Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
तीन दिन बाद Mirwaiz की रिहाई, Sopore में प्रो. भट के आवास पर शोक
FWFAROOQ WANI
Sept 20, 2025 07:32:07
Srinagar,
*Mirwaiz Released After Three Days of House Arrest, Visits Residence of Prof. Abdul Ghani Bhat in Botingoo Sopore to Offer Condolences* Location:- Sopore:- Visuals Srinagar, Sept 20: After three days of house detention, Mirwaiz-e-Kashmir Umar Farooq was released early this morning and allowed to visit the Botingoo, Sopore residence of senior Hurriyat leader and its former Chairman, Prof. Abdul Ghani Bhat, who passed away on Wednesday. Speaking at the occasion, Mirwaiz expressed deep sorrow at Prof. Bhat’s demise, describing it as a personal loss, as the deceased leader was to him an affectionate elder, dear friend, and guide. He deeply regretted that he was not allowed to participate in his jinazah. He said that Prof. Bhat was not only a respected academic and scholar but also a visionary politician who consistently upheld dialogue and moderation as the way forward. His passing, Mirwaiz said, is an irreparable loss for the people of Jammu & Kashmir. At the residence, Mirwaiz offered his sympathies to the family — his sons Mudassir Ghani Bhat, Jahangir Ghani Bhat, and Burhan Ghani Bhat — and other family members. Fatiha Khwani for the maghfirah of the departed soul was held. He prayed that Allah grant patience and strength to the bereaved family and said that Prof. Bhat’s legacy as a scholar, visionary, and dreamer of peace will continue to inspire.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Sept 20, 2025 09:19:51
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)....विराटनगर थाना क्षेत्र के तेवड़ी रोड स्थित गणेश मंदिर के नीचे भैरव बाबा के स्थान पर रखे दानपात्र को अज्ञात बदमाश तोड़कर उसमें रखी नकदी पार कर ले गए। घटना देर रात की बताई जा रही है। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोश्यल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मंदिर पुजारी ओमप्रकाश स्वामी के भाई राकेश स्वामी ने बताया कि रात्रि को दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश मंदिर परिसर पहुंचे। इनमें से दो बदमाश कुंड के पास बाइक खड़ी कर निगरानी करते रहे जबकि दो बदमाश मंदिर में आ गए। इस दौरान मंदिर परिसर में सो रहे चौकीदार को देखकर वापस नीचे चले गए। इसके बाद बदमाश भैरव बाबा के स्थान पर रखे दान पत्र को सरिए से तोड़कर उसमें रखी चढ़ावा राशि लेकर फरार हो गए। सुबह करीब 4 बजे जब चौकीदार उठा एवं रोजाना की तरह सार संभाल करने नीचे गया तो दान पत्र टूटा मिला। उसने पुजारी को सूचना दी, इस पर पुजारी ने पुलिस को अवगत कराया। घटना की जानकारी पर स्थानीय थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हो गई। फुटेज में दो बदमाश मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। पुजारी ने फुटेज पुलिस को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 20, 2025 09:19:40
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता अंतर जिला नकबजन व चोर गिरोह के दो सरगना गिरफ्तार पिछले 3 माह से कोलायत व आसपास के मंदिरों में कर रहे थे चोरी मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त औजार बरामद, कई वारदातों का किया खुलासा Intro - बीकानेर की श्री कोलायत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहाँ पुलिस थाना कोलायत ने अंतर जिला नकबजन व चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी पिछले तीन माह से कोलायत क्षेत्र में मंदिरों व अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। विशेष टीम की कार्रवाई में आरोपियों से चोरी की वारदातों में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, औजार सहित अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नागौर, बीकानेर और आसपास के कई मंदिरों में नकबजनी की वारदातें करना कबूला। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। बाईट - संग्राम सिंह ( सीओ)
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 20, 2025 09:19:33
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,बाइट राजगढ़ थाना के क्षेत्र के झाकड़ा मार्ग के पास खेत में गत मंगलवार को एक व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त के लिए राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया था. जिसकी शिनाख्त नही होने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. एवं पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली की टीम की सहायता से दाह संस्कार करवाया गया. राजगढ़ थाने के एएसआई हीरालाल ने बताया कि झाकडा गांव के समीप खेत मे गत 17 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष थी. जिसकी शिनाख्तगी के लिए काफी प्रयास किये गए. लेकिन शिनाख्तगी नही होने के कारण शनिवार को अज्ञात मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव का पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली की टीम की सहायता से अंतिम संस्कार करवाया गया. बाइट-__हीरालाल, एएसआई, पुलिस थाना, राजगढ़
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 20, 2025 09:19:22
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- शिशु गृह के पालनागृह में मिला नवजात, हालत नाजुक होने पर अस्पताल में करवाया भर्ती, उपचार के दौरान मौत एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में जिला अस्पताल के नजदीक शिशु गृह के पालनागृह में नवजात मिला है। नवजात की हालत नाजुक होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने जांच के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नवजात का पोस्टमार्टम करवाकर शिशु गृह के हवाले कर दिया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है | बॉडी- जिला बाल कल्याण समिति न्याय पीठ डूंगरपुर के अध्यक्ष भावेश जैन ने बताया कि कल शुक्रवार शाम के समय समाज कल्याण विभाग कार्यालय के पास शिशु गृह के पालगृह में एक नवजात मिला था। उसका जन्म कुछ समय पहले ही हुआ था और नवजात की हालत नाजुक थीं। जिस पर शिशु गृह की ओर से उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद नवजात के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया। जहा आज शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वही मामले की जांच की जा रही है | बाईट- भावेश जैन जिला अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 20, 2025 09:18:50
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल सांसद आलोक शर्मा का नवरात्रि में नॉनवेज की दुकान बंद किए जाने को लेकर बयान MP के उमरिया में नवरात्रि में मांस और चिकन की दुकान नहीं खुलेगी, सांसद आलोक शर्मा ने किया समर्थन नॉनवेज खाने वालों की संख्या बहुत है,इसके लिए कवर्ड मार्केट बननी चाहिए : सांसद आलोक शर्मा भोपाल में 30 शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त किए प्रशासन ने ,उसको लेकर सांसद आलोक शर्मा बोले जो गलत काम करेगा जिला प्रशासन अपना काम करेगा,मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव की सरकार है , कोई लाइसेंस का दुरुपयोग करता है,जिला प्रशासन उसकी जांच करता है ,जांच में पाया जाता है गलत दुरुपयोग किया हे तो जिला प्रशासन ने ऐसे लाइसेंसों को निरस्त किया है और करना भी चाहिए:आलोक शर्मा हथाईखेड़ा में फर्जी मछली पालन समिति को लेकर आलोक शर्मा ने कहा कि प्रशाशन अपना काम कर रहा है, प्रशासन और सरकार के ऊपर अपना भरोसा रखिए,किसी को नहीं छोड़ा जाएगा सभी दोषियों को शख्त से सख्त सजा मिलेगी बाइट..आलोक शर्मा..सांसद भोपाल ..
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 20, 2025 09:17:09
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाला है। इस विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां लोगों में चुनावी चर्चा आम हो गई है। वही इस विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं में सरगर्मी तेज हो चुकी है। वही इस विधानसभा चुनाव को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में जनता का घोषणा पत्र में हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से जनता का घोषणा पत्र के तहत लोगों से बातचीत किया। इस दौरान लोगों ने बताया है कि पिछले 5 वर्षों में बेगूसराय विधानसभा में जो विकास होना चाहिए वह विकास नहीं हुआ है जिसके कारण से इस बार का मुद्दा विकास का मुद्दा रहेगा। लोगों ने बताया है कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक कुंदन कुमार सिंह आम जनता को ठगने का काम किया है।चुनाव के समय आये और चुनावी वादे करके निकल गये। उनके द्वारा जो वादा किया गया वह उस पर खड़े नहीं उतरे है। इसलिए इस बार परिवर्तन होना जरूरी है। वहीं कुछ लोगों ने बताया है कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की सरकार रहने के कारण विकास हुआ है। लोगों ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या यहां पर जाम की समस्या है और जल जमाव की स्थिति काफी दयनीय है । थोड़ी सी भी बारिश होने के कारण पूरा शहर पानी पानी हो जाता है जिससे आम जनता काफी प्रभावित होते हैं। कुल मिलाकर मैं आपको बता दूं कि बेगूसराय विधानसभा के जनता ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दिया है। आपको बताते चले कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता है। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कुंदन कुमार ने बेगूसराय सीट पर जीत दर्ज की थी, जो उनकी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी। हालांकि, पिछले कुछ चुनावों के नतीजे बताते हैं कि यह सीट कांग्रेस के लिए भी मजबूत रही है। जहां से अमिता भूषण ने जीत हासिल की थी. जो यह दिखाता है कि इस सीट पर मुकाबला कड़ा और दिलचस्प रहा है। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,36,598 है, जो इस क्षेत्र को सियासी तौर से काफी महत्वपूर्ण बनाता है. इस सीट पर जातीय समीकरण काफी अहम माना जाता है।जातीय समीकरण को समझिए। बेगूसराय विधानसभा का जातीय समीकरण काफी अहम किरदार अदा करता है, जो चुनाव नतीजों को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभाता है. यहां अनुसूचित जाति के मतदाता 15.67 फीसदी हैं, जबकि मुस्लिम मतदाता 13.9 फीसदी हैं. अनुसूचित जनजाति की संख्या 0.03 फीसदी है. भूमिहार मतदाता 11.4 फीसदी, पासवान 8.2 फीसदी, महत्व 7.5 फीसदी, सैनी 3 फीसदी, यादव 2.2 फीसदी, ब्राह्मण 1.9 फीसदी, बनिया 1.2 फीसदी, तांती 0.7 फीसदी और कायस्थ 0.6 फीसदी के करीब हैं. इन विभिन्न जातीय समूहों के वोटों का संतुलन प्रत्याशियों की जीत-हार तय करता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top