Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
PratapgarhPratapgarh

पीपलखूंट में तिरंगा रैली ने देशभक्ति का नया रंग भरा!

HUHITESH UPADHYAY
Aug 14, 2025 13:02:51
Patulki, Uttar Pradesh
Slug : 1408ZRJ_PRTP_FLAG_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : धरती, पानी और मन, पीपलखूंट में हर ओर बही देशभक्ति की बयार!, नदी बनी देशभक्ति की धारा, आदिवासी अंचल में नावों पर तिरंगे संग गूंजा जयघोष एंकर/इंट्रो : स्वाधीनता दिवस के पूर्व दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत पीपलखूंट क्षेत्र में अद्भुत दृश्य देखने को मिला जब हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रकृति की गोद में नावों पर तिरंगा रैली का आयोजन हुआ। जलधारा और हल्की लहरों के बीच लहराते हुए राष्ट्रध्वज के रंग मानो आकाश और धरती को एक सूत्र में पिरो रहे थे। आदिवासी अंचल की यह झलक देशभक्ति और लोकसंस्कृति के अनुपम मेल का साक्षात्कार कराती रही। नावों में जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया और जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य सहित कई अधिकारी व लगभग 350 ग्रामवासी मौजूद रहे। तिरंगा रैली में नावों की कतारें एक साथ आगे बढ़ती रहीं और चारों ओर भारत माता की जय के स्वर गूंज उठे। जिला कलक्टर ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं है, बल्कि यह हमारी अस्मिता, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। नावों पर निकली यह तिरंगा रैली हमारे लिए एक प्रेरणादायी स्मृति रहेगी।
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 14, 2025 15:27:36
Madhubani, Bihar:
BORDER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मधुबनी और नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। बॉर्डर से आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है।सीमा पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड की सहायता से वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी ले रही हैं और पहचान पत्र चेक करने के बाद ही सीमा क्रॉस करने दिया जा रहा है। एसएसबी और एपीएफ जवानों ने सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग की है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्वतंत्रता दिवस मनायी जा रही है ऐसे में बॉर्डर सहित अन्य इलाकों में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
0
comment0
Report
Aug 14, 2025 15:26:13
Madhubani, Bihar:
INSPECTION,MADHUBANI BINDU BHUSHAN मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का लिया जायजा।डीएम आनंद शर्मा ने जटही-पिपरौन कमला सहित कई बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम जयनगर से भ्रमण कर हरलाखी आने के क्रम में सबसे पहले कल्याणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना किये।डीएम पदाधिकारियों के साथ जटही बॉर्डर पर जाकर चेकपोस्ट का मुआयना किया इस दौरान एसएसबी जयनगर के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा सहित अन्य अधिकारी व नेपाल के एपीएफ के अधिकारी मौजूद थे। डीएम चेकपोस्ट पर पहुंचते ही वहां मौजूद अधूरे पुल के संबंध में भी जानकारी ली।बॉर्डर पिलरों की स्थिति और नदी का भी अवलोकन किया।डीएम ने मौके पर मौजूद बीडीओ को जटही-पिपरौन बॉर्डर पर पुल मार्ग और नो मेंस लेंड एरिया का वीडियोग्राफी भेजने का निर्देश दिए।
0
comment0
Report
Aug 14, 2025 15:25:29
Maharajganj, Uttar Pradesh:
नगर पंचायत परतावल के चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने स्वतंत्रता दिवस पर नगरवासियों, क्षेत्रवासियों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और देश की एकता-अखंडता के संकल्प को याद दिलाता है। सभी मिलकर राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि में अपना योगदान दें।
0
comment0
Report
Aug 14, 2025 15:22:43
Barharwa, Jharkhand:
झारखंड में 14 अगस्त को सभी विद्यालयों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
0
comment0
Report
Aug 14, 2025 15:20:24
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड़: स्कूल में छात्र को डांटना प्रिंसिपल को पड़ा भारी मांग रहा था फर्जी कागजात हापुड थानां बाबुगढ़ में छात्र ने प्रधानाचार्य की कनपटी पर ताना तमंचा लगा आरोप तमंचा तानकर प्रिंसिपल पर चली गोली चलाने का आरोप गोली मिस होने से बची प्रिंसिपल की जान छात्र ने प्रधानाचार्य के साथ मारपीट भी की छात्र के साथ कई स्टूडेंट बुलाने का भी आरोप पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एससीएम स्कूल का मामला
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 14, 2025 15:20:07
Damoh, Madhya Pradesh:
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत माता की भव्य आरती.. एंकर/ देश जहां आज़ादी के जश्न में डूबा है वहीँ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दमोह के तारादेही चौराहे पर अलग भक्ति भाव देखने को मिला । यहां बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों ने भारत माता की आरती का आयोजन किया और लोगो ने भारत भूमि के गुणगान किये। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने भारत के विकास और उन्नति के लिए योगदान देने का सामूहिक संकल्प भी लिया।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 14, 2025 15:19:56
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा। जिले के बोड़ला में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है। जहां एक ओर पूरे देश में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग उठ रही है, वहीं दूसरी ओर गौवंश पर लगातार हमले हो रहे हैं। ताजा मामले में किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनदहाड़े एक बछड़े पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली। सूत्रों के अनुसार, यह वारदात बोड़ला के वार्ड नंबर 10 में हुई, जहां आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर बछड़े को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इधर, बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Aug 14, 2025 15:19:48
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम- लापता अर्चना तिवारी की तलाश में जीआरपी इटारसी जंगलों में खोज करने सर्च ऑपरेशन चला रही है। आज सुबह जीआरपी पुलिस इटारसी से बागडा तवा तक रेलवे पटरी के किनारों और जंगलों में अर्चना तिवारी की तलाश की। जीआरपी को अभी तक सर्च ऑपरेशन में कोई सफलता नही मिली है। जीआरपी की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 14, 2025 15:19:33
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice बाउंसर मारपीट अपडेट। भिवाड़ी के आशियाना आंगन सोसाइटी में बाउंसरों के द्वारा की गई मारपीट के बाद सोसाइटी के लोग गेट पर इकट्ठा हो गए और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए, वही जब पुलिस को धरने की भनक लगी तो भिवाड़ी डीएसपी कई थाने के एसएचओ और भारी पुलिसबल के साथ सोसाइटी पहुंचे और धरने पर बैठे सोसाइटी के लोगो को घटना स्थल से खदेड़ दिया, पुलिस के द्वारा धरना स्थल समाप्त करने से लोग और भी ज्यादा उग्र हो गए और हजारों की तादाद में सोसाइटी के लोग भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, लोगो का आरोप है कि सोसाइटी में बाउंसरों के द्वारा लोगो पर बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई, मारपीट के दौरान पुलिस बेबस खड़ी रही, हमलावरों को गिरफ्तारी को लेकर सभी लोग सोसाइटी के गेट पर बैठे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक वहा से भगा दिया।
1
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 14, 2025 15:19:24
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर UIT ने शहर की शालीमार योजना में एक ही प्लॉट दो जनों को बेच दिया. पहले यूआईटी ने ऑक्सन के जरिए महंगे दामों में प्लॉट का बेचान किया. उसके बाद खातेदार किसान को वही प्लॉट आवंटित कर दिया. दोनों को अलग-अलग पट्टा जारी कर दिया. पिछले 2 साल से सेना का जवान यूआईटी के चक्कर काटने में लगा. उसकी कोई नहीं सुन रहा. आखिर में कोर्ट की शरण में जाने को मजबूर है. जबकि पूरी तरह यूआईटी की गलती है. परिवादी अरविंद कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में शालीमार नगर, (यूआईटी) द्वारा उन्हें प्लॉट बी-98 आवंटित किया गया था. सभी आवश्यक औपचारिकताएं और भुगतान पूरा करने के बाद. उन्होंने इस प्लॉट की रजिस्ट्री और लीज डीड (पट्टा) अपने नाम करवाया था. यहां तक कि उन्होंने परिवार के लिए स्थायी मकान बनाने के उद्देश्य से बैंक से लोन भी लिया. वर्तमान में उनका परिवार किराए के मकान में रह रहा है. अरविंद के अनुसार, 2024 में यही प्लॉट यूआईटी अलवर ने भुल्लू खान नामक व्यक्ति को पुनः आवंटित कर दिया. जबकि उनके पास वैध स्वामित्व दस्तावेज मौजूद हैं. और प्लॉट पर लिया गया होम लोन भी चल रहा है. उन्होंने कई बार यूआईटी अलवर में शिकायत की. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला. अरविंद ने जिला कलेक्टर को भी इस मामले की शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि मानसिक दबाव के कारण उन्हें अपनी ड्यूटी निभाने में कठिनाई हो रही है. और वह चाहते है. कि उनके परिवार को न्याय मिले. बाइट__अरविंद, आर्मी परसन
1
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Aug 14, 2025 15:19:15
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर सीहोर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 23 वर्षीय युवती ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि इछावर निवासी मोहसिन ने अपना नाम राहुल बताकर उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उस पर धर्म परिवर्तन और शादी करने का दबाव बनाया। पुलिस ने गंभीरता से मामला दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ लव जिहाद समेत दुष्कर्म और अन्य धाराओं में केस पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले पर पुलिस सभी एंगल से आरोपी से पूछताछ भी कर रही है, बाइट - रविन्द्र यादव टी आई
2
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 14, 2025 15:19:02
Damoh, Madhya Pradesh:
सौरभ बने सरबर मामले में बड़ा अपडेट, लापता लड़की हुई दस्तयाब आरोपी सरबर पर मामला दर्ज... एंकर/ एमपी के दमोह से इस वक़्त की बड़ी ख़बर है जहाँ सौरभ बनकर सरबर द्वारा कालेज स्टूडेंट हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फसाने और फिर भगा कर ले जाने के मामले में पुलिस ने लड़की को बरामद करने के साथ आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है लड़की को उसके परिवार वालो के सुपुर्द किया गया है। दरअसल बीते 9 अगस्त को जिले के हटा से एक कॉलेज स्टूडेंट हिन्दू लड़की लापता हुई थी ,परिवार वालो ने तलाश की लेकिन लड़की नही मिली जिसके बाद मामला कुछ अलग हो गया, पीड़ित परिवार को शक था कि गैसाबाद का रहने वाला सरबर खान उनकी लड़की को ले गया है। परिवार ने हिन्दू सँगठनो से सम्पर्क किया और हिन्दू सँगठनो ने हटा थाने में प्रदर्शन कर 12 तारीख को पुलिस से लड़की को दस्तयाब करने की मांग की। हटा पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए लड़की की तलाश शुरू की लेकिन इसी दिन लापता लड़की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और इस वीडियो में साफ किया कि उसने अपनी मर्जी से सरबर से शादी की है और वो जानती थी कि सरबर मुस्लिम युवक है। मामले ने सबको चोंका दिया औऱ हिन्दू संगठनों को भी मुंह की खानी पड़ी लेकिन आज इस मामले में नया मोड़ आ गया और लड़की के परिजनों और हिंदू संगठनों की बात सही निकली, हटा पुलिस ने लापता लड़की औऱ सरबर को दिल्ली से दस्तयाब किया और दोनों को लेकर हटा आई, जहां लड़की ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि सरबर से उसकी दोस्ती स्नैपचेट के जरिये हुई उसने खुद को सौरभ बताया औऱ दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा। सरबर ने उसकी आपत्तिजनक फोटोज ली और लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और इसी ब्लैकमेलिंग के चलते 9 अगस्त को उसे भगा कर ले गया था। पीड़ित लड़की की शिकायत पर हटा पुलिस ने आरोपी सरबर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है, फिलहाल सौरभ बनने वाला आरोपी सरबर पुलिस की गिरफ्त में है। इस मामले में हिन्दू नेताओ का कहना है कि ये विशुध्द लव जेहाद का मामला है औऱ जो वो कह रहे थे वो सही निकला। हिन्दू नेताओ ने समाज को आगाह भी किया कि देश भर में यूपी के छिंगूर बाबा के गुर्गे सक्रिय है जिनसे सावधान रहने की जरूरत है। बाईट- अजय खत्री ( जिला संयोजक विश्व हिंदू परिषद दमोह) बाईट- प्रिया सिंघी ( एसडीओपी पथरिया दमोह)
4
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 14, 2025 15:18:45
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने चिल्ड्रन पार्क से झारखण्ड मैदान तक मौन जुलूस निकाला।कोडरमा विधायक सह पूर्व मंत्री नीरा यादव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।उन्होंने कहा कि 14 अगस्त 1947 को हुए भारत विभाजन में अनेक भारतीयों ने अपना बलिदान दिया। उनका दर्द आज भी जीवंत है। सत्ता की लालसा के कारण देश का विभाजन हुआ।कॉग्रेस के गलत नीति के कारण विभाजन हुआ।विभाजन से लाखों परिवार बेघर हुए। बड़ी संख्या में लोगों की जान गई। उन्होंने कहा कि देश आज भी विभाजन का दर्द झेल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और इस समय भी विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरी दुनिया भारत की सैन्य शक्ति को मान रही है। कॉग्रेस की नीति गलती भी करती है और माफी भी नही मांगती है।कॉग्रेस का काम राष्ट को तोड़ने का है।चुनाव आयोग अपना काम कर रही है।राहुल गांधी बचकाना हरकत करते है। बाइट -- नीरा यादव(भाजपा कोडरमा विधायक सह पूर्व मंत्री)
3
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 14, 2025 15:18:22
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200 जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा युवक ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर कोटडी क्षेत्र में एक युवक द्वारा विषाक्त पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। कोटडी निवासी महेंद्र ने कोटड़ी थाने के पास स्थित अपनी कंप्यूटर की दुकान के बाहर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे वहां सड़क पर जा रहे जोनु जैन ने तत्काल अपनी मोटरसाइकिल पर डालकर कोटडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।परिजनों के अनुसार, महेंद्र अपनी पत्नी के मायके चले जाने से परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। कोटडी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि युवक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है। कोटडी पुलिस ने परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है
3
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 14, 2025 15:17:53
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे बीकानेर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम, नाल में तिरंगा यात्रा के बाद बीकानेर MGSU में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा भी मौजूद, कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम intro - बीकानेर में आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नाल में तिरंगा यात्रा के बाद सीधे विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा सहित कई नेता मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर के कई परिवारों ने विभाजन का दर्द झेला है। मोहता परिवार को मोहम्मद अली जिन्ना के आदेश पर अपना घर और कारोबार छोड़कर यहां आना पड़ा। जिस देश के नेता अपने ही लोगों की सुरक्षा न कर पाएं, वहां रहना संभव नहीं—इस भावना के साथ वे भारत आए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंच से कहा—बीकानेर की आवाज़ पाकिस्तान तक जानी चाहिए, यह बॉर्डर जिला है और यहां के लोग देश की सुरक्षा का अहसास हर दिन करते हैं। उन्होंने मंच से नारे लगवाए “देश को हमें मज़बूत बनाना है” और कहा कि कांग्रेस की भाषा पाकिस्तान जैसी है। सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों को उनके ठिकानों पर मार गिराया गया, उनके एयरबेस तबाह किए गए। ड्रोन आए लेकिन एक भी भारतीय ज़मीन पर गिरने नहीं दिया। उन्होंने युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए देश को बांटा और आज संविधान बचाने की बात करती है, जबकि उनकी राजनीति जातिवाद, धर्म और क्षेत्रवाद पर आधारित है। सीएम ने कहा कि भारत रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है, स्वदेशी हथियारों की ताक़त दुनिया देख चुकी है। हमें “वोकल फॉर लोकल” को अपनाना होगा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाना होगा। Logsheet shorts बाईट भाषण - अर्जुनराम मेघवाल ( केंद्रीय क़ानून मंत्री ) बाईट भाषण- भजनलाल शर्मा ( सीएम )
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top