Back
फलोदी में मंदिरों की चोरी का खुलासा, शातिर नकबजन गिरफ्तार!
Jodhpur, Rajasthan
फलोदी मंदिरों में नकबजनी की वारदातों का 24 घंटों में खुलासा किया गया। पुलिस थाना फलोदी को एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में मिली सफलता । जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस थाना फलोदी टीम ने फलोदी शहर के विभिन्न मंदिरों में चोरी की कुल चार वारदातों का खुलासा कर एक शातिर नकबजन मनीष उर्फ मनोज वाल्मिकी निवासी किले के पिछे हरिजन बस्ती फलोदी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने मंदिरों में नकबजनी की कुल चार वारदातें करना स्वीकार किया है। चोरी की घटनाएं कुछ इस प्रकार है 05 जुलाई को मध्यरात्री में हनुमान मन्दिर, रायकाबाग व रामदेव मन्दिर, किले के पास फलोदी तथा कुछ दिन पूर्व आई माता का मन्दिर, गुचियो की बगेची फलोदी व राम मन्दिर, थानवीयों की बगेची में अज्ञात चोरों द्वारा नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया था । जहां से विभिन्न सामग्री, रूपये, सोने चांदी के छत्र वगैरा चोरी कर लिये। जिसपर जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि धार्मिक स्थानों पर नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसकी पालना में पुलिस थाना फलोदी द्वारा चोरी की सभी वारदातों का खुलासा करने हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा ब्रजराजसिंह चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, अचलसिंह देवड़ा सीओ फलोदी के निकटतम सुपरविजन में फलोदी शहर में दर्जनों सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को गहनता से खंखाला गया। साथ ही विभिन्न मुखबिरों द्वारा कई संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों के बारे मे सूचनाएं एकत्रित की गई। जिन पर टीमों द्वारा विशेष कार्ययोजना तैयार कर तकनीकी विश्लेषण कर संदिग्ध मनीष उर्फ मनोज पुत्र आत्माराम जाति वाल्मिकी उम्र 34 साल निवासी किले के पिछे हरिजन बस्ती फलोदी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई, तो आरोपी ने मंदिर चोरी की कुल चार वारदातें कबूल किया। जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे और पूछताछ जारी है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement