Back
गामड़ा चारणिया स्कूल की क्रमोन्नति से ग्रामीणों में खुशी की लहर!
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-सागवाडा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-सागवाडा
हेडलाइन- गामडा चारणिया सरकारी स्कूल हुआ क्रमोन्नत, ग्रामीणों ने विधायक का किया अभिनंदन, आगे की पढाई के लिए जाना पड़ेगा अब 5 किमी दूर
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गामड़ा चारणिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ है | इधर स्कूल के क्रमोन्नत होने के बाद ग्रामीण सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा के घर पहुंचे और उनका अभिनंदन करते हुए आभार जताया है | वही स्कूल के क्रमोन्नत होने पर अब विद्यार्थियो को आगे की पढ़ाई के लिए घर से 5 किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओड़ के राजस्व गांव गामड़ा चारणीया, कुपडा व हेनल गाँव के ग्रामीण आज सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा के गाँव डेचा उनके निवास पर पहुंचे | ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे समय से उनके गाँव चारणीया में उच्च प्राथमिक विद्यालय ही था जहा गाँव के बच्चे आठवी तक ही शिक्षा ले पाते थे वही आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें घर से 5 किमी दूर ओड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाना पड़ता था | इस समस्या को लेकर गाँव के ग्रामीणों ने सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा को अवगत करवाया था ओर स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग की थी | इधर विधायक शंकरलाल डेचा के प्रयासों के चलते सरकार ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गामड़ा चारणिया को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया है | स्कूल के क्रमोन्नत होने के बाद अब गाँव के विद्यार्थियो को आगे की पढ़ाई के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा | इसको लेकर ग्रामीणों ने आज सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा के निवास पहुंचकर उनका अभिनंदन करते हुए राज्य सरकार व विधायक का आभार जताया है |
बाईट- शंकरलाल डेचा विधायक सागवाडा
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement