Back
जमशेदपुर में बारिश के बीच सांपों का आतंक, क्या है सच्चाई?
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 02, 2025 07:30:21
Jamshedpur, Jharkhand
जमशेदपुर शहर मे फिलहाल बारिश रुक रुक कर हो रही है, वंही जमशेदपुर से सटे सराइकेला जिला के कपाली के अली नगर मे नारकीय जीवन जीने के लोग बेवस है, अभी भी इलाके मे जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, पुरे अली नगर मे सड़कों और घरों मे भी पानी घुसा हुआ है, इतना ही नहीं बल्कि हर घर मे सांप भो निकल रहा है, सांप को लोग अपने हाथों से पकड़ कर दिखा रहें है, हालांकि यह सांप जहरीला नहीं है अजगर का बच्चा है, मगर सानों निकलने से लोगों और बच्चों मे डर का माहौल भी है, वंही सड़कों पर पनो रहने के कारण कई बार सड़क दुर्घटना भी हो रहा है, वंही कपाली नगर निगम की पोल खुलती दिखाई डे रहा है।
बाईट बाईट
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 16, 2025 10:32:31Sikar, Rajasthan:
सीकर
स्मार्ट मीटर के विरोध में विद्युत विभाग पर लोगों का विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा मांगों का ज्ञापन,
प्रदर्शनकारी बोले अगर जरूरत पड़ी तो सीकर भी करवा सकते हैं बंद, लेकिन किसी भी हालत में नहीं लगने देंगे स्मार्ट मीटर
एंकर.....
सीकर में स्मार्ट मीटर लगाने का लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सीकर के दो नंबर डिस्पेंसरी के पास स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य गांव और शहरी क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग रखी गई। वहीं प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य पर रोक नहीं लगने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अब्दुल कय्यूम कुरैशी ने कहा कि सीकर शहर के अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर शहर के अलग-अलग वार्ड और मोहल्ले से आए लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध के आंदोलन का आगाज आज सीकर से शुरू हुआ है, अब आंदोलन की आग धीरे धीरे पूरे राजस्थान में फैलेगी। उन्होंने कहा कि हम किसी की कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे क्योंकि स्मार्ट मीटर से आमजन को काफी नुकसान है। स्मार्ट मीटर से आम जनता की जेब पर भी काफी असर पड़ेगा। अगर जरूरत पड़ी तो सांसद कॉमरेड अमराराम के नेतृत्व में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अपने गठबंधन की सभी पार्टियों के साथ मिलकर सीकर बंद भी करवा सकती है। लेकिन सीकर जिले में स्मार्ट मीटर किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे। धोद के पूर्व विधायक एवं माकपा नेता पेमाराम ने कहा कि हमारा आंदोलन स्मार्ट मीटर को लेकर है स्मार्ट मीटर सिर्फ और सिर्फ लूट का अड्डा है, स्मार्ट मीटर कोई बिजली पैदा करने वाली संस्था नहीं है। स्मार्ट मीटर से ना तो बिजली पैदा होगी और ना ही बिजली बढ़िया आएगी। उन्होंने कहा कि आपने अगर दो बल्ब कनेक्शन ले रखा और आपने तीसरा बल्ब अपने जला लिया तो आपके घर की बिजली तक गुल हो जाएगी। इसके साथ ही बिजली का एडवांस में पैसा जमा करवाना पड़ेगा और स्मार्ट मीटर की कीमत भी उपभोक्ताओं को चुकानी पड़ेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए गए तो जनता की आवाज पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा और किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर लगाने नहीं दिया जाएगा। पूर्व विधायक पेमाराम ने कहा कि आगामी 26 जुलाई को पूरे राजस्थान के अलग-अलग देशों के लोगों को सीकर में आमंत्रित किया गया है और यहीं से गांव-गांव, ढाणी ढाणी तक आमजन को जागरूक करने के लिए जन जागरण जत्था निकाला जाएगा।
बाइट - पेमाराम
पूर्व विधायक, धोद।
0
Share
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 16, 2025 10:32:17Patna, Bihar:
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार पुलिस ने अब पुलिसकर्मियों के हाथ से पुराने थ्री-नॉट-थ्री राइफल हटाने का फैसला लिया है . अब आपको बिहार पुलिस के जवानो के पास पुराने थ्री-नॉट-थ्री राइफल की जगह नए इंसास राइफल और छोटे हथियार में पिस्टल देने का फैसला किया है . बिहार पुलिस के प्रोविजन एडीजी अजिताभ कुमार ने बताया की बिहार पुलिस के पुरानी थ्री-नॉट-थ्री राइफल अब पूरी तरह हाटाय जायेंगे.
बिहार में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों को छोटे और अत्याधुनिक ऑटोमेटिक हथियार देने का निर्णय लिया है . पुलिस आधुनिकीकरण के तहत एके-47 और एके-203 , इंसास जैसे हथियार शामिल किए गए हैं. साथ ही लॉ एंड आर्डर की सिचुएशन जहां खराब हो वहाँ के लिए पुलिसकर्मियों को पिस्टल दिया जाएगा ताकि उनके हाथ भारी हथियार की वजह से इंगेज ना हो उनके हाथ खुले हों और वे अपराध पर नियंत्रण आसानी से कर सकें . इसके लिए नए सिपाहियों को प्रशिक्षण देने की विशेष व्यवस्था भी कराई जा रही है . बिहार पुलिस का यह फैसला पुलिस की नकारात्मक छवि को सुधारने के लिए लिया गया है.
बिहार पुलिस के इन चार जवानो को देखिये . इनके हाथों में कार्वाइन , इंसास के साथ अभी भी पुराने थ्री-नॉट-थ्री राइफल मौजूद हैं . जबकि अपराधियों के पास अब AK 47 और AK 56 जैसे हथियार आ गए हैं ऐसे में पुराने थ्री-नॉट-थ्री से अपराधियों का मुकाबला आसान नहीं है . इन सिपाहियों को अत्याधुनिक के साथ पुराने थ्री-नॉट-थ्री राइफल होने से अपराधियों के बीच खाकी का खौफ नहीं होता . अपराधी जब इन सिपाहियों के हाथ में अत्याधुनिक हथियार देखता है तो वह इनकाउन्टर से भागता है . लेकिन सिपाहियों के हाथ पुराने थ्री-नॉट-थ्री देखकर अपराधी पुलिस से लोहा लेने को तैयार हो जाते हैं .
WT प्रशांत झा
पटना में तैनात इन सिपाहियों से जब पूछा गया की अत्याधुनिक इंसास के सामने पुराने थ्री-नॉट-थ्री कितना कारगर है तो देखिये चार में तीन सिपाही अत्याधुनिक पर जोर देते हैं जबकि पुराने थ्री-नॉट-थ्री रखने वाले सिपाही की दलील है की यह राइफल हाथी है जिसकी मारक क्षमता 1700 मीटर है . लेकिन पुराने थ्री-नॉट-थ्री के साथ सबसे बड़ी समस्या अपराधियों से लोहा लेने में आती है क्योंकि पुराने थ्री-नॉट-थ्री में सेल्फ लोडिंग नहीं है जबकि इंसास जैसे राइफल में एक बार ही ट्रिगर दबाना होता है .
BYTE पुलिस के सिपाही
दरअसल , बिहार में थ्री नॉट थ्री राइफल को 2005 में नीतीश कुमार के सत्ता में आते ही चरणबद्ध तरीके से बदलने की शुरुआत हो गई थी. अब तो अंग्रेजों के जमाने की इन राइफलों को होमगार्ड के बेड़े से भी हटाने का फैसला ले लिया गया है . सिपाहियों के कंधे पर टंगी लंबी थ्री नॉट थ्री राइफल की जगह पहले एसएलआर 7.62 एमएम राइफल ने ले ली और अब पुलिस मुख्यालय इंसास , AK 47 के साथ ही छोटे अत्याधुनिक पिस्टल व अन्य ऑटोमैटिक हथियार पुलिस कर्मियों को उपलब्ध करा रही है . एडीजी अजिताभ कुमार के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र समेत जिन थोड़े-बहुत जगहों पर थ्री नाट थ्री राइफल प्रचलन थी उन्हें भी धीरे-धीरे हटाने की योजना पर काम चल रहा है. इसका उद्देश्य पुलिस आधुनिकीकरण तो है ही, जनता के बीच पुलिस की बेहतर छवि भी पेश करना है.
