Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303
महराजगंज में तीन बसें टकराईं, 40 से अधिक यात्री घायल—अस्पताल में इलाज जारी
ATAMIT TRIPATHI
Sept 19, 2025 05:37:48
Chowk, Uttar Pradesh
स्टोरी हेडलाइन- महाराजगंज में तीन सरकारी बसों में आपस में भिड़ंत 40 से अधिक यात्री घायल घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज स्टोरी फीड स्लग-1909ZUP_MGHJ_bus_acci_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के महराजगंज - गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के अगया पुल के पास तीन सरकारी रोडवेज बसों की आपस में भीषण टक्कर हो गई । हादसे में बसों में सवार लगभग 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं जिनमें 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है । जानकारी के मुताबिक महाराजगंज में बारिश जबरदस्त हो रही है वहीं महाराजगंज से गोरखपुर जा रही है एक सरकारी बस सामने से आ रही दूसरी सरकारी बस से टकरा गई इसी दौरान पीछे से आ रही है तीसरी बस भी दुर्घटना का शिकार हो गई बताया जा रहा है कि दो बसें तेज रफ्तार में एक दूसरे को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी जिसके कारण आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि बसों में सवारी यात्रियों में चीख पुकार मच गई और मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया । इस हादसे में लगभग 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि 25 से अधिक लोगों को मामूली चोटे आए हैं । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जेसीबी की मदद से राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है और पुलिस, ग्रामीणों और राहगीरों ने घायलों को बसों से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल भेजा है जहां पर गंभीर रूप से घायलों की ईलाज की जा रही है । बाइट-परिजन
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKARAN KHURANA
Sept 19, 2025 07:15:39
Haridwar, Uttarakhand: हरिद्वार में पहाड़ पर लैंडस्लाइड के कारण बार-बार रेलवे लाइन बाधित होने पर प्रशासन फिर हरकत में आया है। डीएम की संस्तुति पर बृहस्पतिवार को उत्तराखंड भू स्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र यानी यूएलएमएमसी के भू वैज्ञानिकों ने लैंडस्लाइड जोन का निरीक्षण किया। भीम गौड़ा क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे भू वैज्ञानिकों ने यहां मिट्टी के सैंपल लिए। इस निरीक्षण के दौरान राजा जी टाइगर रिजर्व, पीडब्लूडी, स्थानीय प्रशासन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। भू वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ का ये हिस्सा कच्ची मिट्टी और रेत का बना हुआ है लिहाजा यहां भूस्खलन रोकने के लिए बड़े पैमाने परियोजना बनानी होगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर रेलवे के साथ भी चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते शिवालिक पर्वत पर लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिससे भीमगोडा, हर की पैड़ी जैसा भीड़ भाड़ा वाला इलाका खतरे की जद में आ गया है। बाइट - रुचिका टंडन, जियोलॉजिस्ट, यूएलएमएमसी
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 19, 2025 07:15:17
Balrampur, Uttar Pradesh: बलरामपुर जनपद के देवीपाटन क्षेत्र में ओवरब्रिज निर्माण कार्य ने स्थानीय दुकानदारों और निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हरैया चौराहा, मौजा पाटन, तहसील तुलसीपुर में करीब 20 घर और दुकानों के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है। यह सभी दुकानें और मकान लोगों की जीवनभर की कमाई और परिवार की आजीविका का साधन हैं। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी बलरामपुर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उनका कहना है कि जिला प्रशासन बिना किसी वैधानिक नोटिस, अधिसूचना या गजट प्रकाशन के अधिग्रहण की कार्रवाई कर रहा है, जो कि नियमों के विरुद्ध है। यदि उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर विरोध करने को मजबूर होंगे। निवासियों का कहना है कि उन्होंने ऋण लेकर, कृषि भूमि बेचकर व्यवसायिक भूखंड खरीदा और दुकानों का निर्माण किया। यही उनके परिवार की रोज़ी-रोटी का एकमात्र साधन है। अब ओवरब्रिज निर्माण की वजह से उनकी आजीविका पूरी तरह से समाप्त होने का खतरा है। दुकानदारों ने प्रशासन से तीन मुख्य मांगें रखी हैं— 1. यथासंभव दुकानों का कुछ भाग सुरक्षित रखते हुए शेष भूमि का उपयोग निर्माण कार्य में किया जाए। 2. जब तक वैधानिक नोटिस और मुआवज़े की प्रक्रिया पूरी न हो, तब तक दुकानों को क्षति न पहुँचाई जाए। 3. यदि अधिग्रहण अनिवार्य है, तो उन्हें न्यायोचित बाज़ार मूल्य, 100% सोलाटियम, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना सहित सभी विधिक लाभ उपलब्ध कराए जाएँ। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन उनकी समस्याओं को अनसुना करता है तो उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा। फिलहाल प्रभावित परिवारों की निगाहें जिला प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 07:11:31
Balrampur, Uttar Pradesh:तुलसीपुर स्थित बसंत लाल इंटर कॉलेज, जो वर्ष 1955 से क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहा है, इस समय गंभीर प्रशासनिक विवादों में घिर गया है। कॉलेज के वर्तमान प्रबंधन पर फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने, प्रशासनिक अभिलेखों में हेरफेर करने और ट्रस्ट को अवैध रूप से सोसायटी में बदलने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में प्रमुख शिकायतकर्ता और कॉलेज के मुख्य ट्रस्टी विवेक गोयल ने उच्च न्यायालय की शरण ली थी, जिसके बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक (जे.डी.) देवीपाटन मंडल ने कार्रवाई शुरू की है। जे.डी. ने कॉलेज के प्रबंधक सलिल सिंह टीटू और अध्यक्ष दिनेश कुमार गोयल को "अंतिम नोटिस" जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर समस्त आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 07:10:21
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर बसा चौक कला गांव आजकल अपने अस्तित्व की जंग लड़ रहा है। कारण है राप्ती नदी की तेज कटान। इसने गांव को पूरी तरह खतरे के घेरे पर ला खड़ा किया है। हालात इतने गंभीर हैं कि नदी ने अब पंचायत भवन की बाउंड्री वाल भी कटान की ज़द में ले लिया है। राप्ती अब पंचायत भवन के कुछ ही कदम की दूरी पर बह रही है। कई किसानों की खेती पहले ही नदी में समा चुकी है, वहीं पंचायत भवन भी कटान की जद में आ चुका है। ग्रामीणों ने बाढ़ खंड और प्रशासन की लापरवाही को इस संकट का जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि करोड़ों रुपये की लागत से गांव को बचाने की योजना बनी थी, लेकिन आधा-अधूरा और भ्रष्टाचार से भरा काम होने के कारण वह पूरी तरह नाकाम साबित हुआ।
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Sept 19, 2025 07:08:26
3
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 19, 2025 07:08:20
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह फर्रुखाबाद शहर में खुला नाला बना हादसे का कारण लालगेट पर बाइक समेत नाले में गिरा युवक, लोगों में आक्रोश फर्रुखाबाद में नगर पालिका की लापरवाही देर रात एक बार फिर एक युवक की जान पर भारी पड़ गई लाल गेट पर खुले नाले में एक बाइक सवार युवक बाइक समेत गिर गया “घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक और बाइक दोनों को बाहर निकाला स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ कई बार शिकायत करने के बावजूद नाले को ढका नहीं गया लोगों ने लापरवाहों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में लाल गेट पर मुख्य मार्ग का मामला
3
comment0
Report
Sept 19, 2025 07:08:19
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। जिले के कई गांवों में पानी भर गया है और महत्वपूर्ण सड़कें बंद हो गई हैं। नेपाल की पहाड़ियों से निकलने वाले हेंगहा, धोबैनिया और खरझार नालों में उफान आने से शिवपुरा क्षेत्र को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे आंशिक रूप से बंद हो गया है, जिससे लगभग 20 गांवों का संपर्क टूट गया है। ​ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के प्रयास नाकाफी हैं। उन्होंने हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर लौकहवा डिप और झिनने नाला पर पुल बनाने की मांग की है ताकि हर साल की परेशानी से निजात मिल सके। ​वहीं, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इन जगहों पर पक्के पुल बनाने और वैकल्पिक रास्ते तैयार करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, मौसम विभाग ने और बारिश की संभावना जताई है।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Sept 19, 2025 07:07:44
:Stringer...............Bhat Shahzad Location...............Bandipora 1909ZS_BPR_PLANTATION_R Ashok Koul Leads Plantation Drive in Bandipora Under Seva Parv Week BJP leader assures relief package for fruit growers hit by highway disruptions Anchor:-Bhartiya Janta Party BJP senior leader and party general secretary Shri Ashok Koul on Friday visited Bandipora and participated in a plantation drive organized under the banner of Seva Parv Week. The initiative was part of a series of programs being held across Jammu and Kashmir to mark the birthday of Prime Minister Narendra Modi. Ashok Koul was accompanied by Bandipora Prabhari Rafiq Wani, district president Mudasir Farooq Jaan, along with several other senior party leaders and workers. Speaking to the media, Shri Ashok Koul said the visit aimed to spread the message of service and environmental protection. “On the occasion of our Prime Minister’s birthday, we are organizing Seva Parv programs across the region. Plantation drives are being carried out with the active participation of our leaders and workers,” he stated. Addressing the concerns of fruit growers, Koul noted that the Srinagar–Jammu National Highway has historically been under the Centre’s purview, including during Sheikh Abdullah’s government. “Recently, cloudbursts and landslides caused by natural disasters severely damaged the road, which resulted in huge losses for our fruit growers,” he said. Koul assured that the Central Government would soon announce a relief package for those affected. “The package will be sent to the state government for distribution, ensuring that every affected group receives support,” he added. When asked about the Srinagar–Bandipora road, Koul expressed optimism, saying, “Gradually, all roads are being improved, and this one will also be completed.” Byte By Ashok Koul party general secretary
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 19, 2025 07:06:57
Madhubani, Bihar:1909 ZBJ MDB PISTAL R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी पुलिस ने दो पिस्तौल के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार,गुप्त सूचना पर कलुआही थाना पुलिस ने गेना टोला स्थित एक घर मे की छापेमारी। पुलिस को सूचना मिली की कलुआही थाना के गेना टोल में रामकुमार सिंह के घर मे अवैध हथियार का जखीरा है।एसपी मधुबनी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और रामकुमार सिंह के ठिकाने पर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान गेहूं से भरे ड्रम से दो पिस्तौल बरामद हुआ,मौके से गृहस्वामिनी सागर देवी को गिरफ्तार किया गया। कलुआही थाना ने कांड संख्या-169/25, धारा-25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया चुनाव को देखते हुए संदिग्धों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी और दो पिस्तौल के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया।आर्म्स कहां से आया किस उद्देश्य से रखा गया था इसको लेकर हथियार तस्कर के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है जो भी दोषी होगा स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। बाइट योगेंद्र कुमार एसपी मधुबनी
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 19, 2025 07:06:46
Hanumangarh, Rajasthan:स्पेशल टोटको के सहारे स्ट्रीट डॉग्स से निजात हनुमानगढ़ मे लोगबाग आजकल एक अजीबोगरीब टोटका अपना रहे है,उन्होंने अपने घरों के बाहर नीला और लाल रंग मिलाकर पानी कि बोतले दीवार और दरवाजों पर टांगनी शुरू कर दी,पहले एक घर ने ऐसा किया,फिर दूसरे घर ने और देखते-देखते कई घरों के बाहर ये नजारा देखने को मिला।आइये आपको बताते है आखिर ऐसा क्यों कर रहे लोग और अखित क्या है ये सारा माजरा वजह जान सब हुए हैरान जक्शन कि श्याम सिंह कॉलोनी मे एक दिन सुबह लोग उठते है और देखते है कि एक मकान के बाहर दो नीले रंग कि रस्सी से बंधी बड़ी-बड़ी बोतले और लाल रंग के कपड़े के टुकड़े पड़े है,पहली नजर मे ये कोई जादू-टोना लग रहा था,कॉलोनी मे ये बात आग कि तरह फैल गईं।धीरे-धीरे जब इन हरी-नीली बोतलों का राज सामने आया,उसने सबको हैरान कर दिया,आप भी सुनेगे तो चौक जायेंगे।लोगों का मानना है इस नीले-लाल रंग को देखकर स्ट्रीट डॉग घर के आसपास नही आते और गंदगी नही फैलाते है। Zee राजस्थान की टीम ने लगातार 3 दिन तक रखी नजर और कि पड़ताल जक्शन कि पॉश कॉलोनी मानी जाने वाली श्याम सिंह कॉलोनी के लोग स्ट्रीट डॉग से इस कद्र परेशान है कि, उनसे निजात पाने के लिए टोटको का सहारा लेने को मजबूर है, lZee राजस्थान ने इस सारे मामले पर कई दिन तक नजर रखी और तह तक इसकी पड़ताल कि तो पूरे मामले कि सच्चाई सामने आई,हमारे संवादता विश्वास कुमार ने लगातार तीन दिन तक इस बोतल टंगे मकानों और स्ट्रीट डॉग्स की एक्टिविटी पर नजर रखी,तो देखने को मिला कि जिन मकानों के बाहर बॉटलस लगी हुईं,स्ट्रीट डॉग्स वही मस्ती कर रहे और आराम से बैठे नजर आये,यानिकि ये टोटका कुत्तों पर नही चलता दिखा,लेकिन इस बात को और पुख्ता करने के लिए हमनें पशु चिकित्सकों और विशेषज्ञयो से बात की तो सच्चाई सामने आई,सीनियर वेटनरी ऑफिसर के.के महेश ने कहा कि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नही है, वही उन्होंने Zee राजस्थान के जरिये लोगों से अपील की और कहा कि,इन सब टोटको और अंधविश्वास मे नही पड़े,ये 100 प्रतिशत गलत है कि नीले या लाल रंग से कुत्ते डर कर उसके आसपास नहीं आएंगे। बाईट: के.के निमेष,सीनियर वेटनरी ऑफिसर,राजकीय पशु चिकित्सालय,हनुमानगढ़ जक्शन ''बच्चों को गली मे खेलने और बुजर्गो को बाहर तक नही भेजते कुत्तों के डर से'' ''हनुमानगढ़ मे भी हो सुप्रीम आदेशों कि पालना'' स्ट्रीट डॉग कि समस्या एक या दो वार्ड कि नही है,जिला मुख्यालय पर ये स्ट्रीट डॉग परेशानी का सबब बने हुए है।परेशान और भयभीत लोग कई बार स्ट्रीट डॉग और अन्य बेज़ुबान घूमते पशुओं कि समस्या के बारे मे नगरपरिषद,प्रशासन और 181 पर शिकायतें कर चुके है,लेकिन आज तक समस्या का हल नही हुआ।पूर्व सभापति कालूराम शर्मा और वार्ड 19 के सचिन सिंगला ने नगरपरिषद,शासन और प्रशासन कि कार्यशेली पर सवाल उठाए है,उनका कहना है कि हलात ये है कि कुत्तों के डर से बच्चों और बुजर्गो को घर से बाहर भेजनें तक से डर लगता है,परेशान लोगों ने Zee राजस्थान के जरिये न्यालय से हस्तक्षेप मांग कि मांग कि है, उनका कहना है कि हाल ही मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों को लेकर जों संशोधित आदेश दिये थे,उनकी पालना हनुमानगढ़ मे भी सख्ती से हो बाईट:महिला,कॉलोनीवासी बाईट: कालूराम शर्मा,पूर्व उप सभापति नगरपरिषद,हनुमानगढ़ जागरूकता ही हमारा उदेश्य हम पहले भी हमारे चैनल पर इसी श्याम सिंह कॉलोनी मे किये जा रहे जादू-टोने कि खबर को प्रमुखता से दिखा चुके है,जिसका असर भी देखने को मिला था।इस खबर को तथ्यों के साथ दिखाने का उदेश्य भी लोगों को जागरूक करना है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 19, 2025 07:06:15
Kota, Rajasthan:एंकर - शहर में शुक्रवार सुबह 10:00 बजे 63 परीक्षा केदो पर चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा दो पारियों में होगी। परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केंद्र पर डमी अभ्यर्थी पर बायोमेट्रिक आई से नजर रखी जा रही है। प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इस परीक्षा को लेकर 11 फ्लाइंग दस्ते भी बनाए गए शहर में तीन दिन तक होने वाली परीक्षा में हर दिन 36000 अभियार्थी नामांकित है इसमें कोटा बूंदी बारां झालावाड़ सहित सवाई माधोपुर के अभ्यर्थी शामिल है। चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे वह दूसरी पारी में 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी जिसको लेकर प्रशासन ने व्यवस्थाएं भी की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top