Back
आतंकवाद पीड़ित परिवारों को मिला न्याय, उपराज्यपाल ने बांटे नियुक्ति पत्र!
RVRajat Vohra
Jul 29, 2025 05:33:15
Jammu,
जम्मू में आज उपराज्यपाल ने आतंकवाद पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 80 पीड़ितों के निकटतम संबंधियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
INPUT:
1) SHOTS OF LG DISTRIBUTING APPOINTMENT LETTER TO VICTIMS
2) TT WITH VICTIMS WHO GOT APPOINTMENT LETTER
FEED INGESTED THROUGH TVU29
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक प्रत्येक आतंकवाद पीड़ित परिवार का पुनर्वास नहीं हो जाता। जिन परिवारों के प्रियजनों को आतंकियों ने बेरहमी से मार डाला, उन्होंने भयावह घटनाएं भी सुनाई और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों और उनके समर्थकों का पर्दाफाश किया। वही ज़ी न्यूज ने कईं परिवारों से बात की जिन्हें आज उपराज्यपाल द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इन पीड़ित परिवारों ने कहा कि हम कई सालों से इंसाफ की मांग कर रहे थे लेकिन आज तक हमें इंसाफ नहीं मिला आज हम जम्मू कश्मीर सरकार और उपराज्यपाल का शुक्रिया करते हैं जिनकी वजह से यह मुमकिन हुआ है।
Case study: Total 03
1) Rashap Singh s/o Baldev Singh, R/O Khorbani Tehsil Koteranka, Rajouri
मेरे पिता की गर्दन काट कर मंदिर में रख गए थे आतंकी.
राजौरी के कोटरंका के ख़ोरबानी गांव के रहने वाले रशपाल सिंह के पिता बलदेव सिंह की आतंकियों ने 90 के दशक में निर्मम हत्या कर दी थी. रशपाल ने बताया कि मेरे पिता एक मिस्त्री का का करते थे, वो एक दिन अपने घर से निकले लेकिन वापिस नहीं आए, काफी देर ढूंढने के बाद उनका शव बर्फ में दबा मिला लेकिन उनकी गर्दन नहीं थी, कुछ देर और ढूंढने के बाद पता चला कि आतंकियों ने उनकी गर्दन काट कर मंदिर में रख दी थी. ना सिर्फ मेरे पिता बल्कि उस दौर में हमारे इलाके में 60 से ज्यादा लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतारा था. ये एक बड़ा कारण बना था कि हमें वहां से पलायन करना पड़ा. लेकिन आज माहौल अलग है, आज करीबन 30 सालों बाद हमें इंसाफ मिला है. तीन दशक से हम दरबदर भटक रहे थे, कितनी सरकारें बदली लेकिन किसी ने हमारी सुध नहीं ली. लेकिन आज एक महीने एप्लीकेशन जमा करवाने के अंदर हमें न्युक्ति पत्र मिले हैं. आज मुझे लगता है कि इंसाफ हुआ है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमें ये दिन दिखलाया उनका हम शुक्रिया करते हैं.
2) Varun Singh Sumbria S/O Dimple Singh R/O Village Bhagwa, Tehsil Bhagwa, Kathua
सन 2006 में भगवा, कठुआ के रहने वाले वरुण सिंह के पिता डिंपल सिंह की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. वरुण ने बताया कि तब मेरी उमर 14 महीने थे और मेरी बहन भी छोटी थी. हम दर दर भटकते रहे लेकिन किसी सरकार ने हमारी पीड़ा नहीं सुनी. जम्मू कश्मीर में उन लोगों को नौकरियां दी गई थी, जो आतंकियों की मदद करते थे लेकिन हमें इंसाफ मिलने में 20 साल लग गए.
3) Sarfaraz Safdar s/o late sh. Safdar Ali R/O Duggan, Tehsil Bani, Kathua.
कठुआ का बनी इलाका 90 के दशक में आतंकियों का गढ़ माना जाता था. सन 1995 में यहीं के रहने वाले सफदर अली जो भारतीय सेना में कार्यरत थे उनकी आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग में मौत हो गई थी. सफदर अली के बेटे सरफराज सफदर इस समय एक साल के थे, घर में कोई कमाने वाला नहीं था, तब से लेकर आज तक जितने भी सरकारें आई किसी ने इनकी आवाज नहीं सुनी. लेकिन आज उप राजपाल मनोज सिन्हा द्वारा जब सरफराज सफदर को न्युक्ति पत्र दिया गया तो वो भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि आज हम इंसाफ मिला है.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष सहित ग्राम प्रधान ने दिघिया भटवारी सहकारी समिति के गोदाम निर्माण के लिए उपज
Bhatwari, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ सहित ग्राम प्रधान भटवारी राजेश कुमार व दिघिया दिनेश कुमार सिंह में उपजिलाधिकारी लालगंज संजीव कुमार यादव को पत्रक सौपकर दिघिया भटवारी सहकारी समिति के गोदाम निर्माण कार्य कराने की मांग किया है दिए गए पत्रक में बताया है की दिघिया भटवारी सहकारी समिति का कार्यालय कई वर्षो से हलिया ग्राम पंचायत में ब्लॉक रोड़ पर बना हुआ है जों जर्जर हो गया है जबकि गोदाम के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत भटवारी द्वारा प्रस्ताव बनाकर भूमि चिन्हित किया गया है
0
Report
Walipur, Bihar:
पुलिस की तत्परता से मोटरसाइकिल लूट कांड का हुआ उद्भेदन
बाईक एवं मोबाइल बरामद
रविवार के रात में हुये मोटरसाइकिल लूटकांड का न केवल उद्भेदन महज बारह घंटे में हुआ बल्कि लुटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल भी बरामद कर ली गई। आरक्षी अधीक्षक के नेतृत्व में की गई कार्रवाई का सार्थक परिणाम से जहां अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं वंहीआम आवाम ने राहत की सांस ली है। घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को शाम 3:30 बजे नवागत एसडीएम अंकित तिवारी ने पदभार ग्रहण कर लिया। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम तान्या सिंह के तबादला हो जाने के बाद अंकित तिवारी को शाहाबाद का एसडीएम बनाया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले एसडीएम अंकित तिवारी ने स्टाफ से परिचय किया और एक बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम अंकित तिवारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से सरकार की मंशा के अनुरूप और पारदर्शी कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
2
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 29, 2025 14:05:04Ujjain, Madhya Pradesh:
2-3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र लालबाई फूलबाई चौराहा के पास नगर निगम का बंद पड़े कांजी हाउस की दिवार गिर गई , नमन सिंह भदौरिया ने बताया कि दीवार गिरने से चपेट में एक कार व स्कूटी आ गई । जिसमे लाखो का नुकसान हुआ है। घटना मंगलवार 3बजे के लगभग की है। पूरी घटना समीप लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
बड़ा हादसा होने से टला।
4
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 29, 2025 14:04:55Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
माली समाज ने बहिष्कार के आरोप को बताया झूठा, एसपी से हस्तक्षेप की मांग
1
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 29, 2025 14:04:47Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली व जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली के नेतृत्व में माली समाज के कई सैकड़ों लोगों द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली ने बताया कि माली समाज द्वारा दिये गये ज्ञापन में कोटड़ी तहसील के भगवानपुरा निवासी सोहन लाल पुत्र नगजी राम माली द्वारा समाज के 24 प्रतिष्ठित व्यक्तियों के खिलाफ 1 जुलाई 2025 को मुकदमा संख्या 144/2025 कोटड़ी थाने में समाज बहिष्कृत का झूठा मुदकमा दर्ज करवाया और समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल किया, जिसके कारण आज कोटड़ी तहसील के आस-पास ग्रामीणों सहित कई सैकड़ों माली समाज के लोग कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर सोहन