Back
कटिहार में धीरज हत्याकांड: तीन अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण!
Katihar, Bihar
कटिहार ब्रेकिंग ---
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में धीरज हत्याकांड में हुए तीन अभियुक्त ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण
हत्याकांड में मिले पुलिस को अहम सुराग
कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के विरूद्व लगातार अलग-अलग उनके छिपने के ठिकानों तथा उनके घर पर छापामारी किया जा रहा था
हत्या का कारण उन्होंने आपसी रंजिश, जमीन खरीद बिक्री व मारपीट को बताया
गिरफ्तार अभियुक्तों में एक की पूर्व दिवंगत मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में में भी आरोपित रहा है
कटिहार नगर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र धीरज हत्याकांड में शामिल पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण तीन अभियुक्त माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 29 जून की रात्रि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत धीरज कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इस संदर्भ में मृतक की पत्नी काजल कुमारी के लिखित आवेदन के
आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं०-144 / 25 दि0-30.06.25 धारा-103 (1) / 61 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी 07 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।
इस हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक - सह - अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 अभिजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन करते हुए हत्याकांड में संलिप्त प्राथमिकी व अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया था । गठित छापामारी दल द्वारा कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के विरूद्व लगातार अलग-अलग उनके छिपने के ठिकानों तथा उनके घर पर छापामारी किया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस टीम के लगातार अपराधकर्मियों के छिपने छापामारी करने के कारण कांड में संलिप्त तीन प्राथमिकी नामजद अभियुक्त साकेत शुभम उर्फ तारे पासवान, अमन खान उर्फ अम्मार खान एवं सूरज पासवान माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया । पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों में एक की पूर्व दिवंगत मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में में भी आरोपित रहा है । हत्या का कारण उन्होंने आपसी रंजिश, जमीन खरीद बिक्री व मारपीट को बताया है ......
बाइट -- वैभव शर्मा, पुलिस अधीक्षक, कटिहार
-- हत्याकांड का फाईल विजुअल --
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement