Back
हॉकी का महाकुंभ: राजगीर में एशिया कप का आगाज़!
NKNished Kumar
Aug 29, 2025 10:51:42
Patna, Bihar
हॉकी का टूर्नामेंट शुरू
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन राजगीर
पुरुष हॉकी एशिया कप का आयोजन बिहार के राजगीर स्टेडियम में किया गया है , जहाँ 8 देशों के खिलाड़ी अपना दम खम दिखायेंगे , सीएम नीतीश ने आज टूर्नामेंट का शुभारंभ कर दिया है …जिसके बाद भारत की टीम सुर चाइना के टीम के बीच मुक़ाबला शुरू हो गया है …इस दौरान सीएम नीतीश ने पूरे ग्राउंड का भ्रमण किया और खिलाड़ियों से मुलाक़ात किया ।
wt
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HBHeeralal Bhati
FollowAug 29, 2025 13:37:27Jalore, Rajasthan:
भीनमाल स्विफ्ट कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार हुआ घायल,एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने तेज गति से बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल, मौके पर मौजूद लोगों ने 108 को दी सूचना, एंबुलेंस की सहायता से घायल को पहुंचाया अस्पताल, सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर, फिलहाल घायल का अस्पताल में उपचार जारी, शहर के यस बैंक के पास की घटना।
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 29, 2025 13:37:17Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 29 08JALG_DPDC_MEETING_NO_ENTRY
Assigned by -
Date- 29 -08-25
File _VDO 4Photo
Byte -
जळगाव ब्रेक
जळगावात जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीला पत्रकारांना प्रवेश नाकारला
शिवसेनेचे पालकमंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या उपस्थितीत होत आहे जळगाव जिल्हा नियोजन समितीची बैठक..
प्रशासकीय कार्यकाळाच्या इतिहासात आज पहिल्यांदाच जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीला पत्रकारांना प्रवेश नाकारल्याची माहिती समोर आली आहे..
पत्रकारांना प्रवेश नाही मात्र आमदारांच्या सोबत असलेल्या छायाचित्रकारांना बैठकीला देण्यात आला प्रवेश...
यासंदर्भात एका पत्रकाराने मंत्री गुलाबराव पाटील यांना विनंती केली असता उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीला पत्रकार नको असे सांगितल्यामुळे पत्रकारांना प्रवेश नसल्याचे मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी सांगितलं.
जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीनंतर पत्रकार परिषद घेऊन बैठकीत झालेल्या कामकाजाची माहिती दिली जाणार असल्याचे यावेळी अधिकाऱ्यांकडून सांगण्यात आलं..
दरम्यान सात महिन्यानंतर होत असलेल्या जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीला जिल्हाधिकारी तसेच महापालिकेच्या आयुक्त हजर नसल्याची माहिती समोर आली आहे.
आजपर्यंत पत्रकारांना प्रवेश देण्यात आला मात्र आज जिल्हा नियोजन समितीच्या बैठकीत असं काय घडणार होतं ? की त्यामुळे पत्रकारांना प्रवेश नाकारला असा सवाल उपस्थित होत आहे..
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 29, 2025 13:37:04Harda, Madhya Pradesh:
स्लग - सकल हिन्दू समाज ने रैली निकालकर ज्ञापन सौपा
एंकर - वैदिक विद्यपीठम के संचालक निरंजन शर्मा के पक्ष में ओर आनंद जाट ओर RTI एक्टिविस्ट पर लोभ लालच के चलते ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया और विद्यपीठम को बदनाम करने वालो पर कार्यवाही की मांग की
वीओ - हरदा के स्थानीय नेहरू स्टेडियम पर सकल हिन्दू समाज के संगठन प्रमुखों ओर सदस्यों ने एक कार्यक्रम अयोजित कर गंगेश्वरी मठ,वैदिक विद्यापीठम,एव गौशाला एव निरंजन शर्मा के पक्ष में खड़े होकर विद्यापीठम ओर निरंजन शर्मा का विरोध करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ओर विद्यापीठम तथा निरंजन शर्मा को सोसल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने एवं उनकी छवि को धूमिल करने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की
वीओ 2 एक RTI कार्यकर्ता आनंद जाट ने वैदिक विद्यापीठम के संचालक निरंजन शर्मा के खिलाफ सोसल मीडिया पर पोस्ट की थी ओर निरंजन शर्मा पर मठ की जमीन के मामलों अनियमितता,विद्यापीठम तथा गौशाला में वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए थे तथा सोसल मीडिया पर अपशब्दों का प्रयोग किया था जिसकी शिकायत करने पर आनंद जाट को गिरफ्तार किया था और बाद में उसे 2 दिन पूर्व जमानत पर रिहा क्या गया था जिसके बाद आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि में न तो मठ या विद्यापीठम के खिलाफ हु में तो सिर्फ जो गलत करेगा उसके खिलाफ हूँ मेने जो पोस्ट की है उसमें मेरी भाष कड़बी है लेकिन आपत्ति जनक नही है जिसके बाद आज सकल हिन्दू समाज विरोध दर्ज कराया सभी समाज ने आरोप लगाया कि आनंद हर किसी पर अनर्गल आरोप लगाता है चाहे वह व्यापारी हो शिक्षक हो या सामाजिक कार्यकर्ता हो किसी को भी नहीं छोड़ता है ऐसे ब्लेकमेलर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए
बाइट1 - सुजीत शर्मा RSS
बाइट2भारती राजू कमेडिया न पा अध्यक्ष हरदा
0
Report
RKRavi Kumar
FollowAug 29, 2025 13:36:43Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA
UDGHATAN
ANCHOR:अररिया में नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने समाहरणालय में जिले में 52 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. मंत्री ने जिले के विभिन्न नगर निकायों में लगभग 13 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. जिसके बाद परमान सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में डीएम समेत कई अलाधिकारी उपस्थित थे. मंत्री जीवेश कुमार ने इस बावत अधिकारियो को कई दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर मंत्री ने कहा कि लगातार नगर निकाय के विकास को लेकर काम किया जा रहा है.
बाइट.
जीवेश कुमार,मंत्री,नगर विकास एवं आवास विभाग
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 29, 2025 13:36:25Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
सांसद खेल महोत्सव और राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिताओं का राजसमंद में हुआ भव्य शुभारंभ,,,,
29 से 31 अगस्त तक खेल दिवस प्रतियोगिताएं और 1 नवंबर से 6 दिसंबर तक होंगी सांसद खेल प्रतियोगिताएं,
राजसमंद।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ एवं राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने भाणा स्थित स्टेडियम (हॉकी एस्ट्रोटर्फ) पहुंचकर सांसद खेल महोत्सव तथा राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, जिला खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। शुभारंभ अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं बल्कि मानसिक संतुलन, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी विकास करते हैं। खेलों से युवा पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता आती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा एवं सद्भावना का वातावरण बनता है। खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की जा रही हैं जिनमें हॉकी, खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, योगा, क्रिकेट, साइकिलिंग, वॉलीबॉल, रस्सीकूद, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, जूडो और कुश्ती जैसे खेल शामिल हैं। वहीं सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत पंचायत स्तर पर 1 से 3 नवम्बर, ब्लॉक स्तर पर 23 से 25 नवम्बर तथा जिला स्तर पर 3 से 6 दिसम्बर तक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता में पारंपरिक खेलों के अंतर्गत रस्साकशी, खो-खो एवं रूमाल झपट्टा तथा अन्य खेलों में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती और फुटबॉल का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओं से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा और यह आयोजन उभरते खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ाने का सशक्त मंच सिद्ध होगा।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
PSPramod Sinha
FollowAug 29, 2025 13:35:33Khandwa, Madhya Pradesh:
*खंडवा में पीने के लिए गंदे की सप्लाई पर कांग्रेस ने जमकर किया हंगामा...
एंकर...
खण्डवा शहर में नगर निगम द्वारा पीने के लिए गंदे पानी की सप्लाई करने पर कांग्रेसी नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष नेतृत्व में कांग्रेस के नेता पदाधिकारी और पार्षद मटके में गंदा पानी भरकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पुंगी बजाकर अधिकारियों को जगाया और उन्हें गंदा पानी पीने के लिए उपलब्ध कराया। जब अधिकारियों ने पानी नहीं पिया तो शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने स्वयं पानी पीकर नगर निगम के अधिकारियों से सवाल किया कि आम जनता को यही पानी पीने के लिए सप्लाई किया जा रहा है। इससे शहर में हर घर में लोग बीमार पड़ रहे हैं।
वी ओ, खंडवा शहर में नर्मदा जल योजना है लेकिन इसके बावजूद पाइपलाइन के जरिए गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। गंदे पानी सप्लाई करने के विरोध में आज कांग्रेस ने नगर निगम में जमकर हंगामा किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी ने मटके में गंदा पानी लेकर आई ओर निगम उपायुक्त को वही गंदा पानी पीने के लिए कहा , जब उन्होंने पानी पीने से मनाया किया तो शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद वह गंदा मटमेला पानी पीकर अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि त्योहारो के मौसम में लोगों की सेहत से नगर निगम खिलवाड़ कर रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शहर में लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है ऊपर से गंदा पानी पीने को मजबूर किया जा रहा है। कांग्रेसी नेताओं चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था को जल्दी नहीं ठीक है किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
BYTE _ प्रतिभा रघुवंशी_ शहर कांग्रेस अध्यक्ष खंडवा
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि, अमृत दो योजना के अंतर्गत पानी सप्लाई की नई पाइप लाइन डाली गई है । जिसकी सफाई की गई है। इसी दौरान गंदा पानी सप्लाई हो गया है। शहर में अब अच्छा ओर साफ पीने का पानी मिलेगा। अधिकारी यह नहीं बता पाए कि पाइपलाइन की टेस्टिंग की जाना थी तो उसे लोगों के पीने के लिए सप्लाई क्यों किया गया।
BYTE _ सचिन सीटोले _ उपायुक्त नगर निगम
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 29, 2025 13:35:23Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : संगठित साइबर गैंग का पर्दाफाश
गिरोह के मुख्य सरगना पंकज मंडा व गिरधारी कड़वासरा सहित 6 सदस्य गिरफ्तार
आरोपितों के खिलाफ 36 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर शिकायतें दर्ज
आरोपितों से 2 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फोन व 7 बैंक पासबुक बरामद
आमजन को झांसा व प्रलोभन देकर उनके बैंक खातों के माध्यम से करते थे ठगी की रकम का ट्रांजैक्शन
गिरफ्तार आरोपी कमीशन के बदले मुख्य सरगना के लिये करते थे काम
एंकर - डीडवाना पुलिस की ओर से साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम 25 अगस्त को मौलासर पुलिस ने सिंडिकेट साइबर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया था, वहीं अब डीडवाना थाना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित साइबर गिरोह के मुख्य सरगना सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के खिलाफ पुलिस को 36 करोड रुपए की साइबर शिकायतें मिली है। साथ ही 7 बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
आरोपी कमीशन के बदले अपने मुख्य सरगना के लिए साइबर फ्रॉड का काम करते थे। यह आरोपित आम लोगों को लालच और झांसा देकर उनके बैंक खाते व एटीएम कार्ड अपने कब्जे में लेकर ठगी की रकम उनके खातों में मंगवाते थे। फिर उनके खातों से यह रकम निकालकर अपने सरगना को देते थे। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों साइबर सेल को संदिग्ध बैंक खातों की साइबर शिकायतें मिली थी, जिस पर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर टीम ने फील्ड इंटेलिजेंस व टेक्निकल तकनीक के आधार पर जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इस साइबर फ्रोड गैंग का सरगना पंकज मंडा अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों के बैंक खातों के माध्यम से ठगी की रकम का लेनदेन कर करता है। इस पर पुलिस ने तुरंत पंकज मंडा के ठिकाने पर दबिश दी, जहां पंकज मंडा व उसके साथी एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर साइबर ठगी की गतिविधियों को अंजाम देते मिले। इस दौरान पुलिस को देखते ही आरोपियों में भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी छह आरोपितों पंकज मंडा, समीर शेख, गिरधारी कड़वासरा, मोहम्मद शरीफ, शोहफ़ खान और अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 29, 2025 13:35:13Sikar, Rajasthan:
सीकर
दुषकर्म मामले में सुनाई सजा
सीकर के पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपी को अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई है। इस मामले में कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी भी की है। कोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी की है कि ऐसी बालिकाएं जो खुद का भला बुरा सोचने में असमर्थ है। उनके साथ अपराध करने वाले आरोपियों को दंडित करना जरूरी है। अन्यथा बालिकाएं जो समाज की धरोहर है, सुरक्षित नहीं रह पाएंगी। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में रतनगढ़ के रहने वाले शाहरुख खान को नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के मामले में अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुनाई है। आरोपी के खिलाफ 2023 में मुकदमा दर्ज हुआ था।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 29, 2025 13:35:07Sikar, Rajasthan:
सीकर
छह आरोपियों को सजा
सीकर के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या एक ने पुलिस जाब्ता को बंधक बनाकर जानलेवा हमला करने के मामले में छह आरोपियों को सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस मामले में आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है और अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में करीब तीन दर्जन आरोपियों को उसे वक्त गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार 2016 में सदर थाना इलाके के श्यामपुरा गांव में मुलजिम को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया था। उस दौरान तत्कालीन सदर थाना अधिकारी सहित कई पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया था। इस मामले में आज कोर्ट में अपना फैसला सुनाया है।
बाइट रामावतार शर्मा लोक अभियोजक sikar
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowAug 29, 2025 13:34:59Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- योगी सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता डॉ. पीएल पुनिया, बोले- न्याय व्यवस्था ध्वस्त, अपराधी बेलगाम
बाराबंकी जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने शुक्रवार दोपहर अपने बाराबंकी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के आठ साल पूरे हो चुके हैं लेकिन इस अवधि में जनता को सिर्फ खोखले वादे और दावों के अलावा कुछ नहीं मिला। अपराध घटने का दावा करने वाली सरकार के सच को सरकारी आंकड़े ही उजागर कर रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं और राष्ट्रीय महिला आयोग के अनुसार देशभर में दर्ज 28 हजार से अधिक शिकायतों में आधी से ज्यादा शिकायतें अकेले उत्तर प्रदेश से आई हैं।
पुनिया ने कहा कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा महज़ दिखावा बनकर रह गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति, बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। घरेलू हिंसा के मामलों में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के तमाम दावे और वादे नाकाम साबित हुए हैं और यही सच्चाई जनता के सामने कांग्रेस उजागर कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के हर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही हैं।
कांग्रेस नेता ने प्रदेश की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यहां न्याय जाति और धर्म देखकर किया जाता है। कुछ लोग गमछा डालकर खुलेआम अपराध करते हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसी वजह से अपराध बेलगाम होते जा रहे हैं। पुनिया ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब अपराधियों को संरक्षण मिले तो प्रदेश में अपराध बढ़ना स्वाभाविक है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की मांग की।
बाइट- पीएल पुनिया, कांग्रेस नेता।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 29, 2025 13:34:31Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा में दो दिनों से थमी बारिश का दौर शुक्रवार को फिर से शुरू हुआ। भीलवाड़ा शहर और आसपास के इलाकों में हुई जोरदार बारिश ने उमस और गर्मी से तो राहत दी, लेकिन प्रशानिक तैयारियों की भी पोल खोल कर रख दी।
