Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chatra825401

गुदड़ी का लाल: पिता के इलाज के दौरान मिली सफलता की कहानी!

DPDharmendra Pathak
Jul 25, 2025 14:45:28
Chatra, Jharkhand
गुदड़ी का लाल ने कर दिया कमाल,पिता दर्जी, मां सहिया दीदी,बेटा बना अधिकारी, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिता का करवा रहा था इलाज उसे समय मिला जानकारी* चतरा/गुदड़ी का लाल ने कर दिया कमाल. यह शब्द चतरा में चरितार्थ हुआ है. जब बेटा अपने पिता का अस्पताल में सेवा कर रहा था और उस वक्त उसे जानकारी मिली कि जेपीएससी क्वालीफाई कर गया है.चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के कसारी गांव के रहने वाले मोहम्मद खुर्शीद अंसारी ने झारखंड प्रशासनिक सेवा (JPSC) परीक्षा में 78वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. यह सफलता सिर्फ एक परीक्षा की नहीं, बल्कि संघर्ष, लगन और विश्वास की जीत है. उसके पिता मोहम्मद हनीफ पेशे से दर्जी (टेलर) हैं, लेकिन बीते तीन वर्षों से अस्वस्थ होने के कारण घर पर ही रह रहे हैं.मां हामिदा खातून गांव में सहिया दीदी के रूप में स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी रही हैं. Byte....मोहम्मद खुर्शीद अंसारी , सलफ छात्र पिता का इलाज हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जहां मोहम्मद खुर्शीद अटेंडेंट के तौर पर उनके साथ थे. 3 साल से हो घर पर ही है ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति में बहुत ही देनी हो गई थी. मां का भी बेहद आमदनी है. किसी तरह घर का दाना पानी चल रहा था. Byte... मोहम्मद हनीफ,पिता Byte.. हामिदा खातून,मां आठ भाई-बहनों में सबसे छोटे मोहम्मद खुर्शीद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से पूरी की. हजारीबाग के सेंट कोलंबस कॉलेज से 12वीं और स्नातक की पढ़ाई की. आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.हजारीबाग में एक छोटे से किराए के लॉज में रहकर उन्होंने कड़ी मेहनत की और अपनी मंजिल पा ली. मोहम्मद खुर्शीद,ने कहा कि "मैंने सिर्फ एक सपना देखा और उसे साकार करने के लिए कभी हालात का बहाना नहीं बनाया".
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
OTOP TIWARI
Jul 26, 2025 08:46:52
Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर घरेलू गैस के दुरपयोग पर प्रशासन की सख्ती,,, अलग अलग प्रतिष्ठानों से 8 सिलेंडर और चूल्हा किया गया जप्त,, अवैध रूप से घरेलू गैस का कर रहे थे उपयोग,, प्रतापपुर और भैयाथान इलाकों में प्रशासन ने दिया दबिश,, राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही,,,
0
Report
VMVimlesh Mishra
Jul 26, 2025 08:46:44
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - आज मण्डला पहुंचे प्रदेश के कुटीर व लघु उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर शहीद गिरिजेश उद्दे को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात की ओर परिजनों का सम्मान किया । बता दे कि जिले के ग्राम चरगांव निवासी शहीद गिरिजेश वर्ष 2022 में बांग्लादेश बार्डर त्रिपुरा में तैनात थे और कर्तव्य के दौरान शहीद हुए थे ।
0
Report
SMSandeep Mishra
Jul 26, 2025 08:46:35
Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor - डिंडोरी में लगातार हो रही अत्याधिक वर्षा एवं जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिले के शहपुरा इलाके में एसडीएम ने 10 स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किये हैं । एसडीएम एश्वर्य वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार इलाके में 10 शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/सीबीएसई/नवोदय/केन्द्रीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आज 26 जुलाई को एक दिन के लिए अवकाश घोषित किया है।
0
Report
RGRupesh Gupta
Jul 26, 2025 08:46:28
Raipur, Chhattisgarh:
do walk through hai dono alag allag chla lenge रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में जलभराव की स्थिति कितनी गंभीर थी इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 6 घंटे बाद भी कॉलोनी की सड़क में डेढ़ फीट पानी भरा था... इसका जायजा लिया हमारे एसोसिएट एडिटर रूपेश गुप्ता ने (सड़क पर walkthrough और लोगों की बाइट )
