Back
मधेपुरा में जन्मे अजूबा जुड़वां बच्चे ने सबको चौंका दिया!
Madhepura, Bihar
मधेपुरा के एक निजी अस्पताल मे एक महिला ने दी अजूबा जुड़वे बच्चे को जन्म, एक बच्चा मृत तो एक है जिन्दा। परिजनों ने बच्चे को लेने से किया इंकार, अस्पताल प्रबंधन ने उक्त बच्चे को किया पुलिस के हवाले। दरअसल मधेपुरा के पश्चिमी बायपास रोड स्थित नायडू मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर निजी अस्पताल में जन्म लिए अजीबोगरीब जुड़वां नवजात शिशु आम चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि इन जुड़वां बच्चों के धर तो अलग अलग हैं लेकिन इन दोनों के सिर आपस में जुड़े हुए हैं। फिलहाल इसमें से एक की मौत हो चुकी है लेकिन एक नवजात शिशु अभी भी जिंदा है। वहीं बच्चों को जन्म देने वाली माँ अभी स्वस्थ्य हैं। हालांकि इन नवजात को देखकर परिजनों की चिंता काफी बढ़ गयी है। अस्पताल की डॉक्टर डॉ. नायडू कुमारी ने बताया कि इसे कन्जॉइंट ट्विन कहते हैं। सीजेरियन के माध्यम से इनकी डिलीवरी हुई है। इनका स्कल एक दूसरे से जुड़ा हुआ था। एक नवजात की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा अभी जिंदा है । ये पेसेंट का चौथा बच्चा था। जब यह पहली बार यहाँ आई थी तो काफी दर्द में थी और बच्चे का हाथ निकला हुआ था। जिसके बाद इनकी सर्जरी की गयी। बच्चों की डिलीवरी के बाद परिजन उन्हें रखने से इंकार कर कर दिए हैं । परिजनों को किसी तरह समझा बुझा कर बच्चों को हायर सेंटर ले जाने को राजी किया लेकिन वे राजी नहीं हुए तब जाकर नवजात को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। डॉक्टर ने बताया कि यह रेयररेस्ट केस है और एक लाख में एक ऐसा केस आता है। आमतौर पर फर्टिलाईज एग सेप्रेशन के दौरान पार्सियलि सेप्रेट होता है इसलिए ये कन्जॉइंट ट्विन कभी स्कल तो कभी चेस्ट और पेलविस के पास सेप्रेट नहीं हो पाता है। देश में ऐसे और भी कुछ उदाहरण हैं। साधारण तौर पर ये बच्चे सेम सेक्स के होते हैं और इनमें फीमेल होने की ही संभावना होती हैं। ये बच्चे भी फीमेल हीं हैं। बहरहाल अजूबे नवजात जुड़वे बच्चे को लेकर शहर मे आम चर्चा का विषय बना हुआ है। आप भी सुनिए क्या कुछ और बयां कर रही निजी अस्पताल के चिकित्सक।
बाइट : डॉ. नायडू कुमारी, नायडू मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर, मधेपुरा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement