Back
पप्पू यादव ने आत्महत्या करने वाले परिवार को दी मदद, क्या है सरकार की जिम्मेदारी?
RKRishikesh Kumar
Jul 25, 2025 14:34:18
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग।पप्पू यादव न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शुक्रवार की देर शाम अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के पावापुरी पहुंचे, जहां कर्ज के बोझ से जूझते हुए आत्महत्या करने वाले परिवार के परिजनों से मुलाकात की। सांसद ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और तत्काल 10,000 रुपये नकद तथा 50,000 रुपये का चेक देकर आर्थिक सहायता प्रदान की।दरअसल, पावापुरी थाना क्षेत्र में कर्ज में डूबे एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर जान दे दी थी। घटना के बाद सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा,नालंदा मुख्यमंत्री का गृह जिला है और उनके स्वजातीय समाज में ऐसी दर्दनाक घटना हो गई, लेकिन मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आए। बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को गाली-गलौज की राजनीति से फुर्सत नहीं है। पप्पू यादव ने इस घटना को हत्या नहीं, बल्कि नरसंहार करार देते हुए कहा कि महज दो लाख रुपये के कर्ज के लिए कर्जदारों द्वारा मृतक की बेटी को उठाने की धमकी दी गई थी। उन्होंने कहा कि यह अपराध की पराकाष्ठा है और सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।सांसद ने परिवार के इकलौते जीवित सदस्य, सत्यम कुमार, की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी लेने की भी घोषणा की।
बाइट।पप्पू यादव सांसद
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन डीएम प्रियंका निरंजन कि अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें डीएम ने फरियादियों कि समस्याओ को सुना पूर्व में पड़े प्रार्थना पत्र में लेखपाल से जानकारी लेते हुए लेखपाल कृष्णा पटेल व वृजभूषण को शो काज नोटिस जारी करने के लिए तहसीलदार दीक्षा पाण्डेय को निर्देश दिया इस दौरान एसएसपी सोमेन बर्मा, एएसपी ओपी सिंह, थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक अशोक दुबे,शिव कुमार चौबे आदि मौजूद रहे
0
Report
Inayat Patti, Uttar Pradesh:
हंडिया।प्रयागराज हडिंया तहसील क्षेत्र के औरा मे शुक्रवार को भारतीय मानव समाज पार्टी के तत्वाधान में पूर्व सांसद व वीरांगना फूलन देवी की चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव मिलन बिंद ने कहा कि फूलन देवी नारी अस्मिता का प्रतीक ही नहीं बल्कि अन्याय, अत्याचार, शोषण,दमन के खिलाफ सशस्त्र आवाज उठाकर अत्याचारियों का पूर्णतया सफाया करने वाली सशक्त महिला थी। उनका जीवन हमें सदैव एक ऐसी शक्ति का आभास करता है, जिसकी वर्तमान में आवश्यकता है। इस दौरान गंगाराम बिंद कहां की वीरांगना फूलन देवी हमारी बहन बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रही है। फूलन देवी विश्व की 16 क्रांतिकारी महिलाओं में से चौथी क्रांतिकारी महिला रही हैं। समाज सुधारिका और सांसद की भूमिका भी निभाई थी । जब लोकसभा में सांसद की
0
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowJul 26, 2025 08:21:06Paradeep, Odisha:
Slug - Duskarm Update
Dt - 26/07/2025
Place -Jagatdinghpur
Format - Avb
Anchor - ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲା କୁଜଙ୍ଗ ଥାନା ଅଞ୍ଚଳରେ ଜନୈକା ନାବାଳିକାକୁ ୬ ମାସର ଗର୍ଭବତୀ କରି ଦୁଇ ଭାଇ ଗିରଫ । ଏହି ଘଟଣା ରେ ଅନ୍ୟ ଜଣେ ଫେରାର ଥିବା ଜଣାଯାଇଛି । ଅଭିଯୁକ୍ତ ଦୁଇ ଜଣଙ୍କୁ ଗିରଫ କରି କୁଜଙ୍ଗ ପୋଲିସ ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ମୁଖ୍ୟ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ କେନ୍ଦ୍ରରେ ଡାକ୍ତରୀ ମାଇନା କରାଇଛି। କୁଜଙ୍ଗ ଥାନାରେ ପିଡୀତାଙ୍କର ବାପାଙ୍କ ଏତାଲା କ୍ରମେ ପୋଲିସ ଅଭିଯୁକ୍ତଙ୍କୁ ଗିରଫ କରିଛି । ଅଭିଯୁକ୍ତ ଦୁଇ ଜଣ ସ୍ଥାନୀୟ ଅଂଚଳର ଏକ ମନ୍ଦିରରେ କାମ କରନ୍ତି ବୋଲି ଜଣାପଡିଛି । ଉଭୟ ବାରମ୍ବାର ଦୁଷ୍କର୍ମ କରିବା ସହ ନା ବାଳିକା ଜଣକ ଗର୍ଭବତୀ ହେବାର ଜାଣିବା ପରେ ପିଡିତାଙ୍କ ପରିବାର ଉପରେ ଚାପ ପକାଇ ଏହାର ଆପୋଷ ସମାଧାନ ପାଇଁ ମଧ୍ୟ ୩ ଦିନ ତଳେ ଉଦ୍ୟମ କରି ସଫଳ ନଥିବା ବେଳେ ପିଡିତାଙ୍କ ବାପା ଏ ବାବଦରେ କୁଜଙ୍ଗ ଥାନାରେ ଅଭିଯୋଗ କରିବା ପରେ କୁଜଙ୍ଗ ପୋଲିସ ସେମାନଙ୍କୁ ଗିରଫ କରିଥିଲା ।ଗିରଫ ଦୁଇ ଭାଇ ହେଲେ ବାଣଶ୍ବରା ଗ୍ରାମର ଭାଗ୍ୟଧର ଦାସ ଓ ତାଙ୍କ ସାନ ଭାଇ ପଞ୍ଚାନନ ଦାସ ।ଅନ୍ୟ ଜଣେ ଅଭିଯୁକ୍ତଙ୍କର ପାଖରେ ପୋଲିସ ପହଂଚି ପାରିନାହିଁ । ଆରପଟେ ପିଡିତାଙ୍କ ଡାକ୍ତରୀ ମାଇନା ପାଇଁ ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲା ମୁଖ୍ୟ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ କୁ ଅଣା ଯାଇଛି । ଏଠାରୁ ଡାକ୍ତରୀ ମାଇନା ପରେ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ବାବଦରେ ଅଧିକ ପରାମର୍ଶ ପାଇଁ କଟକ ପଠାଯିବ ବୋଲି ଜଣାଯାଇଛି । ତେବେ ପିଡିତା ଜଣକ ୬ ମାସର ଗର୍ଭବତୀ ଥିବାରୁ ଏବେ ତାଙ୍କୁ କେଉଁଠି ସୁରକ୍ଷିତ ଭାବରେ ରଖାଯିବ ତାହା ସ୍ଥିର ହୋଇନାହିଁ ।ଫେରାର ଥିବା ଅଭିଯୁକ୍ତକୁ ଗିରଫ ପାଇଁ ପୋଲିସ ଛାନ ଭିନ ଜାରି ରଖିଥିବାର ତିର୍ତୋଲ ଏସଡିପିଓ କହିଛନ୍ତି ।
ବାଇଟ-୧ - ଚିନ୍ମୟ କୁମାର ରାଉତ। (ଏସ୍.ଡି.ପି.ଓ ତିର୍ତୋଲ, ଜଗତସିଂହପୁର )।
ପାରାଦୀପ ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowJul 26, 2025 08:20:55Bhaderwah, :
Ex-servicemen league involve youths to celebrate Kargil vijay diwas at Bhaderwah, pay tributes to martyrs
Slug-2607ZS_BHD_VIJAY_DIWAS_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Bhaderwah
Anchor:-To commemorate the 26th anniversary of Kargil Diwas, Ex-Servicemen league Doda took out rally in JK's Bhaderwah on Saturday and also involved youths to inculcate sense of belonging and patriotism among them.
The day is observed on July 26 to mark the defence forces' victory against the Pakistani army in the 1999 Kargil war.
In a tribute to the valour of fallen soldiers during the war, Ex-Servicemen league Doda led by District President Doda Raj Singh organised the Kargil Vijay Diwas Rally at Bhaderwah, in which beside league members, Army, Police, CRPF, School Students and locals participated.
The Kargil vijay diwas was celebrated with great enthusiasm. Apart from the Rally, Floral tributes were also paid to Martyrs.
On the DDC Chairman Doda Dhananter Singh Kotwal was cheif guest. SDPO Bhaderwah Shoket Ali, SHO Bhaderwah Suresh Gautam and Army officers were also present on the occasion.
Raj Singh Charak along with others paid rich floral tributes to martyrs at Seri Bazaar Park Bhaderwah.
While speaking President Ex-Servicemen league Doda Raj Singh said that by involving the students in this event, we want to inculcate the sense of patriotism among the young generation by letting them know about the sacrifices made by the soldiers of Indian Army during the 1999 Kargil war.
In his message to the participating students, he urged them to rededicate themselves to the Nation and excel in all future endeavors.
DDC Chairman Doda Dhananter Singh Kotwal said that this day is a reminder of the sacrifices made by our soldiers towards flushing out infiltrators from our sacred Motherland.
All participants paid homage to the gallant martyrs who made supreme sacrifice in the defence of heights in the Kargil Sector.
Feed.
Shots
Bytes.
1. Raj Singh Charak, President.
2. Nirmal Singh, Ex-servicemen.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 26, 2025 08:20:36Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
feed through TVU
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर से खबर
झालावाड़ की दर्दनाक घटना के बाद क्या है बाकी स्कूलों की हक़ीक़त !
बीकानेर में भी हादसों का इंतज़ार करती स्कूले,
शहर के बीचो बीच कोटगेट के पास प्राथमिक विद्यालय पाबू पाठशाला के खस्ता हाल,
ग्राउंड जीरो पर ज़ी मीडिया की पड़ताल,
बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह जर्जर,
स्टाफ के कई बार लिखित में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई,
बारिश में होता है जलभराव,
ऐसे में कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे रहे स्कूल के हालात,
स्कूल के स्टाफ ने ख़ुद की अपने स्तर पर जलभराव से बचने की व्यवस्था,
सिस्टम के बड़े बड़े दावों की पोल
खोलती तस्वीरे
zee media संवाददाता रौनक़ व्यास की ग्राउंड जीरो से ये रिपोर्ट देखिए
Logsheet
shorts
WT
बाईट - महेश भाटी ( स्कूल स्टाफ)
बाईट - सैफ़ाली अरोड़ा (स्कूल स्टाफ )
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 26, 2025 08:20:28Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन-- राजलदेसर
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
भयभीत होकर आते बच्चे यहां पर,
परिजनों को सताती है चिंता,
दो कमरों की गिर गई पट्टियां,
दोनों कमरे काफी समय से बंद , अन्य कमरों में चल रही है स्कूल वो आंगनबाड़ी,
आजादी से पहले बनी थी स्कूल,
अब तक दान दाताओं के भरोसे चल रही है स्कूल
चूरू। जिले राजलदेसर कस्बे में आजादी से पूर्व बनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय नबर 1 भामाशाह के भरोसे अपनी दयनीय स्थिति पर आशु बहा रही है, विद्यालय प्रतिनियुक्ति किए गए एक शिक्षक के भरोसे चल रही है, इस विद्यालय में 26बच्चों का नामांकन है, ओर एक कमरे में आंगनबाड़ी भी चल रहा है, कस्बे के 11नबर वार्ड में स्थित यह स्कूल।
राजलदेसर कस्बे में राजकीय विद्यालय नंबर 1 जो की 1942 में संचालित हुआ था | विद्यालय के अंदर अनेकों विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करके आज कई जगहों पर उद्योगपति के साथ सरकारी डिपार्टमेंट में भी उच्च पद पर विराजित है | लेकिन वर्तमान में विद्यालय की हालत इतनी खस्ता है कि विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के पास बनी दीवार की हालत इतनी खराब है कि कभी भी गिर सकती है एवं इससे पूर्व में भी दीवार की हालत बहुत खराब थी जो की गिर चुकी है वर्तमान में तार बंदी की गयी है ताकि कोई जानवर अंदर ना आ सके इसके अलावा विद्यालय में बने कुछ रूम की हालत इतनी खराब है कि छत की पट्टीया भी नीचे गिर चुकी है एवं पास में ही बना स्टोर रूम की भी हालत खराब है जिससे बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना है | इस विद्यालय के अंदर पूर्व में भी अनेकों बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन अभी तक किसी ने नहीं सुनी।
