Back
गांव में पेड़ पर लटके मिले युवक-युवती के शव, क्या है सच?
Giridih, Jharkhand
एभीबी : जिले के पीरटांड़ के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के ग्राम कुंडको में एक पेड़ पर युवक और युवकों का शव झूलता मिला है। पेड़ पे शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. वहीं दोनों शवों को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीणों को पेड़ पर एक युवक और युवती का शव नजर आया। इसके बाद उन्होंने उसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ी और इस दौरान युवक का पहचान गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पचरुखी निवासी चंदोलाल हांसदा का 25 वर्षीय पुत्र इमामुल हांसदा के रूप में किया गया। वहीं युवती की पहचान हरलाडीह ओपी क्षेत्र के ग्राम कुंडको स्थित कुलखी टोला निवासी स्व. गोबिंद हांसदा की पुत्री रानी कुमारी के रूप में किया गया। बताया गया कि रानी कुमारी विवाहित थी और उनका मायके कुलखी टोला में है, जबकि ससुराल खेदवारा में है। बताया गया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना को लेकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के कारण किसी प्रकार का दबाव में आकर आत्महत्या किया है, जबकि पुलिस मामले को लेकर हत्या और आत्महत्या सहित विभिन्न दृष्टिकोण से घटना की जांच कर रही है।
बाईट : परिजन
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement