Back
मुहर्रम पर शांति का संदेश: फ्लैग मार्च ने बढ़ाई सुरक्षा की उम्मीदें!
Chatra, Jharkhand
मुहर्रम को लेकर शहर में निकला फ्लैग मार्च,,मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील
चतरा : मुहर्रम में विधि व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर पुलिस पुरी तरह मुस्तैद हैं.। शुक्रवार की देर शाम को शहर में जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। मार्च का नेतृत्व एसडीओ जहुर आलम व एसडीपीओ संदीप सुमन ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान लोगो से मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की गयी। फ्लैग मार्च सदर थाना परिसर से निकलकर केशरी चौक, पुराना पेट्रोल पंप, मेन रोड, खानकाह रोड, महुआ चौक, शहादत चौक, अव्वल मुहल्ला, गुदरी बाजार, चुड़ीहार मुहल्ला, धंगरटोली समेत अन्य मुहल्लो पर किया गया। एसडीओ ने आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ मुहर्रम मनाने की बात कही। साथ ही आफवाहो पर ध्यान नहीं देने की बात कही। उन्होंने मुहर्रम कमेटियों को रूट चार्ट के अनुसार ही जुलूस निकालने की बात कही। एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वो पर पैनी नजर रखी जा रही हैं। किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन तत्पर हैं। ड्रोन कैमरे से जुलूसो पर निगरानी रखी जायेगी। किसी भी तरह की अफवाह या अशांति फैलाने वालो पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
बाइट : एसडीओ जहूर आलम।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement