Back
महोबा में कुआँ-पूजन के दौरान हर्ष फायरिंग, युवती घायल!
Mahoba, Uttar Pradesh
PLACE-MAHOBA
REPORT-RAJENDRA TIWARI
DATE-05-07-2025
एंकर- महोबा में कुआँ-पूजन कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवती सहित दो लोग घायल हो गए। कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा तमंचे से फायरिंग की जा रही थी, तभी अचानक गोली चलने से पास खड़ी युवती और एक महिला उसकी चपेट में आ गईं। जिन्हें इलाज के लिए एमपी के छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । फिलहाल सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने बाले युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है ।
वी/ओ-दरअसल अजनर थाना क्षेत्र के बिजौरी गांव में कल्लू के घर कुआँ पूजन का कार्यक्रम चल रहा था जिसमे गांव के लोग और रिश्तेदार आये हुए थे । रात्रि में पड़ोसी अमित द्वारा तमंचा से हर्ष फायरिंग कर दी इस बीच तमंचा से निकली गोली 55 वर्षीय रामबाई और 20 वर्षीय युवती को लग गई । हादसा होते ही घायलों को इलाज के लिए समीपवर्ती मध्य प्रदेश के छतरपुर अस्पताल ले जाया गया जहां दोनो को स्थिति स्थिर बताई जा रही है । जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । घटना की सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने बाले युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है । पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अजनर थाना क्षेत्र के बिजौरी गांव में ईस्वर दास द्वारा थाना अजनर में पड़ोसी कल्लू के पुत्र के कुआँ पूजन के दौरान अमित द्वारा हर्ष फायरिंग की तहरीर दी गई थी । इस मामले में आरोपी अमित को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।
बाईट-अरुण कुमार सिंह (पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़)
एफ वी/ओ-इस हर्ष फायरिंग की घटना ने एक बार फिर ऐसे खतरनाक चलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहाँ खुशी के मौके पर भी जान का खतरा बना रहता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement