Back
बिजनौर में मुठभेड़: 50,000 की लूट का आरोपी गिरफ्तार!
Bijnor, Uttar Pradesh
स्लग--मुठभेड़ मे बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर--बिजनौर के स्योहारा में ₹50 हजार की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया, जिसके कब्जे से लूटी गई पूरी रकम, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैँ।
वीओ-- जनपद बिजनौर के स्योहारा में 5 जुलाई को एसबीआई बैंक से ₹50,000 निकालकर ई-रिक्शा से घर जा रही महिला से लूट की सनसनीखेज वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए चेकिंग अभियान तेज किया। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध व्यक्ति साफियाबाद फाटक की ओर जा रहा है।
पुलिस ने जब मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी की बाइक बहादुरपुर बाग के पास फिसल गई। पुलिस टीम को आता देख युवक ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी।
घायल आरोपी की पहचान शाकिब पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला इस्लामनगर, थाना स्योहारा के रूप में हुई। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और लूट के पूरे ₹50,हजार बरामद किए गए। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ में शाकिब ने स्वीकार किया कि उसी ने 5 जुलाई को महिला से थैला छीनकर ₹50 हजार लूटे थे। इस घटना से संबंधित मामला पहले ही थाना स्योहारा में दर्ज है। अब बरामदगी के आधार पर इसमें धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की जा रही है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
बाइट---अभय प्रताप सिंह,सीओ धामपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement