Back
मधुबनी में तिवारी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, बैंक लूट का खुलासा!
Madhubani, Bihar
0407 ZBJ MDB ARREST R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात तिवारी गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार।एक सदस्य एसबीआई बैंक से गिरफ्तार हुआ गिरफ्तार। ये बदमाश बैंक से पैसे निकालने आए ग्राहकों को अपना निशाना बनाकर ठगी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। जब ये लोग ठगी में असफल होते तो हथियार दिखाकर रूपए लूट लेते थे। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैशाली जिला निवासी गार्ड तिवारी और गोपाल तिवारी के तौर पर हुई है। तिवारी गैंग का संचालन बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना के तिवारी टोला से किया जा रहा है।तिवारी गिरोह में ढाई दर्जन लोग सक्रिय है। नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि विगत दिनों गिलेशन बाजार में बुजुर्ग शोभा लाल से झोला झपटकर फरार होने की घटना सामने आई थी।स्टेडियम रोड निवासी शोभा लाल बैंक से 50 हजार रुपया लेकर बाजार जा रहे थे तभी झोला लूट लिया गया। नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने योजना बनाकर सिविल ड्रेस में टीम गठित की और टीम के सदस्य ग्राहक बनकर एसबीआई बैंक पहुंचे। इस दौरान एक युवक लंबे समय तक बैंक परिसर में संदिग्ध अवस्था में देखा गया। शक के आधार पर पूछताछ करने पर युवक के बयान में कई विरोधाभास मिले। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया।उसकी निशानदेही पर वैशाली जिला में छापेमारी कर एक बदमाश को बाइक सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर बेगूसराय जिले के फुलवरिया तिवारी टोल में छापेमारी की। यहां लगभग 25 से 30 की संख्या में लोग रहते हैं, जो एक संगठित गिरोह बनाकर देश के विभिन्न हिस्सों में ठगी और लूट की बारदात को अंजाम देते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।तिवारी गिरोह छह सात की संख्यां में रहता है कुछ लोग बैंक के अंदर रैकी कर बाहर सूचना भेजता है।
पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरा के पास से एक बाइक भी जब्त की है जिसका इस्तेमाल ये अपराध की घटनाओं में करते थे। गिरफ्तार सदस्यों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होंने बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
बाइट सत्येंद्र कुमार थानाध्यक्ष नगर थाना मधुबनी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement