Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raigarh496001

रायगढ़ में 3.72 लाख की चोरी: शारदा होंडा शोरूम का कर्मचारी गिरफ्तार!

SYSHRIPAL YADAV
Jul 24, 2025 04:16:20
Raigarh, Chhattisgarh
एंकर:- रायगढ़ शहर के शारदा होंडा शोरूम में हुई 3.72 लाख की चोरी का जूटमिल पुलिस ने खुलासा कर लिया है। शोरूम के कर्मचारी दिनेश साहू को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके पास से 3.52 लाख रुपये नकद और चोरी में प्रयुक्त बाइक जब्त की है।शिकायतकर्ता पंकज अग्रवाल ने 14 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 जुलाई की रात किसी ने ऑफिस से लॉकर सहित नकदी चोरी कर ली है। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और स्टाफ से पूछताछ में दिनेश साहू पर शक हुआ। आरोपी घटना के बाद फरार था और उसका मोबाइल बंद मिला।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम कोतरलिया से उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने चोरी स्वीकार की और चोरी की गई रकम में से अधिकतर रकम घर के बाड़ी में छिपाने की बात कबूल की। पुलिस ने उसके पास से 3.52 लाख नगद और 30 हजार कीमत की बाइक जब्त कर ली है।चोरी की इस गुत्थी को सुलझाने में थाना प्रभारी प्रशांत राव और उनकी टीम की भूमिका अहम रही। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बाइट 01:- सुशांतो बनर्जी डीएसपी रायगढ़. शॉर्ट्स :- आरोपी के शॉटस, आरोपी के फोटो वीडियो, घटना की सीसीटीवी फुटेज, पुलिस अधिकारी के बाइट।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Jul 25, 2025 14:45:28
Chatra, Jharkhand:
गुदड़ी का लाल ने कर दिया कमाल,पिता दर्जी, मां सहिया दीदी,बेटा बना अधिकारी, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिता का करवा रहा था इलाज उसे समय मिला जानकारी* चतरा/गुदड़ी का लाल ने कर दिया कमाल. यह शब्द चतरा में चरितार्थ हुआ है. जब बेटा अपने पिता का अस्पताल में सेवा कर रहा था और उस वक्त उसे जानकारी मिली कि जेपीएससी क्वालीफाई कर गया है.चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के कसारी गांव के रहने वाले मोहम्मद खुर्शीद अंसारी ने झारखंड प्रशासनिक सेवा (JPSC) परीक्षा में 78वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. यह सफलता सिर्फ एक परीक्षा की नहीं, बल्कि संघर्ष, लगन और विश्वास की जीत है. उसके पिता मोहम्मद हनीफ पेशे से दर्जी (टेलर) हैं, लेकिन बीते तीन वर्षों से अस्वस्थ होने के कारण घर पर ही रह रहे हैं.मां हामिदा खातून गांव में सहिया दीदी के रूप में स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी रही हैं. Byte....मोहम्मद खुर्शीद अंसारी , सलफ छात्र पिता का इलाज हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जहां मोहम्मद खुर्शीद अटेंडेंट के तौर पर उनके साथ थे. 3 साल से हो घर पर ही है ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति में बहुत ही देनी हो गई थी. मां का भी बेहद आमदनी है. किसी तरह घर का दाना पानी चल रहा था. Byte... मोहम्मद हनीफ,पिता Byte.. हामिदा खातून,मां आठ भाई-बहनों में सबसे छोटे मोहम्मद खुर्शीद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से पूरी की. हजारीबाग के सेंट कोलंबस कॉलेज से 12वीं और स्नातक की पढ़ाई की. आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.हजारीबाग में एक छोटे से किराए के लॉज में रहकर उन्होंने कड़ी मेहनत की और अपनी मंजिल पा ली. मोहम्मद खुर्शीद,ने कहा कि "मैंने सिर्फ एक सपना देखा और उसे साकार करने के लिए कभी हालात का बहाना नहीं बनाया".
0
Report
TSTripurari Sharan
Jul 25, 2025 14:45:19
Chintamanpur, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - शिवहर जिले में तरियानी प्रखंड के मोतनाजे में बागमती नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई घटना को लेकर इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया ।मौके पर SDRF की टीम पहुंच कर लापता बच्चों का तलाश कर रही है ।लेकिन अब तक SDRF की टीम को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है ।
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 25, 2025 14:35:21
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम कार्यालय में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह आग नगर निगम कार्यालय के बेसमेंट में बने मीटिंग हॉल के कंट्रोल यूनिट / इलेक्ट्रिक पैनल में लगी, जो देखते ही देखते इलेक्ट्रिक डक्ट के सहारे पहली मंजिल तक फैल गई। घटना की सूचना शाम 5:20 बजे फायर स्टेशन कोतवाली को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एफएसओ (फायर स्टेशन ऑफिसर) के नेतृत्व में तीन फायर टैंकर तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। मौके पर पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। फायर सर्विस के कर्मचारियों ने मोटर फायर इंजन के माध्यम से पंपिंग कर आग पर काबू पाया। इस दौरान बेसमेंट में फंसे हुए लोगों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। इस अग्निकांड में मीटिंग हॉल में रखी करीब 10 से 12 कुर्सियां, एक एयर कंडीशनर और फॉल सीलिंग जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर यूनिट ने पूरे परिसर की जांच की और आग को पूर्ण रूप से बुझाने के बाद आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर फायर स्टेशन कोतवाली पर वापसी की। नगर निगम कार्यालय जैसी महत्वपूर्ण जगह पर आग लगना सुरक्षा मानकों और विद्युत प्रणाली की जांच को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन द्वारा सतर्कता और फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया, जिससे निगम कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। shots बाइट राहुल पाल मुख्य अग्निशमन अधिकारी
2
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 25, 2025 14:34:47
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मिली 4C-All Weather Operations की मान्यता - रात और खराब मौसम में भी होगा विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ - ऐतिहासिक बौद्ध स्थल को मिलेगी अब नई उड़ान - पर्यटन,व्यापार और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा - कुशीनगर एयरपोर्ट को 24 जून 2020 को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिला था - प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2021 को कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का किया था उद्घाटन बाइट- महेंद्र तवंर,डीएम,कुशीनगर
2
Report
ASAkash Sharma
Jul 25, 2025 14:34:38
Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details..... मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र मे गौकशी करते एक महिला सहित तीन आरोपियों कों क्षेत्रवासियो ने पुलिस के साथ मिलकर रंगेहाथो पकड़ लिया, सूचना मिलते है पुलिस भी मौके पर पहुंच गई औऱ आरोपियों कों उनके टाटा मैजिक गाड़ी के साथ धड़ दबोचा औऱ उनके पास से 4 कट्टे भरे हुए गौमास भी बरामद किया है, जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों कों सूचना मिली की गांव के जंगलो मे कुछ लोग गौकशी कर रहे है तो तुरंत सभी इखट्टा होकर वहां पहुंच कर देखने लगे तो मौके पर गौकशी करते कई आरोपी गौवंश के मांस कों कट्टो मे भरकर लेजाने की तैयारी कर रहे थे, जैसे ही ग्रामीणों ने देखा की गाड़ी मे भरकर लेजाने के चक़्कर मे है तुरंत उन्होने पुलिस कों सूचना दे दी, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच टाटा मैजिक की घेराबंदी कर ली औऱ उसमे बैठे 3 लोगो कों धर दबोचा, इस दौरान पुलिस औऱ ग्रामीणों कों देख कई गौकश वहां से फरार भी हो गए, हालांकि एक महिला सहित 3 लोगो कों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है औऱ जाँच कर कार्यवाही मे जुट गई है। Vo:- मामले के सम्बंध मे एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह का कहना है की आज सुबह ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव बिशनपुर गाबड़ी से सूचना प्राप्त हुई थी की कुछ लोग गौकशी कर छोटा हाथी गाड़ी मे लेकर आ रहे है, सूचना पर ठाकुरद्वारा पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की एक पिकअप जिसमे कई लोग बैठे हुए है उनको रोककर पूछताछ की तो बताया की इन्होने pass के जंगल मे गौकशी की हैँ जिसको बेचने जा रहे है, फिलहाल इसमें 3 लोगो कों गिरफ्तार जो की बिशनपुर गाबड़ी के ही रहने वाले थे एवं पूछताछ मे जो अन्य लोगो के नाम पूछताछ मे सामने आये है उन 7 से 8 लोगो के खिलाफ पुलिस की तरफ़ से एफआईआर दर्ज की गई है, 3 लोगो की इसमें अरेस्टिंग हो गई है बाकी अन्य साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है एवं जाँच के आधार पर इसका निस्तारण किया जायेगा। एसपी ग्रामीण के अनुसार आरोपियों के पास से 4 कट्टे भरे हुए गौवंश का मांस बरामद किया गया है, पकड़े गए तीनो लोग एक ही परिवार के है बाकी अन्य की भी जाँच के बाद अन्य कार्यवाही की जायेगी, एसपी के मुताबिक आरोपियों पर पहले भी गौकशी एवं गैंगस्टर के अपराध इसमें 2 लोगो के खिलाफ है। बाइट :- कुंवर आकाश सिंह, एसपी ग्रामीण, मुरादाबाद।।
2
Report
NJNEENA JAIN
Jul 25, 2025 14:34:25
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....25.7.2025 Name ... Neena jain location... saharanpur anchor.....जनपद में 27 जुलाई को 56 केन्द्रों पर एक सत्र में होगी परीक्षा सहारनपुर जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल के आदेशों के अनुपालन में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 27 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, केन्द्र पर्यवेक्षक निर्धारित प्रक्रियानुसार परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगन, सजगता, आत्मानुशासन एवं समयबद्धता से सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा को पूर्व परीक्षाओं की भांति पूरी पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न करायी जाये। इसकी संवेदनशीलता, शुचिता एवं पारदर्शिता किसी भी स्तर पर भंग न हो, यदि कोई भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। जनपद में काफी संख्या में अभ्यर्थियों का मूवमेंट होगा। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसलिये अधिकारी सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। समीक्षा एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा जनपद में 56 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी। परीक्षा पूर्वान्ह 09ः30 से अपरान्ह 12ः30 बजे तक एक सत्र में होगी। उन्होने निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें। परीक्षा के लिए निर्धारित 56 केन्द्र बनाए गए हैं बाइट...मनीष बंसल जिलाधिकारी सहारनपुर
1
Report
RKRishikesh Kumar
Jul 25, 2025 14:34:18
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।पप्पू यादव न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शुक्रवार की देर शाम अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के पावापुरी पहुंचे, जहां कर्ज के बोझ से जूझते हुए आत्महत्या करने वाले परिवार के परिजनों से मुलाकात की। सांसद ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और तत्काल 10,000 रुपये नकद तथा 50,000 रुपये का चेक देकर आर्थिक सहायता प्रदान की।दरअसल, पावापुरी थाना क्षेत्र में कर्ज में डूबे एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर जान दे दी थी। घटना के बाद सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा,नालंदा मुख्यमंत्री का गृह जिला है और उनके स्वजातीय समाज में ऐसी दर्दनाक घटना हो गई, लेकिन मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आए। बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को गाली-गलौज की राजनीति से फुर्सत नहीं है। पप्पू यादव ने इस घटना को हत्या नहीं, बल्कि नरसंहार करार देते हुए कहा कि महज दो लाख रुपये के कर्ज के लिए कर्जदारों द्वारा मृतक की बेटी को उठाने की धमकी दी गई थी। उन्होंने कहा कि यह अपराध की पराकाष्ठा है और सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।सांसद ने परिवार के इकलौते जीवित सदस्य, सत्यम कुमार, की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी लेने की भी घोषणा की। बाइट।पप्पू यादव सांसद ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
4
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jul 25, 2025 14:34:09
Patna, Bihar:
रिपोर्टर---रूपेंद्र श्रीवास्तव लोकेशन--पटना बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। यह विधान परिषद का 210वां सत्र था, जिसमें कुल पांच बैठकें आयोजित की गईं। सत्र के दौरान सदन में विपक्ष ने SIR योजना, बढ़ते अपराध और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जोरदार हंगामा किया और सरकार को भीतर और बाहर दोनों स्तरों पर घेरने की कोशिश की। विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सत्र के समापन पर जानकारी दी कि इस छोटे कार्यकाल के बावजूद जनहित से जुड़े कई गंभीर विषयों पर चर्चा और महत्वपूर्ण विधायी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि इस सत्र में अल्पसूचित प्रश्नों की 152 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 124 को स्वीकृति दी गई। वहीं, तारांकित प्रश्नों की 362 में से 298 स्वीकृत हुए और 150 को कार्यसूची में शामिल किया गया। ध्यानाकर्षण की 72 में से 26, शून्यकाल की 40 में से 39 और निवेदन की 95 में से 87 सूचनाएं स्वीकार की गईं। सत्र के दौरान कुल 13 विधेयक पारित किए गए, जिनमें बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास संशोधन, बिहार जीएसटी संशोधन, गिग कामगार विधेयक और जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय से जुड़ा विधेयक प्रमुख रहे। सभापति ने विपक्ष की समापन संबोधन के दौरान की गई नारेबाजी को "परंपराविरोधी और अफसोसजनक" बताया और सभी दलों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने एमएलसी और उनके परिजनों के लिए कैशलैस इलाज सुविधा को बड़ी उपलब्धि बताया। अब हर एमएलसी, पूर्व एमएलसी, उनकी पत्नी और बच्चों को कैशलैस कार्ड मिलेगा, जिससे इलाज में कोई बाधा नहीं आएगी। बाइट:- अवधेश नारायण सिंह, सभापति विधान परिषद बिहार
3
Report
ASAbhishek Sharma
Jul 25, 2025 14:33:47
Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
शहर में चोरी की वारदातें एक बार फिर सिर उठाने लगी हैं और अब चोर खासतौर पर बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला गुरुवार सुबह का है, जब मकड़ेना निवासी सेवानिवृत्त मास्टर प्रेम सिंह की जेब से करीब 680 रुपये अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिए।जानकारी के अनुसार, प्रेम सिंह सुबह करीब 9 बजे बाजार जा रहे थे, तभी रास्ते में एक अनजान युवक ने उनकी जेब में हाथ डालकर रकम निकाल ली और फरार हो गया।
4
Report
SKSHIV KUMAR
Jul 25, 2025 14:33:45
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मेरठ में एक मुस्लिम युवक को हिंदू दोस्त के साथ कांवड़ लाना भारी पड़ गया CLOSE PTC- शाकिर ने बताया की उसके परिवार और मोहल्ले वालों ने उसे शिव पूजा बंद करने की धमकी दी है
1
Report
APAshwini Pandey
Jul 25, 2025 14:33:32
Mumbai, Maharashtra:
मीरा भयंदर और वसई विरार महानगर पालिका में जो काठियावाडी डब्बा है उन्होंने गुजराती नाम लिखा था मराठी नाम की जगह ,ये नहीं चलेगा गुमाश्ता पर साफ़ लिखा है मराठी में होना चाहिए बड़ा बार लेटर देने के बाद भी एक्शन नहीं हुआ इसलिये मनसे ने एक्शन लिया है सरकारी अधिकारी का ये फेलियर है ऐसे में उनपर भी एक्शन होना चाहिए मनसे आगे भी एक्शन लेगी अगर कोई गुजराती बोर्ड बड़े अक्षरों में लिखता है तो बाइट- संदीप राने ( मनसे नेता )
3
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 25, 2025 14:33:00
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA भाजपा नेता के बेटे की हत्या में शामिल दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा उत्तर प्रदेश में गैंगवार जैसी घटनाएं वहां योगी ने गैगस्टरो को अच्छी तरह से सफाया करने का काम किया पानीपत में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने उत्तर प्रदेश में अपराध को खत्म करने के लिए सख्ती से योगी गैंगस्टर का सफाया कर रहे हैं ।हरियाणा में अपराध की स्थिति स्पष्ट करते हुए महिपाल ढांडा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अलग-अलग राज्य में अपराध का स्वरूप अलग-अलग होता है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जींद में भाजपा नेता के बेटे की हत्या के मामले पर बोलते हुए कहा कि बड़े ही दुखदाई घटना है इसमें जो कोई भी दोषी है वह बचेंगे नहीं हर हाल में ऐसे दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। महिपाल ढांडा ने कहा कि जो भी इस प्रकार के गतिविधिया कार्य करते हैं उन्हें बख्शा नहीं जा सकता है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो भी कानून को अपने हाथ में लेकर इस तरह के कार्य करते हैं उन पर तगड़ा शिकंजा कसा हुआ है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ ने गैंगस्टरों को खत्म करने का जो बेड़ा उठाया है उस पर बोलते हुए मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हम किसी राज्य के साथ तुलना नहीं कर रहे हैं । उन्होंने कहा की वहां का अपराधिक घटनाक्रम अलग तरह के गैंगस्टर टाइप के अपराध होते हैं लेकिन हमारे यहां पारिवारिक कलह, आपसी जमीनी जयदाद जैसे अपराध होते हैं । शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपराध का अलग-अलग तरह का तरीका होता है उत्तर प्रदेश में गैंगवार होती होगी इसी इसलिए वहां गैंगवार खत्म करने जरूरी थे उसे मुख्यमंत्री योगी ने तसल्ली से साफ किया है उन्होंने गंदगी को साफ किया इसलिए हर कोई चाहता है कि उत्तर प्रदेश की तरह दूसरे राज्यों में भी अपराध करने वालों को सफाया हो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग अपराध का स्वरूप है उन सब को ध्यान में रखकर कार्रवाई बनती है । महिपाल ढांडा ने कहा कि जिस भी राज्य में इस तरह का अपराध होता है उसी तरह का प्रशासन सख्ती से काम करता है। यदि किसी राज्य में यदिसरकार ही संरक्षण दे रही है तो कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन कोई भी राज्य नहीं चाहेगा किसी भी तरह का गलत अपराध हो इसलिए हर राज्य अपने अनुरूप कार्रवाई करता है यह सब मजबूती से हो इसकी हम पक्षधर है । बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 25, 2025 14:32:38
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किए मेंहदीपुर बालाजी महाराज के दर्शन, परिवार सहित पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री साहू का मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारीयों ने किया स्वागत, साहू ने बालाजी महाराज के दर्शन कर की विशेष पूजा अर्चना, देश में खुशहाली की कामना, मंदिर में पंडितों ने लगाया बालाजी के चोले का टीका, केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री है तोखन साहू, मानपुर सीओ दीपक मीणा और बालाजी थानाधिकारी गौरव प्रधान रहे मौजूद, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू आज दौसा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध घाटा मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे जहां उन्होंने परिवार के साथ मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की और देश की खुशहाली की कामना की मंदिर के पंडितों ने उन्हें सोने के चोले का टीका लगाया सुरक्षा के लिहाज से मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा और मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी गौरव प्रधान सहित पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा केंद्र में शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू मेहंदीपुर बालाजी की व्यवस्थाओं को देखकर अभीभूत हुए और प्रशंसा करते हुए सराहना की । LAXMI AVATAR 9414821803
0
Report
AGAbhishek Gour
Jul 25, 2025 14:32:25
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- तवा डैम की कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते टावर डैम का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है जिसके चलते तवा डेम के दोपहर में 3 गेट खोले गए थे। लेकिन पानी का फ्लो अधिक होने के कारण गेटों की संख्या को बढ़ाया गया है। जिन्हें बढ़ाकर अब 5 गेट कर दिया गया है। 5 गेटों को करीब 7 फिट तक हाइट तक खोलकर इन गेट से 55 हजार 680 क्यूंसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में तवाडेम के केचमेंड एरिया में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों पर हो रही बारिश का पानी भी लगातार तवाडेम में तेजी से पहुँच रहा है। जिससे डेम का जलस्तर बढ़ रहा है। सीजन में पहली बार तवा डैम के गेटों को खोला जा रहा है। तवा डैम के गेट खुलने की सूचना मिलते ही पर्यटकों का तवा डैम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
0
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 25, 2025 14:32:19
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur 12वीं के छात्र मोहम्मद आरिस खान की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज सैकड़ों की तादाद में लोगों ने चौराहे को किया जाम आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई, बुलडोजर एक्शन की मांग पर अड़ी महिलाएं डाक बंगले चौराहे पर कई थानों की पुलिस और आलाधिकारी मौजूद छात्र पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने में जुटे लोग सदर कोतवाली क्षेत्र इलाके का मामला
0
Report
Advertisement
Back to top