Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
ShahjahanpurShahjahanpur

मेरठ में मुस्लिम युवक को हिंदू दोस्त के साथ कांवड़ लाना पड़ा महंगा!

SKSHIV KUMAR
Jul 25, 2025 14:33:45
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh
OPEN PTC- मेरठ में एक मुस्लिम युवक को हिंदू दोस्त के साथ कांवड़ लाना भारी पड़ गया CLOSE PTC- शाकिर ने बताया की उसके परिवार और मोहल्ले वालों ने उसे शिव पूजा बंद करने की धमकी दी है
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar
Jul 26, 2025 08:45:46
Delhi, Delhi:
भारत सरकार एवं दिल्ली सरकार का एक संयुक्त कार्य यमुनापार में आज दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दयालपुर स्थित कार्यालय पर पूर्व में पंजीकृत दिव्यांग एवम् वृद्ध नागरिकों के लिए निम्नलिखित सहायक उपकरण वितरित किए गए जैसे व्हीलचेयर,कान की मशीन, हाथ-पैर की चलने की सहायता उपकरण, घुटनों की सहायता से जुड़ी चीजें, और भी अन्य उपकरण कहते हैं कि मानव सेवा करना है सबसे बड़ा धर्म होता है और ऐसा ही धर्म निभा रहे हैं दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट जो मानवता का संदेश दे रहे हैं यमुनापार के मुस्तफाबाद विधानसभा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने अपने कार्यालय पर दिव्यांग एवं वृद्ध नागरिकों के लिए उपकरण वितरित किए जिसमें विहिल चेयर ,कान की मशीन, हाथ पैर के चलने के उपकरण ,घुटनों की सहायता से जुड़ी चीज और अन्य उपकरण वितरण किया । आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं किस तरीके से मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मोहन सिंह बिष्ट दिव्यांग लोगों को यह उपकरण वितरण कर मानव सेवा में अहम कदम उठा रहे हैं विधायक मोहन सिंह बिष्ट का कहना था कि भारत सरकार और दिल्ली सरकार के सहारनीय कार्यों से हमें दिव्यांग जनों के लिए मानव सेवा में किए गए कार्य एक नई सोच की तरफ अग्रसर करते हैं । मानव सेवा में उठाए गए यह कदम दिव्यांग जनों के लिए लिए मील का पत्थर साबित हो रहे है । हमें उनकी थोड़ी सेवा करने का मौका मिला है यह हमारा सौभाग्य है और आगे भी इसी तरीके से हम ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए मानव सेवा का संदेश देते रहेंगे । बाइट -- विधायक मोहन सिंह विष्ट rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 08:45:39
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर मयूर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय रतकूड़िया में विद्यार्थियों को करतब दिखाएं गए।कानपुर उत्तरप्रदेश से आये मुकेश और उनकी टीम द्वारा बहुत ही शानदार शारीरिक कला प्रस्तुत विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत की गई । इस दौरान टेबल को अपने दांत पर उठाकर भी दिखाया गया। बच्चों ने तालियां बजाकर करतब देखा
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 26, 2025 08:45:32
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। शहर के वार्ड नंबर 26 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ओड़ों का खेड़ा, अपनी दयनीय स्थिति पर आँसू बहा रहा है। पांचवीं तक के इस विद्यालय में 105 छात्र-छात्राएँ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहाँ सिर्फ बदहाली है। टूटे हुए शौचालय-बाथरूम, टपकती छतें, सीलन से भीगी दरियाँ और बरामदे में पढ़ाई करने की मजबूरी जैसी विकट परिस्थितियाँ नौनिहालों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लगा रही हैं। संसाधनों का अभाव और दयनीय ढाँचा : विद्यालय में स्वीकृत पाँच शिक्षकों के पदों के मुकाबले एकमात्र अध्यापिका पुष्पा जैन ही बच्चों को शिक्षा दे रही हैं। यह स्थिति स्पष्ट रूप से बताती है कि कैसे एक अकेली शिक्षिका इतने सारे बच्चों को प्रभावी ढंग से पढ़ा सकती है, खासकर जब स्कूल का ढाँचा भी चरमरा चुका हो। चार कमरों में से दो की छत से लगातार पानी टपकता है, जिससे सीलन की वजह से नीचे बिछी दरियाँ भीग जाती हैं। मजबूरन, बच्चों को फर्श पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है। बरामदे में बैठने की मजबूरी उनकी पढ़ाई को और भी कठिन बना देती है। बारिश आते ही सभी बच्चों को एक ही कमरे में ठूँसने की मजबूरी एक सामान्य दृश्य बन गई है, जिससे न केवल पढ़ाई बाधित होती है बल्कि बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। स्कूल परिसर में भरा पानी, हादसों का डर विद्यालय परिसर में बारिश का पानी भर जाना एक और गंभीर समस्या है। यह न केवल मच्छरों और बीमारियों को आमंत्रित करता है, बल्कि किसी भी समय दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। छोटे बच्चों के लिए यह स्थिति विशेष रूप से खतरनाक है। अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों की चिंता बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों में गहरी चिंता व्याप्त है। नारायण लाल ओड़ जैसे अभिभावकों ने इस स्थिति पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे माहौल में बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे संभव होगा। पूर्व पार्षद शंकर लाल जाट ने भी विद्यालय की बदहाली पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह बच्चों के शिक्षा के अधिकार का हनन है और प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए। अधिकारिओं को अवगत कराया गया। फिर भी नहीं हुआ समाधान - विद्यालय की एकमात्र अध्यापिका पुष्पा जैन ने बताया कि उन्होंने स्कूल की इन सभी समस्याओं से उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है। इसके बावजूद, स्थिति जस की तस बनी हुई है। यह दर्शाता है कि स्थानीय प्रशासन इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर कितना उदासीन है। जरूरत है तत्काल हस्तक्षेप की राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ओड़ों का खेड़ा की यह स्थिति किसी भी सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। इन मासूम बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल प्रदान करना सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है। जरूरत है कि उच्च अधिकारी इस मामले का संज्ञान लें और तत्काल प्रभाव से विद्यालय की मरम्मत, अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। अन्यथा, इन नन्हे कदमों का भविष्य अंधकारमय होने से कोई नहीं रोक पाएगा। यह सिर्फ एक विद्यालय की समस्या नहीं, बल्कि हमारे आने वाली पीढ़ी के भविष्य का सवाल है। \BWT - दिलशाद खान, जी मीडिया भीलवाड़ा\B
0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Jul 26, 2025 08:45:25
Sonipat, Haryana:
सीईटी का पेपर देने आ रही महिला की हुई मौत। रेवाड़ी से जिला सोनीपत आ रहे थे सीईटी का पेपर देने। सोनीपत के खरखोदा रोड पर 8 नम्बर ड्रेन के पास ही करीब सुबह पौने 6 बजे एक आई 10 गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार घायलों का कहना था कि ट्रक के एकदम से ब्रेक लगा देने के बाद उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। और उनकी गाड़ी रैलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर पलट गई। इसी मामले में 8 महीने की बच्ची याश्विन सहित एक महिला अंजना जो सीईटी का पेपर देने जा रही थी और देवर सिद्धार्थ पति प्रदीप भी घायल हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद खरखौदा से रोहतक पीजीआई रैफर किया गया। जहाँ उपचार के बाद अंजना ने दम तोड़ दिया। byte -police pro -ravinder
0
Report
SDShankar Dan
Jul 26, 2025 08:45:17
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-पोकरण रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 हर तरफ भरा बरसाती पानी मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा पोकरण, जैसलमेर पोकरण कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में गत दिनों हुई बारिश के कारण खेतों, नाडियों, तालाबों, खड़ीनों सहित खाली भूखंडों पर पानी जमा हो गया है। इस पानी के कारण मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि वर्तमान में कुछ मरीज अस्पताल पहुंच रहे है, लेकिन समय रहते कोई कवायद नहीं की जाती है तो बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। गौरतलब है कि कस्बे में जुलाई माह में दो-तीन बार अच्छी बारिश हो चुकी है। कस्बे में इस माह 265 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। ऐसे में तालाबों, नाडियों, खड़ीनों में पानी की अच्छी आवक हुई है। साथ ही कस्बे के गली मोहल्लों, कॉलोनियों में भी खाली भूखंडों पर भी पानी जमा पड़ा है। साफ पानी में डेंगू तो गंदे पानी में मलेरिया के मच्छर पनपते है। ऐसे में बारिश के बाद जमा पानी में मच्छरों की तादाद लगातार बढ़ रही है, जिससे मलेरिया व डेंगू का प्रकोप बढऩे की आशंका है। मैदानों व भूखंडों में भरा पानी जून माह के अंतिम सप्ताह में कस्बे में बारिश का दौर शुरू हो गया था। जून माह में 47 व जुलाई में 265 एमएम बारिश हो चुकी है। ऐसे में कस्बे के गली-मोहल्लों व विभिन्न कॉलोनियों में खाली पड़े भूखंडों में पानी जमा हो गया। इसके साथ ही कस्बे के सभी तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है। इसके अलावा जोधपुर रोड के उत्तर दिशा में स्थित रिण में भी पानी भरा पड़ा है। इसी प्रकार कस्बे के राउमावि मैदान, जोधनगर, जोधपुर रोड के दक्षिण दिशा में स्थित कॉलोनियों में पानी जमा है।
0
Report
AMAjay Mehta
Jul 26, 2025 08:45:10
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। सीईटी एग्जाम - डीसी एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया दौरा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के समक्ष ने आये कोई समस्या, डीसी ने दिए निर्देश परीक्षा केंद्रों में पेयजल, बिजली, बैठने की व्यवस्थाओं का अवलोकन अधिकारियों ने कहा परीक्षाओं को शांतिपूर्वक और पारदर्शी सम्पन हो इसके लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प एसपी ने कहा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षाबल किया गया है तैनात परीक्षार्थियों को परीक्षा तक पहुंचने में भी मदद लगे है पुलिसकर्मी
0
Report
SDShankar Dan
Jul 26, 2025 08:36:24
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-पोकरण रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 भादवा मेले से पहले बड़ा सड़क हादसा, 9 श्रद्धालु घायल 5 गंभीर जोधपुर रेफर, एक घायल रास्ते में थोड़ा दम भादवा मेले से ठीक पहले हुए इस दर्दनाक हादसे ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी पोकरण, जैसलमेर पोकरण बाबा रामदेवजी के भादवा मेले की तैयारियों के बीच श्रद्धालुओं से भरी एक थ्री व्हीलर टैक्सी और एसयूवी वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कुल 9 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर देखते जोधपुर रेफर किया गया वहीं घायलों में एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ ।जबकि 4 घायलों का इलाज पोकरण के सरकारी अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु गुजरात से बाबा रामदेवरा की समाधि के दर्शन के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि थ्री व्हीलर टैक्सी में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थीं, जिससे हादसा हुआ।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यातायात पुलिस की अनदेखी और लापरवाही के चलते ऐसे वाहन बेधड़क सड़कों पर दौड़ रहे हैं। प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने कार्रवाई की मांग तेज कर दी है।हादसे की सूचना मिलते ही पोकरण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पूरे मामले की जांच जारी है।
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 08:34:44
Sikar, Rajasthan:
सीकर सीकर 2700 करोड़ की नेक्सा एवर ग्रीन ठगी का मामला पुलिस ने पांच पांच हजार के दो ईनामी किए गिरफ्तार आरोपी हरिसिंह यादव और श्रवण कुमार को किया गिरफ्तार उद्योग नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर था इनाम घोषित पुलिस कर रही है आरोपियों से पूछताछ सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने 2700 करोड़ की ठगी के बहुचर्चित नेक्सा एवर ग्रीन मामले में दो इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पांच पांच हजार का इनाम घोषित था और काफी समय से फरार चल रहे थे। थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में हरि सिंह यादव और श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। नेक्सा एवर ग्रीन कंपनी ने गुजरात के धोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट के नाम पर लोगो से ठगी की थी। कंपनी ने करीब 2700 करोड़ की ठगी की थी। कंपनी के मुख्य डायरेक्टर पहले ही पकड़े जा चुके हैं बाइट मनोज कुमार थानाधिकारी
2
Report
KBKuldeep Babele
Jul 26, 2025 08:34:31
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग् न्यूज जबलपुर रांझी थाना अंतर्गत झुरझुरु नदी में बहा युवक पुलिया पर बैठकर पी रहे थे तीन दोस्त शराब शराब के नशे में धर्मेंद्र कोल नामक युवक ने नदी में लगाई छलांग तेज बहाव में बह गया युवक मौके पर पहुँची रेस्क्यू टीम, रांझी किसन होटल को बताया जा रहा युवक
2
Report
SDSurendra Dasila
Jul 26, 2025 08:31:26
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर LUCC चिट फंड घोटाले में उत्तराखंड के लोगों के 92 करोड रुपए कंपनी प्रमोटर लेकर भाग गए हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सीबीआई जांच का अनुमोदन दे दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एक बार फिर इस मामले में बोलते हुए कहा है कि उत्तराखंड के लोगों को ठग कर जो लोग विदेश भाग गए हैं उनकी घेराबंदी के लिए राज्य सरकार ने इस मामले को सीबीआई से जांच करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री से लेकर विदेश मंत्री से भी इस मामले में संवाद किया जा रहा है बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड
3
Report
SDSurendra Dasila
Jul 26, 2025 08:31:20
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत लगातार कार्रवाई की गई है। 2000 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऐसे लोग जो लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। सनातन को बदनाम करने का काम कर रहेथे। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री का कहना है कि यह सभी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड
2
Report
VRVikash Raut
Jul 26, 2025 08:31:15
Deoghar, Jharkhand:
देवघर एंकर दिल्ली से देवघर पहुंचे निशिकांत दुबे देवघर एयरपोर्ट पर राज्य सरकार को लेकर बड़ा बयान दिए उन्होंने कहा है झारखंड मुख्यमंत्री कांग्रेस समेत एक बार फिर जायेंगे जेल इसके अलावा उन्होंने कहा कि अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम मदर टेरेसा के नाम पर यह प्रदेश अटल जी की देन है किसी के नाम को हटा के किसी का नाम जोड़ने से मदर टेरेसा के आत्मा को भी अच्छा नहीं लगेगा अगर मदर टेरेसा के नाम पर करना ही था तो कुछ नया अलग से कर कर देते राज्य सरकार ने ये बहुत ही गलत और घटिया काम किया है राज्य सरकार की जो एक्टिविटी है जल्द ही मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस एक बार जेल जाएंगे बाइट निशिकांत दुबे सांसद
4
Report
DRDamodar Raigar
Jul 26, 2025 08:30:58
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज विद्याधर नगर में लघु उद्योग भारती जयपुर द्वारा आयोजित ‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025’ में शामिल हुईं,,,,,,कार्यक्रम की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे में दिवंगत हुए बच्चों के प्रति शोक व्यक्त किया,,,,, उन्होंने कहा, “यह हादसा बेहद दुखद है,,,,, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं,,,,, मुख्यमंत्री लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं,मैं भी प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं और उम्मीद है कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी,,,,,उपमुख्यमंत्री ने मौके पर यह भी कहा कि, “यदि किसी को अपने आसपास कोई जर्जर स्कूल या इमारत नजर आती है, तो वह सीधे मुझे सूचना दे सकता है,,,,, प्रशासन पहले से ही ऐसे स्थलों की जांच में जुटा हुआ है,,,,,, बाइट- दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान
2
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 26, 2025 08:30:13
Thane, Maharashtra:
ब्रेकिंग.. वादळीवाऱ्यासह पावसाची जोरदार हजेरी... कल्याण ग्रामीण भागात पावसाचा जोर वाढला... ॲंकर... कल्याण ग्रामीण भागात दोन दिवस संततधार कोसळणाऱ्या पावसाने काही काळ विश्रांती दिली होती. मात्र सध्या सुसाट्याच्या वादळीवाऱ्यासह पावसाने दमदार हजेरी लावल्याने नागरिकांची तारांबळ उडवली आहे. वाऱ्याचा वेग इतका जोरात आहे की नागरीकांना छत्री घेऊन चालता येत नाही. तसेच दूचाकी स्वरांना तर दुचाकी चालविणे जिकिरीचं झालं. अचानक वादळीवाऱ्यासह जोरदार आलेल्या पावसाने नागरिकांची मात्र त्रेधा उडवून टाकली. पावसाचा वेग इतका होता की, झाड उन्मळून पडतात की काय असं वाटतं होते.
1
Report
ANAJAY NATH
Jul 26, 2025 08:30:09
Sambalpur, Odisha:
ଉପର ମୁଣ୍ଡରେ ପ୍ରବଳ ବର୍ଷା କୁ ଦୃଷ୍ଟି ରେ ରଖି ଆଉ ଚାରିଟି ଗେଟ ଖୋଲିବାକୁ ନିଷ୍ପତି ନିଆଯାଇଥିବା ସୂଚନା ଦେଲେ ହୀରାକୁଦ ଜଳଭଣ୍ଡାର ର ମୁଖ୍ୟ ଯନ୍ତ୍ରୀ ସୁଶୀଲ କୁମାର ବେହେରା| ଆଜି ଆଉ କିଛି ସମୟ ମଧ୍ୟରେ ୨୪ ଟି ଗେଟ ଦେଇ ଜଳ ନିଷ୍କାସନ ହେବ | ଏହି ଗେଟ ଖୋଲିବା ଦ୍ୱାରା କୌଣସି ସ୍ଥାନ ରେ ବନ୍ୟା ର ଭୟ ନ ଥିବା କହିଛନ୍ତି ମୁଖ୍ୟ ଯନ୍ତ୍ରୀ | Byte - ସୁଶୀଲ କୁମାର ବେହେରା,ମୁଖ୍ୟ ଯନ୍ତ୍ରୀ,ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର
0
Report
Advertisement
Back to top