Back
सरिस्का में बाघों का जीवन खतरे में, टीकाराम जूली ने उठाया बड़ा सवाल!
SKSwadesh Kapil
FollowJul 08, 2025 11:11:20
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल,वन टू वन
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने राजस्थान और केंद्र सरकार द्वारा सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट के एरिया को बदलने को एक बड़ा षड्यंत्र बताया है. और कहा है कि एक बहुत बड़ी साजिश है. इससे बाघों का जीवन एक बार फिर खतरा पैदा हो सकता है. उन्होंने आज ZEE Media से बात करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि एक बड़ा खेल सरिस्का के साथ हुआ है. जो ना तो अलवर के हित में है ना सरिस्का के हित में है.
खान और होटल लॉबी को फायदा पहुंचाने के लिए सरिस्का के लिए एक नया खतरा पैदा किया जा रहा है. जब सरिस्का में टाइगर खत्म हो गए थे. तब राजस्थान सरकार की कांग्रेस सरकार और केंद्र सरकार की कांग्रेस सरकार ने इस सरिस्का को आबाद करने के लिए सरिस्का में टाइगर का विस्थापन कराया था. और आज सरिस्का में काफी संख्या में टाइगर मौजूद हैं.
उन्होंने इस बात पर भी अफसोस व्यक्त किया की केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सीटीएच का दायरा मानवीय दखल के कारण हटाया जा रहा है. तो उन्होंने कहा कि ऐसा कौन सा मानवीय दखल है. जिससे सीटीएच चेंज किया जा रहा है. ऐसे तो मानवीय दखल बढ़ता जाएगा. क्या सरिस्का का एरिया जोधपुर और उदयपुर तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि अलवर जिले का तीन हिस्सों में विभाजन होने के बाद अलवर में सिर्फ एक सरिस्का से ही आय का स्रोत बना है. और पर्यटन के क्षेत्र में से इसका ही अलवर के लिए बचा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम जन आंदोलन चलाएंगे, गांव-गांव तक जाएंगे और इस संपदा को लूटने नहीं देंगे. इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी. सरिस्का को बचाने के लिए किसी भी हद तक आंदोलन किया जा सकता है.
नगर निगम में भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि नगर निगम में इस वक्त बड़ा घोटाला हो रहा है. दुगुनी दरों पर जेसीबी खरीदी जा रही हैं. 300 करोड़ की सफाई के टेंडर के प्रयास किया जा रहे हैं. पुराने ऑटो टीपर बेकार खड़े हैं. 50 नए और खरीदे गए हैं. जो टेंडर मात्र 2 साल का होता है. उसको 7 साल का करने का प्रयास किया जा रहा है. यह नगर निगम में बड़ा घोटाला है.
उन्होंने कहा तभी तो हम कहते थे कि यह लोग संविधान को तोड़ने का काम करते हैं.
पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि अलवर शहर में चार बार से भारतीय जनता पार्टी का विधायक है. दो बार बीजेपी की सरकार रही है. दो बार कांग्रेस की सरकार रही है. लेकिन यहां पानी की समस्या बरकरार बनी है. ईआरसीपी के नाम पर अलवर की जनता को ठगा गया है.मुख्यमंत्री भागीरथ बनकर यहां आए थे. लेकिन ईआरसीपी पर अभी कोई कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों को विधानसभा में उठाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पानी की समस्या अलवर शहर के लिए ही नहीं पूरे जिले की है. यहां अगर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सही होता तो व्यर्थ बह रहा पानी का उपयोग हो सकता था. लेकिन यह लोग केवल बात करते हैं काम नहीं करते. अलवर ग्रामीण विधानसभा के सिलीसेढ़ में बोरिंग के सवाल को उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है .मंत्री संजय शर्मा के लिए अलवर शहर ही नहीं पूरा जिला उनका है. जब विजय मंदिर और जयसमंद में बोरिंग सूख गई. तो इस झील को क्यों बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने कभी भी बोरिंग का विरोध नहीं किया. इतना कहा कि आपस में बैठकर बात कीजिएगा.
अग्रसेन चौराहे के समीप बन रही मीनार के मामले में उन्होंने कहा की मीनार बननी चाहिए, अगर कोई बात है आपस में बैठकर बात करनी चाहिए.
कर्बला के जुलूस के दौरान एक सिपाही के साथ मारपीट के मामले पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी दोषी है .उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
वन टू वन__टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement