Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
क्या जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता का नया युग शुरू हो रहा है?
SBShowket Beigh
Aug 29, 2025 10:52:29
Srinagar,
Rashtriya Lok Janshakti Party (RLJP) J&K President Sanjay Saraf has welcomed the government’s latest move to empower the Central Reserve Police Force (CRPF) with direct authority in executing anti-militancy operations, while shifting the Army’s Rashtriya Rifles units to border areas for counter-insurgency responsibilities. Saraf said the step marks a crucial transition in Jammu and Kashmir’s security framework, adding that the region is “heading towards utmost peace and stability.” He emphasized that the government must not restrict itself to security reforms alone but should also adopt “bold measures” to generate employment and welfare avenues for Kashmiri youth. Highlighting the importance of socio-economic development, Saraf stressed that peace will be sustainable only if accompanied by policies that empower the younger generation through jobs, skills, and opportunities. He added that the new security arrangement can further strengthen the confidence of common people in the ongoing peace-building process. The RLJP leader reiterated his party’s commitment to support initiatives that ensure both security and prosperity for the people of Jammu and Kashmir.
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHARENDRA NEGI
Aug 29, 2025 13:30:37
Rudraprayag, Uttarakhand:
*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंचे बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र ताल जामण।* *प्रभावित क्षेत्र सहित आस-पास के क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।* हरेंद्र नेगी जी न्यूज रुद्रप्रयाग एंकर।।जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे आज अपरान्ह में तहसील बसुकेदार के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम ताल जामण पहुंचे। गत दिवस की रात्रि में इस गांव में बादल फटने के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। दोनों अधिकारियों ने बड़ेथ, डुंगर से पैदल चलकर क्षतिग्रस्त हो चुके मार्ग को पार करते हुए ताल जामण पहुंचकर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर हुये नुकसान का जायजा लिया गया। साथ ही स्थानीय निवासियों से देर रात में उपजे हालातों की जानकारी ली गयी है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताल जामण पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर अवगत कराया गया है कि इन विषम परिस्थितियों में प्रशासन उनके साथ है तथा प्रशासन के स्तर से आवश्यक मदद की जा रही है। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने सम्बन्धित अधिकारियों को सड़क व पैदल मार्ग को दुरुस्त किये जाने सहित तात्कालिक तौर पर आवश्यक खाद्य सामग्री सहित जरूरी सामग्री ग्रामीणों तक भिजवाए जाने के निर्देश दिये गये हैं।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 29, 2025 13:30:31
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई में आठ दिन से लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष का तालाब में मिला शव,लोगों में आक्रोश,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मंत्री पहुंची मौके पर -आठ दिन से लापता बूथ अध्यक्ष का तालाब में मिला क्षत-विक्षित अवस्था में शव -बूथ अध्यक्ष का शव मिलने की सुचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा -पुलिस की लापरवाह कार्यशैली के चलते रोष मृतक के परिजनों की पुलिस के साथ हुई झडप,कोतवाल ने परिजनों से की अभद्रता -शाहाबाद नगर के मोहल्ला खलील निवासी है मृतक बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र उर्फ गौरी -बृहस्पतिवार को मोहल्ला गढ़ी में बियर बार के बाहर हुई थी मारपीट मारपीट के बाद लापता हो गए थे बूथ अध्यक्ष -मामले में पिता ने चार लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई थी अपहरण की एफआईआर -पुलिस टीम लगाकर कर रही थी तलाश शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नीमचबाड़ी तालाब के पास का मामला एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में आठ दिन से लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है।मोहल्ला खलील निवासी बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरी का क्षत-विक्षित शव शुक्रवार को नीमचबाड़ी तालाब के पास बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई और लोगों में आक्रोश फैल गया मौके परिजन से कोतवाल ने अभद्रता की जिसके बाद माहौल बिगड़ गया।मामले की जानकारी पाकर मौके पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी पहुंची और कहाकि जो भी दोषी होगा कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। वीओ-1 दरअसल एक सप्ताह पूर्व बीते बृहस्पतिवार को शैलेन्द्र अपने दोस्त पिंटू वर्मा निवासी जंगलिया को साथ लेकर मोहल्ला गढ़ी स्थित बियर बार गए थे जहां शैलेंद्र की कुछ लोगों से मारपीट हुई थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था और इसके बाद से भाजपा बूथ अध्यक्ष लापता हो गए थे और मोबाइल बंद हो गया था।इस मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस चार टीम बनाकर तलाश कर रही थी।पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ भी की थी।शुक्रवार को तालाब में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गए। गुस्साए परिजनों की पुलिस से झड़प भी हो गई। परिजन पुलिस की लापरवाह कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच तेज कर दी है उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी मौके पर पहुंची और उन्होंने बताया कि घटना दुखद है हम सब परिवार के साथ हैं जो भी तथ्य सामने आएंगे और इस घटना में जो भी दोषी होगा कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। बाइट-मिथलेश, किसान बाइट-रजनी तिवारी,उच्चशिक्षा राज्यमंत्री
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 29, 2025 13:30:24
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2908ZTJALG_SANJAY SHIRSATH ON MANOJ JARNGE Assigned by - Date- 29 -08-25 File _VDO 4 Photo Byte -1 जळगाव ब्रेक मंत्री संजय शिरसाठ ऑन मनोज जरांगे पाटील मुंबईत पोहोचले जरांगे यांचा मोर्चा मुंबईत पोहोचलेला आहे मी ईश्वरचरणी एवढीच प्रार्थना करेल. की कोणत्याही संकट किंवा कोणत्याही अनुचित प्रकार त्या ठिकाणी घडू नये आरक्षणाच्या बाबतीत जो निर्णय घ्यायचा आहे तो निश्चितच दोन्ही उपमुख्यमंत्री आणि मुख्यमंत्री आपसात चर्चा करून निर्णय घेतील... मुख्यमंत्र्यांनी दोन्ही मुख्यमंत्री जो काही निर्णय घेतील तो सर्वांच्या हिताचा असेल असं मला वाटतं मनोज जरांगे पाटील मुंबईत पोचल्यानंतर मंत्री संजय शिरसाठ यांची पहिली प्रतिक्रिया समोर आली आहे ऑन शिवसेनेचे संगमनेर येथील आमदार अमोल खताळ यांच्यावर हल्ला निश्चित याच्यामध्ये कोण आहे त्याचा शोध घेतला पाहिजे. या भागातले एकंदरीत राजकारण पाहता असे अनेक प्रकार त्या ठिकाणी घडलेले आहेत त्यामुळे या हल्ल्याची दखल मुख्यमंत्री तसेच उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहेब यांनी घेतलेली आहे याचा तपास करून योग्य ती कारवाई केली जाणार आहे ऑन एकनाथ शिंदे यांनी ज्या पद्धतीने जरांगे पाटील यांचा आंदोलन यशस्वीरित्या हाताळलं त्या पद्धतीने देवेंद्र फडणवीस हाताळतील का? हे तिन्ही जण एकत्रित आहेत, एकनाथ शिंदे साहेब असतील देवेंद्र फडणवीस असतील किंवा अजित पवार असतील हे तिन्ही मातब्बर नेते आहेत त्यामुळे यात एक कोणाचं नाही तर तिन्ही मिळून एकत्रित निर्णय घेतील आम्हाला त्यांच्यावर विश्वास आहे हा विषय वरिष्ठ पातळीवरचा आहे त्यामुळे त्यावर आम्ही बोलणं योग्य राहणार नाही.. ऑन जरांगे पाटील यांच्या आंदोलनाला राजकारण म्हटले जात आहे यावर मी अधिक भाष्य करणार नाही... बाईट _मंत्री संजय शिरसाठ..
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Aug 29, 2025 13:30:17
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- बोली एंटी रोमियो स्क्वाड...ऐ हीरो रुक, छात्र ने पूछा क्या मैं लग रहा हूं कोई आवारा, वीडियो बनाकर किया वायरल -शोहदों पर अंकुश लगाने को बनाई एंटी रोमियो स्क्वाड को लेकर एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक छात्र नें बनाकर वायरल किया है। वीडियो में छात्र बोलता दिख रहा है कि वह कॉलेज में एडमिशन कराने आया था। उसने टीम पर आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या वह उनको कोई आवारा दिख रहा है। जो उससे पुलिसकर्मियों ने इस तरह से बात की। -मामला बाराबंकी में लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेदीगंज के मंगलपुर चौराहे के पास का है। जहां एंटी रोमियो स्क्वाड के विवेक यादव, ममता राजपूत और रुचि वर्मा खड़े होकर जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी बीच एक छात्र उधर से निकल रहा था। छात्र का आरोप है कि स्क्वाड के विवेक यादव ने उससे बोला ऐ हीरो रुक। उन्होंने उसे रोक लिया और तीनों लोग उसकी फोटो खींचने लगे। -छात्र का आरोप है कि इस बात से आहत होकर उसने मोबाइल निकालकर स्क्वायड का वीडियो बनाया। वीडियो में छात्र तीनों पुलिसकर्मियों से पूछ रहा है कि क्या वह उन लोगों आवारा दिख रहा है। क्या वह संदिग्ध लग रहा है। क्या उनसे कोई गलत हरकत की। क्या उसने किसी को छेड़ा। पुलिसकर्मी वीडियो में बोल रहे हैं कि वह लोग वहां छात्राओं की सुरक्षा के लिये खड़े हैं। यहां से छात्राएं निकलती हैं। इसपर छात्र ने जवाब दिया कि वह छात्राएं उसकी बहनों की तरह है। वह खुद भी छात्र है। उसके साथ पुलिस का इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिये। क्या वह कोई अपराधी है। छात्र ने इस पूरे छटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 29, 2025 13:30:06
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: ANURAG DHANDA (AAP) ON RSS CHIEF MOHAN BHAGWAT/ union HOME MINISTER AMIT SHAH
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 29, 2025 13:21:17
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर  कबड्डी खेलने के दौरान नवमी की छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम। राष्ट्रीय खेल दिवस के मोके शुक्रवार को हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसी क्रम में हवेली खगड़पुर प्रखंड के राजा राम हरि सिंह प्लस टू उच्च विधालय धपरी शामपुर में विभिन्न प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया ,वही कबड्डी खेलने के दौरान एक छात्र बेहोश होकर गिर गया जिसके बाद शिक्षकों और छात्र मिलकर उसे स्थानीय क्लिनिक ले गए वही जब चिकित्स्कों ने छात्र की गंभीर स्थिति को देख उसे सरकारी अस्तपताल में भरती कराने को कहा जंहा छात्र को हवेली खड़गपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अस्तपताल में भरती कराया, लेकिन चिक्तिसक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा गोबड्डा निवासी छेदन मंडल का 14 वर्षीय पुत्र सागर कुमार है । घटना की जानकरी मिलने के बाद परिजन खड़गपुर अस्तपताल पहुंचे जंहा रो रो के बुरा हाल है। मृतक छात्र के दोस्तों ने बताया की हम लोग स्कूल में कबड्डी खेल रहे थे तभी सागर बेहोश होकर गिर गया जिसके बाद उसे उठा कर उसे पास के निजी क्लिनिक ले कर गए जंहा चिकित्सक ने उसे सरकारी अस्तपताल ले जाने को कहा। जब सरकारी अस्तपताल लेकर पहुंचे तो सागर की मौत हो चुकी थी। बाइट मृतक का दोस्त वही स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिनव कुमार ने बताया की खेल दिवस के मोके पर विभाग द्वारा स्कूल में विभिन्न प्रकार का खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नवम वर्ग में पढ़ने वाले छात्रों ने कबड्डी खेलने की इच्छा जताई जिसके बाद हमलोगो ने कबड्डी खेल का आयोजन किया इसी दौरान खेलने के क्रम में जीत की ख़ुशी में छात्र सागर कुमार बेहोश होकर गिर गया जिसके बाद हमलोग उसको होश में लाने के लिए आँखों में पानी का छींटा डाला लेकिन उसकी और तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे एक टेम्पू से उसे खड़गपुर अस्तपताल में भरती कराया लेकिन चित्किसको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइट : अभिनव कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक वही बताया जाता है भीषण गर्मी में स्कूल परिसर में खेल दिवस के मोके पर कई प्रकार का खेल का आयोजन किया गया था,वही खेलने के क्रम में सागर को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गयी। वही खड़गपुर थाना की डायल 112 पुलिस अस्तपताल पहुंचकर परिजनों व शिक्षकों से पूछ ताछ कर रही है।
3
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Aug 29, 2025 13:21:13
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट जिला मुख्यालय में हुई झमाझम बारिश टॉपलीड- चित्रकूट जिला मुख्यालय में आज फिर हुई झमाझम बारिश। तेज हवाओं के साथ अचानक हुई झमाझम हुई बारिस। दो दिन बाद बारिस होने से उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिल जाएगी। दो दिन तक बारिस से लोगो को निजात मिली थी लेकिन उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे पर अचानक से तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो गयी जिससे राहत मिल गयी। बुंदेलखंड में इस वर्ष खूब बारिश हुई है जिससे लोग धान के अलावा अन्य खरीफ की फसलो की बुआई तो नही कर पाए किंतु बुंदेलखंड में बारिश की अतिवृष्टि जरूर हो गयी। लंबे समय तक नदी नॉलो में बाढ़ बनी रही लोगो अतिवृष्टि के साथ बाढ़ की समस्याओं का भी सामना करना पड़ा।
1
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 29, 2025 13:21:01
Bihar:
समस्तीपुर में पीके ने कहा हर नागरिक की तरह मेरी सुरक्षा भी सरकार की ड्यूटी, पीएम की माताजी पर गाली देने वालों को सजा मिले।यह राजनीति में नहीं होना चाहिए । एंकर :जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में समस्तीपुर पहुंचे। उजियारपुर विधानसभा में जनसभा करने के बाद दलसिंहसराय में जन सुराज नेता बसंत चौधरी के आवास पर उन्होंने मीडिया से बात की। प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर किए सवाल पर कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल समेत दो राज्य सरकारों से जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। लेकिन मैं सिक्योरिटी का इस्तेमाल नहीं करता हूं। मेरा मानना है कि जो कोई भी सरकारी पद पर नहीं है, उसे सरकारी सुरक्षा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार के हर आम युवा की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार की है, वैसे ही मेरी सुरक्षा की जिम्मेवारी भी सरकार की है। मेरी सभाओं में भीड़ होती है, सड़क जाम हो जाता है, इसे संभालना प्रशासन और सरकार का काम है। अगर मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए सरकार जिम्मेवार होगी।वहीं इंडी गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की माताजी के लिए अपशब्दों के प्रयोग के मामले में प्रशांत किशोर ने कहा कि राजनैतिक विरोध करना अलग बात है। हमलोग भी दिन-रात अपनी सभाओं में प्रधानमंत्री का विरोध करते हैं, लेकिन उनपर व्यक्तिगत हमला करना कहीं से भी सही नहीं है। पीएम की माताजी को गाली देने वाले को पकड़कर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही जिनके मंच से ऐसा किया गया, उनको भी माफी मांगनी चाहिए। वाइट: प्रशांत किशोर, जनसुराज के सूत्रधार
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 29, 2025 13:20:57
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर में आयोजित हो रही दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आज औपचारिक शुभारंभ हुआ। मध्य प्रदेश के पर्यटन को विश्व पटल पर लाने के लिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव की दिलचस्पी है कि मध्य प्रदेश और ग्वालियर चंबल अंचल पर्यटन की दृष्टि से पूरे देश में अग्रणीय बने इसलिए दो दिवसीय टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, इसमें टूरिज्म होटल इंडस्ट्री और ट्रैवल एजेंसी से जुड़े 500 डेलिगेट्स शामिल है हो रहे हैं शुरुआती सत्र में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ बातचीत हुई है मध्य प्रदेश के टूरिस्ट प्लेस की बेहतरीन ब्रांडिंग हो सके इसके प्रयास किया जा रहे हैं। किसी के तहत यह दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन ग्वालियर में किया जा रहा है ग्वालियर में कई ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट्स हैं उसके अलावा इको टूरिज्म का भी ग्वालियर चंबल अंचल हब है बाइट के के मोहम्मद
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 29, 2025 13:20:39
Panna, Madhya Pradesh:
देश का शातिर ठग आरोपी रोशन सलडाना को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार भारत प्रवर्तन निदेशालय ED सहित देश के अलग अलग राज्यों में 27 अपराध दर्ज हैं जिनमें 35 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है बड़ा लोन देने के मामले में व्यापारियों को बनाते है निशाना एंकर -- पन्ना जिले के एक फरियादी साजिद खान ने 6 जून 20250को कोतवाली पन्ना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी । कि उसके मोबाइल पर लोन देने के नाम पर एक कंपनी में आवेदन किया था। कर्नाटक की साईं कंसल्टेंट्स चित्रदुर्गा कंपनी से लोन लेने के लिए उसने आवेदन किया और स्टांप ड्यूटी के नाम पर 32 लख रुपए फरियादी साजिद खान से ठगों ने अपने बैंक खाते में जमा करवा लिए। जिसके बाद फरियादी को कोई लोन नहीं मिला कोतवाली पुलिस में जब शिकायत की गई तो पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध धारा 318 (4) ,3 (5) बी एन एस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया । साइबर सेल और पुलिस के लगातार प्रयासों के बाद पन्ना पुलिस आरोपी रोशन सालडाना को कर्नाटक के मंगलुरु से गिरफ्तार करके पन्ना लाने में सफल हो गई है। पन्ना एसपी ने बताया कि देश के अनेक राज्यों से 100 करोड़ रुपयों से अधिक की ठगी यह शातिर गिरोह कर चुका है। बड़े एक मुश्त लोन देने का लालच देकर अनेक लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है । निश्चित रूप से इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य महत्वपूर्ण खुलासे भी हो सकते हैं। पन्ना एसपी ने कहा है कि साइबर सेल की टीम के साथ कोतवाली पुलिस को इस बड़ी बड़ी कामयाबी के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा वाइस ओवर --- पन्ना पुलिस कप्तान ने बताया कि इन आरोपियों की तलाश के दौरान कंपनी का कोई भी दस्तावेज या रकम बरामद नहीं हो पाई है । गिरफ्तार आरोपी रोशन सलडाना के विरुद्ध ED प्रवर्तन निदेशालय सहित देश के अलग-अलग राज्यों में रूपों के लेनदेन की धोखाधड़ी मनी लॉन्ड्रिंग सहित गंभीर कल 27 प्रकरण पंजीबद्ध हैं इस पूरे मामले में एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी बाइट साईं कृष्ण थोटा SP पन्ना
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 29, 2025 13:19:36
Katihar, Bihar:
कटिहार में भेड़िया का हमला, आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी घायलों में महिला पुरुष दोनों  देर रात भेड़िया ने अंधेरे में स्थानीय लोगों और बुजुर्ग महिला को अपना बनाया निशाना  जब भेड़िया को भगाने का प्रयास किया गया, तो उसने कई लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए  भेड़िया के हमले से इलाके के लोग डरे हुए हैं और जल्द कोई कदम उठाने की मांग कर रहे इस मामले में वन विभाग या अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है। और ना ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सहयोग मांगा है..... कटिहार नगर निगम क्षेत्र के गौशाला ग्राम सभा के रानी घाट, वार्ड नंबर 40 में भेड़िया के हमले के बाद लोग दहशत में हैं । बताया जाता है कि भेड़िया ने इलाके में घुसकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी कर दिया है, जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है।    वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि अब तक कई लोगों को यह खूनी भेड़िया शिकार बन चुका है । स्थानीय निवासी और नगर निगम कर्मी योगेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात भेड़िया ने अंधेरे में स्थानीय लोगों और बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाया और घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि जब भेड़िया को भगाने का प्रयास किया गया, तो उसने कई लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं स्थानीय निवासी दहशत में हैं । भेड़िया के हमले से इलाके के लोग डरे हुए हैं और जल्द कोई कदम उठाने की मांग कर रहे हैं । स्थानीय लोगों ने वन विभाग और नगर निगम से मांग की है कि वे इस समस्या का समाधान करें और इलाके को सुरक्षित बनाएं । फिलहाल, इस मामले में वन विभाग या अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है। और ना ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सहयोग मांगा है..... बाइट -- योगेन्द्र कुमार, कर्मी नगर निगम व स्थानीय निवासी  बाइट -- लालू पासवान, स्थानीय निवासी  -- विजुअल --
4
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Aug 29, 2025 13:19:26
Narayanpur, Jharkhand:
ANCHOR- गढ़वा जिले मे बीते दिनों यूरिया खाद्य को लेकर किसानो के हंगामे के बाद जिला प्रशासन अब शख़्ती बरत रही है। जिले के श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन ने यूरिया खाद की अवैध कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रभाकर मिर्धा के नेतृत्व में शुक्रवार को सगमा प्रखंड के बीरबल गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा मे अवैध यूरिया खाद जब्त की गई। यह खाद एक किराए के मकान में गैरकानूनी तरीके से रखा गया था, जिसका मालिक पंकज कुमार गुप्ता बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान जब एसडीओ ने लाइसेंस और वैध कागजात की मांग की, तो आरोपी कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद तत्काल गोदाम को सील करने का आदेश दिया गया। जानकारी के अनुसार जब्त की गई खाद उत्तर प्रदेश के विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव निवासी पंकज कुमार गुप्ता द्वारा फर्जी तरीके से लाकर यहां बेची जा रही थी। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। BYTE - प्रभाकर मिर्घा,एसडीएम,श्रीबंशीधर नगर,गढ़वा
4
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Aug 29, 2025 13:19:17
Jodhpur, Rajasthan:
सोने-चांदी की दुकान में नकबजनी का खुलासा, तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार फलोदी। जिले के लोहावट थाना क्षेत्र में सोने-चांदी की दुकान में हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामदेवरा मेले की भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस ने बताया कि संपत्ति संबंधी अपराधों के खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री ब्रजराजसिंह चारण आरपीएस एवं वृताधिकारी लोहावट श्री संग्रामसिंह भाटी के सुपरविजन में थानाधिकारी लोहावट व टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों राहुल, सूरज व राजकुमार को गिरफ्तार किया है। 22 अगस्त 2025 को प्रार्थी रमेश सोनी निवासी विशनावास लोहावट ने रिपोर्ट दी थी कि 21 अगस्त की रात्रि में मोरिया स्थित उसकी सोने-चांदी की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन व नकदी चोरी कर ली। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मुखबिर सूचना व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी राहुल, सूरज और राजकुमार को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। आरोपियों ने रामदेवरा मेले की भीड़ का सहारा लेकर दुकान में नकबजनी करने की बात स्वीकार की। वे मेले में वाहन से आए थे और यात्रियों की तरह दुकान के पास रुके। रात को मौका देखकर ताला तोड़ा और जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी बहुत शातिर प्रवृति के हैं और अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है। बरामदगी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तार आरोपी 1. राहुल पुत्र बद्रीलाल बलाई, उम्र 24 वर्ष, निवासी सुई गांव, थाना नलखेडा, जिला आगर मालवा (मध्यप्रदेश)। 2. सूरज उर्फ सुरेश पुत्र मांगीलाल बागरी, उम्र 20 वर्ष, निवासी शिवपहाड़ी कानड़, थाना कानड़, जिला आगर मालवा (मध्यप्रदेश)। 3. राजकुमार पुत्र मांगीलाल मेदाडा माली, उम्र 32 वर्ष, निवासी नयापुरा नलखेडा, थाना नलखेडा, जिला आगर मालवा (मध्यप्रदेश)। आरोपी का आपराधिक इतिहास आरोपी राहुल के विरुद्ध चोरी, नकबजनी व लूट के कुल 7 प्रकरण दर्ज हैं, वहीं आरोपी राजकुमार के खिलाफ लूट, डकैती की योजना बनाने, नकबजनी व आबकारी अधिनियम के तहत 5 प्रकरण दर्ज पाए गए हैं।
4
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 29, 2025 13:19:01
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर जिले के अरांई क्षेत्र के आकोडिया गांव में पिछले दिनों हुए मासूम खुशीराम हत्याकांड मामले में ग्रामीणों ने हत्याकांड में निष्पक्ष जांच करने, फास्ट ट्रैक कोर्ट में जांच होने तथा एस आई टी गठन और अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की आशंका पर सभी की गिरफ्तारी करने आक्रोश जताते हुए अरांई के दादिया चौराहे पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया और अरांई सरवाड़ तथा किशनगढ़ मालपुरा राजमार्ग को जाम कर दिया । धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही अरांई थानाधिकारी भोपाल सिंह बोराड़ा थानाधिकारी जगदीशप्रसाद डिप्टी उमेश गौतम मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझे शुरू की लेकिन किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और पुलिस की तरफ से लाठियां शुरू हो गई और ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया । मामले को बढ़ता देख एसडीएम नीतू मीणा तहसीलदार हिम्मत सिंह एडिशनल एसपी दीपक कुमार प्रशिक्षु आईपीएस अजय सिंह अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित आसपास के 6 पुलिस थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास शुरू किया । इसके बाद मामले की जानकारी मिलते हैं विधायक विकास चौधरी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांग के अनुरूप प्रशासन से वार्ता करते हुए मांगों पर प्रशासन से जांच अधिकारी बदलने हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी करने सहित अन्य मांगों पर सहमति प्राप्त की और अंत में धरना समाप्त करवाया। इस दौरान सीओ अजमेर ग्रामीण रामचन्द्र चौधरी, अरांई थानाधिकारी भोपाल सिंह बोराड़ा थानाधिकारी जगदीश प्रसाद बांदरसिंदरी एस एच ओ अमरचंद , किशनगढ़ शहर थानाधिकारी भीखाराम काला, श्रीनगर सहित अजमेर पुलिस लाइन का जाब्ता तैनात रहा। बाइट - दीपक कुमार एडीशनल एसपी अजमेर बाइट- गजेंद्र सिंह, एडीएम सिटी
2
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 29, 2025 13:18:54
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है घर के बाहर से नाबालिग लड़की का अपहरण कार सवार दो युवकों ने किया अपहरण हालांकि परिजनों ओर ग्रामीणों ने पीछा कर छुड़वाया लड़की को लेकिन कार सवार आरोपी हुए मौके से फरार सूचना पर पुलिस ने रामगढ़ पचवारा क्षेत्र से किया युवकों को डिटेन पुलिस की माने तो एक युवक पहले से लड़की से परिचित परिजनों ने करवाया थाने में प्रकरण दर्ज नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के मलवास गांव का मामला दौसा जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के मलवास गांव से घर के बाहर से एक नाबालिक लड़की को दो कार सवार युवक कार में बिठाकर ले जाने लगे तो परिजनों को घटना का पता लगा तो परिजनों और ग्रामीणों ने कार का पीछा कर युवकों से लड़की को छुड़वाया लेकिन युवक मौके से कार लेकर फरार हो गए इस दौरान एक और जहां परिजनों ने कार का पीछा किया तो वही दूसरी ओर पूरे मामले की पुलिस को भी सूचना दी गई लड़की के परिजनों की सूचना पर रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस और नांगल राजावतान थाना पुलिस ने भी युवकों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो कार सवार दोनों युवक रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में पुलिस की गिरफ्त में आए उस दौरान बड़ी तादाद में वहां लोग़ भी इकट्ठे हो गए रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर नांगल राजावतान थाना पुलिस के हवाले कर दिया अब पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है पुलिस के माने तो आरोपी दो युवकों में से एक युवक लड़की से पहले से ही परिचित था परिजनों द्वारा थाने में प्रकरण पंजीबद करवाया गया है । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top