Back

15th August मनाया गया
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर शहर जिला मुख्यालय पर स्थित सुशासन भवन पर मंदसौर कलेक्टर महोदया सूश्रीअदिति गर्ग ने झंडावंदन किया राष्ट्रीय गीत का वाचन किया गया तत्पश्चात मिठाई वितरित कर एक दूसरे को 15th August की शुभकामनायें दी गई मेरी भी शुभकामनायें प्रेषित है। 🙏🙏जय-हिंद🇮🇳वंदे-मातरम🇮🇳वंदे-भारत🇮🇳नमो-नमो🙏
5
Report
फर्जी नेता की पोल खुली
Mandsaur, Madhya Pradesh:
गत दिवस मंदसौर शहर के पूर्व नपा अध्यक्ष राम कोतवाल जो कि 12th पास के बाद लागू LLB कोर्स में बैठें जरूर मगर महाविद्यालय में नकल करते पाए जाने पर राम से कॉपी और नकल सामग्री बरामद कि गई जो कि शहर में आज भी जन्चर्चा बनि हुई है की इस शख्स ने शहर की नगर पालिका में छह छह माह के 2 कार्यकाल कैसे पूरे किए होंगे वैसे सिटी में real करप्शन इस के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान में ही दिखाई देने लगा जब शहर में कोई govt.land ही नहीं बचा। वैसे अभी कलयुग का यह राम जमानत पर है और 1 साल जेल में बंद थे श्रीमान पहले भी
6
Report
गोगा नवमी मनायी गई
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर शहर जिला मुख्यालय पर बीते दिनों वाल्मीकि समाज के आराध्य गोगादेव की जयंती गोगा नवमी के दिन बड़े ही हर्षोल्लास से धूमधाम से शहर के वाल्मीकि समाज के भाईयों द्वारा मनायी गई नगर क्षेत्र के सभी 40 वार्डों से 40 छड़ें अलग अलग मोहल्ले से वार्ड वाईस निकाली गई जो चल समारोह रूप में सिटी में चलकर मुख्य चौराहा गांधी चौराहा पर इकट्ठी हुई वहां से सभी फिर बड़े जुलूस रूप में खास खास रूट पर घूमकर एक जगह शिवना किनारे ठंडी की जाकर जलसा समाप्त की घोषणा की गई। वाल्मीकि समाज ने शहर वासियों को आभार कहा।
7
Report