शुक्रवार की सुबह आसमान में घने बादल छाने लगे और देखते ही देखते अंधेरा सा छा गया। कुछ ही देर में रिमझिम और फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ जो दोपहर तक थमा। तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर वक्त के साथ साथ अपने पूरे परवान पर चढ़ा और शहर की कई सड़के जलमग्न हो गई। सड़के तरबतर होने और निचले इलाकों में 4 घंटे तक हुई इस झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ, गंदगी से अटी नालियों के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से कई वाहन पानी में डूबने के चलते बंद हो गए और कई मार्गों पर जाम के हालात बने। बच्चे बारिश में भीगने का लुत्फ उठाते नजर आए। बारिश से पूर्व शहर में काफी उमस थी, जिसके कारण लोग बेहाल थे। बारिश के बाद हवा में ठंडक घुल गई है, जिससे शाम का मौसम बेहद खुशनुमा हो गया है। बारिश रुकने के साथ ही पर्यटक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ गई।
0
Report
STSharad Tak
FollowAug 29, 2025 13:34:23Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
सोशल मीडिया पर फैलाई भ्रामक जानकारी पर मेघवाल समाज में आक्रोश
मेघवाल समाज ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश राय सापेला और एएसपी प्रभुदयाल धानिया को सौंपा ज्ञापन
प्रधान पंचायत समिति सिरोही हसमुख कुमार की छवि धूमिल करने का लगाया आरोप
जावाल की महिला को प्रधान की बुआ बताकर किया था वायरल वीडियो
झूठी पोस्ट से समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति की मानहानि का उठाया मामला
आईटी एक्ट व आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की मांग
भ्रामक पोस्ट हटाने व दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 29, 2025 13:34:16Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई में आठ दिन से लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष का तालाब में मिला शव,लोगों में आक्रोश,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मंत्री पहुंची मौके पर
-आठ दिन से लापता बूथ अध्यक्ष का तालाब में मिला क्षत-विक्षित अवस्था में शव
-बूथ अध्यक्ष का शव मिलने की सुचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा
-पुलिस की लापरवाह कार्यशैली के चलते रोष मृतक के परिजनों की पुलिस के साथ हुई झडप,कोतवाल ने परिजनों से की अभद्रता
-शाहाबाद नगर के मोहल्ला खलील निवासी है मृतक बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र उर्फ गौरी
-बृहस्पतिवार को मोहल्ला गढ़ी में बियर बार के बाहर हुई थी मारपीट मारपीट के बाद लापता हो गए थे बूथ अध्यक्ष
-मामले में पिता ने चार लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई थी अपहरण की एफआईआर
-पुलिस टीम लगाकर कर रही थी तलाश शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नीमचबाड़ी तालाब के पास का मामला
एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में आठ दिन से लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है।मोहल्ला खलील निवासी बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरी का क्षत-विक्षित शव शुक्रवार को नीमचबाड़ी तालाब के पास बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई और लोगों में आक्रोश फैल गया मौके परिजन से कोतवाल ने अभद्रता की जिसके बाद माहौल बिगड़ गया।मामले की जानकारी पाकर मौके पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी पहुंची और कहाकि जो भी दोषी होगा कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
वीओ-1
दरअसल एक सप्ताह पूर्व बीते बृहस्पतिवार को शैलेन्द्र अपने दोस्त पिंटू वर्मा निवासी जंगलिया को साथ लेकर मोहल्ला गढ़ी स्थित बियर बार गए थे जहां शैलेंद्र की कुछ लोगों से मारपीट हुई थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था और इसके बाद से भाजपा बूथ अध्यक्ष लापता हो गए थे और मोबाइल बंद हो गया था।इस मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस चार टीम बनाकर तलाश कर रही थी।पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ भी की थी।शुक्रवार को तालाब में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गए। गुस्साए परिजनों की पुलिस से झड़प भी हो गई। परिजन पुलिस की लापरवाह कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच तेज कर दी है उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी मौके पर पहुंची और उन्होंने बताया कि घटना दुखद है हम सब परिवार के साथ हैं जो भी तथ्य सामने आएंगे और इस घटना में जो भी दोषी होगा कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
बाइट-मिथलेश, किसान
बाइट-रजनी तिवारी,उच्चशिक्षा राज्यमंत्री
बाइट -- मार्तंड प्रकाश सिंह एएसपी पश्चिमी हरदोई
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 29, 2025 13:34:07Satna, Madhya Pradesh:
सतना। सेवा सहकारी समिति मर्यादित नागौद के खाद वितरण केंद्र में व्यवस्था सम्हाल रहे पुलिस के जवान द्वारा गुरुवार को लाइन में लगे किसानों के लिए अपमान जनक शब्द कहे जाने के मामले में आरक्षक संदीप पांडेय को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है। इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच भी की जाएगी।
नागौद ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति में खाद के लिए काफी संख्या में किसान लाइनों में लगे थे। भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस बल भी लगाया गया था। नागौद थाने में पदस्थ आरक्षक संदीप पांडेय कतार व्यवस्थित कराने के दौरान किसानों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पाया गया था। इसका एक वीडियो भी शुक्रवार को सोशल मिडिया में वायरल हुआ। वायरल वीडियो तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसपी आशुतोष गुप्ता ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। और वीडियो की सत्यता की जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बाइट
रघु केशरी
SDOP नागौद
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 29, 2025 13:33:38Hyderabad, Telangana:
In Andhra and Telangana Lord Krishna and NTR Statues Stand Tall Across the State
SLUG: NTR LORD KRISHNA
FEED: LIVE U 97-144
CENTER: HYDERABAD
Hyderabad: Telugu States Andhra Pradesh’s and Telangana public spaces reflect a unique blend of spirituality and cultural pride.
Alongside towering statues of Lord Krishna, symbolizing devotion and tradition, the state is dotted with statues of legendary actor and former Chief Minister Nandamuri Taraka Rama Rao (NTR).
While Krishna idols adorn temples, busy junctions, and festive celebrations especially during Janmashtami NTR statues stand as a tribute to his dual legacy as a film icon and political leader. From villages to towns, both Krishna and NTR continue to inspire devotion and respect, embodying the state’s cultural identity.
Artist Karate Kalyan by yadhu vansh opposed this act and she is fighting for a cause by saying don't make god as human and at the same time man as god... Kalyani legally stopped in building NTR statue as Shri Krishna, installation of statues stopped and now question comes removal of statue across Andhra & Telangana states while speaking to Zee Media Kalyani said `` I have been threatened for fighting against NTR statue even I don't care of any I'm fighting for cause I'll keep on fighting lord Krishna will take care of my safety, people from TDP party and from industry asking not to appose but I will not I'm fighting for cause.``
BYTE: KARATE KALYANI, ACTRESS
(feed in live u 97-144)
BHARATHA CHAITANYA YUVAJANA PARTY founder Mr Ram Chandra Yadav speaking to Zee Media said this act is not at all accepted why to build a film hero statue in God getup ? This hurts Hindu's sentiment and we do pooja for lord Krishna how one can pray film hero as God... I convinced villagers and given legal action finally that stopped installation of new statue and coming to the existing soon have to remove..`` Yadav said.
BYRE: B RAMA CHANDRA YADAV, BCY PARTY PRESIDENT
(BYRE ALONG WITH SCRIPT IN 2C)
Reporter WT:
(FEED SEND IN LIVE U 97-144, SLUG: NTR LORD KRISHNA)
This issue really brings confusion in public as a statue in Film Nagar Hyderabad a old lady says I don't know who he really is but I feel he is lord Shri Krishna she said reporter explained..in WT...
*END*
0
Report