वर्तमान में विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है उस कमरे की भी हालत ख़राब है साथ ही इस विद्यालय में प्राइमरी स्कूल होने के कारण वर्तमान में मात्र दो अध्यापकों के पद स्थापित है जिनमें से दोनों ही रिक्त चल रहे हैं उनकी जगह पर सुभाष चंद्र गोदारा है जो की डेपुटेशन पर है इसके अलावा 5 वी कक्षा तक सुभाष चंद्र गोदारा ही बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाते है | वर्तमान में विद्यालय में केवल 26 ही विद्यार्थी अध्यनरत है जिनमें 20 छात्र 6 छात्राएं हैं ,
क्योंकि विद्यालय की हालत खस्ता होने के कारण अभिभावक इस विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन नहीं करना चाहते साथ ही ये विद्यालय सबसे पुराना होने के कारण एवं इस विद्यालय के आसपास अन्य विद्यालय नहीं होने के कारण यह विद्यालय बहुत ही शानदार लोकेशन में है।
अगर समय रहते हुए इस विद्यालय पर सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया तो बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना है।
खस्ता हालत के कारण विद्यालय में आम जन भी आने से भी कतराते हैं इसके अलावा सफाई कर्मचारी नहीं होने के कारण बच्चों के द्वारा एवं प्रधानाध्यापक के द्वारा सफाई की जाती है साथ ही विद्यालय में शौचालय की भी स्थिति बहुत दयनीय होने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है |
WT_ नवरतन प्रजापत चूरू
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 26, 2025 08:20:21Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रत्याशियों ने झोकी ताकत।
एंकर :--- प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है... जैसे-जैसे चुनाव की घड़ियां नजदीक आ रही हैं वैसे ही चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने प्रचार के जरिए इस चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है।
सहसपुर ब्लॉक से जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान सहित सभी पंचायत पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मैदान में डटे नजर आ रहे हैं।
झाझरा ग्राम पंचायत में दमखम दिखती ये रैली एक ग्राम प्रधान प्रत्याशी अर्जुन कुमार की है... जिनका दावा है कि क्षेत्र में सबसे बड़ी जल भराव की समस्या को वो जीतने के बाद सबसे पहले दुरुस्त करेंगे... इसके साथ ही जनता से किए गए वादों पर भी खरा उतारते हुए अपनी ग्राम पंचायत का विकास करेंगे ।
वॉकथ्रू ऑन ग्राउंड जीरो
0
Report
AKAtul Kumar
FollowJul 26, 2025 08:20:10Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी
मैनपुरी में एक्शन मोड में दिखी योगी की पुलिस
मंदिर में घुसकर युवती को गोली मारने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़
3 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी राहुल दिवाकर को गोली लगने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी द्वारा भी पुलिस पर की गई दो राउंड फायरिंग
3 घंटे पूर्व ही पकड़े गए आरोपी ने मंदिर में युवती को गोली मारकर किया था घायल
एसपी सिटी अरुण कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी को गठित की थी 3 पुलिस टीम
मैनपुरी कोतवाली पुलिस और SOG टीम ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों को किया गिरफ्तार
शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला जुला के पास स्थित बम्बे पर हुई मुठभेड़
बाईट - अरुण कुमार, SP सिटी
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 26, 2025 08:20:01Shahdol, Madhya Pradesh:
शिक्षा विभाग की लापरवाही से टला बड़ा हादसा: स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे छात्र
शहडोल- जिले के बोडरी ग्राम पंचायत अंतर्गत सेहराटोला स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक बड़ा हादसा टल गया। पढ़ाई के दौरान कक्षा की छत का बड़ा हिस्सा अचानक गिर पड़ा। गनीमत रही कि किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने स्कूल भवन की खस्ता हालत और विभागीय अनदेखी को उजागर कर दिया है।
विद्यालय भवन वर्ष 1999-2000 में बना था और अब इसकी आयु 25 वर्ष के करीब हो चुकी है। इस स्कूल में कक्षा पहली से पांचवीं तक के कुल 33 छात्र अध्ययनरत हैं। शिक्षकों के अनुसार, बीते वर्ष भवन की छत में दरारें दिखाई दी थीं, जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई थी। इसके बावजूद ना तो समय पर मरम्मत कराई गई और ना ही नए भवन का प्रस्ताव पारित हुआ।
शिक्षकों और अभिभावकों की चेतावनी को नजरअंदाज किया गया
शिक्षक अमर पटेल ने कहा, "हमने विभाग को कई बार लिखित में अवगत कराया था कि भवन खतरनाक स्थिति में है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब जब हादसा होते-होते टला, तब जागरूकता दिखाई जा रही है।"
घटना के बाद कई अभिभावकों में आक्रोश है। एक अभिभावक ने कहा, "सरकार बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करती है, लेकिन क्या ऐसे खतरनाक भवनों में बच्चों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है?"
बीआरसी ने दी कार्रवाई की बात
बीआरसी महेंद्र कुमार मिश्रा, सोहागपुर, ने कहा, "हमें घटना की जानकारी मिल चुकी है। हमने निर्देश दिए हैं कि भवन पूरी तरह जर्जर हो तो कक्षाएं वैकल्पिक निजी भवनों में संचालित की जाएं।"
तत्काल प्रभाव से विद्यालय की कक्षाएं गांव के एक निजी मकान में संचालित की जाएंगी।
प्रमुख बिंदु:
विद्यालय भवन 25 वर्ष पुराना, जर्जर स्थिति में।
शिक्षकों द्वारा दी गई चेतावनियों की अनदेखी।
छत का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे छात्र।
कक्षाएं अब निजी भवन में संचालित होंगी।
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 26, 2025 08:19:52Sawai Madhopur, Rajasthan:
बरसात और खुशहाली के लिए चौथ का बरवाड़ा में परंपरा निभाई
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में
आज परंपरागत घास भैरू की सवारी निकाली गई। माना जाता है कि इस सवारी से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और अच्छी बारिश होती है। साथ ही बीमारियों से भी रक्षा होती है। घास भैरू मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ सवारी का शुभारंभ हुआ। घास भैरू कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इसके बाद 10 से ज्यादा ट्रैक्टरों से सवारी को मुख्य बाजारों से होते हुए चौथ माता तालाब की पाल तक निकाला गया।
रास्ते में जगह-जगह महिलाओं ने परंपरागत ढंग से भोग लगाया और जयकारे लगाए। रात्रि को जागरण और भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ।
1
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 26, 2025 08:19:43Jaunpur, Uttar Pradesh:
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, डीएम बोले – देश की सुरक्षा में सभी की हो भागीदारी
जौनपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के तत्वावधान में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मन देश को परास्त कर भारत की अस्मिता की रक्षा की थी। यह दिन हमारे गौरव और शौर्य का प्रतीक है। यदि भविष्य में कोई राष्ट्र भारत की ओर बुरी नजर डालेगा, तो हमारे सैनिक फिर से उसे करारा जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान की बदौलत आज हमारा देश सुरक्षित है। देश की सुरक्षा सिर्फ सैनिकों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि नागरिकों को भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र के साथ खड़ा होना चाहिए।
बाईट दिनेश चंद्र डीएम जौनपुर
1
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 26, 2025 08:19:35Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
मुज़फ्फरनगर में रात के अंधेरे में दिखा संदिग्ध ड्रोन,
आसमान में उड़ते ड्रोन से इलाके में फैली सनसनी,
लोगों ने ड्रोन का वीडियो बनाकर किया वायरल,
ड्रोन उड़ते देख स्थानीय लोग दहशत में आए,
मुस्लिम बस्ती में संदिग्ध ड्रोन की उड़ान से हड़कंप,
बुढ़ाना व जानसठ पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी,
संदिग्ध ड्रोन की उड़ान के पीछे साजिश या शरारत?
बुढ़ाना व जानसठ के सफीपुर पट्टी व कस्बे इलाके का वायरल वीडियो।
4
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 26, 2025 08:19:24Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- बैतूल जिले के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों गंज और सदर इलाके में बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया। धारदार हथियारों से लैस तीन नकाबपोश चोरों ने करीब पांच दुकानों और दो मकानों को निशाना बनाकर नकदी और चिल्लर पर हाथ साफ कर दिया। घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जब इलाके में सन्नाटा था। चोरों ने गंज इलाके की दुकानों और सदर इलाके के एक मकान में धारदार हथियारों के साथ घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। बर्तन,दवा और शराब की दुकानों के शटर चोरों ने बड़ी ही सफाई से उठाए और काउंटर में रखी नगदी व चिल्लर समेट ले गए। वहीं सदर इलाके के एक मकान में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने वहां भी नकदी चुरा ली। इन वारदातों से इलाके में हड़कंप मच गया है। व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है, तो वहीं नागरिकों में दहशत का माहौल है। चोरों की ये हरकतें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीनों चोर धारदार हथियार लिए हुए हैं और चेहरों पर नकाब पहने हुए हैं। फिलहाल गंज थाना और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच में जुटी है।व्यापारियों और रहवासियों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
बाइट -1- मुकेश गुप्ता,व्यापारी
बाइट -2- सर्विंद धुर्वे, थाना प्रभारी गंज
2
Report
SPShivam Pratap Singh
FollowJul 26, 2025 08:19:11Fazalpur, Uttar Pradesh:
Swami yashveer input
Wkt:(ढाबा से wkt)
TT: यशवीर महाराज
TT: लोगों से बातचीत
Wkt ( ढाबा पर तस्वीर देते हुए)
TT (ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों से बातचीत)
Wkt (ढाबा पर तस्वीर दिखाते हुए)
मुरादाबाद के कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्वामी यशवीर महाराज ने दुकानदारों को भगवान वराह की तस्वीरें भेंट कीं है, उन्होंने दुकानदारों से इन तस्वीरों को अपनी दुकानों और मंदिरों में लगाने का आग्रह किया.
स्वामी यशवीर ने कहा कि भगवान की तस्वीर देखकर श्रद्धालु बिना किसी संकोच के भोजन कर सकेंगे, दुकानदारों ने स्वामी यशवीर द्वारा दी गई तस्वीरों को लगाने की बात कही और तस्वीर लगाई है.उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं का विश्वास बना रहेगा.
स्वामी यशवीर मुजफ्फरनगर से 15 किलोमीटर दूर बघरा गांव में योग साधना आश्रम चलाते हैं, हाल ही में उन्होंने मुजफ्फरनगर में एक ढाबे के संचालन को लेकर विवाद खड़ा किया था, इसके बाद उन्होंने हरिद्वार से कांवड़ यात्रा मार्ग तक सभी होटल-ढाबों पर भगवान वराह की तस्वीर और भगवा झंडा लगाने की घोषणा की थी.
स्वामी यशवीर ने मुरादाबाद के एक सपा नेता को को आतंकी भी बताया है, और कहा कि उसकी मिलीभगत पहलगाम हमले में थी, हालांकि उन्होंने नाम स्पष्ट नहीं किया है.
4
Report
SPShivam Pratap Singh
FollowJul 26, 2025 08:19:07Fazalpur, Uttar Pradesh:
MBD Aman TT
TT अमन ठाकुर, (यूट्यूबर मोहम्मद आमिर की शिकायत करने वाला)
यूट्यूबर मोहम्मद आमिर की शिकायत की सोशल मीडिया साइट X पर अमन ठाकुर ने DGP और पुलिस से शिकायत की थी, दरअसल अमन का कहना है कि आमिर का कॉन्टेंट बेहद गलीभरा होता है, लेकिन बीते दिनों साधु संत के भेषभूषा में उसने बेहद गंदा वीडियो बनाया जिसकी शिकायत मैंने सोशल मीडिया पर पुलिस से शिकायत की थी.
अमन का कहना कि पुलिस कार्रवाई से खुश है, और चाहते हैं कि उसे सख्त हिदायत दी जाए.
अमन का कहना है कि अगर भविष्य में ऐसे कोई वीडियो बनाया उसने तो वो इसके खिलाफ मुहिम चलाएगा, हालांकि उम्मीद है कि इस बार कार्यवाही के बाद आमिर में सुधार आएगा.
यूट्यूबर आमिर गुरुग्राम गया हुआ है, जिसके चलते उससे बात नहीं हो पाई.. परिवार ने बात करने से मना कर दिया है.
2
Report