Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

पिपरिया ग्राम में दर्दनाक घटना: दंपत्ति ने बेटे के साथ किया आत्मघाती कदम

RKRupesh Kumar
Sept 27, 2025 08:39:43
Betul, Madhya Pradesh
एंकर -मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के चलते पति-पत्नी ने अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे को सड़क किनारे छोड़कर भूखा खेड़ी बांध में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार पिपरिया निवासी शुभम करदाते और उनकी पत्नी रोशनी शुक्रवार सुबह पैदल ही घर से निकले। दोनों छिंदवाड़ा मार्ग स्थित भूखा खेड़ी बांध पहुंचे। इस दौरान शुभम ने अपने मामा मुन्ना परिहार को फोन कर बुलाया था। लेकिन जब तक मुन्ना वहां पहुंचे, तब तक दंपत्ति अपने छोटे बेटे को सड़क किनारे छोड़कर पुल से कूद चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस और SDERF टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले। शवों को मुलताई अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि शुभम और रोशनी का करीब चार वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। उनका एक डेढ़ वर्षीय पुत्र भी है। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बाइट -1- मुन्ना परिहार,प्रत्यक्षदर्शी बाइट -2- देवकर डहेरिया, थाना प्रभारी मूलताई
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSACHIN KASABE
Sept 27, 2025 10:00:52
Pandharpur, Maharashtra:27092025 Slug - PPR_BHARNE_VISIT_ file 10 Anchor - माढा तालुक्यामध्ये ओला दुष्काळ परिस्थिती निर्माण झालेली आहे. पूरस्थिती आणि ढग फुटी सदृश्य पावसाने शेतकरी मेटाकुटीला आलेला आहे. मात्र सरकारचे मंत्री फक्त दौरे करत आहेत. मदतीबाबत मात्र सत्तेत असूनही दत्तात्रय भरणे यांना ठोस आश्वासन देता आलं नाही. यावेळी शेतकऱ्यांनी भरणे यांनी मदतीबाबत विचारले असता. त्यांनी फक्त मदत दिवाळी पूर्वी दिली जाईल एवढंच आश्वासन पूर आणि पावसाने बाधित झालेल्या ग्रामस्थांना दिले. कृषी मंत्री दत्तात्रय भरणे यांनी आज माढा तालुक्यातील उंदरगाव येथे पाहणी करून ग्रामस्थांशी संवाद साधला. यावेळी सोलापूरचे जिल्हाधिकारी यांना फोन लावून कडक शब्दात सुनावले. टेबलावर बसून काम करू नका. प्रत्यक्ष जागेवर जाऊन पाहणी करा अन्नधान्य आणि जनावरांना चारा द्या असा सूचना केल्या. दिवाळी पूर्वी शेतकऱ्यांना मदत देणार असल्याचे कृषी मंत्री म्हणाले आहेत. मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री दिल्लीत अधिक मदत मिळण्यासाठी गेले होते. येत्या मंत्रिमंडळ बैठकीत ठोस निर्णय होईल असे आश्वासन कृषी मंत्री भरणे यांनी दिले आहे.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 27, 2025 09:52:04
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 27, 2025 09:51:57
Nagaur, Rajasthan:प्रखर जवाब देने को तैयार बेटियां आत्मरक्षा शिविर का लाडनूँ कॉलेज में समापन चुपचाप सहने का नहीं, अब बोलने का समय है 40 से अधिक छात्राओं ने सीखे आत्मविश्वास के गुर लाडनूं, डीडवाना एंकर - राजकीय कन्या महाविद्यालय लाडनूँ में चार सप्ताह से चल रहे आत्मरक्षा शिविर का रविवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उप-अधीक्षक विक्की नागपाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय चुपचाप सहने का नहीं, बल्कि साहसपूर्वक बोलने और प्रखर जवाब देने का है। उन्होंने आत्मरक्षा को मानसिक दृढ़ता और आत्मविश्वास से जोड़ा और छात्राओं से इस कौशल का उपयोग समाज के सशक्तिकरण में करने की अपील की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. गजादान चारण ने रानी लक्ष्मीबाई और अरुणिमा सिन्हा का उदाहरण देते हुए कहा कि हौसला अपना-अपना होता है और यह शिविर संघर्षों से लड़कर निखरने का मार्ग दिखाएगा। शिविर-समन्वयक सुरेन्द्र कागट ने बताया कि 27 अगस्त को पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के आतिथ्य में शुरू हुए इस शिविर में चालीस से अधिक छात्राओं ने आत्मरक्षा के व्यावहारिक गुर सीखे, जिसमें पुलिस और शारीरिक शिक्षा विभाग के कार्मिकों ने सेवाएँ दीं। प्रतिभागी छात्राओं ने डेमो प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षण से उनमें आत्मविश्वास और सजगता का संचार होने की बात कही। समापन अवसर पर अतिथियों ने छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाने पर जोर दिया।
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 09:51:08
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 27, 2025 09:50:53
Jhalawar, Rajasthan:अकलेरा (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1 किलोग्राम 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को भी जब्त किया है। यह कार्रवाई NH 52 पर अकलेरा थाने के सामने की गई। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान राहुल मेवाडा निवासी चाचोरनी और मोनू माली निवासी नई बस्ती अकलेरा की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 1 किलोग्राम 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद हुआ। आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी जब्त की गई है। यह कार्रवाई थानाधिकारी भूपेश शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है, कि इतनी मात्रा में मादक पदार्थ कहां से खरीदा गया था। इसकी खपत कहां होनी थी और इस तस्करी नेटवर्क में अन्य और कौन लोग शामिल हैं। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 27, 2025 09:50:42
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर एंकर - प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में पेश हुए। उनकी पेशी सांप्रदायिक हिंसा, मॉब लिंचिंग और हेट स्पीच के बढ़ते मामलों को दायर जनहित याचिका को लेकर सुनवाई थी। जिसमें अधिवक्ता मुदित माहेश्वरी ने पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी। Vio- दरअसल अधिवक्ता माहेश्वरी ने बताया कि दिग्विजय सिंह ने उच्च न्यायालय के समक्ष एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें सांप्रदायिक हिंसा, मॉब लिंचिंग और हेट स्पीच के बढ़ते मामलों का मुद्दा उठाया गया है। यह याचिका मध्य प्रदेश राज्य में हो रही ऐसी कई घटनाओं के संबंध में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह याचिका इसलिए लगाई गई है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का मध्य प्रदेश शासन द्वारा ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है। मुदित माहेश्वरी ने आगे बताया कि यह याचिका 2021 में दायर की गई थी और आज इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन चूंकि यह हाई कोर्ट की अस्थाई बेंच थी, इसलिए आज मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। वही याचिका की पिछली सुनवाई के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में लगभग 10 से 15 सुनवाई हो चुकी है। मामले की अगली तारीख अब 10 नवंबर तय की गई है। Bayt - मुदित माहेश्वरी/अधिवक्ता
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 27, 2025 09:49:06
Panipat, Haryana:2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA फसल में नमी अधिक होने के कारण मिलर फसल नहीं खरीद रहे पानीपत अनाज मंडी में फसल में नमी अधिक कोण कारण फसल का एक दाना भी नहीं खरीदा गया है ।कल मुख्यमंत्री ने बैठक कर सभी उपायुक्त को मंडी का दौरा करने के आदेश जारी किए थे इसी कड़ी में पानीपत के उपायुक्त डॉ वीरेंद्र दहिया ने पानीपत की अभी अनाज मंडी का दौरा किया वहीं जब उपायुक्त बाबरपुर अनाज मंडी में पहुंचे तो मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि धान की फसल खरीदी जा रही है लेकिन नमी अधिक होने के कारण फसल अभी नहीं खरीद रहे है।उन्होंने कहा कि मिलर मलिक का कहना है की फसल में अभी 22 से 24% की नमी है 17% आने के बाद फसल को खरीद लिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि पानीपत के अनाज मंडी में अभी फसल बहुत कम आई है। उपायुक्त ने कहा मिलर मालिको के कट के आदेश नही आये है। किसानों व आढ़तियों ने कहां की सरकार केवल खाना पूर्ति कर रही है यदि फसल समय पर नहीं खरीदी तो दाने में कीड़ा लग जाएगा और भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ।उन्होंने कहा कि इस बार मौसम की वजह से किसानों को पहले ही बहुत नुकसान हो रहा है किसानों ने मांग की है कि सरकार को नमी में कटौती करनी चाहिए अगर कोई फसल में नमी 18 से 19% है सरकार उसे खरीदें क्योंकि मौसम खराब की वजह से नमी कम नहीं हो रही है। WT राकेश भयाना
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top