अपर पुलिस महानिदेशक प्रोविजनिंग अजिताभ कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस को सेमी ऑटोमैटिक हथियार उपलब्ध कराने के साथ ही अब बड़ी संख्या में ऑटोमैटिक हथियार उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिनमे एके-47, ब्लाक पिस्टल, 7.62 एमएम असाल्ट राइफल, 7.62 एसएलआर राइफल, 5.66 एमएम इंसास और 9 एमएम आटो पिस्टल जैसे अत्याधुनिक शस्त्र शामिल हैं.
BYTE अजिताभ कुमार ADG प्रोविजनिंग
बहरहाल , बिहार पुलिस अब अपराधियों से लोहा लेने के लिए पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक हथियार दे रही है ताकि पुलिस कर्मियों का अपराध के खिलाफ मनोबल उंचा रहे और जनता के बीच पुलिस हथियारों का कम से कम प्रदर्शन और इस्तेमाल हो यह नीति लागू कर रही है . इसी वजह से पुलिस को गश्ती और विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए छोटे और अत्याधुनिक हथियार देने का निर्णय लिया गया है .
0
Share
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 16, 2025 10:31:56Ganderbal, :
Anantnag, July 16:
In a sharp critique of the Jammu and Kashmir National Conference (JKNC) , People''''s Democratic Party (PDP) accused the ruling dispensation of failing to address the growing concerns of the people. The remarks were made during a workers'''' convention of the Anantnag Central constituency held at Town Hall Anantnag.
Speaking to the media , PDP Chief Spokesperson Dr. Mehboob Baig questioned the role and relevance of the current government, alleging that it has become a "puppet in the hands of the Lieutenant Governor."
“When the Chief Minister himself is not allowed to move freely and is absent from the union Territory even on a significant date like July 13, how can he be expected to address the pressing needs of the people?” Dr. Baig asked.
He also criticized the limited powers of elected MLAs, claiming they are unable to address or resolve public grievances due to a highly centralized power structure.
Taking a swipe at the National Conference, Dr. Baig remarked, “JKNC is no longer a people’s movement but merely a political party that has lost touch with ground realities.”
The convention witnessed the participation of all senior PDP leaders from the Anantnag Central constituency, who reiterated the party’s commitment to fighting for the rights and dignity of the people of Jammu and Kashmir.
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 16, 2025 10:31:39Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614
भिवाड़ी में लगातार हो रही बारिश और जलभराव की स्थिति को लेकर भिवाड़ी नगरपरिषद ने पड़ोसी राज्य हरियाणा के एक खेत से आ रहे पानी को रोकने के लिए उस नाले के पास मिट्टी का बांध बना दिया, लेकिन जैसे ही खेत मालिक के परिवार को पता चला तो हरियाणा की सिर्फ एक महिला और एक युवती ने आकर खुद उस मिट्टी के बांध को खोल दिया जिससे नालों का पानी दुबारा सड़को पर बहने लगा। जब इसकी जानकारी भिवाड़ी नगरपरिषद को लगी तो काफी तादाद में अधिकारी मौके पर पहुंचे और बांध हटा रही दोनों महिलाओं को मना किया, स्थिति को देखते हुए मौके पर भिवाड़ी पुलिस को बुलाया गया, काफी अधिकारियों और पुलिस के बीच हरियाणा की दोनों महिलाएं उस बांध का विरोध करने लगी, युवती ने बताया कि पिछले दो साल से उनके उपजाऊ खेत में राजस्थान का पानी भरा हुआ है, अब ना तो उस खेत में वो कोई पैदावार कर सकती है, जिससे उनके सामने पैदावार जमीन अब बंजर बनने लगी है, वही मौके और पहुंची महिला कांस्टेबल ने दोनों महिलाओं को समझाकर दुबारा उसी जगह मिट्टी का बांध बना दिया।
बाइट. पूजा युवती।
3
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 16, 2025 10:31:27Chittorgarh, Rajasthan:
एंकर-चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्थित बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड का सीमेंट प्लांट एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार कंपनी ने मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर लग रहे निराधार आरोपों का मजबूती से जवाब दिया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह न सिर्फ पर्यावरण मानकों का पालन करती है, बल्कि स्थानीय विकास, रोजगार और सामाजिक उत्थान में भी अहम भूमिका निभा रही है।
वीओ-
चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में स्थित बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड का सीमेंट प्लांट बीते कई दशकों से मेवाड़ की शान रहा है। हाल ही में इस प्रतिष्ठित इकाई को लेकर कुछ भ्रामक और निराधार आरोप सामने आए हैं, जिन्हें कंपनी ने पूरी पारदर्शिता और तथ्यों के साथ खारिज किया है। कंपनी का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम खनन मानकों का पालन करते हुए, सुरक्षा और पर्यावरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। चित्तौड़गढ़ किले और आसपास की विरासत संरचनाओं पर खनन का कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है, इस विषय में सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त विशेषज्ञों की दस से अधिक रिपोर्टें भी यही पुष्टि करती हैं। बिडरला कॉर्पोरेशन का स्थानीय समुदायों से जुड़ाव गहरा है। सीएसआर कार्यक्रमों के जरिए कंपनी 30 गांवों में 30,000 से अधिक महिलाओं और जरूरतमंदों को लाभ दे रही है। बिरला शिक्षा केंद्र जैसे संस्थानों से निकले छात्र न सिर्फ जिले बल्कि राज्य का भी नाम रोशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने चित्तौड़गढ़ में 90 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना की है, जिससे हजारों ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। कंपनी का मानना है कि कुछ स्वार्थी तत्व इसके संचालन में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिरला ग्रुप "Heart and Strength" के अपने आदर्श वाक्य के साथ, चित्तौड़गढ़ के विकास और हज़ारों परिवारों की आजीविका के लिए प्रतिबद्ध है। जहां एक ओर कुछ लोग इस प्रतिष्ठित इकाई पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं कंपनी ने न केवल इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है, बल्कि अपने सामाजिक और आर्थिक योगदान की एक मजबूत मिसाल भी पेश की है। बिरला ग्रुप चित्तौड़गढ़ के लोगों के साथ खड़ा है — विकास के साथ, विश्वास के साथ।
जी मीडिया ब्यूरों, चित्तौड़गढ़
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 16, 2025 10:31:08Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
एंकर
झुंझुनूं के तीजोवाला बांध क्षेत्र में अज्ञात हिंसक जंगली जानवर ने आतंक मचाया। पशुपालक केशर देव सैनी के बाड़े में घुसकर जानवर ने हमला कर दिया, जिससे तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बकरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जो क्षेत्र में पगमार्क और अन्य सुरागों के आधार पर जानवर की पहचान करने में जुटी है।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 16, 2025 10:30:59Madhubani, Bihar:
1607 ZBJ MDB GIRL R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान लगातार तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते रहे हैं।
ताजा मामला मधुबनी जिला के जयनगर थाना अंतर्गत जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन का है।SSB कमला चौकी के जवानों ने शक के आधार पर लड़की और संदिग्ध युवक से पूछताछ किया और संदेह होने पर नेपाली युवक को हिरासत में ले लिया। नेपाली तस्कर की पहचान अनुरूप मांझी के तौर में हुई है। नेपाली नागरिक तस्कर एक झारखंड की नाबालिक 14 वर्ष की आदिवासी लड़की को बहलाकर फुसलाकर नेपाल ले जाने के फिराक में था। हालांकि एसएसबी की चौकसी ने एक बार फिर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। एसएसबी के जवानों ने नेपाली तस्कर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए जयनगर थाना को सौंप दिया है। वहीं लड़की के परिजन को सूचना देते हुए नाबालिक लड़की को मधुबनी बालिका गृह भेज दिया है। बहरहाल पुलिस नेपाली नागरिक तस्कर से पूछताछ कर मानव तस्कर के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 16, 2025 10:17:06Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में एक ऐसा गांव जहां जाने के लिए गांव के लोगो को काफी जद्दोजहद करना पड़ता है खासकर वर्षात के दिनो में। गांव और इस टोले के लोगो को इस तालाबनुमा कच्चे सड़क से होकर जाना पड़ता है तब जाकर वो अपने गांव से मुख्य सड़क तक पहुंच पता है। चास प्रखंड के कलापत्थर पंचायत के ये गोमदीडीह गांव का पिपराबेड़ा टोला है जो बोकारो मुख्यालय से महज 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन यहां तक जाने के लिए आपको पानी के जलजमाव और कच्ची पगडंडी से होकर गुजरना पड़ेगा। पंचायत के मुखिया के साथ साथ ग्रामीणों का कहना है देश के आजादी के 75 वर्ष बीत जाने बाद भी ये हाल है जब पंचायत और इस टोले के लोगो को अस्पताल और स्कूल जाने के लिए इस तालाब नुमा रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों और मुखिया का कहना है की बरसात के दिनो मे तो बच्चे स्कूल जाना बंद कर देते है और गांव और इस टोले के लोग घरों में ही कैद होकर रह जाते है। अगर कोई बीमार पड़े और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़े तो उसे खटिया में लादकर ले जाना पड़ता है। मुखिया दिनेश कुमार रजक ने कहा की इसकी जानकारी बोकारो उपायुक्त को दी गई जहां मौके पर अधिकारी पहुंचे और जल्द सड़क बनाने का आश्वासन दिया गया। वही ग्रामीणों का कहना है की बहुत ही कष्ट उठाना पड़ता है खासकर बरसात के दिनो मे। पानी का जलजमाव और रास्ते का न बनने के चलते इस पंचायत, गांव और इस टोले के लोगों के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वही मौके पर पहुंचे उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने कहा कि बरसात के दिनों में गांव मुख्यालय से पूरी तरह से कट जाता है क्योंकि इस गांव में आने-जाने के लिए सड़क नहीं जहां पूरी तरीके से पानी भरा जा रहा है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम लोग देखने आए हैं और जल्दी इसका समाधान किया जाएगा।
बाइट -- दिनेश कुमार रजक मुखिया काला पत्थर पंचायत बोकारो।
बाइट-- ग्रामीण महिला
बाइट -- शताब्दी मजूमदार, उप विकास आयुक्त बोकारो
14
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 16, 2025 10:16:56Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर। देवघर आस्था समर्पण की नगरी है और बाबा बैद्यनाथ मनोकामना लिंग है बाबा बैद्यनाथ से मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होती है यही वजह है कि बाबा बैद्यनाथ को रिझाने और अनूठे तरीके से कई कांवरिया बाबा मंदिर पहुंचने हैं और बाबा पर जलार्पण करते हैं हम आज आपको एक ऐसे कावड़िया की कहानी सुना रहे हैं जो बेटी के लिए कमर में रस्सी बांध डोली लिए हाथ और पर से यानी बच्चों की तरह लुढ़कते हुए 108 किलोमीटर की दूरी तय किया है यह है, मुजफ्फरपुर के मिथिलेश कुमार उनके घर में बेटी की किलकारी नहीं गूंजी थी उनके चार भाई हैं और चारों भाई को पुत्र ही प्राप्त थे उन्होंने बाबा बैजनाथ से कामना की की सभी भाइयों को बेटी हो और बाबा बैद्यनाथ ने उनकी सुनी उनके छोटे भाई को एक बेटी हुई अपने दिए गए वचन के अनुसार इन्होंने डोली में बच्ची की फोटो क्योंकि बच्ची काफी छोटी है और इन्होंने बताया कि अगर बाबा बैद्यनाथ ने उनकी मनोकामना पूर्ण की है तो अपने वचन के अनुसार यह डोली लेकर जाएंगे इसलिए बच्ची की फोटो को लेकर ही कंधों पर रस्सी बांध उसे डोली को खींचते हुए बाबा बैद्यनाथ की ओर बढ़ जा रहे हैं उन्होंने बताया कि बाबा बैद्यनाथ हर मनोकामना पूर्ण करते हैं और आज के समय बेटी के लिए उनसे मनोकामना की थी बाबा बैद्यनाथ ने वह पूरा किया और इनके घर बेटी की किलकारी गूंजी.
बाइट : मिथलेश कुमार, कावरिया
कांवरिया पथ से जानकारी दे रहे जी मीडिया संवाददाता विकास।
7
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 16, 2025 10:16:24Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
6 दिनों तक रौद्र रूप दिखाने के बाद घटने लगा गंगा और यमुना का जलस्तर,
बीते 5 घंटे में 12 सेंटीमीटर घटा है दोनों नदियों का जलस्तर,
दोनों नदियों के जलस्तर घटने से तटवर्ती इलाकों के लिए राहत की ख़बर,
लेटे हनुमान जी को स्नान कराके गंगा जी भी हुईं वापस,
हनुमान मंदिर परिसर से बाहर जा चुका है गंगा का जल,
कल दोपहर करीब 2.30 बजे मां गंगा ने हनुमान जी को जलाभिषेक कराया था,
करीब 18 घंटे बाद गंगा जी ने हनुमान मंदिर परिसर से वापस हुईं हैं,
हनुमान मंदिर में साफ सफाई का दौर चल रहा है,
कल सुबह मंगला आरती के बाद हनुमान मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जा सकते हैं।
वॉक थ्रू...
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 16, 2025 10:15:52Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर डिंडोरी में मुड़की गांव के पास रोरा नाला में उफनती नदी को पार करते समय बाइक सवार बाइक समेत बह गया,,गनीमत रही कि बाइक सवार युवक तैरकरकिसी तरह वापस आ गया लेकिन वाहन चालक नाले में उफान के वावजूद लापरवाही बरत रहे हैं,, लोग जान जोखिम में डालकर उफानाये नदी नालों को पार कर रहे है।ये लापरवाही उनकी जान पर भारी भी पड़ सकती है।
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 16, 2025 10:15:44Agra, Uttar Pradesh:
16 जुलाई आगरा
स्लग
ऑपरेश कोडब्रेक
बदलते दौर में अपराध का तरीका भी बदल गया है अब अपराधी डिजिटल तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे है,ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने को अब आगरा पुलिस ऑपरेशन ने कोड ब्रेक शुरू किया है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जा सका
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
एंकर/वियो
साइबर अपराधों को लेकर लगातार आगरा पुलिस कार्यवाही में जुटी है लेकिन शातिर साइबर फ्रॉड आए दिन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है,ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने को आगरा पुलिस ने ऑपरेशन कोडब्रेक शुरू किया है इसमें पुलिस कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक अब ट्रेनिंग ले रहे है,पहले फेज में 40 लोगों शामिल है जिसमें खुद डीसीपी सिटी,डीसीपी वेस्ट,डीसीपी ईस्ट के साथ एडिशनल डीसीपी भी ऑनलाइन क्लास ले रहे है,ये सभी लखनऊ की यूपीएसआई यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन क्लास ले रहे है
इतना ही नहीं डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि अब साइबर अपराध को लेकर पुलिस कमिश्नर भी गंभीर है और नई व्यवस्था के तहत अब उन्हीं थाना प्रभारियों को थाने का चार्ज मिलेगा जो साइबर की जानकारी रखते होंगे साथ ही जो पहले से तैनात है उन्हें एक हफ्ते का समय ट्रेनिंग के लिए दिया गया है
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस ऑपरेशन के बाद अब तक 5 लोगों पर कार्यवाही हो चुकी है जबकि 14 को चिन्हित किया गया है,उन्होंने ये भी बताया कि फर्जी सिम बेचने वालों के साथ मोबाइल के आई ई एम आई नंबर को ट्रेस भी किए जा रहे है,कुछ मामलों में टीम हैदराबाद और बेंगलुरु भी भेजी गई है जल्द ही कई मामलों का खुलासा होगा
बाइट सोनम कुमार/डीसीपी सिटी आगरा
4
Share
Report
SASarwar Ali
FollowJul 16, 2025 10:15:38Chirimiri, Chhattisgarh:
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड में ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी और बिजली कटौती को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,पूर्व विधायक गुलाब कमरों के साथ भरतपुर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता से की मुलाकात...साथ ही बिजली कटौती को बंद करने की मांग की है मामले में कनिष्ठ अभियंता ने बिजली कटौती पर आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र व्यवस्थाएं सुधारी जाएगी और पूरा प्रयास करें।
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 16, 2025 10:15:34Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाने के ठीक सामने स्थित नाले में एक अज्ञात पुरुष का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि शव करीब तीन से चार दिन पुराना है और पूरी तरह गल चुका है। लोगों ने नाले में तैरते हुए शव की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर फेज थर्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मामला तब पेचीदा हो गया जब सीमांकन को लेकर फेज थर्ड और भिवाड़ी थाने के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालते नजर आए। नाले की सटीक सीमारेखा किस थाना क्षेत्र में आती है, इस पर दोनों थानों के अधिकारियों के बीच स्पष्टता नहीं थी। नतीजतन, मौके पर पहुंची पुलिस टीमें आपस में एक-दूसरे के क्षेत्र का हवाला देकर कार्रवाई से कन्नी काटती रहीं। हालांकि इस दौरान नाले से शव को निकालकर भिवाड़ी जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया।मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
0
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 16, 2025 10:15:19Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई बुजुर्ग की मौत
स्लग
झोलाछाप
एंकर
अनूपपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप, अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकोला में आज फिर एक बार झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही बुजुर्ग रामु साहू की जान चली गई।
वीओ:-01
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सकोला में रहने वाले 56 वर्षीय रामु साहू अपनी पत्नी के घुटनो के दर्द के इलाज के लिए शहडोल जिले के टेंघा नामक ग्राम में झोलाछाप तथाकथित बंगाली डॉक्टर के पास गए थे , पत्नी को दिखने का बाद रामु के बदन दर्द की शिकायत पर तथाकथित डॉक्टर द्वारा एक इंजेक्शन लगाया गया और इंजेक्शन लगाते हैं रामू की हालत बिगड़ गई मौका स्थल पर ही रामू की मौत हो गई। रामू की हालत बिगड़ती देख डॉक्टर घबरा गया और जिस गाड़ी से रामू डॉक्टर के पास आया था उसे गाड़ी को लेकर परिवार सहित डॉक्टर गांव से फरार हो गया इसके बाद पूरा मामला कोतमा थाना अंतर्गत सामने आया जहां पोस्टमार्टम के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव को रखा गया है जहां सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया है और कोतमा थाना पुलिस द्वारा जीरो में मर्ग कायम कर लिया गया है और विवेचना जारी है।
वीओ 02:- घटनाक्रम के बाद कोतमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुनील सराफ ने स्वास्थ्य विभाग में पहली अवस्था और स्वास्थ्य विभाग की बदहाली को लेकर सरकार पर निशाना सधा है। कोतमा और अनूपपुर जिला अंतर्गत बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर स्थानिय जानतिनिधियों को जमकर कोसा है।
बाईट:- सुनील सराफ, पूर्व विधयक
बाईट:- डॉक्टर , कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
बाईट:- धीरू साहू, म्रतक का भाई
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report