Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193502
Bandipora में Seva Parv: Ashok Koul ने पौधारोपण से बदला पर्यावरण
SHShahzad Hussain Bhat
Sept 19, 2025 07:07:44
Stringer...............Bhat Shahzad Location...............Bandipora 1909ZS_BPR_PLANTATION_R Ashok Koul Leads Plantation Drive in Bandipora Under Seva Parv Week BJP leader assures relief package for fruit growers hit by highway disruptions Anchor:-Bhartiya Janta Party BJP senior leader and party general secretary Shri Ashok Koul on Friday visited Bandipora and participated in a plantation drive organized under the banner of Seva Parv Week. The initiative was part of a series of programs being held across Jammu and Kashmir to mark the birthday of Prime Minister Narendra Modi. Ashok Koul was accompanied by Bandipora Prabhari Rafiq Wani, district president Mudasir Farooq Jaan, along with several other senior party leaders and workers. Speaking to the media, Shri Ashok Koul said the visit aimed to spread the message of service and environmental protection. “On the occasion of our Prime Minister’s birthday, we are organizing Seva Parv programs across the region. Plantation drives are being carried out with the active participation of our leaders and workers,” he stated. Addressing the concerns of fruit growers, Koul noted that the Srinagar–Jammu National Highway has historically been under the Centre’s purview, including during Sheikh Abdullah’s government. “Recently, cloudbursts and landslides caused by natural disasters severely damaged the road, which resulted in huge losses for our fruit growers,” he said. Koul assured that the Central Government would soon announce a relief package for those affected. “The package will be sent to the state government for distribution, ensuring that every affected group receives support,” he added. When asked about the Srinagar–Bandipora road, Koul expressed optimism, saying, “Gradually, all roads are being improved, and this one will also be completed.” Byte By Ashok Koul party general secretary
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Sept 19, 2025 08:49:22
Betul, Madhya Pradesh: एंकर - बैतूल के गंज थाना क्षेत्र के मलकापुर रोड पर आज सुबह खून से लथपथ एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी और दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान बैतूल नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी दीपक पावर के रूप में हुई है, जो भग्गूढाना इलाके का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार दीपक की हत्या किसी अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से की है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है। दीपक की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बाइट - कमला जोशी,एडिशन एसपी बैतूल
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 08:49:19
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, राजीव कुमार यादव, ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत, अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं। ​पूर्वदशम (कक्षा 9-10) और दशमोत्तर (कक्षा 11-12) के छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। दशमोत्तर कक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 है। दशमोत्तर कक्षाओं को छोड़कर अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र 20 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। ​छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in पर कर सकते हैं।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 19, 2025 08:48:51
Nuh, Haryana:Story :- नूंह में पुलिस ने देशभर से 90 लाख रुपये की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी पहले से सात मामलों में शामिल है। हरियाणा में नूंह पुलिस ने साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर संगठित ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। आरोपी राशिद ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी आयुष यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राशि एक सीएससी संचालक है। वह अपनी दुकान पर आने वाले लोगों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी सिम कार्ड बनाता है। उन्हें साइबर ठगों को बेचता था। जांच में सामने आया कि इन फर्जी सिम कार्ड का उपयोग देशभर में ऑनलाइन ठगी के लिए किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि बेचे गए फर्जी सिम कार्ड से करीब 90 लाख रुपये की ठगी की गई है पुलिस ने बताया कि ठगी की शिकायत देशभर से साइबर पोर्टल पर दर्ज की गई थी। तकनीकी जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने तमिलनाडु और तेलंगाना के लोगों को भी अपना शिकार बनाया। अब तक की जांच में पीड़ितों की पहचान तमिलनाडु के प्रदीप, तेलंगाना के बी. वाम्शी, लांडू शिवा और टी. श्रीकांत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि "मामले में पहले अरबाज और जैतुन की गिरफ्तारी हुई थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद जब ठगी की मनी ट्रेल और तकनीकी डाटा की गहन जांच की गई तो राशिद की संलिप्तता सामने आई। राशिद साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों में गलत डाटा फीड करने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी राशिद से कई मोबाइल फोन्स, फर्जी सिम कार्ड और एक पीओएस मशीन बरामद की है। डिजिटल साक्ष्यों से यह साबित हुआ कि यह गिरोह लंबे समय से आम लोगों से ठगी कर रहा था। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी है। जांच के दायरे में यह भी देखा जा रहा है कि राशिद और उसके साथियों ने अब तक कितने लोगों को शिकार बनाया और कितने राज्यों में उनके नेटवर्क फैले हुए हैं। अब तक सात मामलों में राशिद का नाम सामने आ रहा है। Byte :- आयुष यादव एएसपी नूंह।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 19, 2025 08:48:39
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 19, 2025 08:48:32
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - उत्तर-पश्चिम रेलवे की स्पेशल ट्रेनें - चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए चलाई ट्रेनें - अभ्यर्थियों को गंतव्य तक पहुंचाने की कवायद - रेलवे प्रशासन ने किए हैं अतिरिक्त इंतजाम - ट्रेनों में कोच संख्या भी बढ़ाई गई - 21 सितंबर तक चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें एंकर राजस्थान में बड़े स्तर पर चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। भर्ती परीक्षा में 24 लाख 71 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इन अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। रेलवे प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का शेड्यूल निर्धारित किया है। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु उत्तर-पश्चिम रेलवे भी जुटा हुआ है। रेलवे प्रशासन द्वारा 12 जोडी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। राजस्थान के अलग-अलग जिलों में यह भर्ती परीक्षा हो रही है। लेकिन बहुत से अभ्यर्थी अपने मूल जिले से अलग जिले में परीक्षा दे रहे हैं। इन अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में हैं। अकेले जयपुर में ही 4 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 12 ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। ट्रेन मिलने से अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में सहूलियत मिल सकेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 18 सितंबर से ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, मांग के मुताबिक अतिरिक्त ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। Gfx In रेलवे की परीक्षा स्पेशल ट्रेनें 1- 09701/09702 बांदीकुई-जयपुर-बांदीकुई परीक्षा स्पेशल - बांदीकुई से 20 सितंबर तक रोज रात 9:35 बजे चलेगी - जयपुर से 21 सितंबर तक रोज रात 2:55 बजे चलेगी 2- 04701/04702 श्रीगंगानगर-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-श्रीगंगानगर - श्रीगंगानगर से 20 सितंबर तक रोज शाम 6 बजे चलेगी - ढेहर का बालाजी से 21 सितंबर तक रोज सुबह 6 बजे चलेगी 3- 04707/04708 हिसार-खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल - हिसार से 20 सितंबर तक तक रोज रात 10:55 बजे चलेगी - खातीपुरा से 21 सितंबर तक रोज सुबह 7:30 बजे चलेगी 4- 09703/09704 जयपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल - जयपुर से 20 सितंबर तक रोज रात 10:50 बजे रवाना होगी - सवाईमाधोपुर से 21 सितंबर तक रोज रात 1:50 बजे चलेगी 5- 09601/09602 अजमेर-खातीपुरा (जयपुर)-अजमेर परीक्षा स्पेशल - अजमेर से 21 सितंबर तक रोज सुबह 9:20 बजे चलेगी - खातीपुरा से 21 सितंबर तक रोज दोपहर 1:40 बजे चलेगी 6- 04825/04826 बाडमेर-जोधपुर-बाडमेर परीक्षा स्पेशल - बाड़मेर से 20 सितंबर को रात 12:30 बजे चलेगी - जोधपुर से 20 सितंबर को शाम 5:30 बजे चलेगी 7- 04721/04722 श्रीगंगानगर-लालगढ-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल - श्रीगंगानगर से 20 सितंबर को रात 1 बजे चलेगी - लालगढ से 20 सितंबर को शाम 6:30 बजे चलेगी 8- 04723/04724 सादुलपुर-बीकानेर-सादुलपुर परीक्षा स्पेशल - सादुलपुर से 20 सितंबर को रात 2 बजे चलेगी - बीकानेर से 20 सितंबर को शाम 7 बजे चलेगी 9- 09603/09604 उदयुपर सिटी-अजमेर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल - उदयपुर सिटी से 20 सितंबर को रात 1:50 बजे चलेगी - अजमेर से 20 सितंबर को शाम 6 बजे चलेगी 10- 04835/04836 भगत की कोठी (जोधपुर)-खातीपुरा (जयपुर)-भगत की कोठी (जोधपुर) - भगत की कोठी से 20 सितंबर तक रोज रात 9:30 बजे चलेगी - खातीपुरा से 21 सितंबर तक रोज दोपहर 2:10 बजे चलेगी 11- 04803/04804 जैसलमेर-भगत की कोठी (जोधपुर)-जैसलमेर परीक्षा स्पेशल - जैसलमेर से 20 सितंबर तक रोज रात 11:30 बजे चलेगी - भगत की कोठी से 21 सितंबर तक रोज शाम 4 बजे चलेगी 12- 04727/04728 सूरतगढ़-हनुमानगढ़-सूरतगढ़ परीक्षा स्पेशल - सूरतगढ़ से 21 सितंबर तक रोज तड़के सुबह 3 बजे चलेगी - हनुमानगढ़ से 21 सितंबर तक रोज शाम 7:40 बजे चलेगी Gfx Out बाइट- शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर-पश्चिम रेलवे वीओ- 2 रेलवे प्रशासन की इन एक दर्जन ट्रेनों के अलावा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन ने भी इंतजाम किए हैं। रोडवेज प्रशासन करीब 2 हजार बसों के जरिए अभ्यर्थियों को एक से दूसरे शहर पहुंचाने का कार्य कर रहा है। रोडवेज प्रशासन ने बस अड्डों पर अतिरिक्त काउंटर लगाते हुए अभ्यर्थियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी है। कुलमिलाकर अभ्यर्थी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी परीक्षा दे सकें, इसके लिए रोडवेज और रेलवे प्रशासन दोनों ही अपने प्रयासों में जुटे हुए हैं। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 19, 2025 08:48:04
Lucknow, Uttar Pradesh:सुप्रीम कोर्ट द्वारा वह बिल पर फैसला आने के बाद ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड में पूरे देश में जुम्मे की नमाज के बाद वक़्फ़ बिल को लेकर दुआ करी है, लखनऊ के इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जुम्मे की नमाज के बाद वक़्फ़ में जो फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया उसको मुसलमान को बताया और यह कहा बिल्कुल लेकर हम लोग दुआ करें कि जो फाइनल फैसला आए तो मुसलमान की हक में आए जो अभी फैसला आया है उस मुसलमान को कुछ राहत मिली है मगर आगे जो फैसला फाइनल आने वाला वह मुसलमान की इसको में आए इसको लेकर सब लोग दुआ करें TT... मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ( ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य) बाइट... मौलाना सुफियान निजामी (प्रवक्ता दारुल उलूम) बाइट... मुस्लिम
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 19, 2025 08:47:55
Gurugram, Haryana:अपडेट गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी हितेश यादव की बाइट गुरुग्राम पुलिस का दावा हमले में 4 नकाबपोश थे शामिल 4 नकाबपोश बदमाशो ने बिल्डर के ऑफिस पर किया हमला सोशल मीडिया पोस्ट की भी कर रहे है जांच शुरुआती जांच में पैसे के लेन देन की बात आई है सामने पैसे के लेन देन वाले ऐंगल पर भी पुलिस कर रही है जांच पहले भी सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट होती रही है वायरल सोशल मीडिया पर पोस्ट की जांच की जा रही है बदमाशो के रूट पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया गया है इस पूरी वारदात में काफी राउंड फायरिंग की गई है हमलावरों की तलाश में जुटी है गुरुग्राम पुलिस एंकर गुरूग्राम में बिल्डर के ऑफिस में फायरिंग मामले में पुलिस कि जांच तेज हो गईं है.... पुलिस ने इस मामले में कई टीमें गठित कि है और प्राथमिक जांच में पता चला है कि इस मामले में लेन देन का एंगल सामने आ रहा है.... बाइट, हितेश यादव, डीसीपी गुरूग्राम पुलिस
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 19, 2025 08:47:16
Bhind, Madhya Pradesh:नोट-खबर केबल डिज़िटल के लिए है हेडर- दो सगे भाइयों के बीच चल रही लाठियां, रोकने पहुंचे पिता को भी लगी लाठियां, इलाज के दौरान मौत। एंकर- मकान बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच चली लाठियां, बीच बचाव मैं पहुंचा पिता लाठियां लगने से घायल, ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत, जानकारी के अनुसार भिंड के देहात थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में रहने वाले रामकिशोर राठौर के दो बेटों जनक सिंह और सोनू के बीच मकान बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, दोनों भाइयों के बीच मकान के बीच दीवाल खड़ी कर अलग-अलग दरवाजे करने को लेकर सहमति बन गई थी लेकिन दो दिन पहले 17 सितंबर बुधवार को एक घर से पानी दूसरे घर में चले जाने के चलते विवाद होने लगा विवाद इतना बड़ा की दोनों भाई और उनकी पत्नीयां और बच्चे लाठियां ईंट पत्थर ओर सरिये लेकर निकल आए और दोनों पक्षों में खूनी झड़प होने लगी जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, दोनों भाइयों के बीच खूनी विवाद होते देख पिता राम किशोर से रहा नही गया और वह विवाद रोकने के लिए बीच मे पहुंच गए तभी दोनों पक्षों में चल रही लाठी और पत्थर उनको भी आकर लगे,घटना के बाद दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय रामकिशोर को ग्वालियर रेफर किया गया जहां निजी अस्पताल में आज उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई, घटना के बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर मारपीट की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया था लेकिन अब रामकिशोर की मौत के बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज करने जा रही है। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 08:47:09
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष विद्यालय स्थापित किया जा रहा है। यह विद्यालय खलवा मोहल्ला, नियर ठाकुर द्वारा में स्थित होगा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अध्यापकगण भी मौजूद थे। ​यह विद्यालय 10 से 12 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य परीक्षण, स्पीच और फिजियोथेरेपी, कला-संगीत थैरेपी, मिड-डे मील, वाहन सुविधा और शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराएगा। ​मुख्य विकास अधिकारी ने वार्ड सदस्यों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिव्यांग बच्चों की सूची बनाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 3 से 7 वर्ष के बच्चों की परीक्षण सूची जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिका
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Sept 19, 2025 08:47:07
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- सैलाब की भेंट चढ़ गए मछली पालन के तालाब! एंकर :-- देहरादून में भारी बारिश और बादल फटने की घटना के बाद आसन नदी में आए पानी के सैलाब ने मछली पालन के तालाबों को भी तबाह कर दिया। तस्वीरे खुशहालपुर गांव के किनारे से बहती आसन नदी की है... ज्यादा पानी और तेज बहाव ने नदी के मुहाने पर मौजूद खेती सहित जमीनों को बर्बाद कर दिया... यहाँ आसन नदी के किनारे मछली के कई तालाबों में लाखों की लागत लगाकर कुछ किसान मछली पालन का काम भी कर रहे थे... नदी और तालाबों के बीच में अच्छी दूरी और मजबूत पुश्ते की दीवारे होने के बावजूद भी पानी के सैलाब ने सब कुछ तबाह कर दिया... तालाब टूटकर लाखों की मछलियां आसन नदी में बह गई। नदी का जल स्तर कम होते ही इन तालाबों में ग्रामीणों ने मछली की लूट शुरू कर दी... अब ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है... Walkthrough on Ground Zero...
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 19, 2025 08:46:56
Kushinagar, Uttar Pradesh:प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug:- छात्रवृत्ति घोटाले में 14 मदरसे बेनकाब एंकर:- शिक्षा जिसे समाज का आईना और बच्चों का भविष्य कहा जाता है…उसी शिक्षा के नाम पर कुशीनगर में खेला गया करोड़ों का घोटाला..बच्चों की छात्रवृत्ति... जो गरीब और जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचनी थी…वो बच्चों तक पहुँची ही नहीं,बल्कि माफियाओं और फर्जी स्कूलों-मदरसे के पेट में समा गई...जांच में सामने आया है कि 1 करोड़ 89 लाख रुपये से ज़्यादा का गबन हुआ है…32 से स्कूल और मदरसे जांच के घेरे में हैं…और 14 संदिग्ध संस्थानों के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है...Zee मीडिया संवाददाता प्रमोद कुमार की यह पड़ताल आपको हिला कर रख देगी। विओ:- कुशीनगर में 1 करोड़ 89 लाख रुपये से अधिक का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आने के बाद 14 स्कूल व मदरसा जांच के घेरे में हैं..कुशीनगर अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड विभाग द्वारा किये गए जांच के बाद कुशीनगर में हड़कंप मचा दिया है...शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले कई स्कूल और मदरसे इसमें शामिल हैं.. जब कि जांच रिपोर्ट में यह भी साफ हो गया कि कई मदरसे सिर्फ कागज़ों पर चल रहे थे…जिसमें छात्रों की संख्या फर्जी दिखा कर ये फर्जीवाड़ा किया गया...जहां फैकल्टी और पढ़ाई का कोई अस्तित्व नही है वहां भी भारत सरकार द्वारा भेजा गया छात्रवृत्ति का मोटा-मोटा रकम हजम कर लिया गया...2021-22 और 2022-23 की छात्रवृत्ति का रुपये जिन छात्रों के लिए भारत सरकार ने पैसा भेजा... वह बच्चों तक पहुँचा ही नहीं…बल्कि सारा पैसा शिक्षा माफियाओं की जेब में चला गया...जांच के बाद इन 14 स्कूलों व मदरसों के खिलाफ कुशीनगर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी भरत लाल गोंड़ ने FIR दर्ज करवा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं। विओ:- जिन 14 स्कूल और मदरसों पर FIR दर्ज हुई हैं..उन स्कूल और मदरसों पर किये गए घोटाले की जब ग्राउंड ज़ीरो की Zee मीडिया सवांददाता प्रमोद कुमार ने पड़ताल की तो यह पड़ताल बेहद चौकाने वाले थे... विओ:- पहली तस्वीर कुशीनगर मुख्यालय से सटे रविन्द्रनगर के पलिया गांव में स्थित मातेश्वरी लघु माध्यमिक विद्यालय की हैं जो कई सालों से बंद था,इस बंद विद्यालय द्वारा 16 लाख रुपये से अधिक छात्रवृत्ति की रकम का घोटाला करने का आरोप हैं... विओ:- दूसरी तस्वीर तो बेहद हैरान करने वाली थी...क्योंकि इस पड़ताल में अधिकतर मदरसा कान्वेंट स्कूल जैसा था...मदरसा दिखा कर छात्रवृत्ति रकम हड़पने वाले ये मदरसा घोटाला से बचने के लिए अब यूपी बोर्ड से मान्यता होने की बात कह घोटाले की जांच को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश कर रहे है...पड़ताल के दौरान जब हमारे सवांददाता तमकुहीराज क्षेत्र में स्थित ग्रीन लेंड इंटरनेशनल स्कूल पहुँचे तो यह देख हैरान रह गए जिस के नाम पर यह छात्रवृत्ति के 33 लाख रुपये डकार लेने का आरोप हैं..इस विद्यालय तो कही से मदरसा लगता ही नही... 1 से लेकर 8 तक स्कूल चलाने का दावा कर रहा है...यह स्कूल यूपी बोर्ड की मान्यता कह रहा है जबकि बोर्ड पर सीबीएसई बोर्ड लिखा हुआ और घोटाला मदरसा के नाम पर हुआ हैं ऐसे में यह स्कूल बेवकूफ बनाने के लिए हर तरीके पैतरा लगा चुका हैं...9 से 12 तक के छात्रों के नाम छात्रवृत्ति घोटाला करने वाला ये स्कूल भले ही 1 से 8 तक यूपी बोर्ड मान्यता से चलने की बात कहे लेकिन चोरी छुपे 12 तक संचालित हो रहा ये विद्यालय संदिग्ध जरूर हैं...जिसने 9 से 12 तक के छात्रों के नाम पर 33 से अधिक छात्रवृत्ति घोटाला करने का आरोप है... बाइट:- डॉ समीर,प्रबंधक,ग्रीन लैंड इंटरनेशनल स्कूल। विओ:- पड़ताल के दौरान कुछ ऐसे भी स्कूल मिले जो कागज़ों में तो कुछ मदरसे कान्वेंट स्कूल के रूप में चल रहे है...ऐसे में छात्रवृत्ति का घोटाला मदरसा द्वारा किया जाना और इस फर्जीवाड़े कर करोडों रुपये सरकारी धन को कैसे हड़पा जाना यह तो ज़ी मीडिया की पड़ताल में साफ हो गया... विओ:-अब बात तीसरी पड़ताल का दिखाते हैं...जहाँ तमकुहीराज क्षेत्र के रॉयल पब्लिक स्कूल की हैं... 27 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृति का घोटाला करने के आरोप इन पर भी हैं...चौथी पड़ताल RS पब्लिक एकेडमी स्कूल की जो 12 लाख रुपये का घोटाला करने के बाद बंद हो गया और अब नई जगह नए नाम से चल रहा हैं अब RS बदल कर RN पब्लिक एकेडमी के नाम से चल रहा हैं... मदरसा अहले-सुन्नत की मान्यता से संचालित यह स्कूल का घोटाला भी कमोबेश जी मीडिया की पड़ताल के दौरान जो सामने आया वह एक जैसा है..बहाने भी एक,छात्रवृत्ति घोटाले का तरीका एक और दबाने के लिए तरीका एक ऐसा,और बचने के लिए फार्मूला भी एक यानि कि ये सभी 14 विद्यालय हाइकोर्ट की शरण में चले गए हैं..बात अब पांचवी पड़ताल करते हैं जो तमकुहीराज क्षेत्र में ही स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल की हैं, जिस पर 28 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति रकम हड़पने का आरोप हैं,यह भी हाइकोर्ट के शरण मे है..लेकिन सवाल यही है कि..बीते कुछ महीनों से यह जांच आखिर ठंडे बस्ते में क्यों हैं...फिलहाल छात्रवृत्ति घोटाले में कुशीनगर के मदरसा अरविया मिस्बाहुल उलूम,मदरसा तालीम-ए-इस्लाम,मदरसा अहले-सुन्नत पर लाखों रुपये घोटाला करने का आरोप हैं..घोटाला करने वाले ये सभी अधिकतर तमकुहीराज,सेवरही और दुदही क्षेत्र हैं.. इस घोटाले का मास्टरमाइंड कौन हैं? यह सवाल जरूर खड़ा हो रहा हैं..आखिर सरकार के भेजे गए 1 करोड़ 89 लाख से अधिक का सरकारी धन किस किस की जेब में गया..कौन कौन अधिकारी इस सरकारी धन के बंदरबांट में करने में शामिल रहा... इसकी जांच होनी चाहिए...खैर यह तो साफ हो गया ज़ी मीडिया के पड़ताल में घोटाले का एक जैसा तरीका और एक जैसा जवाब और बचने के लिए सब अलग अलग होकर हाइकोर्ट जाना यह साफ दर्शा हैं कि दाल में कुछ तो काला हैं..कैमरे पर न आना भी घोटाले की तरफ इशारा कर रहा हैं और यह जांच में भी साफ हो गया कि घोटाला हुआ हैं। विओ:- सवाल ये भी है कि शिक्षा के नाम पर खेला गया ये घोटाला…कितने मासूम छात्रों का भविष्य निगल गया?गरीब बच्चों की स्कॉलरशिप कैसे हजम कर ली गई?और आखिर इतने सालों तक इस पर नज़र क्यों नहीं रखी गई?" पूरे जांच की रिपोर्ट अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड विभाग शासन को भेज चुका है...अब शासन घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई कब तक करता हैं यह तो आने वाला वक्त बतलायेगा लेकिन योगी सरकार शिक्षा के ऐसे माफियाओं का काउंटडाउन जरूर शुरू कर चुकी होगी..जो सरकारी धन को हड़पने के लिए छात्रों का सहारा और मदरसों की मान्यता पर किया गया...फिलहाल अब देखना होगा इस कार्रवाई की चपेट में कितने बड़े नाम आते हैं। बाइट:- भरत राम गोंड़,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,कुशीनगर बाइट:- RN पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल बाइट:- प्रिंसिपल
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top