Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

राजस्थान रोडवेज में बड़ा एक्शन: 17 परिचालक निलंबित!

Damodar Inaniya
Jul 01, 2025 11:36:19
Nagaur, Rajasthan
डीडवाना : राजस्थान रोडवेज की परिचालकों पर बड़ी कार्रवाई राज्य के कुल 17 परिचालकों को किया निलंबित डीडवाना डिपो के दो परिचालकों को भी किया गया निलंबित बस में बिना टिकट सवारी मिलने पर की गई कारवाई एंकर - राजस्थान परिवहन की बसों में निरीक्षण के दौरान बिना टिकट यात्रा करवाने तथा अन्य गंभीर प्रकरण के चलते राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय ने परिचालकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। इसके तहत रोडवेज निगम ने राजस्थान के 17 परीचालकों को निलंबित किया है, जिनमें से दो परिचालक डीडवाना डिपो के हैं। इनमें से एक परिचालक पहले भी निलंबित था, जो हाल ही में पुनः बहाल होकर ड्यूटी पर लौटा था। जबकि दूसरे परिचालक पर पहले भी कई यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराने के आरोप लगे हैं। आपको बता दें कि परिवहन निगम की कार्यकारी निदेशक डॉ. ज्योति चौहान ने गत दिवस राज्य के कुल 17 परिचालकों को यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराने तथा अन्य गंभीर प्रकरणों में दोषी पाया था। जिस पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसी क्रम में डीडवाना डिपो के परिचालक नारायण सेन व दिनेश को भी सस्पेंड किया गया है। आपको बता दें कि रोडवेज निगम के द्वारा नया नियम लाया गया है कि अगर किसी भी गाड़ी में तीन सवारी बिना टिकट पाई जाती है, तो परिचालक को निलंबित किया जाता है। अगर कोई एक या दो सवारी होती है, तो उस पर 10 गुना जुर्माना सवारी पर लगाया जाता है और उसकी वसूली की जाती है। इसी तरह तीन सवारी से अधिक पाए जाने पर इन दोनों परिचालकों को निलंबित किया है। इसी नियम के तहत इन परिचालकों को निलंबित किया गया है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement