए शासन को निर्देश दिया कि उनकी उचित देखरेख के लिए आवश्यक कार्रवाई करें वहीं बीमार चल रहे आरोपी रविंद्र यादव को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का भी आदेश दिया।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top