Back
अमरोहा में चोरी की योजना का भंडाफोड़, 6 बदमाश गिरफ्तार!
Amroha, Uttar Pradesh
स्लग 0407ZUP_AMR_ARREST_R
एंकर अमरोहा जनपद की एसओजी, सर्विलांस और रजबपुर थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी: चोरी की योजना बना रहे अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, लाखों के जेवरात, नकदी और असलहे बरामद
अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी, सर्विलांस और थाना रजबपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की योजना बना रहे अंतरजनपदीय गिरोह के 6 शातिर बदमाशों और एक सुनार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 3.50 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, 3,00,130 रुपये नकद, दो तमंचे व पांच कारतूस और चोरी में प्रयुक्त वाहन "छोटा हाथी" बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुरादाबाद निवासी इरफान, अरमान, रिजवान, फुरकान, अनीश और सलमान शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने रामपुर, अमरोहा व सैदनगली सहित कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपियों ने बताया कि चोरी का कुछ सामान रामपुर निवासी सुनार सचिन रस्तोगी को बेचा गया था, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई को अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया और सीओ सिटी शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। आरोपियों से बरामद नकदी और जेवरात को पूर्व की चोरी की घटनाओं से जोड़ा जा रहा है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
बाइट अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement