Back
झालावाड़ पुलिस ने नशा माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया!
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 27, 2025 05:30:58
Jhalawar, Rajasthan
भवानीमंडी (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने नशा माफियाओ पर पूरी तरह से शिकंजा करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक और सफलता हासिल करते हुए 11 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया गया है।
मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ झालावाड़ जिले भर में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। भवानीमंडी थाना पुलिस को सूचना मिली थी, कि पचपहाड़ के सरकारी अस्पताल के सामने मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार जाकिर, मुस्तकीम और लखन सिंह को रोककर तलाशी ली। जिनके पास से 11 ग्राम एमडीएमए में ड्रग बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जब्त कर तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह एमडी ड्रग वे पिडावा निवासी रईस नामक व्यक्ति से लाए थे तथा इसे मंदसौर जिले के साजिद नामक व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहे थे।
खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल जाकिर बड़े ड्रग माफिया सरफराज का ससुर है। ऐसे में जाकिर की गिरफ्तारी से तस्करी के बड़े नेटवर्क की कमर टूट जाएगी।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
15
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 27, 2025 11:52:12Bihar:
महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त । दामाद ने धारदार हथियार से किया था घायल ।पति की पहले ही हो चुकी थी मौत
एंकर : समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के सुरहा में 14 अगस्त की रात दामाद के द्वारा ससुर और सास को सोये अवस्था में धारदार हथियार से काट दिया था। जिसमें ससुर गंगा प्रसाद यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि सास संजू देवी की मंगलवार की देर रात इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गयी। महिला का शव गांव आते ही बुधवार की सुबह ग्रामीण उग्र हो गए और हसनपुर बिथान मुख्य पथ को आधा दर्जन जगहों पर जाम करते हुए मेदो चौक को पूरी तरह जाम कर दिया । इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, लोगों ने बिथान थाना की गाड़ी में जमकर तोड़ फोड़ किया। आक्रोशित लोग और परिजन की मांग थी कि एसपी के आने के बाद ही जाम को हटाया जाएगा।
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 27, 2025 11:52:04Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
सड़क हादसे में दो की मौत, तीसरा रेफर .मुंगेर-सुल्तानगंज एनएच 80 स्थित कल्याणपुर फुलकिया के पास हुआ हादसा .एक ही बाइक से तीनों युवक जा रहे थे, एक मरने वाला युवक भागलपुर जिले का
मुंगेर : बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित मुंगेर-सुल्तानगंज एनएच 80 पर मंगलवार को कल्याणपुर फुलकिया मोड़ के समीप बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी एक बस में धक्का मार दिया। इस हादसे में दो की मौत हो गई, वहीं तीसरे का इलाज चल रहा है। तीनों युवक एक ही बाइक पर थे। घटना की सुचना मिलते ही डायल 112 की टीम पहुंची तथा घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। तीनों युवक कुमारपुर गांव के थे।कुमारपुर निवासी मनोज चौधरी का पुत्र शुभम कुमार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि आनंद कुमार को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। तीसरा घायल सोनु कुमार को बेहतर इलाज के लिए बरियारपुर से मुंगेर रेफर किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर सुल्तानगंज की ओर जा रहे थे। तीखा मोड़ होने के कारण बाइक चला रहा युवक नियंत्रण खो दिया तथा सड़क किनारे खड़ी खराब बस से टकरा गई। आनंद कुमार बचपन से ही अपने नाना महेंद्र सहनी के यहां रहता था तथा राममनोहर लोहिया उच्च विद्यालय में दशम वर्ग का छात्र था। इधर, पुत्र की दुर्घटना में मौत होने पर पिता मनोज चौधरी तथा मां कुंदा देवी का रोकर बुरा हाल रहा। शुभम के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। मनोज चौधरी को चार पुत्र व चार पुत्री है। मृतक आनंद कुमार का घर भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड स्थित राघोपुर बहता गांव है।बेटे की मौत की सूचना पर उसके पिता रंजीत सहनी व मां बबीता देवी पहुंची।
घायल सोनू का फोटा है और मृतक आनंद कुमार
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 27, 2025 11:51:38Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में बुधवार को सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है जिसको देखते हुए जी मीडिया की टीम कालिंदी कुंज ओखला बैराज पहुंची जहां देखा गया कि एक बार फिर यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है जहां अपने खतरे के निशान 200 मीटर से महज कुछ सेंटीमीटर कम रह गई है वहीं हथिनीकुंड बैराज से रुक रुक कर पानी छोड़ा जा रहा है जिसका असर अब यमुना में भी देखने को मिल रहा है अगर इसी तरह जल में इजाफा होता रहा तो यमुना किनारे रहने वाले लोगों पर बाढ़ का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है.
वॉक थ्रू
0
Report
DMDinesh Mishra
FollowAug 27, 2025 11:51:05Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के अरिहंत नगर में 21 अगस्त को हुए कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम हत्याकांड का वाराणसी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम दिलाने वाले मुख्य आरोपी जोगेंद्र यादव समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है।कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम हत्याकांड का मास्टरमाइंड जोगेंद्र यादव भी जमीन का ही काम करता है।पुलिस के अनुसार कॉलोनाइजर की हत्या भी जमीन के विवाद के ही मामले में किया गया।हत्यारोपी जोगेंद्र यादव ने चंदन शुक्ला, श्यामप्रकाश राजभर और मोहम्मद मुकीम के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।हालांकि अभी हत्या करने वाले शूटर गिरफ्तार नही हुए हैं।पुलिस ने हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि,हत्या की पूरी प्लानिंग पांच अगस्त को बनी थी।जोगेंद्र यादव ने जौनपुर और गाज़ीपुर से शूटर अरेंज किए और मुंगेर के मुकीम को हथियार सप्लाई के लिए तैयार किया।21 अगस्त को सुबह सवा नौ बजे वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के अरिहंतनगर में बड़े कॉलोनाईज़र महेंद्र गौतम की दिन दहाड़े उस समय हत्या कर दी जब वह बाइक से अपने ऑफिस जा रहे थे।रास्ते में ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने महेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दिया।डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि जोगेंद्र यादव मुंबई में रहकर जमीन का धंधा करता था।मुंबई में सफल नहीं होने पर जोगेंद्र मुंबई छोड़कर बनारस आ गया था और सारनाथ इलाके में जमीन का कारोबार करने लगा। जोगेंद्र यादव को ये लगा कि महेंद्र गौतम उसके रास्ते में रुकावट बन रहा है।बीती रात हथियार सप्लायर मुकीम जोगेंद्र से अपना पैसा लेने के लिए सारनाथ के सिंहपुर आने वाला था।इसी दौरान सारनाथ पुलिस और एसओजी के जॉइंट ऑपरेशन में मुकीम घायल हो गया।मुकीम की निशानदेही पर बाकी तीनों साज़िश कर्ता गिफ्तार कर लिए गएं. अभी तक तीनों शूटर फरार हैं. उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
बाइट-प्रमोद कुमार डीसीपी वरुणा जोन
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 27, 2025 11:50:57Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 2708ZTJALG_GIRLS_GANPATI
Assigned by -
Date- 27-08-25
File _VDO 2Photo
Byte -1
2708ZTJALG_GIRLS_GANPATI
जळगावातील मूळजी जेठा महाविद्यालयाच्या हॉस्टेलच्या राजाचे मोठ्या उत्साहात करण्यात आली स्थापना
तब्बल 25 वर्षापासून मूळजी जेठा महाविद्यालयीन तरुणी यांच्यातर्फे या गणरायाची स्थापना करण्यात येत असते
हॉस्टेलच्या राजाची वाजत गाजत आगमन मिरवणूक काढण्यात आली यात मोठ्या संख्येने विद्यार्थिनी सहभागी झाल्या होत्या
हॉस्टेलमधील महाविद्यालयीन विद्यार्थिनींनी पारंपारिक वेशभूषा करत बँडच्या तालावर नृत्य करत आनंद साजरा केला..
प्रचंड जल्लोषात विद्यार्थिनींनी वाजत गाजत जयघोष करत होस्टलच्या राज्याची स्थापना केली.
मूळजी जेठा महाविद्यालयाच्या वस्तीगृहाचे गणेशोत्सवाचे 25 वर्ष असून रौप्य महोत्सव वर्ष म्हणून साजरा केला जात आहे..
बाईट आयोजक.
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 27, 2025 11:50:38Ganderbal, :
SDRF teams have been deployed across various areas of Kashmir to rescue people stranded in floodwaters.
0
Report
PSParmeshwar Singh
FollowAug 27, 2025 11:50:34Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर - श्योपुर जिले के मठेपुरा गांव में रहने वाली युवती को इंस्टाग्राम की दोस्ती तब भारी पड़ गई जब उसकी ऑनलाइन दोस्त ही उसका किडनैप कर के ले गई मामला श्योपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां अजीब घटना सामने आई है पूरे मामले में परिवार जनों ने पुलिस को आवेदन देकर गुहार लगाई है
V/O - श्योपुर में एक किडनैपिंग का का मामला सामने आया है ग्राम मठेपूरा में रहने वाली 17 वर्ष बालिका शीतल माहौर की दोस्ती उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर की रहने वाली मुस्कान वर्मा नामक लड़की से हुई निरंतर 6 से 8:00 महीने तक बात चलती रही उसके बाद लड़की मिर्जापुर से चलकर श्योपुर मिलने आ जाती के और अपना घर समझकर 5 से 6 दिन घर पर रुक कर जाती हे इसके एक महीने बाद फिर वह शीतल माहौर से दुबारा मिलने आती है लेकिन इस बार परिवार को उसका मिलना सही नहीं लगा और उसे जानकारी जुठाने की कोशिश की लेकिन वह कभी अपना नाम मुस्कान वर्मा बताती है तो कभी मुस्कान सिंह बताती है शीतल के परिवार को बताया कि वह दिल्ली में अपने पिता के साथ रहती है जो कि एक मोबाइल शॉप लगाते हैं और वह भी उसी पर कार्य करती है इसके अलावा उसने कभी भी अपने गांव जिला या घर का कोई जिक्र नहीं किया
सोमवार शाम की घटना है जब मुस्कान वर्मा ने शीतल माहौर को रोड पर अचानक मिलने को बुला लिया और उससे कहा कि अपना मोबाइल फॉर्मेट करके आना गांव की बच्चे जो कि गांव के बाहर में सड़क पर खेल रहे थे उन्होंने पूरा बाक्या अपनी आंखों से देखा और उन्होंने बताया कि एक टैक्सी गाड़ी काले कलर की आई जिसमें शीतल माहौर काले कपड़े पहने हुए बैठते उनके द्वारा देखा गया फिलहाल जो परिजन sp ऑफिस पर sp साहब से न्याय की गुहार लगा रहे हैं और परिजन और माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है जिस पर आरोप लगा है मुस्कान वर्मा ने अपने सारे सोशल मीडिया का उसको फिलहाल बदल दिया है मोबाइल ट्रेस करने पर लोकेशन दिल्ली की बताई जा रही,शीतल की माता ने बताया कि मैने मुस्कान को अपनी बच्ची की तरह घर पे रखा आपको बता दे कि मुस्कान के माता पिता साइकिल से सब्जी बेचने का काम करते है
बाइट - वीरेंद्र जैन एसपी श्योपुर
बाइट - परिजन
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 27, 2025 11:50:20Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 27/8/2025
संभल के प्राचीन शिव मंदिर में साईं की प्रतिमा हटाए जाने के बाद भगवान गजानन की मूर्ति की स्थापना आज गणेश चतुर्थी के दिन शुभ मुहूर्त में विधि विधान से कर दी गई है ,
गजानन की प्रतिमा की स्थापना के बाद स्थानीय श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा अर्चना की ।
प्राचीन शिव मंदिर में साईं की प्रतिमा हटाने के बाद भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना किए जाने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में इलाके के लोग शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर रहे है ,।।
नोट ..अभी बाइट अरेंज करके भेजेंगे
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 27, 2025 11:50:07Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में आज से चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत हो गई है। गांधी स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कला संस्कृति पदाधिकारी, खेल शिक्षक और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि खेल विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 1200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में भी खेल के प्रति रुचि बढ़ रही है और सरकार हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण करा रही है।चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल जैसे खेलों में अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के बालक-बालिकाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
बेगूसराय में खेल प्रतिभाओं को निखारने और बच्चों को मंच देने की यह पहल अब जिला स्तर पर नई पहचान बना रही है।
बाइट तुषार सिंगला डीएम बेगूसराय
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowAug 27, 2025 11:49:37Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले में साइबर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए ललिया थाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अब तक कुल 13 आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। जांच में यह पूरा गिरोह बड़े पैमाने पर ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग और सट्टेबाजी एप के जरिए करोड़ों रुपये का साइबर फ्रॉड करने में लिप्त पाया गया है। पुलिस का दावा है कि यह नेटवर्क देश-विदेश तक फैला हुआ है और आरोपी क्रिप्टोकरेंसी के जरिए अवैध रूप से धन विदेश भेजते थे।
आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद किए हैं, जिनमें एक असली नाम सौरभ कुमार से और दूसरा सौरभ सिंघानिया के नाम से है। मोबाइल की गहन जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। उसमें कई महिलाओं के साथ अश्लील बातचीत, फोटो और वीडियो मिले हैं। यही नहीं, आरोपी ने पैसों के दम पर कई महिलाओं से समझौता-पत्र भी कराए थे, जिनमें यह लिखा था कि वे उसके खिलाफ किसी तरह की शिकायत नहीं करेंगी।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है। उसने बताया कि वह अपने साथियों—निर्मल, सस्पियर और अनिरुद्ध (जो पहले गिरफ्तार हो चुके हैं)—के साथ मिलकर ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग एप फ्रॉड से जुड़े काम करता था। आरोपी फर्जी फर्मों के नाम से करंट अकाउंट खुलवाते थे जिनमें रोजाना लाखों रुपये का लेन-देन किया जाता था।उन्होंने बताया कि आरोपी और उसके साथी व्हाट्सएप व टेलीग्राम एप के माध्यम से साइबर फ्रॉड से जुड़े एजेंटों से संपर्क करते थे। इन एजेंटों से प्राप्त धनराशि को शार्प पे, सुपर पे, ब्रो पे जैसे एप के जरिए सेटल किया जाता था। इन एप्स का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी और बेटिंग में किया जाता था। इस पूरे काम में गिरोह को 2 से 3 प्रतिशत कमीशन मिलता था।
बैंक खाते और क्रिप्टो का खेल
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी आम जनता के सेविंग और करंट अकाउंट प्राप्त कर उनमें साइबर फ्रॉड से जुड़ा पैसा मंगाते थे। जब किसी खाते पर शिकायत दर्ज होती या बैंक द्वारा उसे फ्रीज कर दिया जाता, तो आरोपी तुरंत नया खाता खोज लेते और उसी तरीके से साइबर अपराध जारी रखते।सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ है कि गिरोह क्रिप्टोकरेंसी के जरिए देश-विदेश में बैठे साइबर ठगों को पैसे पहुंचाता था। बाइनेंस व अन्य क्रिप्टो वॉलेट के जरिए रुपये को डॉलर और अन्य करेंसी में बदलकर विदेश भेजा जाता था। आरोपी सौरभ पर आरोप है कि उसने सस्पियर की बाइनेंस आईडी से अपनी आईडी पर कई बार लेन-देन किया है।
महिलाओं के शोषण का आरोप
पुलिस को आरोपी के मोबाइल से बरामद डेटा ने एक और चौंकाने वाला पहलू उजागर किया है। सौरभ न केवल आर्थिक अपराध में लिप्त था, बल्कि महिलाओं का शारीरिक और मानसिक शोषण भी करता था। मोबाइल में कई महिलाओं के साथ अश्लील बातचीत, वीडियो और फोटो मिले हैं। इसके अलावा, वह महिलाओं पर शादी का दबाव डालता था और न मानने पर धमकाता था। पुलिस को मोबाइल से ऐसे समझौता-पत्र भी मिले हैं जिनमें महिलाओं को यह लिखकर देना पड़ा कि वे उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगी।
पुलिस की अगली कार्रवाई
बलरामपुर पुलिस अब आरोपी से बरामद फर्जी दस्तावेज, मोबाइल चैट और क्रिप्टो लेन-देन के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराधियों का यह गिरोह बेहद संगठित तरीके से काम कर रहा था। यह न केवल लोगों की मेहनत की कमाई लूट रहा था, बल्कि सरकार को मिलने वाले टैक्स से भी वंचित कर रहा था। पुलिस लगातार इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लिंक, कॉल या लेन-देन में फंसने से पहले सावधानी बरतें।
बयान - पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार
3
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowAug 27, 2025 11:49:29Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग
जगदलपुर
मूसलाधार बारिश का असर केके रेललाइन में फिर हुआ यातायात प्रभावित, अरकु के पास पहाड़ का मलबा रेलवे ट्रेक पर गिरा, रेलवे ट्रेक हुआ क्षतिग्रस्त, भारी बारिश के चलते केके रेललाइन में कई जगहों पर रेलवे ट्रेक धसा, किरंदुल विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस को बुधवार के लिए किया गया रद्द, किरंदुल विशाखापट्टनम पैसेंजर 28 एवं 29 अगस्त तक अरकू तक ही चलेगी।
1
Report
PDPAWAN DURGAM
FollowAug 27, 2025 11:49:23Vijayapura, Karnataka:
बीजापुर ब्रेकिंग
इंद्रावती नदी में लगातार बढ़ रहा पानी, NH-163 मार्ग बंद, तारलागुड़ा इंद्रावती नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के चलते नेशनल हाइवे-163 पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। रामपुरम के पास हाइवे पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से आवागमन बाधित है। नगर सेना की टीम मौके पर तैनात है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
3
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 27, 2025 11:49:18Kanpur, Uttar Pradesh:
मानसिक रूप से महिला को चोर समझकर पीटा, वीडियो वायरल
कानपुर के चौबेपुर मे एक महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला और उसके तीन साथी को कुछ लोग हाथं बांधकर डंडे से पीट रहे है
दरअसल घटना मंगलवार देर रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के तमसाहा गांव के पास अंडर पास की है जहां एक महिला और उसके तीन साथियो को गांव के ही लोगों ने चोर समझ कर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया इस घटना का वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,पुलिस ने वीडियो संज्ञान में लेकर जांनकारी करी तो पता कि महिला मानसिक रूप से विछिप्त है इस मामले में एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया कि दोनों को चोर समझकर पकड़ लिया गया था पुलिस की पूछताछ में महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है जिसको कानपुर के जिला अस्पताल सीएमओ के पास भेजा गया है
बाइट:- कपिल देव सिंह, एडीसीपी पश्चिम
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 27, 2025 11:49:05Mathura, Uttar Pradesh:
बरसाना राधाष्टमी मेला 2025 की तैयारियां शुरू: 20 लाख श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान
मथुरा--बरसाना में राधाष्टमी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में उच्च स्तरीय बैठक हुई। एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ और मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक की अध्यक्षता की।
राधा अष्ठमी मेले में इस बार 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण पर विशेष चर्चा हुई। एडीजी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने आपदा प्रबंधन और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों पर जोर दिया। मेले के दौरान मेडिकल टीमें, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने यातायात व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और पार्किंग स्थलों के स्पष्ट चिन्हांकन के निर्देश दिए।
मेला क्षेत्र को कई जोन और सेक्टर में बांटा गया है। वरिष्ठ अधिकारियों की टीम इनकी निगरानी करेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राधा रानी के अभिषेक का लाइव स्ट्रीमिंग की योजना पर विचार चल रहा है। बैठक में स्थानीय प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ
0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowAug 27, 2025 11:48:52Mahoba, Uttar Pradesh:
PLACE-MAHOBA
REPORT-RAJENDRA TIWARI
DATE-27-08-2025
एंकर-बुंदेलखंड के महोबा जिले में ग्रेनाइड पत्थर मंडी में खनन माफियाओं द्वारा फर्जी रॉयल्टी का खेल लंबे समय से खेला जा रहा है जिससे विभाग को करोड़ो रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है । फर्जी रॉयल्टी के खिलाफ खनन व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर अपने ही कर्मचारी विन्दा दीन कुशवाहा,रॉयल्टी माफिया विजय सैनी सहित तीन- चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एक सप्ताह पूर्व भी खनन अधिकारी ने फर्जी पोर्टल बनाने बालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । फिलहाल व्यापारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है ।
वी/ओ- दरअसल पत्थर मंडी कबरई में पहाड़ो से खनन कर गिट्टी का कारोबार किया जाता है और पत्थर मंडी में खनन निकासी के सिंडीकेट बनाकर फर्जी रॉयल्टी का खेल खेला जा रहा है । जिससे राजस्व को करोड़ो रूपये का नुकसान हो रहा है । अभी एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने खनिज विभाग द्वारा अज्ञात खनन वेबसाइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । और अब खनन व्यापारी रामकिशोर ने पुलिस को तहरीर देकर अपने कर्मचारी बिंद्रा दीन कुशवाहा रॉयल्टी माफिया विजय सैनी सहित तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ कबरई थाना में मुकदमा दर्ज कराया है । शिकायतकर्ता रामकिशोर सिंह ने बताया कि हमारे मुनीम ने फर्जी गिरोह से पैसे लेकर मिलकर कुछ पेपरों का आदान-प्रदान किया है । जब इसकी जानकारी हमें प्राप्त हुई तो हमने इनमें से पूछताछ की तो उसने बताया कि हमने एक-दो बंडल विजय सैनी को दी है तो हमने कबरई थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई । इस समय बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा गिरोह सक्रिय है यह तो पुलिस की जांच में पता चल पाएगा ।
बाईट-रामकिशोर (शिकायतकर्ता)
वी/ओ- मामले को लेकर खनन अधिकारी आर बी सिंह ने बताया कि फर्जी पोर्टल बनाने बाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है । क्रेसर व्यवसाइयो द्वारा इस मामले का पता चला था जिस पर मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
बाईट-आर बी सिंह (ज्येठ खान अधिकारी)
0
Report