Back
सहारनपुर में मोहर्रम जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद!
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....5.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....डीएम एवं एसएसपी ने किया मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण,प्रशासन एवं पुलिस की व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
सहारनपुर जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया। मनीष बंसल ने कहा कि परम्परागत तरीके से निर्धारित रूट तथा समय पर जुलूस निकाला जाएगा। इसके साथ ही उन्होने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कहा कि संबंधित अधिकारियों की चिन्हित स्थलों पर डयूटी लगाई गयी है। निर्धारित जुलूस मार्गों का भ्रमण हम लोगों द्वारा कर लिया गया है। सभी संबंधित विभागों को भी दायित्वों के सफल निर्वहन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होने कहा कि मोहर्रम जुलूस को पूरी सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होने पारम्परिक तरीके से जुलूस निकालने की अपील की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि जुलूस के दौरान पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात रहने के निर्देश दिए गये है। निर्धारित मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। कांवड मार्गों पर भी इसी प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी है!आयोजकों से सम्पर्क कर वार्ता की गयी तथा उन्हे शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया है। इस संबंध में आयोजकों से भरपूर सहयोग मिल रहा है
बाइट:- मनीष बंसल डीएम सहारनपुर
बाइट:-आशीष तिवारी एसएसपी सहारनपुर
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Rewa, Madhya Pradesh:
मऊगंज में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.. बताया जा रहा है कि तेज बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। प्रशासन ने तत्काल राहत का एलान किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है।
दरअसल मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 1 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली ने तीन लोगों की जान ले ली मृतक तेज बारिश से बचने के लिए उसी पेड़ के नीचे खड़े थे, लेकिन कुदरत का कहर जानलेवा साबित हुआ। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय सुखवेन्द्र पटेल, 15 वर्षीय लवकुश पटेल और 65 वर्षीय चैतू कोल के रूप में हुई है — सभी दुबगवा कुर्मियान वार्ड के निवासी थे, और मवेशी चराने निकले थे।हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने तीनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर संजय कुमार जैन, एसपी दिलीप कुमार सोनी और नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल अस्पताल पहुंचे।
कलेक्टर ने तीनों परिवारों को शासन से 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की और हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
बेटे की मौत से सदमे में था पिता रेल से कटकर दे दी जान..
एंकर/ दमोह में एक पिता अपने बेटे की मौत को सहन नही कर पाया चार दिनों से सदमे में रह रहे पिता ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। दरअसल दमोह सागर रेलवे ट्रेक पर सुबह सुबह एक शव के पड़े होने की ख़बर पुलिस को मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मृतंक की शिनाख्त हिरदेपुर निवासी तुलसीराम अहिरवाल के रूप में हुई। अब तक जांच में जो पाया गया उसके मूताबिक तुलसीराम अपने बेटे की मौत के बाद सदमे में थे और इसी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बाईट- रमाशंकर मिश्रा ( प्रभारी सागर नाका चोकी दमोह)
0
Share
Report
Gaya, Bihar:
Zee Media पर खबर चलने के बाद हुई थी मरम्मत, अब फिर बारिश में बह गई पुलिया — इमामगंज के बिजैनी गांव में ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ीं
गया जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत मल्हारी पंचायत के बिजैनी गांव में एक बार फिर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। यह पुलिया मल्हारी से फतेहपुर होते हुए इमामगंज-डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे-69 को जोड़ती है, जो ग्रामीणों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग है।
पूर्व में भी यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिसकी खबर Zee Media पर प्रसारित होने के बाद विभाग ने आनन-फानन में इसकी मरम्मत कराई थी। हालांकि मरम्मत के कुछ ही दिनों बाद शनिवार को आई एकाएक तेज बारिश से बिजैनी आहार में पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे पुल के ऊपर से पानी गुजरने लगा और हाल में मरम्मत की गई पुलिया दोबारा क्षतिग्रस्त हो गई।
फिलहाल स्थिति यह है कि पुल के ऊपर से तेज धार में पानी बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। स्थानीय ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया। घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर खानापूर्ति की गई, जिसका नतीजा अब सामने है। लोगों ने प्रशासन से स्थायी और मजबूत पुल के निर्माण की मांग की है, ताकि हर साल इसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
हालांकि पुलिया क्षतिग्रस्त होने की सूचना स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को दे दी गई है, लेकिन मौके पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई थी।
0
Share
Report
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : जिले भर में आज सुबह मुहर्रम को लेकर कई स्थानों में मुहर्रम का जुलुस निकाला गया. इस जुलुस में शामिल युवकों की टोली के द्वारा कई हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया गया और लाठीयां भांजी गई, साथ ही आग के खेल का भी प्रदर्शन किया गया. इधर मुहर्रम जुलुस को लेकर सुरक्षा की कङी व्यवस्था थी. शहर के बड़ा चौक ओर पदम चौक में बनाये गए स्टेज से अधिकारियों के द्वारा हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी, तो शहर के विभिन्न चौक - चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया था.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
Gaya, Bihar:
वज्रपात के चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद घर मे मचा कोहराम।
गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के विराज पंचायत अंतर्गत कनरगढ़ गांव का टोला बरवाडीह में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो जाने की मामला सामने आया है. मृतक की पहचान छोटू भारती के आठ वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार व उमेश भारती के दस वर्षीय पुत्र देवबली कुमार के रूप में की गई है. आकाशीय बिजली के चपेट में आने के बाद बच्चों के परिजनों ने सीएससी इमामगंज लाया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजन पुनः दोनों शव को अपने गांव ले गए. इधर सीओ सुनीता कुमारी घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कारवाई कर रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दोनों बच्चे चचेरे भाई है. जो घर के नजदीक ही बधार में खेल कूद कर रहे थे. इसी बीच अचानक कड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में दोनों बच्चों आ गए. जिसमें दोनों बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. इस संबंध में कोठी थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. आगे की कारवाई की जा रही है.
0
Share
Report
Danapur, Bihar:
पटना:बिहटा में भीषण सड़क हादसा दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार की मौत,परिवार में मचा कोहराम।
पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के राघोपुर गांव के पास तेजरफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां शनिवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अनिल मिस्त्री का 24वर्षीय पुत्र पुष्प रंजन उर्फ बाबुल एवं मिथलेश कुमार का 18वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है दोनों राघोपुर के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।इधर मौत के बाद दो परिवार में मातम छा गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक पुष्प रंजन अपने बाइक से बिहटा से अपने घर राघोपुर जा रहा था। जबकि मृतक नीतीश कुमार बाइक से राघोपुर से बिहटा की ओर जा रहा था। तभी राघोपुर गांव के पंचायत भवन के पास से दोनों की आमने-सामने टक्कर हो हुई।टक्कर लगने के बाद पुष्प रंजन सड़क के बीच में गिर गया।जहां पीछे से आ रही मिट्टी से लदा ट्रैक्टर उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। जबकि नीतीश कुमार सड़क के किनारे गिर गया।वो भी बुरी तरह से घायल हो गया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने तत्काल बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती गया । जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक पुष्प रंजन अनिल मिस्त्री का एकलौता पुत्र था।जो धनबाद में बीटेक का पढ़ाई करता था और आज सुबह ही वो धनबाद से घर आया था। इधर मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। स्थानीय लोगों की माने तो मृतक नीतीश कुमार राघोपुर का रहने वाला है और काफी तेजगति से बाइक चला रहा था। काफी लोगों ने उसे पहले भी समझाया ।लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हुआ जिसके कारण आज यह घटना हुई है।
इधर घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया बिहटा के थानाक्षेत्र के राघोपुर गांव के पास दो बाइक की टक्कर हुई थी।जिसमें दो लोग घायल थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां दोनों घायलों को अस्पताल भेज गया लेकिन दोनों की मौत हो गई है।फिलहाल दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही यातायात को चालू कर कर दिया गया है
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
श्रीमाधोपुर सीकर
जगनाथ रथ यात्रा महोत्सव
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में नगर आराध्य देव गोपीनाथ मंदिर से जगनाथ रथ यात्रा महोत्सव के तहत 21 फीट उंचे तथा 31 फीट लंबे रथ में जगनाथपुरी से लाई गई दो-दो फीट ऊंची काष्ठ की बलभद्र तथा सुभद्रा की प्रतिमाओं को विराजमान कर नगर के चारों यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से सीकर बाजार,खण्डेला मार्केट, सुराणी बाजार तथा कस्बे के चारों ओर से गुजरती हुई पुन:मंदिर प्रागंण पहुंचेगी।शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में तादाद में महिलाएं,पुरूष तथा बच्चों ने भाग लिया
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
चतरा में पागल कुत्तों ने मचाया आतंक, एक माह में 101 से अधिक लोगों को बनाया शिकार
ANCHOR : चतरा में इन दिनों पागल कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। शहर से लेकर गांव और टोला तक के लोग इनके आतंक से आतंकित हैं। ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरता जिस दिन सदर अस्पताल में कोई मरीज नहीं पहुंचता है। इनके आतंक का अंदाजा महज इसी बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ एक माह (जून में )आवारा कुत्तों ने 101 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। यही वजह है कि अभिभावक से लेकर उनके छोटे छोटे बच्चे कुत्तों के इस आतंक से दहशतजदा है। स्कूल से आते जाते बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों पर भी कुत्ते टूट पड़ रहै है और बड़े के साथ साथ बच्चों को भी काटकर लहूलुहान कर दे रहे हैं। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों को ना तो घर से बाहर खेलने जाने दे रहे हैं और ना ही पैदल स्कूल भेज रहे हैं। अगर स्कूल जा भी रहे हैं तो अभिभावक के साथ अथवा चारपहिया वाहन से। इनके आतंक का अंदाजा सदर अस्पताल से उपलब्ध आंकड़ों से ही लगा सकते हैं। सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक प्रियरंजन नीरज ने बताया कि सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में एंटी रैबीज भेनम उपलब्ध है। इतना ही नहीं सभी सीएचसी में एंटी रैबीज भेनम उपलब्ध करा दिया गया है। आगे कहा कि पागल कुत्तों के शिकार लोग सदर
अस्पताल पहुंच रहे हैं जहां उनका समुचित उपचार किया जा रहा है।
बाइट : प्रियरंजन नीरज, अस्पताल प्रबंधक।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल
रामगढ़ पंचायत समिति के धनेटा में निर्माणाधीन डामर सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं. पापड़ी स्टैंड से सैंमला खुर्द तक 60 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण पीआरएसएल कंपनी द्वारा किया जा रहा है. इस परियोजना की लागत लगभग 65 करोड़ रुपये है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. सड़क कई स्थानों पर धंस गई है. और उखड़ने लगी है.स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित किया.
पीडब्ल्यूडी की सहायक अभियंता खुशबू मीणा मौके पर पहुंचीं. हालांकि यह सड़क आरएसआरडीसी विभाग के अधीन होने के कारण मामले को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया.
आरएसआरडीसी के एक्सईएन सतीश कुमार प्रजापत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बारिश के दौरान निर्माण और भारी वाहनों के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य तत्काल रोक दिया गया है. क्षतिग्रस्त हिस्सों को उखाड़कर दोबारा निर्माण किया जाएगा. पूरी सड़क की जांच में अन्य खामियां नहीं मिली हैं.
ठेकेदार को घाटी में सड़क का पुनर्निर्माण करने के आदेश दिए गए हैं. विभाग द्वारा कार्य की निगरानी की जा रही है .ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके.
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा गोपीनाथ मंदिर से हुई शुरू,भगवान जगन्नाथ के साथ रथ बलभद्र व सुभद्रा भी रथ में विराजमान, बैंड रथयात्रा का बना विशेष आकर्षण का केन्द्र,मंदिर महंत मनोहर शरण पारीक सहित हजारों की तादाद में श्रृद्वालु मौजूद,भक्तों में रथ को खींचने की मची होड़,जगह जगह हो रही पुष्प वर्षा,पुलिस जाप्ता भी रथयात्रा में तैनात,नगरभ्रमण के साथ शाम को गोपीनाथ मंदिर पहूंचेगी रथयात्रा
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में नगर आराध्य देव गोपीनाथ मंदिर से जगनाथ रथ यात्रा महोत्सव के तहत 21 फीट उंचे तथा 31 फीट लंबे रथ में जगनाथपुरी से लाई गई दो-दो फीट ऊंची काष्ठ की बलभद्र तथा सुभद्रा की प्रतिमाओं को विराजमान कर नगर के चारों यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से सीकर बाजार,खण्डेला मार्केट, सुराणी बाजार तथा कस्बे के चारों ओर से गुजरती हुई पुन:मंदिर प्रागंण पहुंचेगी।शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में तादाद में महिलाएं,पुरूष तथा बच्चों ने भाग लिया।शोभा यात्राा में 21 फीट ऊंचे रथ में भगवान जगनाथ विराजमान,भगवान जगनाथ,बलभद्र तथा सुभद्रा महारानी की पुरी(उड़ीसा)में निर्मित श्रृंगारित काष्ठ-मूर्तियां तथा यात्रा में देश-विदेश व स्थानिय भक्तों द्वारा नृत्यमय हरिनाम संकीर्तन पुष्प वर्षा,इत्र वर्षा,सिंदूरी चोले हनुमान जी की,तथा कृष्ण भगवान व राधा की जींवत झांकिया आर्कषण का केन्द्र रही। भगवान जगनाथ यात्रा तथा जींवत झांकियो का कस्बेवासियों ने जगह जगह पुष्प-वर्षा करके भव्य स्वागत किया। 31 फीट लंबे तथा 21 फीट ऊंचे रथ को खींचने में लोगों में होड़ सी मच गई। लोग बड़े ही आनन्द व जोश से भगवान जगनाथ रथ को उंमगता के साथ नाचते गाते भजनों पर झूमते हुए खींच रहे थे। यात्रा में पधारे हजारों की संख्या में भक्तो के लिए कस्बेवासियों ने जगह-जगह,शिंकजी,जूस,ठण्डा पानी आदि की स्टाल लगाकर भक्तों की मनवाहर करके पुण्य लाभ कमाया और यात्रा में भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं आने दी।भगवान जगनाथ रथ के आगे भक्त लोग झाडू से रास्ता साफ करने की होड़ का भी यात्रा में आकर्षण का केन्द्र रहा।भक्त लोग डीजे,बैण्ड-बाजों,डोल-नगाड़ों तथा हरिनाम किर्तन पर नाचते गाते हुए बड़े ही जोश और उंमग के साथ आगे बढ़ रहे थे।यात्रा में महिलाएं भी पुरूषों की तादाद में काफी मात्रा में उपस्थित रही ओर नाचने गाने में पुरूषों से ज्यादा अहम भूमिका निभाई।यात्रा के कस्बें में शरू होते ही कस्बे के हर-गली मौहल्ले भगवान जगनाथ की लीला में रंग गए। जहाँ देखो तित देखो बस लोगों की जुबान पर एक ही नाम हरे राम-- -- हरे राम-- हरे राम-- -रामा-रामा-रामा-- हरे-हरे-हरे-- रामा शब्द गुंजते हुए दिखाई दिए। और इन हरिनाम शब्दों पर यात्रा में आयेे हजारों की तादाद में लोग नाचते-गाते हुए दिखाई दिए। यात्रा में हरिनाम किर्तन बड़े ही उमंग और जोश से किया गया जिस पर यात्रा में आई महिलाएं बच्चे तथा पुरूष लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।यात्रा में वाकुल व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस महकमें ने अपनी पूर्ण जिम्मेदारी बड़े ही जोश और लगन से निभाई।यात्रा में व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी मात्रा में कस्बे के अस्पताल चौराह,सुराणी बाजार,सीकर बाजार,मंदिर परिसर,सीकर बाजार,गौशाला के पास दातारामगढ़, खाटूश्यामजी तथा स्थानीय पुलिस थाने से बाहरी मात्रा में पुलिस के जवान व महिला कांस्टेबल मौजूद रही।
0
Share
Report