Back
सहारनपुर में मोहर्रम जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद!
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....5.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....डीएम एवं एसएसपी ने किया मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण,प्रशासन एवं पुलिस की व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
सहारनपुर जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया। मनीष बंसल ने कहा कि परम्परागत तरीके से निर्धारित रूट तथा समय पर जुलूस निकाला जाएगा। इसके साथ ही उन्होने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कहा कि संबंधित अधिकारियों की चिन्हित स्थलों पर डयूटी लगाई गयी है। निर्धारित जुलूस मार्गों का भ्रमण हम लोगों द्वारा कर लिया गया है। सभी संबंधित विभागों को भी दायित्वों के सफल निर्वहन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होने कहा कि मोहर्रम जुलूस को पूरी सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होने पारम्परिक तरीके से जुलूस निकालने की अपील की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि जुलूस के दौरान पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात रहने के निर्देश दिए गये है। निर्धारित मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। कांवड मार्गों पर भी इसी प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी है!आयोजकों से सम्पर्क कर वार्ता की गयी तथा उन्हे शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया है। इस संबंध में आयोजकों से भरपूर सहयोग मिल रहा है
बाइट:- मनीष बंसल डीएम सहारनपुर
बाइट:-आशीष तिवारी एसएसपी सहारनपुर
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jaisalmer, Rajasthan:
ज़िला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
कार की टक्कर से दो किसानों की मौत
ट्रैक्टर का पंचर निकालते समय भिड़ी कार,
सेना के अधिकारी की कार ने मारी टक्कर
दोनों किसान पचपदरा के निवासी
जैसलमेर
जैसलमेर के सांगड़ थाना इलाके में बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में पचपदरा निवासी दो किसानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों किसान भूराराम व सुरताराम खेती के लिए ट्रैक्टर लेकर मोहनगढ़ जा रहे थे। इस दौरान भेलानी टोल नाके के पास एक ट्रेक्टर पंचर हो गया। पंचर निकालते समय सेना के अधिकारी की स्विफ्ट कार ने ट्रैक्टर को तेज गति से टक्कर मारी।
कार के एयरबेग खुल जाने से सेना के अधिकारी व परिवार को मामूली चोटें आई। हादसे के बाद NHAI की एम्बुलेंस से किसानों को जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों किसानों को मृत घोषित कर दिया। सांगड़ थाना पुलिस ने शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया और शवों का पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों की तरफ से हादसे का मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।
सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया- हादसा बीती रात करीब 11.30 बजे के आसपास हुआ। मृतक भूराराम के चाचा बाबूराम ने सांगड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाके बताया कि भूराराम (42) पुत्र सुखराम व सुरताराम (51) पुत्र अनाराम निवासी पचपदरा बाड़मेर, अपने अपने ट्रैक्टर लेकर अपनी कृषि कार्य के लिए जैसलमेर के मोहनगढ़ की ओर जा रहे थे।
रास्ते में सांगड और केर फकीर की ढाणी के बीच भेलानी टोल नाके के पास सुरताराम के ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया, जिस पर भूराराम उसकी मदद के लिए रुका। दोनों ने अपने-अपने ट्रैक्टर साइड में खड़े कर पार्किंग लाइट चालू कर रखी थी और पंचर निकालने की तैयारी कर रहे थे।
सांगड थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया- जब किसान ट्रैक्टर के टायर का पंचर निकाल रहे थे उसी दौरान आंध्रप्रदेश निवासी एम उमाशंकर अपने परिवार के साथ जैसलमेर आ रहे थे। कार ने ट्रैकटर को टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों ही किसान गंभीर घायल हो गए। टोल नाके के कर्मचारियों ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सांगड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवो को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को परिजनों के आने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को मौके से हटाकर थाने में खड़ा किया।
बाइट -मृतक के रिस्तेदार
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
सड़क किनारे मृत भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी
एंकर
सीकर के सदर थाना इलाके में सड़क किनारे मृत भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। भ्रूण को कुत्ते नोंच रहे थे। लोगों की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
सदर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर भोलाराम ने बताया कि सूचना मिली कि सीकर से भैरूपुरा जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे नवजात मिला है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सड़क किनारे भ्रूण था, जो करीब 5 से 6 महीने का था। यह भ्रूण को कुत्तों ने भी कई जगह से नोंचा था। संभव्त्य अवैध गर्भ को छिपाने के लिए कोई इसे डालकर यहां पर चला गया। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ भ्रूण हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
0
Share
Report
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग--मुठभेड़ मे बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर--बिजनौर के स्योहारा में ₹50 हजार की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया, जिसके कब्जे से लूटी गई पूरी रकम, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैँ।
वीओ-- जनपद बिजनौर के स्योहारा में 5 जुलाई को एसबीआई बैंक से ₹50,000 निकालकर ई-रिक्शा से घर जा रही महिला से लूट की सनसनीखेज वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए चेकिंग अभियान तेज किया। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति साफियाबाद फाटक की ओर जा रहा है।
पुलिस ने जब मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी की बाइक बहादुरपुर बाग के पास फिसल गई। पुलिस टीम को आता देख युवक ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी।
घायल आरोपी की पहचान शाकिब पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, थाना स्योहारा के रूप में हुई। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और लूट के पूरे ₹50,हजार बरामद किए गए। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ में शाकिब ने स्वीकार किया कि उसी ने 5 जुलाई को महिला से थैला छीनकर ₹50 हजार लूटे थे। इस घटना से संबंधित मामला पहले ही थाना स्योहारा में दर्ज है। अब बरामदगी के आधार पर इसमें धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की जा रही है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
बाइट---अभय प्रताप सिंह,सीओ धामपुर
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
एकादशी पर गोवर्धन में उमड़ा भक्तों का सैलाब, गिरिराज जी के जयकारों से गूंजा परिक्रमा मार्ग
मथुरा – धर्मनगरी गोवर्धन में आज एकादशी के शुभ अवसर पर भक्तों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है. सुबह से ही गिरिराज जी की परिक्रमा करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. पूरा गोवर्धन क्षेत्र 'गिर्राज धरण की जय' के जयकारों से गूंज उठा है, जिससे एक अद्भुत और भक्तिमय वातावरण बन गया है.
श्रद्धालु सबसे पहले गोवर्धन के प्रमुख दानघाटी मंदिर में गिरिराज महाराज के दर्शन कर अपनी परिक्रमा शुरू कर रहे हैं. आस्था और भक्ति से ओतप्रोत भक्त गिरिराज पर्वत की परिक्रमा कर पुण्य कमा रहे हैं. माना जाता है कि इस पवित्र परिक्रमा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.
एकादशी से शुरू हुआ यह भक्ति पर्व पूर्णिमा तक चलेगा, और उम्मीद है कि इन दिनों में भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा होता रहेगा. मुड़िया पूर्णिमा मेले के कारण भी यहां पहले से ही भक्तों की भीड़ बढ़ रही है, और एकादशी ने इस धार्मिक उत्साह को और बढ़ा दिया है. गोवर्धन में हर तरफ आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है, जो इस पवित्र भूमि की दिव्यता को और बढ़ा रहा है.
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0607ZRJ_PRTP_PROB_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बस स्टैंड पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग बनी परेशानी का कारण
एंकर/इंट्रो : अरनोद बस स्टैंड पर दुकानों के आगे अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने और वाहन चालकों की मनमानी पार्किंग से राहगीरों और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग मुख्य होने से यातायात पर सीधा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, साथ ही सीएलजी बैठकों में भी यह मुद्दा उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने जल्द अतिक्रमण हटाकर पार्किंग व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
0
Share
Report
Reb, Uttar Pradesh:
Moth news : कस्बे के एक किराना व्यापारी की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोठ निवासी किराना व्यापारी भोलू सिंधी ने रोज की तरह शनिवार रात अपनी दुकान बंद की थी। रविवार तड़के लगभग 3 बजे मोहल्ले के कुछ लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा और तत्काल व्यापारी को सूचना दी।
सूचना मिलते ही भोलू सिंधी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की।
0
Share
Report
संपूर्ण समाधान दिवस में फोन चलाने वाले अधिकारियों के वायरल वीडियो की जानिये क्या है सच और पूरा मामला
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जिसमें लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है,पुरा मामला क्या है आइए इस बारे में विस्तार से जानें नौतनवा तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान श्रम परिवर्तन अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवा और एसडीओ वन विभाग का मोबाइल चलाने का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद जिलाधिकारी से जब कुछ पत्रकारों ने इस वीडियो को लेकर बात की तब उन्होंने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया हैं हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया एसडीओ उच्च अधिकारीयो से पहले पहुंचे थे इसलिए बैठ कर खाली समय में फोन चला रहे होंगे
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर ब्रेकिंग
यूपी के बुलंदशहर में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार अंतरराज्यीय लुटेरों से हुई पुलिस की मुठभेड़।
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से ककोड़ का बदमाश अब्दुल उर्फ शारीक हुआ लंगड़ा।
पुलिस ने भाग रहे उसके दो साथियों को भी घेराबंदी कर किया गिरफ्तार।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश अब्दुल व उसके दो साथी राशिद व अल्ताफ को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार लुटेरों के पास से 3 तमंचे, कारतूस, आभूषण, 37 हज़ार रुपये की नगदी , 2 बाइक आदि की बरामद।
मुठभेड़ में लंगड़े हुए बदमाश अब्दुल उर्फ शारिक पर डेढ़ दर्जन जब कि गिरफ्तार राशिद व अल्ताफ़ पर आधा आधा दर्जन संगीन मुकदमे है दर्ज।
मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर लुटेरे एनसीआर के कई जनपदों में दे चुके थे लूट की घटना को अंजाम।
0
Share
Report
Malandighi, West Bengal:
ভিন রাজ্য থেকে এ রাজ্যে গাঁজা পাচারের ছক। শনিবারের বারবেলায় সেই ছক ভেস্তে দিল পুলিশ।দুর্গাপুর স্টেশন থেকে নামতেই ধরে ফেললো পুলিশ। গ্রেফতার ৪ প্রৌঢ়া সহ ১যুবক। বাজেয়াপ্ত ৩৭কেজি ৬৫০গ্রাম গাঁজা। ধৃতদের পুলিশি হেফাজতে চেয়ে আসানসোল জেলা আদালতে পেশ। ধৃতদের নাম আনন্দ চট্টোপাধ্যায়, দেবী দাস, সনাকা দাস,ঊষা মন্ডল, মিনতি ঘোষ।ধৃতরা সকলেই নদীয়ার বাসিন্দা। পুলিশ সূত্রে জানা গেছে, ৪ প্রৌঢ়া এবং ১ যুবক উড়িষ্যা থেকে ট্রেনে করে ঝাড়খন্ড হয়ে বাংলায় ঢুকেছিল।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार राम मंदिर के अंदर पहुंचकर सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुई में और रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दी साथ ही साथ दिल्ली सरकार की एक योजना पर प्रकाश डाला यह योजना उनके लिए लाभदायक होगी जिनको रक्त की इमरजेंसी में आवश्यकता होगी उनके लिए एक एप्लीकेशन का प्रारूप बनाया जाएगा जिसमें दिल्ली के अंदर नियमित रूप से रक्तदान करने वाले लोगों का संग्रह होगा उनके नाम नंबर एवं पेट के साथ यह प्रारूप काम करेगा जिसके लिए भी रक्त की आवश्यकता होगी वह जब इस एप्लीकेशन पर निवेदन करेगा तो उसके नजदीक के तीन रक्तदाताओं की जानकारी उन तक पहुंच जाएगी जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा यह सूची में वह लोग सभी सम्मिलित होंगे जो सामाजिक तौर पर दिल्ली के सरकारी संस्थानों में रक्तदान करेंगे उनकी अनुमति के बाद उनका नाम इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा और जरूर पढ़ते ही उनसे समय सीमा निर्धारित के बाद जो 3 महीने के बाद वह नाम फ्री फिल्टर हो जाएगा ताकि किसी के स्वास्थ्य पर भी हानि ना हो दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी इस कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने भी कहा कि हमारे समाज में रक्तदान महादान माना जाता है इस आयोजन में आज 500 लोगों के रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है
0
Share
Report