Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ramgarh829103

रामगढ़ में ट्रेलर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत

Jhulan Agrawal
Jul 04, 2025 15:06:07
Ramgarh Cantonment, Jharkhand
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0407ZBJ_RAM_DURGHATNA_R एंकर वीओ --रामगढ़ बोकारो मार्ग एन एच 23 गोला थाना इलाके के डिवीसी चौक के समीप ट्रेलर ने स्कूटी सवार को मारी टककर मौके पर ही ही स्कूटी सवार क़ी हुई मौत,मृतक युवक कौशल कुमार अपने घर का एक लौता पुत्र था। मृतक गोला थाना क्षेत्र के नकटीगढ़ा स्थित गोला नर्सिंग होम में कार्य करता था। गोला थाना क्षेत्र के रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग के दामोदर वैली कॉर्पोरेशन लिमिटेड डीवीसी चौक के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई‌।मृतक युवक पहचान हजारीबाग जिले के डाडी प्रखंड के डाडी होसिर (गिद्दी)गांव निवासी कौशल कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष पिता अमरलाल महतो के रुप में हुई है।मृतक गोला थाना के निकट नकटीगढ़ा स्थित गोला नर्सिंग होम में काम करता था और मोबाइल बनाने की बात कह कर अस्पताल से निकला था।इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही गैस लदा ट्रक वाहन ने उसे रौंद दिया।घटना में ट्रक का चक्का उसके माथे को बुरी तरह से कुचल दिया।जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।नर्सिंग होम के संचालक कमलेश कुमार महतो ने बताया कि मृतक एक माह पूर्व ही उसके यहां काम करने आया था।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव और ट्रक को कब्जे में लेकर थाना ले आई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार मृतक कौशल कुमार घर का इकलौता पुत्र था। सूत्रों ने बताया कि मृतक अपने घर में एक बहन का इकलौता भाई था,दो वर्ष पूर्व बहन की शादी हो गई है।उसके पिताजी गोमिया के धवैया में रहकर ग्रामीण चिकित्सक का काम करते हैं।और मृतक एक माह पूर्व ही गोला नर्सिंग होम में काम करने आया था। घटना की सुचना मिलने के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement