Back
गोंडा में चोरों ने घर में घुसकर की लूट, पीड़ित के हाथ में आई चोट!
Gonda, Uttar Pradesh
एंकर-खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटुवा नाला गांव में देर रात एक लूट की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। जहां रितेश कुमार सिंह के घर में देर रात 3 शातिर चोर मुंह में गमछा लपेटकर घर में घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रितेश कुमार सिंह के सोने के दौरान सीसी गिरने की आवाज आई। इसी दौरान रितेश कुमार अचानक जग करके कमरे में गए। तो देखा कि एक चोर चोरी कर रहा था और जब रितेश ने करवट बदली तो दो अन्य चोरों ने रितेश के दोनों हाथों को मजबूती से पकड़ लिया और चाकू दिखाकर चुपचाप रहने को कहा। पीड़ित रितेश कुमार सिंह के दोनों हाथों को पकड़ के इत्मीनान से तीनों चोरों ने गमछा लपेटकर की पूरी इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित रितेश कुमार सिंह के दोनों हाथ में भी इस दौरान चोटें आई हैं। घर में रखे 8 बिछिया, 6 अंगूठी,एक चेन, तीन नाक की कील, दो मंगलसूत्र और एक टाइटन की घड़ी और ₹2800 लेकर के मौके से फरार हो गए हैं। वहीं सूचना पाकर मौके पर सुबह पहुंची कौड़िया बाजार थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। साक्ष्य संकलन की भी कार्यवाही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम द्वारा की जा रही है।
वीओ- वही पीड़ित रितेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात्रि में मैं पढ़ाई करके जब छत पर गया तो वहां पर सब लोग सो रहे थे बिस्तर नहीं खाली था। फिर मैं नीचे आकर के कमरे में 20 मिनट तक पढ़ाई किया और उसके बाद कान में एयर फोन लगाकर गाना सुनते हुए सो गया। जहां मैं लेटा था उसके बगल में बॉक्स के ऊपर नेल पॉलिश रखी हुई थी उसके गिरने की आवाज आई तो मैं अचानक जग गया करवट बदला की हो सकता हो कोई घर का कुछ गिराया हो। लेकिन जब मैं करवट लिया तो दो लोग मेरा दोनों हाथ पकड़ लिए जब मजबूती से पकड़ा तो मैं आंख खोल कर देखा लोग सफेद गमछे से अपना पूरा चेहरा ढके हुए थे। इसके बाद इन लोगों ने चाकू रख दिया और इशारे से कहा कि कुछ बोलना मत इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हमको छोड़कर के जाने लगे। हमने सोचा की इन लोगों को पकड़ ले जब पीछे गया तो इन लोगों ने चाकू चला दिया है जिससे मेरे दोनों हाथों में चोट आई है। इसके बाद जब फिर भी मैं पीछे गया तो हमारे नाक पर एक मुक्का इन लोगों ने मार दिया। जब मैं नीचे गिर गया तो इन लोगों ने अपना सामान रखा मेरा हाथ और पैर इन लोगों ने बांध दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद मेरी बहन नीचे आई उसको नींद लगी थी मैंने कहा खोलो तो उसको ध्यान नहीं रहा फिर वह 5 मिनट बाद आई तो मुझे खोली है।
बाइट- रितेश कुमार सिंह- पीड़ित।
Visual
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement