Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewa486001

तेजस मिश्रा ने अमेरिका में ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतकर किया भारत का नाम रोशन!

Ajay Mishra
Jul 06, 2025 03:33:48
Rewa, Madhya Pradesh
। रीवा जिले मे जन्मे फिर एक लाल ने नया इतिहास रच कर दिखा दिया. त्योंथर तहसील के निवासी तेजस वैसे तो BSF के जवान है और देश की खातिर वह दिल्ली मे अपनी सेवाए दे रहें है. ताइक्वांडो मे माहिर रीवा के लाल तेजस ने हाल ही मे अमेरिका के बर्मिंघम सिटी मे आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भारत की तरफ से मेजबानी की और कई देशो कें खिलाडियों को पछाड़ते हुए इंडोनेसिया के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम कर लिया. तेजस की इस उपलब्धि से देश के साथ ही समूचा विंध्य और रीवा खुद को गौरवन्वित महसूस कर रहा है. रीवा के त्योंथर निवासी तेजस मिश्रा वर्तमान मे नई दिल्ली मे BSF जवान के पद पर पदस्थ है. हाल ही मे 30 जून से 3 जुलाई तक अमेरिका की बर्मिंघम सिटी मे आयोजित हुए वर्ल्ड पुलिस ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में तेजस ने स्वर्ण पदक जीतकर विंध्य ही नहीं समूचे देश का नाम रोशन किया. तेजस ने 58 किलो ग्राम वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की. अमेरिका के बर्मिघम मे आयोजित हुए ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अमेरीका , कम्बोडिया, कोलंबिया और फिलिपिंस जैसे देश के खिलाड़ियों को करारी सिखस्त दी जिसके बाद ताइक्वांडो के फाइनल गेम मे इंडोनेशिया के खिलाडी को मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. तेजस की इस उपलब्धि से पूरे परिवार और गांव मे खुशी की लहर देखी जा रही है. बताया गया की BSF जवान तेजस मिश्रा के पिता उमेश मिश्रा भी CRPF मे सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है और देश की सुरक्षा मे तैनात होकर देश की सेवा मे जुटे हुए है जबकि तेजस की मां ग्रहणी है. तेजस के पिता सात भाई है इनमे से चार भाई भारतीय सेना मे अपनी सेवाएं दे रहें है जबकि एक भाई शिक्षक तो एक अन्य भाई मोबाइल की दुकान संचालित करते है. इसके अलावा तेजस के चाचा वीरेंद्र मिश्रा भी आर्मी से रिटायर्ड है जो की गांव मे ही सरपंच प्रतिनिधि है जबकि तेजस की चाची गांव की सरपंच है. BSF जवान और ताइक्वांडो मे गोल्डमेडलिस्ट तेजस मिश्रा के चाचा रिटायर्ड आर्मी के जवान वीरेंद्र मिश्रा ने बताया की भतीजे की इस उपलब्धि से पूरे परिवार मे खुशी का माहौल है भतीजे तेजस ने पहले BSF मे तैनात होकर परिवार और जिले का नाम रोशन किया इसके बाद अब अमेरिका मे आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे कई देशो के खिलाड़ियों को हराकर गोल्डमेडल अपने नाम करते हुए हम सब का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. चाचा वीरेंद्र मिश्रा ने खुशी व्यक्त की और कहा कि वो दिन दूर नहीं जब ओलम्पिक खेल में तेजस देश का प्रतिनिधितत्त्व करते हुए ताइक्वांडो खेल में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल करेंगे. बाइट- बीरेंद्र मिश्रा - चाचा - सरपंच प्रतिनिधि - सेवानिवृत सैनिक
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement