Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001

लखनऊ में ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े चोरी, CCTV में कैद!

TSTushar Srivastava
Aug 29, 2025 03:00:52
Lucknow, Uttar Pradesh
राजधानी लखनऊ में दिन दहाड़े चोरी की घटना ज्वेलरी शोरूम से चोर ज्वैलरी लेकर भाग गया ज्वेलर्स ने थाने में चोरी की घटना की दी तहरीर पीड़ित ज्वेलर्स ने ठाकुरगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा पूरी घटना CCTV में कैद
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 29, 2025 10:56:29
Lucknow, Uttar Pradesh:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को नमन कर उनके प्रति अपना प्रेम दिखाया. उन्होंने पद्मश्री मोहम्मद शाहिद स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ ग्रा‍उंड पर हॉकी खेली और  अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को गौरवांवित करने वाले 88 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. 

14
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Aug 29, 2025 10:53:34
Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से निकलती घग्घर नदी में पानी की आवक बढ़ने लगी है नाली बैड में 5000 और सायफन में है 15200 क्यूसेक पानी बह रहा है जिसके चलते टाऊन क्षेत्र में स्थित भद्रकाली मंदिर का कॉज वे भी डूब गया है प्रशासन ने श्रद्धालुओं को कॉज वें से दूर रहने की अपील कि है
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 29, 2025 10:53:28
Pali, Rajasthan:
रोहट (पाली) इन्फॉर्मर – बालाराम हरावास 98299 10478 जिला रिपोर्टर – संदीप राठौड़ 95098 22229 @Palisandeep_ | @BalaramHarawas रोहट क्षेत्र के किसानों ने बांडी बचाओ अभियान के तहत गढ़वाड़ा में किसानों व ग्रामीणों ने बांडी नदी में बजरी खनन पट्टा व पर्यावरण स्वीकृति के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। काश्तकारों ने जन सुनवाई का बहिष्कार करते हुए जन सुनवाई करने पहुंचे ADM अश्विनी पंवार , राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पाली के RO अमित सोनी, रोहट तहसीलदार प्रकाश पटेल को बजरी लीज रद्द करने व पर्यावरण स्वीकृति नहीं देने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा । गढ़वाड़ा के निकट राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित जनसुनवाई बैठक को किसानों ने कड़ा विरोध जताते हुए बहिष्कृत कर दिया। उनका कहना था कि बांडी नदी पिछले 30 वर्षों से प्रदूषण का दंश झेल रही है, ऐसे में बजरी खनन से नदी की स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी। धरना स्थल पर ग्रामीणों व किसानों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। उनका आरोप है कि सरकार व संबंधित विभाग पर्यावरण और जनता की चिंता करने के बजाय खनन माफिया को लाभ पहुंचाने में लगे हुए हैं। धरना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से जैतपुर थाना पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रही।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 29, 2025 10:53:24
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: मांडलगढ़ में रेलवे स्टेशन के पास कन्टेनर यार्ड पर निर्माण कार्य में ठेकेदार ओर जिम्मेदार अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कॉनकोर प्रोजेक्ट में कन्टेनर यार्ड पर काम करने वाले श्रमिकों की जान सीधे तौर पर खतरे में डाल कर काम कराया जा रहा हैं, श्रमिक बिना हेलमेट, ग्लव्स और सुरक्षा बेल्ट के काम करने को मजबूर हैं। रेलवे कार्यों में सुरक्षा किट उपलब्ध कराना ठेकेदार और अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है, लेकिन तस्वीरों में हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। श्रमिकों का आरोप कि उन्हें हर रोज बिना सुरक्षा इंतजामों के ही काम पर लगाया जाता है। इस गम्भीर लापरवाही से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। आखिर ठेकेदार और अफसरों की आंखें क्यों बंद हैं? और कब तक मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे का काम करते रहेंगे। फिलहाल मजदूरों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही नजर आ रही है। नोट। इस खबर के विजुअल साथ में हैं। * *Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Aug 29, 2025 10:53:18
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिले के सुसनेर में मुख्य डाक बंगला तिराहे पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। NHAI के अधूरे निर्माण कार्य और अतिक्रमण ने नगरवासियों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। आज एक बड़ा हादसा टलने के बाद मामला गरमाया और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। वीओ- सुसनेर में डाक बंगला तिराहे पर सुबह उस समय हंगामा मच गया, जब एक बस से दंपत्ति की टक्कर होते-होते बची। लोगों ने NHAI के अधूरे निर्माण और अतिक्रमण को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया। घटना के बाद पुलिस ने बस से यात्रियों को उतारा और बस को थाने में खड़ा कर दिया।इसके बाद गुस्साए नगरवासियों ने पुलिस प्रशासन, नगर परिषद और NHAI के अधिकारीयो को आड़े हाथों लिया। वीओ- तहसीलदार रामेश्वर दांगी, टीआई केसर राजपूत और NHAI के अजय मालवीय मौके पर पहुंचे। वहीं सीएमओ ओपी नागर के नेतृत्व में नगर परिषद का अमला बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। सबसे पहले NHAI द्वारा बनाए गए डिवाइडर के दोनों त्रिभुज तोड़े गए। इसके बाद बस स्टैंड और डाक बंगला चौराहे से दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भेरू सिंह बापू भी मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए 2 घण्टे का समय देने की बात कहकर दुकानदारों से स्वयं अतिक्रमण हटाने को।कहा।
0
comment0
Report
AMAbhishek Malviy
Aug 29, 2025 10:53:03
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: BUILDING COLLAPSES DUE TO HEAVY RAIN IN MANDAWALI AREA/ VISUALS/ REAX
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 29, 2025 10:52:37
Morena, Madhya Pradesh:
गुना में अस्पताल प्रबंधन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा नशेड़ियों ने डैमेज की ऑक्सीजन सप्लाई की मैन लाइन पाइप तोड़कर चोरी करना चाह रहे थे नशेड़ी गुना जिला अस्पताल में शुक्रवार को प्रबंधन की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली लोहे की मैन पाइपलाइन नशेड़ियों ने चोरी करने का प्रयास किया। नशेड़ी अपनी हरकत में कामयाब तो नहीं हो सके लेकिन उन्होंने पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त जरूर कर दिया। गनीमत यह रही कि अस्पताल के कर्मचारियों ने तड़के क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को देख लिया और तत्काल अस्पताल के सहायक प्रबंधक डॉक्टर सूरज सिंह को खबर कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर प्रबंधन तुरंत हरकत में आया और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अस्पताल की सहायक प्रबंधक ने तुरंत टेक्नीशियन को मौके पर बुलाया इसके बाद पाइप लाइन की मरम्मत कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नशेड़ियों ने पाइपलाइन को इसलिए तोड़ने का प्रयास किया क्योंकि वह लोहे की थी और इसे बेचकर उन्हें कुछ पैसे मिल सकते थे। लेकिन इस हिमाकत के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे ऑक्सीजन लीकेज हो रही थी। अस्पताल प्रबंध नगर समय रहते ध्यान नहीं देता तो बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इस समय जिला अस्पताल में कई मरीज भर्ती हैं जिन्हें ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही थी। आपको बता दें कि गुना जिला अस्पताल में मेडिकल बिल्डिंग और रसोई घर के सामने ऑक्सीजन प्लांट स्थित है। इस प्लांट को कोरोना संक्रमण के बाद स्थापित किया गया था। गुना जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट लगभग 1000 एलपीएम क्षमता रखता है। रोजाना किस प्लांट से लगभग 12 kl ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पताल के मरीजों को दी जाती है। BYTE
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Aug 29, 2025 10:52:29
Srinagar, :
Rashtriya Lok Janshakti Party (RLJP) J&K President Sanjay Saraf has welcomed the government’s latest move to empower the Central Reserve Police Force (CRPF) with direct authority in executing anti-militancy operations, while shifting the Army’s Rashtriya Rifles units to border areas for counter-insurgency responsibilities. Saraf said the step marks a crucial transition in Jammu and Kashmir’s security framework, adding that the region is “heading towards utmost peace and stability.” He emphasized that the government must not restrict itself to security reforms alone but should also adopt “bold measures” to generate employment and welfare avenues for Kashmiri youth. Highlighting the importance of socio-economic development, Saraf stressed that peace will be sustainable only if accompanied by policies that empower the younger generation through jobs, skills, and opportunities. He added that the new security arrangement can further strengthen the confidence of common people in the ongoing peace-building process. The RLJP leader reiterated his party’s commitment to support initiatives that ensure both security and prosperity for the people of Jammu and Kashmir.
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Aug 29, 2025 10:52:22
Jaipur, Rajasthan:
\Bहनुमान और किरोड़ी की बाइट कल की बाइटस से लीजिये \B \Bनारायण बारेठ और बाबूलाल धायल की पीटीसी ओएफसी है \B ANCHOR एसआई भर्ती पर क्रेडिट लेने की होड़ ने राजस्थान की राजनीति में उबाल ला दिया है,,,दो दिग्गज नेताओं की जुबानी जंग में जिस ओछेपन से आरोप प्रत्यारोप लगाये गये,,उससे देशभर में प्रदेश की खासी किरकिरी हुई है,,,,,आखिर ये नौबत क्यों आई,,,देखते हैँ ये खास रिपोर्ट एक किरोड़ी,एक हनुमान VO एक का आरोप तो दूसरे का प्रत्यारोप,,,,हनुमान ने डॉक्टर किरोड़ी को भला बुरा कहा,,तो फिर डॉक्टर किरोडी नॉन स्टॉप हो गये,,,हनुमान पर आरोपों की जमकर बारिश कर दी,,,,इसमें बजरी,,,पैसा,,पार्टी,,,पेपर लीक,,,और भी न जाने क्या क्या आरोप लगा दिये,,तो हनुमान कहां पीछे रहने वाले थे,,किरोड़ी पर ब्लैकमेल करने,नेताओं से पैसे वसूलने जैसे आरोप लगा दिये गये न दोनों ने कहीं एक दूसरे की मान मर्यादा देखी,,,और ,,,न कहीं गरिमा का खयाल रखा,, एक बार दोनों गुस्सा हुए तो फिर कहते ही चले गये,,,,, हालांकि दोनों ने एक दूसरे का लंबा साथ दिया,,,पर एक बार राहें जुदा हुईं,,,तो फिर एक दूसरे की आंख की किरकिरी बन गये,,,,हनुमान ने जयपुर में रैली कर एसआई भर्ती को रदद करने की मांग की,,भारी भीड़ जुटाई,,,तो किरोड़ी ने भी युवाओं की इस मांग का दिल खोलकर समर्थन किया,,,,जहां भी मौका आया,, दोनों युवाओं के साथ डटकर खड़े रहे,,,,,किरोड़ी तो हनुमान के धरना स्थल पर भी जाकर आये,,,फिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों एक दूसरे पर इतने हमलावर हो गये,,,कि रिश्ते,दोस्ती,बड़प्पन,मान सम्मान सब तार तार हो गया,,,, \Bबाइट हनुमान बेनीवाल रालोपा सुप्रीमो कल की बाइट में से लें,,,,,,,\B \Bबाइट डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा कैबिनेट मंत्री \B \Bक्यों भिड़े डॉक्टर किरोड़ी और हनुमान बेनीवाल \B वीओ डॉक्टर किरोड़ी और हनुमान बेनीवाल दोनों ही आंदोलन की राजनीति के पर्याय माने जाते हैँ,,,,किरोड़ीलाल मीणा का राजनीतिक सफर बहुत लंबा रहा है,,,,वो विधायक मंत्री से लेकर प्रदेश की सियासत के उन चुनींदा नेताओं में से हैँ,,,जो लोकसभा का चुनाव भी निर्दलीय जीते हैं,,तो राज्यसभा के सांसद भी रहे हैँ,,,,पर किरोड़ी को उनकी मेहनत के मुकाबले बहुत कम मिला है,,,उनके कार्यकर्ता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखने के लिए बरसों से लालायित हैं,,,तो हनुमान बेनीवाल ने अपने पिता की विरासत को संभालने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा,,,दो हजार आठ से बीजेपी विधायक के रूप में शुरू हुआ उनका राजनीतिक सफर तेजी से आगे बढा,,,हनुमान और खींवसर एक दूसरे के पर्याय बन गये बीजेपी में उनकी पटरी ज्यादा नहीं बैठी तो फिर रालोपा बना ली,,,, हनुमान खींवसर सीट से तीन बार विधायक चुने गये,,,एक बार उनके भाई नारायण बेनीवाल चुनाव जीते,,,हनुमान नागौर से दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैँ,,,,जानकारों का मानना है कि एसआई भर्ती पर किरोड़ी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला,,तो हनुमान युवाओं के साथ संघर्ष करते रहे,,,जब हाईकोर्ट ने भर्ती रद्द की तो दोनों ने इसे अपनी सफलता से जोड़ दिया,,,,दोनों जोश ही जोश में आपा खो बैठे दोनों को लगता है कि जितनी उन्होंने जीवन में मेहनत की,,,राजनीति में उन्हें उतना हासिल नहीं हो पाया,,,यही टीस दोनों को आग बबूला होने पर मजबूर कर गई,,,,किरोड़ी का दबदबा पूर्वी राजस्थान में तो हनुमान का नागौर से लेकर जोधपुर बाड़मेर तक है,,,जाहिर है दोनों के उत्साही कार्यकर्ता इसे अपनी सफलता मानकर प्रचार करने में जुटै थे,,जब इन दोनों को लगा कि मेहनत मेरी तो फिर क्रेडिट भी हमारे ही हिस्से में आना चाहिए,,,,यही प्रतिस्पर्धा दोनों के लिए जुबानी जंग का बड़ा हथियार बन गई,,,,जानकारों ने राजस्थान के लिए इस घटनाक्रम को काला अध्याय करार दिया है,,, \BBYTE नारायण बारेठ वरिष्ठ पत्रकार \B VO राजस्थान के नेताओं के आपसी व्यवहार,दोस्ती और गरिमामयी संसदीय जीवन की पूरे देश में मिसालें दी जा रही है,,,,कुंभाराम आर्य के मोहनलाल सुखाड़िया से बेहद तल्ख रिश्ते रहे,,लेकिन दोनों ने आजीवन एक दूसरे का सम्मान किया,,,,शिवचरण माथुर और हरिदेव जोशी में अनबन रहती थी,,,पर उन्होंने कभी भी एक दूसरे को नीचा नहीं दिखाया,,,भैंरोंसिंह शेखावत और मोहनलाल सुखाड़िया में बहुत तनातनी रहती थी,,,पर आजीवन दोनों ने एक दूसरे को पूरा सम्मान दिया,,,,एक दौर में अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के रिश्तों में भी खटास था,,,पर वक्त के साथ दोनों ने इसे सिर्फ राजनीति तक सीमित रखा,,,,राजस्थान के नेताओं की कटुता की नहीं बल्कि बेहतरीन संसदीय आचरण की देश में कसमें खाईं जाती है,,,,पर किरोड़ी हनुमान की जंग ने सब पर पानी फेर दिया है,,,नई पीढी को इस घटना से आखिर क्या सीख लेगी,,,ये बहुत बड़ा सवाल है,,,,बेहतर यही है कि दोनों प्रदेश की अवाम के सामने आयें,,,और अपने किये पर पछतावा करें,,,या फिर जो आरोप लगाये गये हैँ उनकी हकीकत जनता के सामने रखें,,ताकि लोग जान सकें,,,कि इनमें कौन सच बोल रहा है,,और कौन सच छुपा रहा है,,,,,पर इस मुददे की गूंज प्रदेश में अगले चुनाव तक बनी रहेगी,,आखिर मामला क्रेडिट से जुड़ा है,,,तो भला कौन इस पर अपना दावा छोड़ना चाहेगा \BPTC BABULAL DHAYAL\B
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Aug 29, 2025 10:52:17
Saiki, Bihar:
स्लग - शिशु सरंक्षण को लेकर पखवाड़ा आयोजित। एंकर - सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिशु सरंक्षण माह का पखवाड़ा शुभारंभ किया गया। जहाँ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने शिशु सरंक्षण को बढ़ावा देने विटामिन खुराक देकर जागरूक किया। कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ आर निराला ने बताया कि जिले में शिशु सरंक्षण को लेकर लोंगों को जागरूक करने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिले भर के सीएचसी, सब सेंटर और पीएचसी सेंटरों में शिशुओं को विटामिन ए, सिरफ और टिका लगवाने सहित पोषण आहार का परीक्षण कर शिशुओं को खिलाने आहवान किया गया है. साथ ही स्वास्थ्य मितानीनों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा भी माताओं को जागरूक किया गया है तांकि माताएँ अपने नजदीकी स्वस्थ्य सेंटरों में शिशु को ले जा सकें । बतादें यह पखवाड़ा आज शुक्रवार को प्राम्भ होकर 30 सितंबर तक चलेगा। बाइट/कलेक्टर।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Aug 29, 2025 10:52:11
Jhajjar, Haryana:
झज्जर में ऑटो से टकराई कार,महिला सहित तीन लोगों की मौत : तेहरवीं कार्यक्रम से ऑटो में बैठकर अपने गांव वापिस आ रहा था परिवार :एक ने मौके पर तो दो ने पीजीआई और रिवाड़ी के अस्पताल में तोड़ा दम :हादसे के बाद मौके से फरार हुआ कार चालक,मामला दर्ज : झज्जर जिले के सब-डिवीजन के गांव बाकरा मोड़ के पास हुआ हादसा :पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कराया तीनों के शवों का पोस्टमार्टम एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- एक मौत पर शोक जताकर तेहरवीं की रस्म से अपने गांव वापिस लौट रहे एक परिवार की ऑटो कार से टकरा गई। इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत का समाचार है,वहीं कुछ के घायल होने की बात कही गई है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। मृतकों में परिवार की एक महिला व दो अन्य लोग शामिल है,जिनका अलग-अलग स्थानों पर पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्यवाहीं पुलिस द्वारा अमल में लाई गई और बाद में मृतकों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। हादसे के दौरान एक व्यक्ति ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि दो अन्य ने पीजीआई और रिवाड़ी के अस्पताल में दम तोड़ा। तीनों मृतक एक ही परिवार के थे और गांव जाटौली के रहने वाले थे। इस बारे में जिला पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि जाटौली गांव का एक परिवार अपने किसी रिश्तेदार की मौत पर शोक जताने और तेहरवीं की रस्म अदायगी के लिए गांव आवल गया था। वहां तेहरवीं के कार्यक्रम को निपटाने के बाद जब यह परिवार ऑटाे से वापिस लौट रहा था तो बेरी के गांव बाकरा मोड़ के पास इनकी ऑटो सामने से तेज गति से आई एक कार से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि वहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और इस परिवार के सोहन लाल पुत्र अौमप्रकाश नामक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य को बेरी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां से कुछ को रोहतक पीजीआई रेफर उपचार के लिए उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया। पुलिस के अनुसार रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान रामनिवास पुत्र बाबूलाल नामक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। एक महिला बिमला पत्नी लालाराम को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन घर आने के बाद उसकी हालत खराब हो गई। उसे उसी दौरान ही परिजन रिवाड़ी के अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। यहां उपचार के दौरान महिला बिमला ने भी दम तोड़ दिया। तीनों मृतकों का पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर झज्जर,पीजीआई रोहतक व रिवाड़ी मेें पोस्टमार्टम कराया और बाद में तीनों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। बाइट: जांच अधिकारी,जिला झज्जर पुलिस। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Aug 29, 2025 10:52:01
Delhi, Delhi:
पूर्व दिल्ली के मंडावली इलाके में एक जर्जर मकान की दीवार गिरने से हड़का मच गया पड़ोसियों के मुताबिक दोपहर में अचानक तेज आवाज के बाद अफरा तफरी मच गई मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि तीन स्कूली बच्चे दुकान से कुछ सामान लेकर जा रहे थे तभी अचानक भर भर कर जर्जर मकान की दीवार गिर गई जिसके नीचे तीन मासूम दब गए आनंद-फानन में पड़ोसियों ने मलवा हटाना शुरू किया और दमकल विभाग को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के साथ यह पड़ोसियों ने तीनों बच्चों को माल भाई से निकाला और पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया तीनों घायलों का इलाज चल रहा है जहां पर एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है बाइट चश्मदीद
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 29, 2025 10:51:53
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना दिग्विजय सिंह का बड़ा हमला: चुनाव आयोग को बताया भाजपा का विभाग . वोटर अधिकार यात्रा पर दिग्विजय सिंह का बयान, पारदर्शिता की उठाई मांग . दिग्विजय सिंह बोले – VVPAT स्लिप हर वोटर को मिले, वोट की गिनती होनी चाहिए मोहन भागवत पर दिग्विजय सिंह का तंज – कुंवारे हैं, दूसरों को सलाह देना बंद करें तपस्वी राहुल और तेजस्वी यादव बिहार की आवाज उठा रहे हैं: दिग्विजय सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान पटना में पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को देशभर से बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुद्दा समर्थन का नहीं, बल्कि वोटर लिस्ट की पारदर्शिता का है। उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि – वोटर लिस्ट का सही तरीके से स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन होना चाहिए। जिनके नाम काटे गए या जोड़े गए हैं, उसका सही आकलन जरूरी है। हर नागरिक का अधिकार है कि उसका वोट रजिस्टर हो और वह जिसको चाहे वोट डाल सके। VVPAT स्लिप मतदाता को हाथ में मिलनी चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वोट सही जगह गया या नहीं। हमारे वोट की गिनती होनी चाहिए, यह सबसे बुनियादी मांग है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के विभाग की तरह काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा – “किसने बयान दिया है, इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस की संस्कृति किसी के निजी परिवार पर अपशब्द बोलने की नहीं है। दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए।” भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सदाकत आश्रम में किए गए विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि – “सरकार में रहकर भी इस तरह का प्रदर्शन करना गलत है। हमारी लड़ाई वोटर को लेकर है, मतदाता का नाम काटना बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे। चुनाव आयोग पक्षपाती रवैया अपना रहा है।” मोहन भागवत के हालिया बयानों पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। जनसंख्या पर भागवत के बयान को लेकर कहा – “भागवत जी कुंवारे हैं, दूसरों को सलाह देना बंद करें।” आरक्षण के समर्थन वाले बयान पर उन्होंने कहा – “बिहार के नौजवान जनता की आवाज बुलंद कर रहे हैं।” अंत में उन्होंने कहा – “राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को तपस्या बताया था, और हम उन्हें तपस्वी मानते हैं। बिहार में तेजस्वी यादव युवा नेता हैं। जब तपस्वी और तेजस्वी एक साथ हैं, तो वे बिहार और पूरे देश की जनता की आवाज मजबूती से उठाएंगे।” बाइट : दिग्विजय सिंह,राज्यसभा सांसद
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 29, 2025 10:51:42
Patna, Bihar:
हॉकी का टूर्नामेंट शुरू रिपोर्ट निषेद लोकेशन राजगीर पुरुष हॉकी एशिया कप का आयोजन बिहार के राजगीर स्टेडियम में किया गया है , जहाँ 8 देशों के खिलाड़ी अपना दम खम दिखायेंगे , सीएम नीतीश ने आज टूर्नामेंट का शुभारंभ कर दिया है …जिसके बाद भारत की टीम सुर चाइना के टीम के बीच मुक़ाबला शुरू हो गया है …इस दौरान सीएम नीतीश ने पूरे ग्राउंड का भ्रमण किया और खिलाड़ियों से मुलाक़ात किया । wt
0
comment0
Report
ADAnup Das
Aug 29, 2025 10:50:58
Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস অস্ত্র সহ দুই জন কে গ্রেপ্তার করে কৃষ্ণনগর জিলা আদালতে পাঠালো পুলিশ।গোপন সূত্রের তথ্যের ভিত্তিতে গতরাতে নদিয়ার চাপড়া থানার পুলিশ চাপড়া- রানাবন্ধ রোড এলাকায় অভিযান চালিয়ে সন্দেহজনকভাবে চলাফেরাকারী দুই ব্যক্তিকে আটক করেন প্রথমে, জিজ্ঞাসাবাদে আটক দুই ব্যক্তির পরিচয় প্রকাশ পায় সঞ্জয় দাস (বয়স প্রায় ২২ বছর), অপর জন রিয়াজ ঘরামি (বয়স প্রায় ২২ বছর), উভয়ই পদ্মমালা গ্রামের বাসিন্ধা, তল্লাশি করে সঞ্জয় দাসের কাছ থেকে ফাইবার প্লেট দিয়ে ঢাকা লোহার বাট, ব্যারেল, ফায়ারিং পিন, ট্রিগার, হাতুড়ি এবং প্রায় ২৫ সেন্টিমিটার কৌণিক দৈর্ঘ্যের একটি.৩০৩ মিমি গোলাবারুদ ভর্তি এক দেশীয় তৈরি একটি ছোট আগ্নেয়াস্ত্র উদ্ধার হয়, ছবি 2সি তে 290825ZG_NAD_CHAPRA নামে 1 ফাইল
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top