Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Latehar829206

लातेहार में बांध टूटने से किसानों का सपना हुआ चूर!

SGSANJEEV GIRI
Jul 18, 2025 07:02:25
Latehar, Jharkhand
एंकर :- लातेहार जिला में पिछले कई दिनों से हो रही वर्षा से वर्षों पहले लघु सिचाई विभाग से बनी बड़ी बांध टूट गया है जिससे लघु सिचाई विभाग बने बांध की गुणवता की पोल खोल दी है । ज्ञात हो कि लघु सिचाई विभाग से वर्षों पहले बालूमाथ प्रखंड के होलांग गांव में किसानो के लिए बांध बनाया गया था । जिससे यह बांध किसानो के लिए वरदान साबित हुई थी इस बांध की मरम्मती वर्ष 2008 में लाखो रुपये की लागत से कराया गया था । लेकिन से बांध के टूट जाने से लगभग आठ सौ एकड़ खेतो में पानी अब नही पहुँच पाएगा जो किसानो के लिए चिंता सता रही है ।वही किसान अपने खेतों में धान रोपने की तैयारी कर रहे थे वह भी अपने खेतो में धान नही रोप पाएंगे, । हालाकि किसानो ने बांध टूटने की जानकारी लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता को फ़ोन से जानकारी दी है । सूचना के बाद डीसी ने ने जांच टीम गठित की गई है टीम गठित कर स्थल का निरीक्षण किया गया जाँच टीम में लातेहार एसडीएम अजय रजक के नेतृत्व में बालूमाथ बीडीओ, अंचल अधिकारी, डीएसपी, और थाना प्रभारी बांध को टूटने से कैसे बचाया जाए इसको लेकर जाँच टीम ने मंथन किया । लेकिन बांध को टूटने से बचा नही सके, बांध टूटते ही किसानों ने धान की खेती की तैयारी कर रहे थे लेकिन बांध टूटते ही किसानों का भी सपना टूट गया । क्योंकि धान का बिचड़ा बह गया और खेतो में बालू भर गया, किसानों ने कहा कि बहुत सारे किसान कर्ज लेकर धान की बुआई की थी अब क्या होगा कैसे कर्ज भरूंगा कुछ समझ में नही आ रहा है । बांध के उपर में ग्रेड वन सड़क का भी निर्माण किया गया था यह सड़क चंदवा प्रखंड के किता ग्राम को जोड़ता है अब सबसे ज्यादा बड़का होलंग के किसानों को परेशनियों का सामना करना पड़ेगा आपातकालीन स्थिति में अस्पताल भी जाने के लिए सड़क नही है ग्रामीण बताते है कि हमलोग जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय, और अस्पताल भी नही जा पाएंगे, लातेहार एसडीएम अजय रजक ने कहा है कि टेंपरोरी सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवा दिया जाएगा और जो किसानों को फसल की नुक्सान हुआ है जांच करने के बाद मुआवजा दियाजएगा बाइट - महिला किसान, होलंग बाइट - महिला किसान, होलंग बाइट - बालेसर भुइया, किसान होलंग बाइट - रमेश भुईयां, किसान होलंग बाइट - अजय कुमार रजक अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार संजीव कुमार गिरी लातेहार
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top