लाल माली के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। समाजजनो ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोहनलाल ने झूठा प्रकरण दर्ज करवा कर समाज की प्रतिष्ठा धूमिल की है, जिससे माली समाज के लोगों में जबरदस्त नाराजगी जताते हुए कड़े शब्दों में इस पूरे प्रकरण की निंदा की। ज्ञापन से पूर्व माली समाज के सभी लोग मुखर्जी उद्यान परिसर में एकत्रित होकर बैठक आयोजित की। इस पूरे प्रकरण को लेकर काफी गंभीर चर्चा की। तत्पश्चात् वहां से रैली निकाल कर नारे-बाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की। इस अवसर पर माली सैनी महासभा के प्रदेश सचिव हरनारायण माली, युवा महासभा जिलाध्यक्ष उदयलाल माली, जिला मंत्री मुरलीधर सैनी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बाइट - ओंकार माली, समाजजन
बाइट - ओंकार माली, समाजजन
3
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 29, 2025 14:04:39Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनू
पिलानी में उत्सव मैदान के सामने से युवक को गाड़ी में डाल कर ले गए कुछ लोग
अपहरण की जताई जा रही है आशंका
लाल रंग की HR नबंर की गाड़ी में डालकर लें गए युवक को
घटना का CCTV आया सामने
जिसमे लाल रंग की गाड़ी से कुछ युवक उतरकर एक युवक को पकड़ कर डालते हुए आ रहे हैं नज़र,
घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी
1
Report
SDShankar Dan
FollowJul 29, 2025 14:04:28Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
31 अगस्त को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का प्रस्तावित रामदेवरा दौरा......
एसपी ने रामदेवरा पहुंच कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा.....
रामदेवरा, जैसलमेर
जैसलमेर के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने मंगलवार को रामदेवरा का दौरा किया और 31 जुलाई को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमी दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एसपी अभिषेक शिवहरे मंगलवार को रामदेवरा पहुंचे लोक देवता बाबा रामदेव की समाधी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
इस दौरान एसपी को मुख्यपूजारी ने विधिवत् पूजा अर्चना करवाई। इस दौरान एसपी ने बाबा रामदेव समाधी समिति सदस्यों से मुलाकात कर दर्शनों की व्यवस्था की जानकारी ली। एसपी ने श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रवेश और निकासी की जानकारी भी ली। इस दौरान एसपी को पोकरण डिप्टी भवानीसिंह ने आगमी भादवा मेले को लेकर पुलिस व्यस्थाओं की और जाब्ते की जानकारी एसपी को दी। एसपी ने मुख्य समाधी परिसर और रामसरोवर तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने मुख्यमंत्री के रामदेव समाधी के दर्शनों और रास्ते की जानकारी के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रामदेवरा में इस वर्ष भादवा मेला 2025 के समय आयोजित होने वाले नेत्र महाकुंभ उपचार शिविर के लिए 31 जुलाई को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रामदेवरा आने की संभावना है। वे इस नेत्र महाकुंभ शिविर का विधिवत रूप से शुभारम्भ भी करेंगे..... मुख्यमंत्री भजन लाल 1 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित होने वाले नेत्र महाकुंभ शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान रामदेवरा थानेदार शंकरलाल भी मौजूद रहे।
2
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 29, 2025 14:04:22Raigarh, Chhattisgarh:
*रायगढ़ ब्रेकिंग*
रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र में मिले बड़े मांसाहारी जानवर के पंजे के निशान,
धरमजयगढ़ वन मंडल के खर्रा गांव के माया पहाड़ी में वन्यजीव कर रहा विचरण ,
खर्रा गांव सहित आसपास के ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को कुछ दिन पहले छोड़ा है पहाड़ में
बाघ और मवेशियों में हुई आमना-सामना तो कई मवेशियों की हो सकती हैं नुकसान
बाघ की दस्तक से अब ग्रामीणों में बढी चिंता
वन विभाग ने गांव में कराई मुनादी जंगल की ओर न जाने लोगों को दी नसीहत
धरमजयगढ़ के डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने कहा बाघ या तेंदुआ हो सकता है,
जंगल में पंजे के निशान को जांच के लिए भेजा गया लैबोरेट्री,
कोरबा जिले से नोवा नेचर संस्था के हाईटेक के कैमरे मंगाएंगे गए हैं निगरानी के बाद ही हो पाएगी पुस्टि
4
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 29, 2025 14:04:14Jalore, Rajasthan:
#Jalore : आहोर जवाई नदी में डूबने से एक युवक की हुई मौत
आहोर जवाई नदी में डूबने से युवक की हुई मौत एसडीआरएफ टीम ने युवक के शव को निकाला बाहर, मृतक नरेश कुमार मेघवाल दयालपुरा का बताया जा रहा है निवासी, सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंची मौके पर, फिलहाल घटना की जांच में जुटी पुलिस, आहोर थाना क्षेत्र के गुडा बालोतान के पास जवाई नदी की घटना।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 29, 2025 14:04:04Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर में एक युवक ने अपनी ASI पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस में चल रही पुलिस जनसुनवाई में शिकायत की है। युवक की पत्नी ग्वालियर में SAF की 14 वीं बटालियन में ASI के पद पर तैनात है। युवक का आरोप है कि साल भर से पत्नी उसे घर जमाई की तरह घर में कैद कर रख रही है। वो किसी तरह वह भाग कर अपने घर पहुंच गया तो अब पत्नी उसको झूंठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रही है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित युवक की शिकायत के बाद उसे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वीओ- दरअसल ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र रचना नगर में रहने वाले संजीव कुमार ने ग्वालियर एसपी ऑफिस पुलिस जनसुनवाई में पहुच कर अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। संजीव ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 को उसकी शादी मुरार निवासी नीलम भटनागर के साथ हुई थी। उसकी पत्नी नीलम ग्वालियर की 14 वीं बटालियन में ASI के पद पर तैनात है। शादी के बाद उनके घर एक बेटा हुआ। संजीव के मुताबिक उसकी पत्नी सिर्फ 8 दिन ससुराल में रही उसके बाद फिर वह अपने मुरार स्थित घर में रहने लगी थी। पत्नी ने उसे भी अपने साथ ही घर जमाई के तौर पर रखना शुरू कर दिया। जब कभी भी वह अपने माता-पिता से मिलने के लिए जाता है तो पत्नी जमकर बवाल करती है। यहां तक की उसके साथ गाली गलौज और परिवार के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती है। जब उसने इस बात का विरोध किया तो ASI पत्नी और उसके दो भाइयों ने उसे मारने की धमकियां दी। पति संजीव का कहना है कि इस साल मार्च में झगड़ा ज्यादा बड़ा तो परिवार वालों ने थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन सुलह समझौता होने के बाद पत्नी के घर ही रहने लगा, लेकिन पत्नी उसे परिवार से मिलने पर प्रताड़ित करती है। कोई फोन पर उसे और उसके परिवार वालों को गाली गलौज कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती है। अब उसकी पत्नी और उसके भाई उसे झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहे हैं। आखिर में प्रताड़ित होकर संजीव अपनी पत्नी के घर से भाग आया। संजीव ने ASI पत्नी की ऑडियो रिकॉर्डिंग और कुछ CCTV, वीडियो के साथ पुलिस से शिकायत की है। CCTV में कुछ लोग संजीव के से जाते हुए दिखाई दे रहे है उसका कहना है। वह उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट कर के जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब संजीव का कहना हैं। कि वह अब इतना प्रताड़ित हो गया हैं। कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो वह खुद ही मर जाएगा। वही संजीव के आवेदन पर पुलिस अधिकारियों ने गोला का मंदिर थाना पुलिस को मामले जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बाइट- संजीव कुमार,शिकायतकर्ता युवक
बाइट- कृष्णपाल सिंह,सीएसपी, ग्वालियर
0
Report
DVDavit Verma
FollowJul 29, 2025 14:03:49Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 29, 2025 14:03:09Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर में प्रॉपर्टी और पुश्तैनी जेवरात को लेकर भाई बहन के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद के दौरान भांजे ने अपनी मां के साथ मिलकर लोहे की रॉड से मामा मामी पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें बचाने आई तो उनकी बेटी को उसे भी घायल कर दिया। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में मामले को रफा-दफा कर दिया है। जिसकी फरियाद लेकर घायल लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे। जहां पुलिस ने मामले की जांच और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वीओ- दरअसल ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक एम्बुलेंस ने सायरन बजाते हुए मुख्यालय में प्रवेश किया। जिसे देखते ही सब हक्के बक्के रह गए। एम्बुलेंस का जब दरवाजा खुला तो उसमें 3 लोग मौजूद थे जो की बुरी तरह से घायल थे जिनसे बात करने पता चला कि जनकगंज थाना क्षेत्र के तारागंज इलाके में मुकेश बाथम अपने परिवार के साथ रहते हैं मुकेश की बेटी गुंजन ने बताया कि उनकी बुआ कृष्ण माझी और उसका बेटा चंदन मांझी भी उनके मकान में रहते है। कल रात चंदन मांझी ने उनके परिवार के साथ प्रॉपर्टी को लेकर लोहे की रॉड से जमकर मारपीट की। जिसमें उनकी बुआ भी शामिल थी। इस मारपीट में उसे, उसकी मां और पिता को गंभीर चोटें आईं हैं। लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर रफा दफा कर दिया। वहीं एम्बुलेंस में मौजूद मुकेश ने बताया कि उनका उनकी बहन कृष्णा मांझी से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। मुकेश का कहना है कि बहन कृष्णा ने अपनी मां के जरिए जो मकान मुकेश ने बनवाया था उस पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा उसकी पत्नी के जेवरात भी कृष्णा ने अपने कब्जे में कर रखे हैं। जिन्हें वापस मांगने पर कृष्णा और उसके बेटे चंदन ने मुकेश और उसके परिवार के साथ जमकर विवाद किया और फिर उन्हें इतना मारा कि उनके और उनकी पत्नी और उनकी बेटियों को गंभीर चोटें भी आईं हैं। इस बात की शिकायत जब पुलिस से की तो पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर शिकायत से पल्ला झाड़ लिया है। इस मामले को लेकर एएसपी कृष्ण लालचंदानी का कहना है कि फिलहाल प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं। उसके अनुसार करवाई की गई है। मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद और जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई।
बाइट- गुंजन -घायल पीड़ित की बेटी
बाइट- कृष्ण लालचंदानी -ASP ग्वालियर
0
Report
PSPramod Sinha
FollowJul 29, 2025 14:02:52Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर..
खंडवा इंदौर फोरलेन रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल है। घटना रोसिया गांव के पास हुई। स्थानीय राहगीरों द्वारा बताया गया कि रांग साइड से आ रही बोलेरो गाड़ी ने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी। टक्कर के बाद तुरंत बोलेरो टवेरा कार से टकरा गई । इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के पिता पुत्र और 14 वर्षीय पोते की मौत हो गई घटना में तीन अन्य लोग भी घायल है।
वी ओ, खंडवा इंदौर फोरलेन पर शाम लगभग 5:00 बजे यह हादसा हुआ। इस हादसे में चिंचगोहन गांव निवासी परिवार के तीन सदस्य बाइक पर जा रहे थे। इसमें दादा, पिता और पोता तीनों सवार थे। विनोद और उसके पिता की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि विनोद का बेटा अंशु घायल हुआ था जिसे जिला अस्पताल लाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनका इलाज जारी है।
बाइट, राहुल वर्मा, 108 एंबुलेंस वर्कर
बाइट,डॉ मिनल सोलंकी ड्यूटी डॉक्टर
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 29, 2025 14:02:42Balrampur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग
बलरामपुर में दिखा रफ्तार का कहर
रामानुजगंज से वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी की हुई मौत
पति की मौके पर हुई मौत तो पत्नी ने इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते मे तोड़ा दम
मृतक मोटरसाइकिल सवार को ट्रक चालक ने लापरवाही करते हुए करीब 500 मीटर तक घसीटा
ट्रक के बोनट में फस गया था मृतक
घटना के बाद ट्रक चालक ने पुलिस चौकी आकर किया सरेंडर
विजय नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मेघुली गांव के पास हुआ हादसा
0
Report