Back
जोधपुर के अस्पताल में गंदगी का राज़: मच्छरों का बढ़ता खतरा!
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 10:09:13
Jodhpur, Rajasthan
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर बापीणी में फैला गंदगी का आलम,
मरीज का कहना पूरे अस्पताल परिसर में जगह-जगह पानी इकट्ठा होने से हो रहा है मच्छर पैदा,
अस्पताल प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी नहीं हो रही है अस्पताल परिसर में कोई सफाई व्यवस्था।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PTPreeti Tanwar
FollowJul 12, 2025 15:07:12Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
जेके में नटराज थियेटर फेस्टिवल जारी
जवाहर कला केन्द्र में गोल्डन जुबली नाटक का मंचन
राकेश और रंजना की प्रेम कहानी पर बनी फिल्म हुई 'गोल्डन जुबली'!
जयपुर के जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित नटराज महोत्सव का आज दूसरा दिन रहा। रंगायन सभागार में सौरभ नायर के निर्देशन में नाटक 'गोल्डन जुबली' खेला गया। हरिशंकर परसाई की कहानी 'एक फिल्म कथा' का नाट्य रूपांतरण कर इस दो घंटे के मनोरंजन से भरे नाटक को तैयार किया गया। नाटक में गीत—संगीत की लाइव प्रस्तुति ने इसे और भी खास बनाया। मनोरंजन से भरा यह नाटक कटाक्ष करता है वर्ग भेद व अन्य सामाजिक कुरीतियों पर।
बाईट:- सौरभ नायर, नाट्य निर्देशक।
2
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 12, 2025 15:07:05Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल,बाइट
अलवर शहर के वैशाली नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली मनोरंजन बैंक के नोटों से ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने लोगों को पांच गुना राशि देने का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने इनके पास से मनोरंजन बैंक के लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं. थाने के थाना प्रभारी गुरुदत्त ने बताया 9 जुलाई को थाने पर एक अपरण का मामला दर्ज हुआ था जिस पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की और आरोपियों में प्रकाश चंद्र (उम्र 35), नवीन कुमार (उम्र 24), और जमशेद शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 100, 200, 500 और 2000 के मनोरंजन बैंक के नोटों की कुल 185 गड्डियाँ बरामद की हैं. इस कार्रवाई को पुख्ता सूचनाओं और प्रभावी पुलिस टीमवर्क के आधार पर अंजाम दिया गया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.
बाइट___गुरुदत्त सैनी., थाना प्रभारी वैशाली नगर
0
Share
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 12, 2025 15:06:56Purnia, Bihar:
पुर्णिया मतदाता पुनरीक्षण में अमौर प्रखंड में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं मतदाता।अमौर प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण डाटा अपलोड में हो रही व्यापक गड़बड़ी । मामला अमौर प्रखंड के खरहिया पंचायत में देखने को मिला। जहां एक ही परिवार के 9 मतदाता में आठ मतदाताओं के डाटा में गलत अपलोड कर दिया गया ।जन्मतिथि किसी में बदल दिया गया तो किसी में आधार नंबर की जगह राशन कार्ड का नंबर डाल दिया गया। कहीं मां पिता का नाम छोड़ दिया गया ।इसी तरह अन्य पंचायत के मतदाता का डाटा अपलोड करने में गड़बड़ी हो रही है। हरिया पंचायत के बूथ नंबर 28 में निर्वाचन आसिफ अख्तर अंसारी का मतदाता पर्पत्र प्रारूप में जन्मतिथि 28 11 1989 लिखा गया है एवं आधार संख्या 7634 26352305 दिया गया है। आवेदक द्वारा ऑनलाइन डाटा निकलने पर डेटा प्रविष्टि में डेट ऑफ बर्थ एक एक 1989 एवं आधार नंबर में राशन कार्ड नंबर 100938 2589 810167808 दर्ज किया हुआ है इसी तरह परिवार के अन्य सात सदस्यों का डाटा एंट्री में गलत प्रविष्टि किए जाने को लेकर प्रभावित परिवार बीडीओ से मिले और मामले को बताया। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अफरोज आलम ने जिला पदाधिकारी से मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए सुधार करने की मांग की।
बाईट-पीड़ित
0
Share
Report
SRSANJAY RANJAN
FollowJul 12, 2025 15:06:47Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
सिगरेट की मांग को लेकर मारपीट में एक की मौत
SANJAY ARWAL
ANC -अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के फखरपुर गांव में सिगरेट के पैसों को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और जिला मुख्यालय के पास NH-33 को पूरी तरह जाम कर दिया। फखरपुर गांव निवासी अमन कुमार की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। अमन को दो दिन पहले सिगरेट के पैसे को लेकर हुए विवाद में बुरी तरह पीटा गया था। इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजन NH-33 पर पहुंच गए और डीएम आवास के सामने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया।
Vo 1 घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब गांव के चार युवक बबलू पान दुकानदार के पास सिगरेट लेने पहुंचे। दुकानदार द्वारा पैसे मांगने पर विवाद शुरू हो गया जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें अमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे पहले अरवल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर पटना एम्स रेफर किया गया। लेकिन परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर, झड़प में दुकानदार और उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें भी पटना रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
Vo 2 करीब एक घंटे तक जाम से NH-33 पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। डॉक्टर, सरकारी कर्मचारी, आम लोग सभी सड़क पर फंसे रहे। मौके पर पहुंची एसडीओ और डीएसपी की टीम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया। परिजन मुआवजे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।सिगरेट के पैसे के विवाद ने एक युवक की जान ले ली और इसके बाद अरवल में बवाल मच गया। जाम अब हटा लिया गया है लेकिन गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Byte -1मृतक के दादा
2 मृतक के चाचा
Vo-3 जाम छुड़ाने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है बाकी उन व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों का जो भी मांग है उसे पर विचार किया जा रहा है मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
Byte संजीव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी अरवल
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 12, 2025 15:06:35Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है घटना बैरिया थाना अंतर्गत एक गांव की है मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ भोली मिया ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है विक्षिप्त महिला को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है पीड़ित महिला के पति के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है बता कल देर रात्रि महिला घूम रही थी जिसे अकेला देख भोली मिया बगीचे में ले जा दुष्कर्म को अंजाम दिया शोर होने पर आस पास के लोग पहुंचे पुलिस को सूचना दिए पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे जेल भेजा गया है
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 12, 2025 15:05:06Mathura, Uttar Pradesh:
नींद की गोली खिलाकर डॉक्टर पर रेप का आरोप
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर पर महिला मरीज के साथ रेप का आरोप लगा है। पीड़िता के अनुसार डॉक्टर ने उसको नींद की गोलियां दी जिसके बाद उसके साथ दुराचार किया गया।
महिला मरीज की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस हरकत में आई और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी डॉक्टर फरार हो गया।
शनिवार जब एक 50 वर्षीय विधवा महिला थाना पहुंची और कस्बा के ही एक झोलाछाप डॉक्टर पर दुराचार का आरोप लगाया। महिला की शिकायत मिलते ही पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी और डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंच गई।
कस्बा फरह में स्थित एस आर डी पॉली क्लिनिक पर पहुंची फरह पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां कोई नहीं मिला। टीम के पहुंचने से पहले ही डॉक्टर अनिल मौके से भाग खड़ा हुआ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद क्लिनिक को सील कर दिया। वहीं पुलिस पीड़िता को लेकर थाना आ गई।
पीड़िता के अनुसार वह कस्बा के झोलाछाप डॉक्टर से दवाई लेने गई थी। जहां डॉक्टर ने विधवा महिला को इलाज के दौरान नींद की गोली दे दी।
जिसके बाद महिला बेसुध हो गई। महिला के बेहोश होने के बाद डॉक्टर ने उससे दुराचार किया। महिला के अनुसार जब उस पर नींद की गोली का असर खत्म हुआ तब उसे अपने साथ हुए दुराचार की जानकारी मिली।पीड़िता ने थाने घटना की जानकारी दी,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
1
Share
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 12, 2025 15:04:35Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक 9 साल का मासूम बच्चा शुक्रवार की शाम को घर से बाहर बारिश में नहाने के लिए गया था. तभी वह नहाते नहाते पीर वाले तालाब पर पहुंच गया और वहां नहाने के दौरान ही तालाब में डूब गया. इसकी जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो वह तालाब पर पहुंच गए और सूचना देकर पुलिस को भी उन्होंने बुला लिया. पुलिस गोताखोरों की मदद से तालाब में डूबे हुए बच्चे को तलाशने में जुट गई, लेकिन बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. घटना के एक दिन बाद गोताखोरों को बच्चे का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. जिस पर उन्होंने बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया. बच्चे मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो- रोकर बुरा हाल था.
जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम सिलाई निवासी नौसेर मिन्ना का 9 साल का बेटा आरिब शुक्रवार की दोपहर को बारिश में नहाने के लिए घर से बाहर गया था. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान आरिब पीर वाले तालाब पर पहुंच गया और वहां तालाब में डूब गया. इसकी जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई, तो उनमें कोहराम मच गया. घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही थाना देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाकर तालाब में डूबे मासूम बच्चे की तलाश करनी शुरू कर दी. लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. शनिवार को बच्चे का शव गोताखोरों को तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया. जिस पर उन्होंने शव को तालाब से बाहर निकाल लिया और परिवारजनों के हवाले कर दिया.
0
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 12, 2025 15:04:25Banda, Uttar Pradesh:
Report - Atul Mishra center - Banda
Info - बांदा के बबेरू कस्बे की मध्य कृषक सेवा समिति में स्थानीय अधिकारियों द्वारा हटाए गए अतिक्रमण में कुछ स्थानीय लोगों के मकान गिरने के मामले में जनप्रतिनिधि हरकत में आ गए हैं आज सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी बबेरू कस्बे पहुंचे और उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर गलत तरीके कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि यहां पर समिति की लैंड की फरमाइश पहले कई बार हो चुकी है हर बार इस समिति की जमीन ज्यादा निकलती थी जो जमीन ज्यादा थी वहां पर कुछ स्थानीय लोग जमीन खरीद कर घर बनवाए हुए थे और लगभग 60 साल से यहां पर रह रहे थे। प्रशासन ने बिना किसी नोटिस दिए सेवा समिति के साथ-साथ उनके घरों को भी तोड़ दिया है जिसके बाद अब जिले में राजनीतिक गरमा गई है। परिक्रमण की कार्रवाई में प्रभावित हुए लोगों से मिलने के लिए आज बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी पहुंचे और उन्होंने प्रशासन की एक कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने डीएम को बोला है और इनको न्याय जरूर मिलेगा। प्रशासन द्वारा इस तरह की गलत करवाई है बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि विगत दिवस बबेरू मध्य कृषि सेवा समिति की अवैध बिल्डिंग को गिराने के साथ-साथ कुछ लोगों के घरों को भी बुलडोजर से स्थानीय प्रशासन ने धराशाई कर दिया था। वही पीड़ित पक्ष ने स्थानीय जिला पंचायत अध्यक्ष के इशारे पर उन पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया गया था।।
बाइट -प्रकाश द्विवेदी (सदर विधायक)
बाइट - पीड़ित महिला
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 12, 2025 15:03:59Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
माउंट आबू नक्की झील पर गंदगी करने वालों पर सख्ती
गांधी वाटिका से हटाए गए वेंडर, अब वाटिका पूरी तरह होगी वेंडर मुक्त, SDM डॉ. अंशु प्रिया ने गांधी वाटिका में किया निरीक्षण, नक्की लेक पर नौकायन संचालकों को देना होगा 5000 रुपये रोजाना जुर्माना, गंदगी फैलाने वालों पर भी पेनल्टी लगाने की तैयारी, संशोधित मास्टर प्लान में नक्की झील के पास 100 मीटर बफर जोन घोषित, बफर जोन में वाणिज्यिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक
0
Share
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 12, 2025 15:03:53Tonk, Rajasthan:
डिग्गी कल्याण मंदिर में दानपात्रों की गिनती का कार्य जारी, दूसरे दिन निकले 14.48 हजार रुपये
डिग्गी।
एंकर-टोंक जिले के विश्व प्रसिद्ध डिग्गी कल्याण धणी मंदिर में सावन-भादवे मेले और जयपुर से आने वाली विशाल पदयात्रा को ध्यान में रखते हुए इन दिनों दानपात्रों की गिनती का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य की शुरुआत शुक्रवार को हुई, जिसमें दो छोटे दान पात्रों को खोला गया। इसके बाद शनिवार को दोपहर 1 बजे बड़े दानपात्र के एक खंड को खोला गया, जिससे 14 लाख 48 हजार रुपये की नगदी प्राप्त हुई। यह कार्य पूर्ण पारदर्शिता और सरकारी निगरानी में संपन्न हो रहा है, जिसमें स्थानीय पटवारी व गिरदावरों की मौजूदगी के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही है। डिग्गी के नायब तहसीलदार हंसराज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष एवं मालपुरा एसडीएम अमित कुमार चौधरी के निर्देशानुसार दान पात्रों की यह गिनती करवाई जा रही है। शनिवार को गिनती के दौरान बड़ी मात्रा में नोटों के बंडल निकले, जिन्हें क्रमवार तरीके से गिनने के बाद कुल 14,48,000 रुपये की गणना दर्ज की गई। यह राशि केवल बड़े दानपात्र के एक खंड से प्राप्त हुई है। अभी एक अन्य खंड को खोलना बाकी है, जिसकी गिनती आने वाले दिनों में की जाएगी। रविवार को अवकाश होने के कारण गणना का कार्य स्थगित रखा गया, लेकिन सोमवार से इसे पुनः शुरू किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट का मानना है कि गिनती के अंतिम चरण में और भी अच्छी राशि सामने आ सकती है। हर वर्ष की भांति इस बार भी सावन और भादवे के मेलों के दौरान लाखों श्रद्धालु डिग्गी कल्याणजी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचेंगे।एसडीएम अमित कुमार चौधरी ने हाल ही में मालपुरा में आयोजित डिग्गी पदयात्रा संबंधी बैठक के दौरान विशेष निर्देश देते हुए कहा था कि मंदिर परिसर में स्थापित दान पात्रों के आगे किसी प्रकार का अवरोध नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दान पात्र श्रद्धालुओं को स्पष्ट रूप से दिखाई दें, ताकि श्रद्धालु सहज रूप से दान दे सकें और मंदिर ट्रस्ट को अधिक से अधिक आय प्राप्त हो सके।मंदिर ट्रस्ट के अनुसार दान पात्रों से प्राप्त राशि का उपयोग विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किया जाता है। इसमें मंदिर कर्मचारियों की मासिक तनख्वाह, गौशाला का संचालन,(बेरी केटिंग), बिजली-पानी की व्यवस्था, सफाई, सुरक्षा, और मंदिर के नवीनीकरण कार्य सम्मिलित हैं।
1
Share
Report
G1GULSHAN 1
FollowJul 12, 2025 15:03:44Jind, Haryana:
हैडलाइन
शराब ठेकेदार हत्याकांड के 25-25 हजार इनामी दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस इस मामले में अबतक छह आरोपितों को कर चुकी है गिरफ्तार
सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई थी वारदात, तीनों मुख्य हत्यारों की हुई थी पहचान
जींद गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर। जिला जींद पुलिस ने शराब ठेकेदार की गोलियां मार कर हत्या करने के मामले में 25-25 हजार रुपये के 2 ईनामी बदमाशों जतिन उर्फ डेविड व रोहित को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अबतक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है। रिमांड लेकर पुलिस पूरी वारदात का खुलासा करेगी व हत्या में प्रयोग किये गए हत्यार भी बरामद करेगी
क्या है मामला
वीओ। गांव महमूदपुर सोनीपत निवासी नवीन ने गत 21 जून को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 20 जून शाम को उसका दोस्त शराब ठेकेदार गांव खरकरामजी निवासी वीरेंद्र उर्फ बिंद्र गांव में ही शराब ठेके पर था। उसी दौरान कुछ युवक आए और वीरंेद्र पर फायरिंग कर वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या कर दी थी। नवीन ने आरोप लगाया था कि वीरेंद्र की हत्या जेल में बंद गांव नगूरां निवासी राकेश उर्फ मिढा, गांव साहनपुर निवासी दीपेंद्र राठी, गांव खरकरामजी निवासी अजय उर्फ निलिमा के इशारे पर की गई है। गांव साहनुपुर निवासी कमल उर्फ कमली, गांव हाट निवासी कर्मपाल तथा तीन अन्य ने वारदात को अंजाम दिया है। वीरेंद्र हत्याकांड में गांव खरकरामजी निवासी सुमित, सोनू, अनिल व कुछ अन्य ने रेकी कर हमलावरों को सूचना दी है। सदर थाना पुलिस ने नवीन की शिकायत पर राकेश उर्फ मिढा, दीपेंद्र राठी, अजय उर्फ निलिमा, कमल उर्फ कमली, कर्मपाल समेत आठ को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया था।
अबतक ये चार हुए हत्याकांड में गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में गांव साहनपुर निवासी कमल उर्फ कमली, गांव खरकरामजी निवासी सोनू, गांव बुढाखेडा निवासी तकदीर, जुलाना के वार्ड 11 निवासी अजय को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं सीसी टीवी फूटेज में वीरेंद्र पर फायरिंग करते गांव मालवी निवासी रामपाल उर्फ बाबा, गांव रामराय निवासी जतिन उर्फ डेविड, पटियाला चौक निवासी रोहित राणा भी दिखाई दिए थे। जो घटना के बाद से भूमिगत थे। जिला पुलिस ने तीनों आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जतिन व रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या कहते है एसपी
वीओ एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि हत्याकांड के 25-25 हजार के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अबतक इस मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बाईट। एसपी जीन्द कुलदीप
शॉट्स पकड़े गए इनामी बदमाश
4
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 15:03:35Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - सेक्टर -46 में बेसमेंट कि मिट्टी ढहने से तीन बच्चे दबे
मिट्टी में दबने से एक बच्चे कि मौत, दो घायल
सेक्टर -46 के मकान नंबर -3100 में खुद रहा था बेसमेंट
पीलर का निर्माण करते हुए हुआ हादसा, दोपहर करीब 3 बजे कि घटना
हादसे में एक बच्चा मिट्टी में दबा, दो को घायल अवस्था में सुरक्षित निकाला
इस मकान में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मजदूरों के थे बच्चे
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 12, 2025 15:02:59Gauri Kala, Uttarakhand:
एंकर– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमी की घोषणा के बाद उधम सिंह नगर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। जिसके तहत जनपद में आज दर्जनों पीर फकीरों को हिरासत में लिया गया।यह लोग उधम सिंह नगर में अवैध गतिविधियों में लिप्त थे।
वॉइस 1– पुलिस ने जिन संदिग्ध पीर फकीरों को गिरफ्तार किया है उनमें से ज्यादातर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले है और एक खास संप्रदाय से ताल्लुक रखते है। जनपद के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 66 ऐसे पीर फकीरों को चिन्हित भी किया है।जो उत्तर प्रदेश के रामपुर,पीलीभीत,बिजनौर, और आसपास के सीमावर्ती जनपदों से उधम सिंह नगर आते है और यहां आकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे। मिश्रा ने बताया कि सभी संदिग्धों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(बाइट– मणिकांत मिश्रा, एसएसपी उधम सिंह नगर)
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 12, 2025 15:02:510
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 12, 2025 15:02:35Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में हैदर ने युवती के साथ दुष्कर्म कर बनाया आपत्तिजनक वीडियो,धर्मपरिवर्तन कर निकाह के लिए किया ब्लैकमेल,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक महिला को किया गिरफ्तार
एंकर--यूपी के हरदोई में एक छात्रा के साथ जबरिया दुष्कर्म कर फोटो वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रा की सहेली उसे अपने घर ले गई जहां कमरे में बंद कर एक मुस्लिम युवक ने तमंचे के बल पर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए।आरोपी युवक और युवती ने छात्रा पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया।पीड़िता के इनकार पर आरोपी युवक और युवती ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी युवती को गिरफ्तार कर हैदर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
Vo--मामला हरदोई जिले का है जहां कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती पिहानी आईटीआई की छात्रा है।युवती का कहना है कि कस्बा पिहानी के मोहल्ला लोहानी की रहने वाली रीना बानो भी उसके साथ पढ़ती थी इससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई।आरोप है कि 23 दिसंबर 2024 को रीना उसे अपने घर ले गई जहां उसके घर में प्रयागराज का रहने वाला हैदर नाम का युवक जो कि कस्बे में अपनी ससुराल आया था वहां पहले से मौजूद था।रीना कमरे से बाहर निकल गई और कमरे की कुंडी बाहर से लगा दी,हैदर ने तमंचे के बल पर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो बना लिए।छात्रा के मुताबिक हैदर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है,हैदर और रीना बानो धर्म परिवर्तन कर हैदर के साथ निकाह करने का दबाव बना रहे हैं।पुलिस ने आरोपी रीना और हैदर के खिलाफ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला दर्ज किया है।पुलिस ने पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है साथ ही रीना बानो को गिरफ्तार कर लिया है और हैदर की तलाश में जुटी है।
0
Share
Report