Back
छतरपुर में संदिग्ध हालात में मिली 19 वर्षीय निशा प्रजापति की लाश!
Chhatarpur, Madhya Pradesh
एकंर -छतरपुर के खजुराहो के डायमंड होम स्टे के रूम नंबर 203 में 19 वर्षीय निशा प्रजापति का शव संदिग्ध हालत मे फांसी के फंदे पर मिला। निशा 30 जुलाई को अपने दोस्त विजय स्वामी प्रजापति के साथ होम स्टे में आई थी होटल संचालक के चाचा मोहन रजक ने बताया कि दोनों ने आईडी जमा कर रूम बुक किया था। निशा गुनौर क्षेत्र की और युवक अजगगढ़ क्षेत्र पन्ना जिले के निवासी है दोनों तीन रात होटल में रुके। गुरुवार शाम को विजय स्वामी खाना लेने की बात कहकर निकला और वापस नहीं लौटा।
रात करीब 12 बजे लड़की के भाई का होटल स्टाफ को फोन आया। उन्होंने आत्महत्या की सूचना दी। होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा स्वामी विजय का बड़ा भाई, जो बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, ने बताया कि निशा और विजय स्वामी लंबे समय से संपर्क में थे। दोनों बिना किसी को बताए यहां आए थे। घटना के बाद से स्वामी विजय फरार है। आगे उसने बताया निशा प्रजापति का कॉल मेरे भाई के नंबर पर आता था, एक दो बार हमने मोबाइल देखा तो फिर अपनी मम्मी से पूछा की लड़की कौन है, तो मम्मी ने बताया जिस रूम में स्वामी रहता था, उन्हीं की लड़की का फोन आता हैंपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। फिल हाल पुलिस अभी इस मामले मे कुछ नही बोल रही है पुलिस का कहना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा ।
बाईट-मोहन रजक -होटल संचालक
बाईट-राममिलन प्रजापति -फरार स्वामी विजय के भाई
बाईट-मृतिका के परिजन
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement