Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Charkhi Dadri127308

दादरी में सीईटी के लिए अस्थाई बस स्टैंड, तैयारियों में जुटे अधिकारी!

PKPushpender Kumar
Jul 17, 2025 12:31:36
Charkhi Dadri, Haryana
सीईटी को लेकर दादरी में तैयारियों में जुटे रोडवेज अधिकारी : अनाज मंडी में बनाया जाएगा अस्थाई बस स्टैंड, बसों की रहेगी व्यवस्था चरखी दादरी। रोडवेज अधिकारियों ने आगामी 26 व 27 जुलाई को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। भीड़-भाड़ से निपटने के लिए स्थानीय अनाज मंडी में अस्थाई बस स्टैंड बनाया जाएगा। जहां से परीक्षार्थियों को बसों के जरिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। वहीं बाहर जिले से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी यहीं से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था रहेगी। बता दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगाम 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए अधिकतर अभ्यार्थियों के एग्जाम सैंटर साथ लगते जिलों में ही हैं। सरकार द्वारा अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिए चरखी दादरी में रोडवेज डिपो अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। चरखी दादरी रोडवेज डिपो यातायात प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि सीईटी को लेकर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ को देखते हुए स्थानीय नई अनाज मंडी में अस्थाई तौर पर बस स्टैंड बनाया जाएगा। जिले के परीक्षाार्थियों के एग्जाम सैंटर महेंद्रगढ़ और नारनौल है जहां से इन परीक्षाा केंद्रों पर उनको समय से पहुंचाया जाएगा। वहीं मंडी शेड व टेंट लगाकर स्टाफ के रूकने की व्यवस्था की जाएगी। दादरी ट्रैफिक मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि दो दिन चार शिफ्टों में पेपर होना है। जिले से प्रति शिफ्ट करीब 12 हजार परीक्षार्थी पेपर देने के लिए जांएगे। जिसके लिए 200 बसों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बसों के अलावा आरटीए के जरिए सोसाइटी व स्कूल बसों की भी व्यवस्था रहेगी। टीएम पवन कुमार ने बताया कि दादरी जिले में भी सीईटी के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां भिवानी जिले से परीक्षार्थी पेपर देने के लिए आएंगे। इनको भी अनाज मंडी उतारा जाएगा जहां से परीक्षा केंद्रों पर छोड़ा जाएगा। शॉट्स : चरखी दादरी बस स्टैंड, खड़ी बसों के शॉट्स बाइट : पवन कुमार, टीएम
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top