0
Report
OTOP TIWARI
Jul 26, 2025 08:46:18
Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त,, जिले के ग्रामीण इलाकों में कई नदी नाले उफान पर,, कई पुलिया के ऊपर पानी बहने से दर्जनों गांव का संपर्क कटा,, जान जोखिम में डाल पुलिया से वाहन पार कर रहे लोग,, हजारों ग्रामीण अपने ही गांव में बंधक बनने को मजबूर,, अभी भी जारी है जिले में बारिश,,
0
Report
ANAnil Nagar1
Jul 26, 2025 08:46:07
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल विधानसभा के आदेशों को लेकर कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे , पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान *कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान* 28 से एमपी विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है जो ऑर्डर निकला है ऐसा आदेश किसी विधानसभा में नहीं निकला विपक्ष के विरोध को दबाने की कोशिश हो रही है विधानसभा को इस ऑर्डर वापस लेना चाहिए *हेमंत कटारे ने कहा- विरोध करने का हमारा अधिकार* इस आदेश को वापस लेना चाहिए मीडिया के साथियों के लिए भी रोक लगाई गई है यह चौथे स्तम्भ पर प्रहार है *हमारे विधायक अभय मिश्रा पर गलत आरोप लगाकर एफआईआर की गई* सारे बेबुनियाद आरोप हैं, हम इसका विरोध करते हैं *जल जीवन मिशन को लेकर हेमन्त कटारे का बड़ा आरोप इसमें - 10 हजार करोड़ का भ्र्ष्टाचार हुआ* *जेजेएम- जल्दी जल्दी मनी बन गया है* 10 साल में जो काम चल रहे उनमें मेंटनेंस का कोई क्लॉज नहीं पीएचई विभाग के पास अचानक 30 हजार करोड़ का बजट आ गया तो बौखला गए इन्हें समझ नहीं आ रहा कितना पैसा आ गया- भ्र्ष्टाचार करने कूद पड़े 45-45 केंद्र और राज्य सरकार का अंश इन प्रोजेक्ट्स में होता है लेकिन एमपी में 10 परसेंट का कोई पता नहीं इसकी डीपीआर ही गलत बनाई गयी ठेके पर आये हुए वुक्तियों को पूरा आर्थिक जिम्मा दे दिया फ़ायनेंन्स ऑफिसर्स को बायपास किया गया सिल्वर इओनीज़र टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ वह सबसे फेल साबित हुई है एमपी के अलावा भारत का कोई और राज्य यह टेक्नीक यूज नहीं करते पुरानी पाइपलाइन के नए बिल लगाकर पास कराए सीपेट के फर्जी सर्टिफिकेट बनवाये गए मंत्री सम्पतिया उइके के गृह जिले में 170 फीसदी रेट रिवीजन हुआ 100 करोड़ की योजना 300, 400 करोड़ तक पहुंच रही है क्या मंत्री जी की मौन स्वीकृति है इस भ्र्ष्टाचार में जल जीवन मिशन भ्र्ष्टाचार का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे इस पूरे मामले में सीबीआई की जांच हो मंत्री सम्पतिया उइके को जबतक क्लीनचिट न मिले तबतक बर्खाश्त किया जाए भृष्ट अधिकारीयों पर एफआईआर हो, नम्बरों की जांच की जाए
0
Report
DRDamodar Raigar
Jul 26, 2025 08:45:52
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज विद्याधर नगर में लघु उद्योग भारती जयपुर द्वारा आयोजित ‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025’ में शामिल हुईं,,,,,, यह मेला 26 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है,,,,,मेला स्थल पर आए प्रसिद्ध शिल्पकारों, महिला उद्यमियों और लघु उद्योगों द्वारा अपने उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है,,,,, उपमुख्यमंत्री ने मेले का अवलोकन करते हुए विभिन्न स्टॉल्स पर पहुंचकर उद्यमियों से बातचीत की और उनकी मेहनत की सराहना की,,,,, उन्होंने कहा, “इस तरह के मेलों से न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलता है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक और आर्थिक पहचान को भी नई दिशा मिलती है,,,,,,मेले में भाग ले रहे उद्यमियों की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, “राज्य के लघु उद्योगों का यह प्रतिनिधित्व उत्साहवर्धक है,,,,, इन उत्पादों में हमारी कला, परंपरा और मेहनत की झलक दिखाई देती है,,,,, सरकार ऐसे प्रयासों को लगातार सहयोग दे रही है, इस तरह के आयोजन ''''वोकल फोर लोकल'''' को बढ़ावा देते है,,,,,,मेले में बड़ी संख्या में नागरिकों, व्यापारियों और महिला उद्यमियों ने भाग लिया,,,,,, बाइट- दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री, राजस्थान
0
Report
RKRakesh Kumar
Jul 26, 2025 08:45:46
Delhi, Delhi:
भारत सरकार एवं दिल्ली सरकार का एक संयुक्त कार्य यमुनापार में आज दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दयालपुर स्थित कार्यालय पर पूर्व में पंजीकृत दिव्यांग एवम् वृद्ध नागरिकों के लिए निम्नलिखित सहायक उपकरण वितरित किए गए जैसे व्हीलचेयर,कान की मशीन, हाथ-पैर की चलने की सहायता उपकरण, घुटनों की सहायता से जुड़ी चीजें, और भी अन्य उपकरण कहते हैं कि मानव सेवा करना है सबसे बड़ा धर्म होता है और ऐसा ही धर्म निभा रहे हैं दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट जो मानवता का संदेश दे रहे हैं यमुनापार के मुस्तफाबाद विधानसभा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने अपने कार्यालय पर दिव्यांग एवं वृद्ध नागरिकों के लिए उपकरण वितरित किए जिसमें विहिल चेयर ,कान की मशीन, हाथ पैर के चलने के उपकरण ,घुटनों की सहायता से जुड़ी चीज और अन्य उपकरण वितरण किया । आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं किस तरीके से मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मोहन सिंह बिष्ट दिव्यांग लोगों को यह उपकरण वितरण कर मानव सेवा में अहम कदम उठा रहे हैं विधायक मोहन सिंह बिष्ट का कहना था कि भारत सरकार और दिल्ली सरकार के सहारनीय कार्यों से हमें दिव्यांग जनों के लिए मानव सेवा में किए गए कार्य एक नई सोच की तरफ अग्रसर करते हैं । मानव सेवा में उठाए गए यह कदम दिव्यांग जनों के लिए लिए मील का पत्थर साबित हो रहे है । हमें उनकी थोड़ी सेवा करने का मौका मिला है यह हमारा सौभाग्य है और आगे भी इसी तरीके से हम ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए मानव सेवा का संदेश देते रहेंगे । बाइट -- विधायक मोहन सिंह विष्ट rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 08:45:39
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर मयूर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय रतकूड़िया में विद्यार्थियों को करतब दिखाएं गए।कानपुर उत्तरप्रदेश से आये मुकेश और उनकी टीम द्वारा बहुत ही शानदार शारीरिक कला प्रस्तुत विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत की गई । इस दौरान टेबल को अपने दांत पर उठाकर भी दिखाया गया। बच्चों ने तालियां बजाकर करतब देखा
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 26, 2025 08:45:32
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। शहर के वार्ड नंबर 26 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ओड़ों का खेड़ा, अपनी दयनीय स्थिति पर आँसू बहा रहा है। पांचवीं तक के इस विद्यालय में 105 छात्र-छात्राएँ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहाँ सिर्फ बदहाली है। टूटे हुए शौचालय-बाथरूम, टपकती छतें, सीलन से भीगी दरियाँ और बरामदे में पढ़ाई करने की मजबूरी जैसी विकट परिस्थितियाँ नौनिहालों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लगा रही हैं। संसाधनों का अभाव और दयनीय ढाँचा : विद्यालय में स्वीकृत पाँच शिक्षकों के पदों के मुकाबले एकमात्र अध्यापिका पुष्पा जैन ही बच्चों को शिक्षा दे रही हैं। यह स्थिति स्पष्ट रूप से बताती है कि कैसे एक अकेली शिक्षिका इतने सारे बच्चों को प्रभावी ढंग से पढ़ा सकती है, खासकर जब स्कूल का ढाँचा भी चरमरा चुका हो। चार कमरों में से दो की छत से लगातार पानी टपकता है, जिससे सीलन की वजह से नीचे बिछी दरियाँ भीग जाती हैं। मजबूरन, बच्चों को फर्श पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है। बरामदे में बैठने की मजबूरी उनकी पढ़ाई को और भी कठिन बना देती है। बारिश आते ही सभी बच्चों को एक ही कमरे में ठूँसने की मजबूरी एक सामान्य दृश्य बन गई है, जिससे न केवल पढ़ाई बाधित होती है बल्कि बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। स्कूल परिसर में भरा पानी, हादसों का डर विद्यालय परिसर में बारिश का पानी भर जाना एक और गंभीर समस्या है। यह न केवल मच्छरों और बीमारियों को आमंत्रित करता है, बल्कि किसी भी समय दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। छोटे बच्चों के लिए यह स्थिति विशेष रूप से खतरनाक है। अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों की चिंता बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों में गहरी चिंता व्याप्त है। नारायण लाल ओड़ जैसे अभिभावकों ने इस स्थिति पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे माहौल में बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे संभव होगा। पूर्व पार्षद शंकर लाल जाट ने भी विद्यालय की बदहाली पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह बच्चों के शिक्षा के अधिकार का हनन है और प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए। अधिकारिओं को अवगत कराया गया। फिर भी नहीं हुआ समाधान - विद्यालय की एकमात्र अध्यापिका पुष्पा जैन ने बताया कि उन्होंने स्कूल की इन सभी समस्याओं से उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। इसके बावजूद, स्थिति जस की तस बनी हुई है। यह दर्शाता है कि स्थानीय प्रशासन इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर कितना उदासीन है। जरूरत है तत्काल हस्तक्षेप की राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ओड़ों का खेड़ा की यह स्थिति किसी भी सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। इन मासूम बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल प्रदान करना सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है। जरूरत है कि उच्च अधिकारी इस मामले का संज्ञान लें और तत्काल प्रभाव से विद्यालय की मरम्मत, अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। अन्यथा, इन नन्हे कदमों का भविष्य अंधकारमय होने से कोई नहीं रोक पाएगा। यह सिर्फ एक विद्यालय की समस्या नहीं, बल्कि हमारे आने वाली पीढ़ी के भविष्य का सवाल है। \BWT - दिलशाद खान, जी मीडिया भीलवाड़ा\B
0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Jul 26, 2025 08:45:25
Sonipat, Haryana:
सीईटी का पेपर देने आ रही महिला की हुई मौत। रेवाड़ी से जिला सोनीपत आ रहे थे सीईटी का पेपर देने। सोनीपत के खरखोदा रोड पर 8 नम्बर ड्रेन के पास ही करीब सुबह पौने 6 बजे एक आई 10 गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार घायलों का कहना था कि ट्रक के एकदम से ब्रेक लगा देने के बाद उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। और उनकी गाड़ी रैलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर पलट गई। इसी मामले में 8 महीने की बच्ची याश्विन सहित एक महिला अंजना जो सीईटी का पेपर देने जा रही थी और देवर सिद्धार्थ पति प्रदीप भी घायल हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद खरखौदा से रोहतक पीजीआई रैफर किया गया। जहाँ उपचार के बाद अंजना ने दम तोड़ दिया। byte -police pro -ravinder
0
Report
SDShankar Dan
Jul 26, 2025 08:45:17
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-पोकरण रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 हर तरफ भरा बरसाती पानी मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा पोकरण, जैसलमेर पोकरण कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में गत दिनों हुई बारिश के कारण खेतों, नाडियों, तालाबों, खड़ीनों सहित खाली भूखंडों पर पानी जमा हो गया है। इस पानी के कारण मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि वर्तमान में कुछ मरीज अस्पताल पहुंच रहे है, लेकिन समय रहते कोई कवायद नहीं की जाती है तो बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। गौरतलब है कि कस्बे में जुलाई माह में दो-तीन बार अच्छी बारिश हो चुकी है। कस्बे में इस माह 265 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। ऐसे में तालाबों, नाडियों, खड़ीनों में पानी की अच्छी आवक हुई है। साथ ही कस्बे के गली मोहल्लों, कॉलोनियों में भी खाली भूखंडों पर भी पानी जमा पड़ा है। साफ पानी में डेंगू तो गंदे पानी में मलेरिया के मच्छर पनपते है। ऐसे में बारिश के बाद जमा पानी में मच्छरों की तादाद लगातार बढ़ रही है, जिससे मलेरिया व डेंगू का प्रकोप बढऩे की आशंका है। मैदानों व भूखंडों में भरा पानी जून माह के अंतिम सप्ताह में कस्बे में बारिश का दौर शुरू हो गया था। जून माह में 47 व जुलाई में 265 एमएम बारिश हो चुकी है। ऐसे में कस्बे के गली-मोहल्लों व विभिन्न कॉलोनियों में खाली पड़े भूखंडों में पानी जमा हो गया। इसके साथ ही कस्बे के सभी तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है। इसके अलावा जोधपुर रोड के उत्तर दिशा में स्थित रिण में भी पानी भरा पड़ा है। इसी प्रकार कस्बे के राउमावि मैदान, जोधनगर, जोधपुर रोड के दक्षिण दिशा में स्थित कॉलोनियों में पानी जमा है।
0
Report
AMAjay Mehta
Jul 26, 2025 08:45:10
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। सीईटी एग्जाम - डीसी एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया दौरा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के समक्ष ने आये कोई समस्या, डीसी ने दिए निर्देश परीक्षा केंद्रों में पेयजल, बिजली, बैठने की व्यवस्थाओं का अवलोकन अधिकारियों ने कहा परीक्षाओं को शांतिपूर्वक और पारदर्शी सम्पन हो इसके लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प एसपी ने कहा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षाबल किया गया है तैनात परीक्षार्थियों को परीक्षा तक पहुंचने में भी मदद लगे है पुलिसकर्मी
0
Report
SDShankar Dan
Jul 26, 2025 08:36:24
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-पोकरण रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 भादवा मेले से पहले बड़ा सड़क हादसा, 9 श्रद्धालु घायल 5 गंभीर जोधपुर रेफर, एक घायल रास्ते में थोड़ा दम भादवा मेले से ठीक पहले हुए इस दर्दनाक हादसे ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी पोकरण, जैसलमेर पोकरण बाबा रामदेवजी के भादवा मेले की तैयारियों के बीच श्रद्धालुओं से भरी एक थ्री व्हीलर टैक्सी और एसयूवी वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कुल 9 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर देखते जोधपुर रेफर किया गया वहीं घायलों में एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ ।जबकि 4 घायलों का इलाज पोकरण के सरकारी अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु गुजरात से बाबा रामदेवरा की समाधि के दर्शन के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि थ्री व्हीलर टैक्सी में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थीं, जिससे हादसा हुआ।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यातायात पुलिस की अनदेखी और लापरवाही के चलते ऐसे वाहन बेधड़क सड़कों पर दौड़ रहे हैं। प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने कार्रवाई की मांग तेज कर दी है।हादसे की सूचना मिलते ही पोकरण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पूरे मामले की जांच जारी है।
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 08:34:44
Sikar, Rajasthan:
सीकर सीकर 2700 करोड़ की नेक्सा एवर ग्रीन ठगी का मामला पुलिस ने पांच पांच हजार के दो ईनामी किए गिरफ्तार आरोपी हरिसिंह यादव और श्रवण कुमार को किया गिरफ्तार उद्योग नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर था इनाम घोषित पुलिस कर रही है आरोपियों से पूछताछ सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने 2700 करोड़ की ठगी के बहुचर्चित नेक्सा एवर ग्रीन मामले में दो इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पांच पांच हजार का इनाम घोषित था और काफी समय से फरार चल रहे थे। थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में हरि सिंह यादव और श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। नेक्सा एवर ग्रीन कंपनी ने गुजरात के धोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट के नाम पर लोगो से ठगी की थी। कंपनी ने करीब 2700 करोड़ की ठगी की थी। कंपनी के मुख्य डायरेक्टर पहले ही पकड़े जा चुके हैं बाइट मनोज कुमार थानाधिकारी
2
Report
Advertisement
Back to top