Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

सतीरामपुर में चोरों ने किराणा दुकान को बनाया निशाना, 70 हजार की चोरी!

ASAkhilesh Sharma
Jul 08, 2025 07:04:18
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- सतीरामपुर गाँव में चोरो ने किराणा दूकान को बनाया निशाना, 70 हजार की नगदी व 25 हजार का सामान हुआ चोरी एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सतीरामपुर गाँव में बीती रात चोरो ने एक किराणा दूकान को अपना निशाना बनाया है | चोरो ने दूकान का ताला तोड़कर उसमे रखी 70 हजार की नगदी व 25 हजार रुपए का किराणा का सामान चुराकर ले गए है | सुबह दूकान मालिक के आने पर वारदात का पता चला | पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के सतीरामपुर गाँव निवासी वेला पटेल ने बताया कि सतीरामपुर गाँव में स्कूल के पास उसकी किराणा की दुकान है | शाम को वह दूकान को बंद करके गया था | सुबह वापस जब दूकान पर आया तो देखा की दूकान के ताले टूटे हुए थे | चोरो ने दूकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे 70 हजार रुपए नगद व 25 हजार रुपए का किराणा का सामान चुराकर ले गए | इधर दूकान मालिक वेला पटेल ने घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया | इधर पीड़ित दुकान मालिक ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी है | पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है | इधर कुछ माह पहले भी सतीरामपुर में एक अन्य किराणा की दूकान को चोरो ने निशाना बनाया था | लेकिन उस वारदात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है | बाईट- वेला पटेल  पीड़ित दूकान मालिक अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top