Back
लालू यादव की 13वीं बार अध्यक्षता पर भाजपा का कड़ा प्रहार!
Gaya, Bihar
Story:- लालू यादव के 13 वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर भाजपा का करारा प्रहार, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लालू यादव पर साधा निशाना।
Description:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश अपने एक दिवसीय दौरे पर गया पहुँचे। गया पहुँचने पर परिसदन भवन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान लालू प्रसाद यादव के 13 वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि 13 वीं बार जब से पार्टी की स्थापना हुई है तब से आज तक कौन अध्यक्ष है तो लालू जी अध्यक्ष रहेंगे।बेटा बनेगा उपमुख्यमंत्री,पत्नी जाएगी नेता विधान परिषद, दूसरा बेटा स्वास्थ्य मंत्री, एक बेटी राज्यसभा, दूसरी बेटी लोकसभा ये सामाजिक न्याय है क्या। शर्म करनी चाहिए आपको शर्म नही आती है आपको, आप किस मुह से अपने आप को जन नायक कपूरी ठाकुर जी के शिष्य बताते है।आप किस मुह से लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के शिष्य बताते है।आप आस पास नही है लालू जी 13 वीं बार ताज्जुब होता है और आप कहते है सामाजिक न्याय सामाजिक न्याय कँहा है सामाजिक न्याय, कोई प्रतिभाशाली आदमी नही मिलता है आपको, अति पिछड़ो और दलितों के बात करते है, विधानसभा में राजद के नेता कौन तेजस्वी यादव क्या अति पिछड़े है दलित है, विधान परिषद में राजद के नेता कौन राबड़ी देवी, क्या अति पिछड़े है, दलित है, लोकसभा सभा मे राजद नेता कौन अभय कुशवाहा, क्या अति पिछड़े है दलित है, राज्यसभा में कौन प्रेमचंद गुप्ता क्या अति पिछड़े है दलित है,अति पिछड़ी जाति और दलित आपको सिर्फ दरी बिछाने के लिए चाहिए, झंडा उठाने के लिए चाहिए।वास्तव में उनका सम्मान कंही है , उनकी सुनवाई कंही है,तो भारतीय जनता पार्टी में है। पिछले 11 वर्षों में हमने कर के दिखाया है।
बाइट:- गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement