Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सुराणी गांव का रास्ता खुला, 50 परिवारों को मिली राहत!

Ashok Singh Shekhawat
Jul 05, 2025 07:03:55
Sikar, Rajasthan
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 सुराणी में चेलावाडी ढाणी के लोगों को मिला रास्ता,प्रचलित रास्ते को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त करवाया, 50 परिवारों को तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा की कार्यवाही से मिला न्याय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े अभियान में मिली थी रास्ते की शिकायत,अतिक्रमण हटने पर ग्रामीणों ने जताया तहसीलदार बैरवा व प्रशासन का आभार एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के सुराणी गांव की चेलावाड़ी ढाणी के लोगों के लिए लंबे समय से बंद पड़ा रास्ता आखिरकार प्रशासन की पहल पर खुल गया है। तहसीलदार श्रीमाधोपुर जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गढटकनेत से हरिपुरा जाने वाली डामर सड़क से चेलावाड़ी ढाणी को जोड़ने वाले प्रचलित रास्ते को जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त करवाया। इस कार्रवाई से करीब 50 परिवारों को राहत मिली है, जो लंबे समय से रास्ते की समस्या से जूझ रहे थे। यह कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत किया गया। दरअसल, चेलावाड़ी ढाणी के निवासी मदन यादव ने तहसीलदार को रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि अतिक्रमण के चलते खेती के काम और ग्रामीणों के आवागमन में बाधा आ रही है। जांच में पटवारी रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा स्वयं मौके पर पहुंचे और काश्तकारों से बातचीत कर समझाइश की। इसके बाद एक किलोमीटर लंबे इस रास्ते को जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण मुक्त करवाकर सुचारू कर दिया गया। रास्ता खुलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement