Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

हैदराबाद में ट्रांसजेंडर्स को मिल रहा है सरकारी नौकरी का मौका!

DSDM Seshagiri
Aug 22, 2025 11:19:09
Hyderabad, Telangana
SLU: HYD TRANS POLICE FEED: LIVE U 97-144 REP: Giri Cam: Mohan Raj Pillay Center: Hyderabad ANCHOR: Hyderabad is setting a precedent in inclusivity. After proving their abilities in traffic management, transgenders are now set to take up bigger roles in government service. VO1: In Hyderabad City, 39 transgender staff have been working with the Hyderabad City Traffic Police for the past 8 months. Their dedication and discipline have impressed both officials and the public. BYTE 1 – Shailaja Priya, Traffic Assistant (Telugu): ''When we wear this uniform, people respect us. This job gives us confidence and dignity. I am proud of my work. Once I used to beg at signals, and today I am discharging my duty in a police uniform. Thanks to the police and the government. VO2: Minister for Women & Child Welfare, Dasari Sithakka, speaking with Zee Media says the initiative has been successful and is now being extended to other departments. BYTE 2 Dasari Sithakka, Minister Women & Child welfare : ''This has been implemented for the past 8 months and the staff are doing very well. Soon, we will appoint transgenders in other departments like RTC, GHMC and HMDA. I personally come from a tribal family, so I know the struggles of the middle class. This is not just a job it is about giving respect to the transgender community.`` --- BYTE 3 – Rachana, Transgender Representative: "This is the first time in India, and only in Hyderabad. We never expected such support from the department. We are coordinating with the government and our community. This is a new beginning for us. We were once kept away from society, but now change has begun." --- VO3: Citizens say it is a welcome move that can reduce discrimination and provide the community with a steady livelihood. --- BYTE 4 – Citizen/Commuter: "They are doing their duty very sincerely. It’s good to see the government giving them more opportunities." --- END: After successfully implementing this initiative for 8 months, the government is planning to expand it into other departments. Hyderabad City could become a model for other states in providing equal opportunities for the transgender community. --- P2C: "From collecting money at signals to controlling traffic, transgenders say they are finally receiving respect in society—which is more valuable than anything else. Soon, the government will be inducting them into other departments as well." With cameraman Mohan Raj Pillay, this is Giri, Zee Media, Hyderabad.
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 22, 2025 13:35:12
Barnahal, Uttar Pradesh:
मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग की कार्य शैली पर उठे सवालिया निशान दवाई लेने गए आशीष कुमार ग्राम सकतपुर ने बताया कि में लगभग 4बजकर 30मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी इलाज के लिए गया विभाग के डॉक्टर . अनिल कुमार (फार्मासिस्ट) ने न इलाज कर प्राइवेट लड़का को रखकर उससे इलाज कराया इलाज के बाद प्राइवेट लड़के ने 20 रुपए की मांगी रिश्वत मांगने का लाइव वीडियो हुआ वायरल सीएमओ स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार निरीक्षण कर लापरवाहों पर कार्रवाई कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल करते हुए नजर आ रहे हैं दवाई लेने गए युवक का आरोप है स्वास्थ्य कर्मी ने चाय नाश्ते के नाम पर ₹20 की मांग युवक ने ऑनलाइन पेमेंट किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया किशनी
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 13:33:44
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
मौत के बाद अस्पताल में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अस्पताल पहुंचे और अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल सीज कर दिया
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Aug 22, 2025 13:33:38
Chatra, Jharkhand:
दस लाख के डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार चतरा : चतरा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1081 किलो अफीम का डोडा बरामद किया है। बरामद डोडे की कीमत 10 लाख आंकी जा रही है। एसपी सुमित अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में की गई छापेमारी में यह सफलता मिली।एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सबानो कसारी के रास्ते अफीम तस्कर भारी मात्रा में डोडा ले जाने वाले हैं। इसी सूचना का सत्यापन करते हुवे छापेमारी दल का गठन किया गया। इसी दौरान केंदू गांव के पास तीन मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन  को रोका गया। जांच के क्रम में जिसमें 42 बोड़ा में लोड डोडा पाया गया। मौके से तस्कर जुगेश गंझू  को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप, पल्सर, अपाचे, सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को चतरा मंडल कारा भेज दिया गया। बाइट : सुमित अग्रवाल, एसपी चतरा
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Aug 22, 2025 13:33:16
Satara, Maharashtra:
TUSHAR TAPASE 2 FILES SLUG NAME -SAT_CONGRESS_PC सातारा - माजी मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण यांच्या कुटुंबीयांवरती दोन ते तीन ठिकाणी मतदान नोंदणी केल्याचा आरोप भाजपकडून करण्यात आल्यानंतर काँग्रेसकडून सुद्धा पत्रकार परिषद घेऊन उत्तर देण्यात आले आहेत.या पत्रकार परिषदेला पृथ्वीराज चव्हाण यांचे स्वीय सहाय्यक गजानन आवळकर तसेच पृथ्वीराज चव्हाण यांचे पुतणे इंद्रजीत चव्हाण, अजित पाटील चिखलीकर यांच्यासह विविध पदाधिकारी आणि कार्यकर्ते उपस्थित होते. यावेळी पत्रकार आणि काँग्रेसच्या कार्यकर्त्यांमध्ये जोरदार बाचाबाची झाली नंतर आयोजकांनी यामध्ये हस्तक्षेप करत पत्रकार आणि कार्यकर्त्यांमध्ये झालेला वाद थांबवला त्यानंतर पुन्हा पत्रकार परिषद सुरू झाली. विओ 2- भारतीय जनता पक्षाने माजी मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण यांच्या कुटुंबियांनी दोन वेळा मतदान केल्याचा आरोप कुटुंबीयांनी फेटाळला आहे. आमच्या कुटुंबियांनी एकाच ठिकाणी मतदान केले आहे. आमची नावे दोन ठिकाणी आहेत, मात्र आम्ही प्रत्येक वेळेस नाव कमी करण्यासाठी अर्ज केला होता. त्याचे पुरावे असल्याचेही म्हटलं आहे. पृथ्वीराज चव्हाण यांचं नाव मोठं असल्याने त्यांच्या कुटुंबियांच नाव घेतल जात आहे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनीही पृथ्वीराज बाबांचं नाव घेतलं आहे. पृथ्वीराज बाबांचं नाव घेऊन भाजप आपलं काही काळबेरे दडवायच आहे का असा संवाल ही पृथ्वीराज चव्हाण यांचे पुतणे इंद्रजीत चव्हाण यांनी उपस्थित केला आहे. byte - इंद्रजीत चव्हाण (फ्रेंच कट वाले) विओ 3- पृथ्वीराज चव्हाण यांचे स्वीय सहाय्यक गजानन आवळकर यांनी दोनदा मतदान केल्याचे भाजपच्या पदाधिकाऱ्यांनी आठ दिवसात सिद्ध करावे, अन्यथा त्यांच्यावर कायदेशीर कारवाई करणार असल्याचा इशारा दिला आहे. byte - गजानन आवळकर
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 22, 2025 13:32:43
Ranchi, Jharkhand:
*मुख्यमंत्री सचिवालय रांची* *विज्ञप्ति संख्या - 498/2025* *22 अगस्त 2025* *मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची* ।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की 35वीं बैठक संपन्न। बैठक में राज्य के विभिन्न कारागारों में आजीवन सजा काट रहे 51 कैदियों को रिहा किए जाने पर बनी सहमति झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद द्वारा आयोजित पिछली बैठकों में आजीवन सजा काट रहे कैदियों के रिहाई से संबंधित अस्वीकृत किए गए मामलों सहित कुल 103 मामलों की गहन समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की 35वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य के विभिन्न कारागारों में आजीवन सजा काट रहे 51 कैदियों को रिहा किए जाने पर सहमति बनी। बैठक में रिहाई से संबंधित 37 नए मामलों के साथ-साथ 66 वैसे कैदियों के मामलों पर भी पुनर्विचार किया गया जिन्हें झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की पिछली बैठकों में अस्वीकृत किया गया था। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, प्रधान सचिव-सह-विधि परामर्शी विधि (न्याय) नीरज कुमार श्रीवास्तव, महानिरीक्षक कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं सुदर्शन प्रसाद मंडल, न्यायिक आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा, प्रधान प्रोवेशन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। *51 कैदियों की रिहाई पर बनी सहमति* बैठक में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की अनुशंसा के आलोक में राज्य के विभिन्न कारागारों में आजीवन सजा काट रहे कुल 103 कैदियों को कारामुक्त किए जाने के प्रस्ताव पर अधिकारियों के साथ बिंदुवार गहन विचार-विमर्श किया। राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद द्वारा रिहाई हेतु अनुशंसित एक-एक कैदियों की फाइल पर गंभीरता से विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने कैदियों के अपराध की प्रवृत्ति तथा न्यायालयों, संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों, जेल अधीक्षक एवं प्रोबेशन अधिकारियों द्वारा दिए गए मंतव्य की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने रिहाई हेतु अनुशंसित कैदियों की उम्र एवं पारिवारिक, सामाजिक तथा शैक्षणिक स्थिति की भी पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों के बीच रिहाई हेतु प्रस्तावित सभी मामलों पर गहन विचारोपरान्त कुल 51 कैदियों को रिहा किए जाने के निर्णय पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दी। *रिहा हो रहे कैदियों को नया जीवन शुरू करने के लिए करें प्रेरित* मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक में समीक्षा के उपरांत राज्य के विभिन्न कारागारों में 14 वर्ष या उससे अधिक समय से सजा काट रहे वैसे कैदी जिनकी उम्र ज्यादा हो गई है तथा जेल में उनका आचरण अच्छा है उन्हें रिहा किया जाता है, अतएव रिहा हो रहे कैदियों को एक बेहतर सामाजिक जीवन शुरू करने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि रिहाई से संबंधित अनुशंसित मामलों में कुछ मामले ऐसे भी हैं जिसमें कैदियों के बीमार होने तथा कुछ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने की बात कही गई है, इन सभी मामलों के लिए एक बेहतर कार्य योजना तैयार कर ऐसे कैदियों को शारीरिक एवं मानसिक चिकित्सा प्रदान किए जाएं, चिकित्सा के उपरांत डॉक्टरों द्वारा दिए गए रिपोर्ट के अनुसार वैसे कैदियों की रिहाई पर विचार किया जाना चाहिए ताकि वे अपना जीवन सुचारू रूप से व्यतीत कर सकें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रिहा होने वाले कैदियों को हर हाल में सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जोड़ें। *वर्ष 2019 अबतक रिहा किए गए 470 कैदियों को मिल रहा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ* बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकारियों ने जानकारी दी कि राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक में सहमति के उपरांत वर्ष 2019 से अबतक राज्य के विभिन्न कारागारों से 619 कैदियों को रिहा किया जा चुका है, जिसमें 558 कैदियों का विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन भी किया गया है। 61 बंदियों का भौतिक सत्यापन किया जाना बाकी है। यह भी बताया गया कि वर्ष 2019 से अबतक रिहा हुए 619 में से 470 कैदियों को सरकार द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा ई०श्रम कार्ड इत्यादि योजनाओं के लाभ से जोड़ा गया है। रिहा हुए वैसे कैदी जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें संबंधित योजनाओं से जोड़ने का कार्य प्रक्रियाधीन है, जल्द ही सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से उन्हें आच्छादित किया जाएगा।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 22, 2025 13:32:32
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 अपहरण एवं लूट के आरोप में हिस्ट्रीशीटर एवं उसका सहयोगी गिरफ्तार सालासर पुलिस ने किया गिरफ्तार बहादुर सिंह उर्फ पहलवान है हिस्ट्रीशीटर एसीजेएम विकास गजराज के समक्ष किया पेश दोनों बदमाशों को भेजा जेल बहादुर सिंह के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज है 31 मामले सुजानगढ़। सालासर पुलिस ने अपहरण एवं लूट के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। सालासर थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि 17 अगस्त को सालासर थाने के हिस्ट्रीशीटर अरविन्द सिंह उर्फ अरबी पुत्र किशनसिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी खारिया कनिराम ने रिपोर्ट दी कि 15 अगस्त की शाम को मैं शोभासर के शराब ठेके पर बैठा था। तभी अचानक बिना नंबरी स्विफ्ट गाड़ी से आकर रूकी। उसमें से बहादूर सिंह उर्फ पहलवान पुत्र रणजीत सिंह राजपूत उम्र 55 साल निवासी खारिया कनिराम, प्रदीप सिंह पुत्र देवी सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी खारिया कनिराम उतरे और मुझे जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर ले गये। गाड़ी में भरत सिंह पुत्र पप्पु सिंह उर्फ अमरसिंह राजपूत उम्र 21 साल निवासी खारिया कनिराम पहले से बैठा था। खेतों में सुनसान जगह ले जा कर मेरे साथ लाठियों से मारपीट की तथा बहादूर सिंह व प्रदीप सिंह ने उससे कमाई का आधा हिस्सा उन्हे देने की मांग की। बदमाशों ने उसका मोबाइल एवं 15 हजार रूपये छीन लिये। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी बहादूर सिंह उर्फ पहलवान तथा भरत सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बहादुर सिंह और भरत सिंह को एसीजेएम विकास गजराज के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बहादूर सिंह पर प्रदेश के विभिन्न थानों में 31 मामले दर्ज है, जिनमें काफी प्रकरण न्यायालय में पेंडिंग हैतथा हार्डकोर जोधपुर उच्च न्यायालय से जमानत पर चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि भरत सिंह के खिलाफ भी एक मामला दर्ज है। बाइट सत्यनारायण, थाना प्रभारी, सालासर
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 22, 2025 13:32:23
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के नाथद्वारा से खबर, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संदीप मेहता का नाथद्वारा दौरा, भगवान श्रीनाथजी के उत्थान झांकी के किए दर्शन, दर्शन पश्चात मंदिर परम्परा अनुसार न्यायमूर्ति का किया गया स्वागत, इस दौरान राजसमंद जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल भी रहे मौजूद, राजसमंद। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संदीप मेहता ने आज नाथद्वारा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में भगवान श्रीनाथजी की उत्थान झांकी के दर्शन किए। दर्शन के पश्चात मंदिर प्रशासन और सेवायतों द्वारा न्यायमूर्ति संदीप मेहता का परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। मंदिर की परंपराओं के अनुरूप सम्मानजनक तरीके से उन्हें विशेष पूजा दर्शन कराए गए। इस अवसर पर राजसमंद जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल भी मौजूद रहे। न्यायाधीशों की उपस्थिति से क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल देखा गया। तो वहीं सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से भी मंदिर प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए थे। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Aug 22, 2025 13:32:11
Moradabad, Uttar Pradesh:
ये इनपुट नेशनल सर्वर में मिलेगा । Story Details...... बैंड-बाजा को लेकर उठे विवाद पर मुरादाबाद पूर्व सांसद एसटी हसन ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति ने ऐसा माहौल बना दिया है कि हर छोटी-सी बात में हिंदू-मुसलमान का रंग चढ़ जाता है। एसटी हसन ने कहा – “अगर किसी ने अग्रवाल या गुप्ता नाम रख लिया और वह रोज़ी-रोटी कमाने के लिए बैंड-बाजा बजा रहा है तो इससे किसी के धर्म को ठेस नहीं पहुंचती। यह कोई खाने-पीने की चीज़ नहीं है और न ही किसी की आस्था से खिलवाड़। हां, हम इस बात के पक्ष में हैं कि असली नाम ही रखने चाहिए ताकि देवी-देवताओं के नाम का गलत इस्तेमाल न हो और किसी को धोखा न मिले। लोगों को साफ़ मालूम होना चाहिए कि बैंड वाला मुसलमान है या हिंदू।” उन्होंने सियासी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि नेताओं को इतनी दूरियां पैदा नहीं करनी चाहिए कि लोग आपस में मिलना-जुलना ही भूल जाएं। मुरादाबाद के पूर्व सांसद ने प्रदेश की मौजूदा राजनीति को “निम्न स्तर” की बताते हुए कहा – “आज सियासत इंसान को वहां ले आई है? कि वह हिंदू और मुसलमान का नाम सुनना भी नहीं चाहता। कांवड़ यात्रा के दौरान ढाबों की चेकिंग और कामगारों की पेंट उतरवाकर जांच करवाना क्या तमाशा है? ऐसा लगता है? मानो पूरी सियासत मुसलमानों के खिलाफ की जा रही है।” हसन ने अपील की कि राजनीति समाज को जोड़ने का काम करे, न कि लोगों के बीच दीवार खड़ी करने का। बाइट :- एस. टी. हसन, पूर्व सांसद, मुरादाबाद।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 22, 2025 13:31:52
Karauli, Rajasthan:
लोकेशन- हिण्डौन सिटी (करौली) इन्फॉर्मर- राकेश अग्रवाल मोबाइल- 9414394780 twitter- @rakeshagrawal99 दलित युवक से मारपीट करने व महिला के कपड़े फाड़कर बेअदब करने के दस-दस हजार के तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - दलित युवक से मारपीट करने एवं दलित महिला के कपड़े फाड़ कर उसे बेअदब करने के मामले में फरार चल रहे दस दस हजार रूपये के तीन इनामी आरोपियों को श्री महावीर जी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च 2025 को श्री महावीर जी थाने में मुकदमा दर्ज कराया की आरोपियों ने एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट की एवं दलित महिला के कपड़े फाड़ कर उसे बेअदब कर दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने 10- 10 हजार रुपए के नाम घोषित कर दिए। श्री महावीर जी थाना प्रभारी रामनिवास गुर्जर को गश्त के दौरान गांव मिल्कसराय थाना नादौती की ओर से तीनों आरोपी आते हुए दिखे, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों शेर सिंह गुर्जर, छगन गुर्जर एवं कुलदीप गुर्जर निवासी कोनिया का पुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। बाइट- सत्येंद्र पाल सिंह, ASP हिण्डौन
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Aug 22, 2025 13:31:42
Moradabad, Uttar Pradesh:
ये नेशनल का इनपुट है। ब्रेकिंग..... *बैंड बाजो के हिन्दू नाम से मुस्लिम लोगो के चलाने कों लेकर वीएचपी नेता राजकमल गुप्ता ने बोला मुस्लिम समाज पर बड़ा हमला,* *बोले हिन्दुओ के व्यापार छीनने की सुनियोजित साजिश रचि जा रही है।.......अगर हिन्दुओ के नाम और चीजे इतनी प्यारी लग रही है तो घर वापसी कर लों और पूर्वजों की गलतियों कों सुधार लों.....अन्यथा अपने नाम से करो लिखो औरंगजेब बैंड.. अकबर बैंड लिखो.... अकबर और अल्लाह बैंड लिखो।* हिन्दू देवी देवताओं और नाम से मुस्लिमो द्वारा चलाये जा रहे बैंड बाजो की दुकानों पर भड़के वीएचपी के केंद्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य राजकमल गुप्ता का बड़ा बयान, जिन वकील साहब ने शिकायत करी है उनकी बातो से सहमत हूं, ये योजनाबद्द तरीके से हिन्दुओ के व्यापार छीनने की तैयारी हो रही है, बैंड का काम हिन्दू तेली और माली करते थे....आज ये हिन्दुओ के नाम पर ॐ बैंड, राम जी बैंड, कृष्ण बैंड कर रहे है, इन्होने हिन्दू नाइयो और हिन्दू बड़ेइयो के काम छीन लिया, पहचान छिपाकर काम करके हिन्दू के व्यापार छुड़ाने की सुनियोजित साजिश हो रही है, अगर हिन्दुओ के नाम और चीजे इतनी प्यारी लग रही है तो घर वापसी कर लों और पूर्वजों की गलतियों कों सुधार लों, अन्यथा अपने नाम से करो लिखो औरंगजेब बैंड.. अकबर बैंड लिखो.... अकबर और अल्लाह बैंड लिखो, अपना नाम और पहचान छुपाकर व्यापार क्यों कर रहे हो, मे हिन्दू हु गर्व से कहता हूं क्यों छुपाऊ मे, कावड़ आप हिन्दू नाम से बेच रहे है..... बैंड आप श्री राम जय राम के नाम से चला रहे है वो क्यों चला रहे हो, इससे साफ है की हिन्दुओ के व्यापार छीनने की सुनियोजित योजना है। अगर आपको हिन्दुओ के देवी देवताओं से इतना प्यार है तो कर लीजिये घर वापसी, 1400 साल पहले इस्लाम नहीं था सब सनातन थे, अपने पूर्वजो की गलती कों सुधार लों तब लिखा ॐ बैंड राम बैंड लेकिन छुपाकर नहीं। बाइट :- राजकमल गुप्ता, केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य, वीएचपी।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 22, 2025 13:31:08
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रूखाबाद अरुण सिंह राम श्याम इंटर कॉलेज में मचा हड़कंप! विद्यालय के ऊपर से निकली 33 हजार की हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर गिरी विद्यालय में लगे कई उपकरण फुंक गए पढ़ रहे सैकड़ों बच्चे बाल-बाल बचे, टला बड़ा हादसा प्रबंधक व प्रधानाचार्य बोले – कई बार दी थी शिकायत, बिजली विभाग ने नहीं की कार्यवाही बिजली विभाग की लापरवाही से आज कई मासूमों की जा सकती थी जान! फर्रूखाबाद राम श्याम इंटर कॉलेज में हाईटेंशन तार गिरने से मचा हड़कंप, बाल-बाल बचे सैकड़ों छात्र फर्रूखाबाद जनपद के कमालगंज कस्बे में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कस्बे के राम श्याम इंटर कॉलेज के ऊपर से निकली 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर विद्यालय परिसर में आ गिरी। लाइन टूटने से पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। कक्षाओं में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चे और स्टाफ बाल-बाल बच गए। उपकरण फुंके, मचा हड़कंप हाईटेंशन तार गिरते ही विद्यालय में लगे कई विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए। घटना के समय कई कमरे रोशनी और पंखों से संचालित हो रहे थे। अचानक तेज धमाके और धुएं के कारण शिक्षक और छात्र घबरा गए और तुरंत बाहर की ओर भागने लगे। कुछ ही देर में पूरा कॉलेज परिसर हड़कंप में बदल गया। प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने जताया रोष विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया कि इस मामले को लेकर वे पहले कई बार बिजली विभाग को लिखित और मौखिक शिकायत कर चुके थे। कॉलेज भवन के ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की लाइन बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी हुई थी, परंतु विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। बाल-बाल बचे मासूम स्थानीय लोगों और कॉलेज स्टाफ का कहना है कि अगर तार कक्षाओं के ऊपर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था और मासूमों की जान पर बन आती। गनीमत रही कि लाइन खुलकर जमीन से टकराई, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। लोगों में आक्रोश, जांच की मांग घटना के बाद आसपास के लोग और छात्रों के अभिभावक कॉलेज पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में किसी मासूम की जान खतरे में न पड़े। बाइट-अजीत प्रधानचार्य
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 22, 2025 13:30:22
Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जौनपुर में यात्रियों से भरी रोडवेज बस सड़क के गड्ढे में जा धंसी CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि सड़क अब तक 6 बार धंस चुकी है...ऐसे में सवाल है कि क्या जिला प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है (रोडवेज बस अड्डे से बैकग्राउंड में रोडवेज बस दिखें)
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Aug 22, 2025 13:30:16
Ambala, Haryana:
ढाबे पर काम करने वाले उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल के साहिल बिष्ट के हत्यारों का सीआईए-1 की टीम ने शुक्रवार दोपहर में शहजादपुर के बाजारों में जुलूस निकाला, हाथों में हथकड़ी बांधकर पकड़े गए शहजादपुर निवासी सागर राणा, विकास उर्फ गामा व राहुल को बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार में घुमाया। इस बीच शहजादपुर थाना पुलिस भी संग रही। यहां तक कि आरोपियों को उनके मोहल्ले तक भी ले जाया गया ताकि युवा पीढ़ी इससे सबक ले सके। लोगों में विश्वास बन सके और अपराध करने की सोचने व करने वालों के जहन में डर बैठ जाए कि यह अंजाम होगा। सभी आरोपी अपना मुंह छिपाते हुए दिखाई दिए और पुलिस को दोबारा ऐसा करने की बात बोलते रहे। यह था पूरा मामला 13 अगस्त की रात को आरोपियों ने शहजादपुर के स्टार हाईवे ढाबे के निकट उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली विधानसभा के तिसरियाड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय साहिल बिष्ट हत्या की थी। लूटपाट के इरादे से बाइक सवार चार आरोपियों ने छाती में चाकू मारा था। इस मामले में पुलिस ने शहजादपुर निवासी सागर राणा, विकास उर्फ गामा व राहुल को काबू किया है। तीनों आरोपी अभी रिमांड पर चल रहे हैं। जबकि एक अन्य आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है। इस हत्याकांड ने उत्तराखंड में तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से फोन पर बात कर जल्द आरोपियों को काबू करने की बात कहीं थी।
0
comment0
Report
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 22, 2025 13:29:48
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया के सांडिया रोड पर मंगलवारा थाना पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करते हुए 134 क्वार्टर सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार पिपरिया मंगलवारा थाना पुलिस क्षेत्र अंतर्गत आने वाली चौकी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री परिवहन करते आज दिन शुक्रवार को शाम 4:00 बजे 134 देशी सफेद एवं लाल क्वाटर जब्त की हैं जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं एक फरार बताया जा रहा है। पिपरिया थाना निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश एवं पिपरिया अनुविभागी
3
comment0
Report
Aug 22, 2025 13:25:27
Khaga, Uttar Pradesh:
प्रश्नमंच,विज्ञान प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर एक दिवसीय प्रतियोगिता में सांस्कृतिक नृत्य ,विज्ञानशाला,निबंध का हुआ आयोजन विजई टीम के छात्र, छात्राओं का प्रांत प्रतियोगिता बांदा जनपद में होगा आयोजन खागा ।नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को संकुल स्तरीय विज्ञान मेला एवं सांस्कृतिक प्रश्न मंच प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर विद्यालय के सह प्रबंधक अतुल अग्रवाल , राकेश कुमार एवं प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top