Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

रायला में दिनदहाड़े चोरी: बदमाशों ने तोड़े ताले!

MKMohammad Khan
Jul 11, 2025 07:01:40
Bhilwara, Rajasthan
लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148 रायला। जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र ने बेखौफ बदमाशों और चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन हो या रात वारदातों को अंजाम देने से कतराते नहीं है। ताजा मामला झांतल गांव से सामने आया, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक सूने मकान के ताले तोड़ नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। जानकारी के अनुसार, बनेड़ा थाना क्षेत्र के झांतल गांव निवासी मुकेश पुत्र बद्रीलाल शर्मा सुबह करीब 8 बजे उसकी पत्नी व बेटी के साथ कृषि कार्य के लिए खेत पर, जबकि बेटा दुकान पर गया हुआ था। इस दौरान घर सूना था। मुकेश ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पड़ौसी श्यामलाल शर्मा के मकान से होकर अज्ञात बदमाश परिवादी के मकान तक पहुंचे और इन बदमाशों ने मकान के ताले तोड़ अंदर घुस कर 88 हजार रुपये नकद, गुल्लक में रखे 18 हजार रुपये, 8 तोला सोने के जेवर अंगुठी, रखड़ी, झुमरियां आदि गहनों के साथ ही एक किलो चांदी के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शाम 5 बजे खेत से घर लौटी परिवादी मुकेश की पत्नी को वारदात का पता चला। इसके बाद दिनदहाड़े चोरी की खबर गांव में फैल गई। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरी की तलाश में जुटी है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top