Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda208025

गोंडा में राजमंदिर से चोरी: भगवान राम-लक्ष्मण की मूर्तियां गायब!

AKAtul Kumar Yadav
Jul 17, 2025 08:38:55
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसपुर रियासत के राजाटोला वार्ड छह में अति प्राचीन राजमंदिर से देर रात मंदिर के गर्भगृह से चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां मंदिर से भगवान राम-लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति जिसका वजन करीब प्रत्येक मूर्ति 15 किलो व लंबाई डेढ़ फिट है वहीं एक लड्डू गोपाल की भी छोटी मूर्ति और एक छोटा सिंहासन चोरी हो गई है।आज सुबह करीब तीन बजे नीलम सिंह पत्नी कुंवर नरेंद्र बहादुर सिंह पूजा करने जब मंदिर में आईं तो देखा ताला टूटा पड़ा है और मंदिर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद चोरी की जानकारी हुई जबकि मंदिर में अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां सुरक्षित हैं। चोरों ने मूर्तियों के ऊपर लगे चांदी के छत्र को भी नहीं छुआ घटना की जानकारी मंदिर के सर्वराकार कुंवर विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब ने पुलिस को दी है। मौके पर परसपुर थाने की पुलिस, सीओ करनैलगंज, फील्ड युनिट की टीम व एसओजी टीम पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। अगर मूर्तियों के वजन की बात करें तो श्रीराम जी की मूर्ति 15 किलो, लक्ष्मण जी की मूर्ति 15 किलो लगभग साथ में लड्डू गोपाल जी की मूर्ति 500 ग्राम की और साथ ही साथ झूला श्री राम जी का 1 किलो का चोरी हो गया है। वही पूरी घटना को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम राधेश्याम राय ने बताया कि सुबह परसपुर थाने की पुलिस को कुंवर विजय बहादुर सिंह ने सूचना दी कि उनके घर के अंदर स्थित है राजपरिवार की मंदिर है जिससे 3 अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई है। जिसमें भगवान राम लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की मूर्तियां है। तत्काल स्थानीय परसपुर थाने की पुलिस और पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुला करके साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई है। कुंवर विजय बहादुर के तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके खुलासे के लिए पांच पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही जांच करके राजपरिवार की मंदिर से गई हुई तीनों मूर्तियां को बरामद करके घटना का खुलासा किया जाएगा। बाइट- राधेश्याम राय- अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी गोंडा। Visual
5
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top