Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313027

उदयपुर में दिनदहाड़े चोरी: भांजे ने किया अपने ही मामा का विश्वासघात!

Avinash Jagnawat
Jul 06, 2025 05:31:27
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पहले दिनदहाड़े हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोप में पीड़ित के भांजे और उसके एक साथी को ​गिरफतार किया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अपने मोबाइल पर इंटरनेट दूसरे के वाई-फाई से चला रहे थे। वही लूट की राशि में से सवा लाख रुपए का मोबाइल अपनी महिला दोस्त को गिफ्ट किया था। पुलिस ने बताया कि पीड़ित लकवाग्रस्त होने से पंलग पर ही सोया हुआ था और बदमाश ने वहां जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालाकि बदमाश एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। बाद में पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और आखिर में वह पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी अजय परमार शातिर बदमाश है प्रतापगढ़ जिले में उस पर लूट के तीन प्रकरणों दर्ज है जिसमे वह एक साल से फरार चल रहा था। उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोप में पीड़ित के भांजे और उसके साथ को गिरफ्तार किया है। पीड़ित लकवाग्रस्त है और लंबे समय से घर पर ही रह रहा है। इस दौरान मौका देख बदमाशो ने घर से 7 लाख रुपए और सोने-चांदी के गहने लूटे लिए और फरार हो गया। आरोपी भांजे के दोस्त ने लूट के रुपयों से अपनी गर्लफ्रेंड को सवा लाख रुपए का स्मार्टफोन गिफ्ट किया था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अपने मोबाइल में इंटरनेट नहीं चलाते थे। दोस्तों का वाईफाई इस्तेमाल करते थे, ताकि कोई डिजिटल सुराग पुलिस को नहीं मिले। हालांकि पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल के जरिए इंस्टाग्राम पर आरोपी को जाल में फंसाया और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की ऋषभदेव में परेड कराई। खेरवाड़ा एएसपी अंजना सुखवाल ने बताया- ऋषभदेव के घाटी दरवाजा निवासी कांतिलाल मीणा लकवाग्रस्त होने के कारण पिछले 8 महीने से पंलग पर है। 27 जून को सुबह 7:30 बजे एक बदमाश मुंह ढककर घर में घुसा। बदमाश ने चाकू दिखाकर पलंग में रखे 7 लाख रुपए कैश, 2 सोने के नेकलेस, चांदी के दो कंधोरे, चांदी की पायल और सोने की अंगूठी समेत कई गहने लूट लिए थे। इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें बदमाश उसमें जाते हुए नजर आ रहा था। बाईट- पीड़ित
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement