Back
दमोह के स्कूल में टीचर ने नाबालिग छात्र को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल
MDMahendra Dubey
Sept 10, 2025 11:05:30
Damoh, Madhya Pradesh
नोट ~ पीड़ित बच्चा नाबालिग और स्कूली छात्र है अतः उसका चेहरा ब्लर कर के चलाएं।
शिक्षक की करतूत से शर्मिंदा हुआ इलाका, वीडियो हुआ वायरल...
एंकर/ एमपी के दमोह में एक बार फिर एक शिक्षक की करतूत ने इलाके को शर्मिंदा कर दिया है, शिक्षक की करतूत कैमरे में कैद हुई हे और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस शिक्षक ने एक छात्र को बीच सड़क पहले दनादन दिए और फिर उसका जुलूस निकाला , छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि वो एग्जाम देने के बाद पेट में तकलीफ होने की वजह से घर जा रहा था। मामला जिले के पटेरा शहर का है, यहां के हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र का ये वीडियो बीते 30 अगस्त का है। इस दिन स्कूल के लोकल एग्जाम थे पीड़ित छात्र के पेट में तकलीफ थी लेकिन एग्जाम था तो दर्द के बाद भी वो स्कूल गया उसने पेपर दिया
एग्जाम के बाद क्लासेस लगनी थी लेकिन पेट दर्द होने की वजह से एक बजे स्कूल प्रिंसिपल से छात्र ने छुट्टी मांगी और वो घर जा रहा था लेकिन अचानक सड़क पर इसी स्कूल के एक टीचर ने छात्र को पकड़ लिया, उसने बताया भी कि वो छुट्टी लेकर आया है एग्जाम दिया हे लेकिन टीचर ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे दनादन थप्पड़ देना शुरू कर दिए ये घटना बाजार में लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई, टीचर यहीं नहीं माने बल्कि थप्पड़बाजी के बाद उन्होंने छात्र का जुलूस भी निकाला और जुलूस के वीडियो लोग रिकॉर्ड करते रहे लेकिन शिक्षक पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। 30 अगस्त के ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो तहलका मच गया, पीड़ित छात्र भी सामने आया और उसने पूरा घटनाक्रम बताया है। जानकारी के मुताबिक छात्र के साथ ये कृत्य करने वाले स्कूल टीचर नवेंद्र अठ्या है और हाईस्कूल में पदस्थ हैं। फ़िलहाल वायरल वीडियो के बाद सनसनी मची हुई है स्कूल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए हैं वहीं पीड़ित छात्र ने अभी तक पुलिस ने कोई शिकायत नहीं की हे। जिले के एडिशनल एसपी सुधीर भदौरिया के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए वीडियो संज्ञान में आया है और शिकायत ना आने के कारण अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर अब पीड़ित छात्र की तलाश की जा रही है और बयानों के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी। वहीं जिले के शिक्षा विभाग ने भी मामले को संज्ञान में लिया है, जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है।
बाइट/ पीड़ित छात्र
बाइट/ एस के नेमा ( जिला शिक्षा अधिकारी दमोह)
बाइट/ सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bada Malhera, Madhya Pradesh:
लोकेशन -बड़ामलहरा
स्लग -आवारा बैल ने ली महिला की जान
गर्दन के आर पार हुआ सींग
एंकर -बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सड़वा में दरवाज़े पर झाड़ू लगाते वक्त महिला के गले में आवारा बैल ने सींग घुसेड़ दिया जो आर पार हो गया जिससे उसकी मौके पर तङप तङप कर दर्दनाक मौत हो गई
मृतक के लडके शिव कुमार के मुताबिक उसकी 54 वर्षीय माँ सगुनिया अहिरवार मंगलवार की शाम अपने दरवाज़े पर झाड़ू लगा रही थी
उसी वक्त एक आवारा बैल दौड़ते हुए आया और उसकी माँ के गले में सींग घुसेड़ दिया जो गर्दन के आर पार हो गया
जिससे महिला की मौके पर तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई
आपको बता दे पशुपालको द्वारा गौ वंश को दूध लगाकर खुला छोड़ दिया जाता है जिससे वह वरदम सड़को पर अपना डेरा जमाऐ रहते है
जिससे गौ वंश
0
Report
बहुजन मुक्ति पार्टी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने 7सूत्रीय ज्ञापन dm को देकर सरकार को दी चेतवानी
Bahlolpur Aelai, Uttar Pradesh:
फ़तेहपुर जिले के खागा तहसील में आज बहुजन मुक्ति पार्टी के लोगो ने दलितों पर उत्पीड़न और नावजवाजो को रोजगार सहित किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंप EVM को हटाकर वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिस तरह से दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है और सरकार जुमलेबाजी कर रही है इस पर रोक लागये जाने की मांग किया है
2
Report
AKAshok Kumar1
FollowSept 10, 2025 13:33:35Noida, Uttar Pradesh:
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर दायर शिकायत पर राऊज एवेन्यु कोर्ट कल आदेश सुनाएगा
विकास त्रिपाठी नाम के शख्श की ओर से दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सोनिया गांधी ने 1983 में भारतीय नागरिकता लेने से तीन साल पहले ही फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए यहां की वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा लिया था।
त्रिपाठी का यह भी कहना है कि सोनिया गांधी का नाम नई दिल्ली सीट की मतदाता लिस्ट में पहले 1980 में जुड़ा, 1982 में इसे डिलीट किय्या , 1983 में उनके नाम को फिर से वोटर लिस्ट में जोड़ा गया।
Reporter : Arvind Singh
0
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 10, 2025 13:33:15Sambalpur, Odisha:
ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଜୟ ନାରାୟଣ ଙ୍କ ୱହିସିଲ ମରା କଥା କୁ ନେଇ ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ଦେଲେ ସମ୍ବଲପୁର ବିଜେଡି ଜିଲ୍ଲା ସଭାପତି ରୋହିତ ପୂଜାରୀ |
Byte - ରୋହିତ ପୂଜାରୀ,ଜିଲ୍ଲା ବିଜେଡି ସଭାପତି,ସମ୍ବଲପୁର |
0
Report
RMRoshan Mishra
FollowSept 10, 2025 13:33:070
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowSept 10, 2025 13:32:22Bihar:
काम की तलाश में निकले युवक का मिला सिर कटा शव, सड़क जाम कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, प्रशासन ने चार दिन में कार्रवाई का दिया आश्वासन ।
एंकर :समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के हिरमिया गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब काम की तलाश में निकले युवक का सिर कटा शव अंगार घाट थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी किनारे मंगलवार की सुबह बरामद हुआ। मृतक की पहचान हिरमिया निवासी जगदीश प्रसाद सिंह के पुत्र श्याम बिहारी के रूप में की गई।शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। परिजनों ने शव की पहचान की जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों के अनुसार, श्याम बिहारी 6 सितंबर को घर से काम की तलाश में निकले थे। इसके बाद परिजनों का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। चिंतित परिजनों ने 8 सितंबर को रोसड़ा थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की। 9 सितंबर की सुबह ग्रामीणों को उनके सिर कटी लाश मिलने की खबर मिली, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बुधवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने रोसड़ा–सिंधिया मुख्य सड़क को पांचोपुर चौक के पास सड़क जाम कर दिया। जाम स्थल पर ग्रामीणों ने बैनर–पोस्टर लगाकर रोसड़ा प्रशासन पर लापरवाही से हत्या होने का आरोप लगाया। सड़क जाम के कारण कई घंटे तक यातायात ठप रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीओ संदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, अंचल अधिकारी बंदना कुमारी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार और रोसड़ा थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत की और चार दिनों के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम खत्म किया।मृतक के परिजनों ने मांग की है कि हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो वे दोबारा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बाईट :- संजय कुमार, ग्रामीण
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 10, 2025 13:32:05Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- कोयलांचल में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हो रही चोरियों ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों की नींद हराम कर दी है। ताज़ा मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहार बरवा मंडल बस्ती का है, जहां एनएच-19 किनारे स्थित एक जनरल स्टोर को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, लोहार बरवा मंडल बस्ती निवासी मनोज मंडल की अपनी अण्डा एंड ठंडा नामक जनरल स्टोर का चोरों ने सटर तोड़कर ताला खोला और दुकान में रखे लगभग छह हजार रुपये नगद समेत हजारों रुपये मूल्य का खाने-पीने का सामान चोरी कर लिया। बाद चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए, ताकि उनके चेहरे या पहचान उजागर न हो सके। दुकानदार मनोज मंडल ने बताया कि उनकी दुकान में चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना है। एक वर्ष के भीतर चोरों ने दो बार उनकी दुकान को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही चोरियों से इलाके के व्यापारी भयभीत हैं और रात में दुकान बंद करने के बाद चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं। दुकानदार ने पुलिस प्रशासन से गश्ती बढ़ाने और अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। घटना की सूचना पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।
बाइट:-- दुकानदार मनोज मंडल
0
Report
RKRampravesh Kumar
FollowSept 10, 2025 13:31:30Noida, Uttar Pradesh:
बिहार में कनेक्टिविटी के विस्तार के साथ राज्य के आर्थिक विकास को और गति देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज हमारी सरकार ने मोकामा-मुंगेर 4-लेन ग्रीनफील्ड सेक्शन को मंजूरी दी है। इससे यात्रा का समय बचेगा, साथ ही रोजगार-कारोबार के नए अवसर बनेंगे।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 10, 2025 13:31:21Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
उपखण्ड - बागोड़ा
इनफॉर्मर-फगलू राम
मो.9828367841
लोकेशन-बागोड़ा
जालौर से बड़ी खबर
बागोड़ा के धुम्बड़िया के पास लाखनी रोड रपट पर एक युवक की नदी में गिरने की सूचना, सूचना पर मौके पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन, गोताखोरों की सहायता से ढूंढने के किए जा रहे हैं प्रयास,युवक के नदी में गिरने की सूचना के बाद मौके पर जुटी लोगों की भारी भीड़, बागोड़ा थाना क्षेत्र के धुम्बड़िया के पास लाखनी रपट की है घटना।
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowSept 10, 2025 13:30:33Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग...जिला हॉस्पिटल में आंदोलन
एंकर : जनपद शामली के जिला संयुक्त चिकित्सालय में कुछ कथित किसान नेताओं द्वारा अस्पताल में कार्यरत एक स्वास्थ कर्मी के साथ अभद्रता किए जाने व उस पर उसके कार्य से अलग कार्य करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। जिसके चलते अस्पताल में तैनात तमाम चिकित्सकों एवम स्वास्थ्यकर्मियों में भारी आक्रोष है। जहा उन्होने मामले की शिकायत सीएमएस किए जाने के बावजूद भी कार्रवाई न होने के कारण सभी चिकित्सकों व स्वास्थ कर्मियों ने ओपीडी छोड़कर अस्पताल के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हालांकि धरना प्रदर्शन के दौरान भी इमरजेंसी सेवाएं निरंतर जारी है। स्वास्थ कर्मियों का साफतौर पर कहना है कि अस्पताल में आये दिन कोई भी सफेद कुर्ता पजामा पहन कर चार आदमी साथ लेकर आता है खुद को नेता बात कर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली गलौच व अभद्रता किए जाने के किस्से आम हो गए है। लेकिन अब चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के सब्र का बांध टूट चुका है और उन्होने अपने सम्मान की रक्षा के लिए अस्पताल में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वही ओपीडी ना चलने के कारण अस्पताल मे आने वाले सैकडों मरीजों को बिना उपचार ही वापस लौटना पड रहा है।
-- दरअसल आपको बता दे पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मुंडेट नहर के समीप स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय का है। जहा बुधवार को एकाएक सभी चिकित्सक व स्वास्थ कर्मी ओपीडी छोड अस्पताल के गेट पर धरने प्रदर्शन करने लगे और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नर्सिंग अधिकारी के पद पर तैनात सुमित वैष्णव ने आरोप लगाते हुए बताया कि कल कुछ किसान नेता अस्पताल में आए थे। जिन्होंने स्वास्थ कर्मी पर एक मरीज को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने का अनावश्यक दबाव बनाया। जबकि यह कार्य उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। जब उसने इन कथित किसान नेताओं को इस बात का हवाला दिया तो वे स्वास्थ्य कर्मी पर भड़क उठे और उसके साथ गाली गलौच करते हुए अभद्रता कि पीड़ित स्वास्थ कर्मी का कहना है कि मामला बढ़ता देख उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। नहीं तो उक्त लोग मारपीट पर भी उतारू हो गए थे। पीड़ित का आरोप है कि इसमें मामले की शिकायत सीएमएस किशोर आहूजा से की थी। लेकिन इस मामले में कोई भी कार्रवाई नही हुई। जिसके चलते हैं अस्पताल के समस्त स्टाफ में भारी आक्रोश व्याप्त है। क्योंकि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ कर्मियों के साथ बदतमीजी हुई है। लेकिन अब चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी अपने मान सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिसे लेकर सभी धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं और जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक यह धरना जारी रहेगा। वही सुरक्षा के लिहाज से पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है। किंतु रात में पुलिस चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी ना के समान है।
बाइट :- सुमित ( स्वास्थ्य कर्मी )
बाइट:- संजीव शर्मा फार्मासिस्ट
0
Report
D1Deepak 1
FollowSept 10, 2025 13:30:19Delhi, Delhi:
प्रेम नगर में लोगों ने रोकी ट्रेन
पटरी पर बैठे करीबन तीन सौ से 500 लोग
दोनों तरफ रेलवे बाउंड्री कर रहा है रेलवे
रास्ते की मांग को लेकर लोगों का हंगामा
दोनों तरफ से रोकी गई ट्रेन
0
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद तहसील के ग्राम बीरमपुर और रणधीरपुर के बाढ़ पीड़ितों को सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू एवं एसडीएम अंकित तिवारी द्वारा गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे बाढ़ राहत सामग्री वितरित की गई। बीरमपुर और रणधीरपुर गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है। इन गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर राहत कैंप बनाकर सुरक्षित किया गया। बुधवार को सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू और एसडीएम अंकित तिवारी ने संयुक्त रूप से बाढ़ राहत सामग्री वितरित की। इस मौके पर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार सभी सुविधाएं मुहैया करा रही है। बाढ़ राहत सामग्री के साथ-साथ उनका मेडिकल चेकअप करके दवाइयां वितरित की जा रही हैं।
2
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 10, 2025 13:22:43Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने जेल प्रोटेक्शन पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनको आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.
कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोर मुकुट ने बताया कि केंद्रीय कारागृह में बंद बंदी सन्नी यादव के साथ जेल परिसर में रानू पंडित, माधव सैनी और नकुल वाल्मीकि ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
और आरोपी रानू पंडित ने बंदी सन्नी यादव की अंगुली को मुंह से काटकर चबा लिया. और पेट में निगल गया. घटना की जानकारी बंदी सन्नी यादव ने जेल प्रशासन को शिकायत दी. उसके बाद जेल प्रशासन ने आरोपी रानू पंडित ,माधव सैनी और नकुल वाल्मीकि के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने रानू पंडित ,माधव सैनी और नकुल वाल्मीकि को जेल प्रोटेक्शन पर गिरफ्तार कर लिया. जिनको आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.
बाइट___ मोर मुकुट, सहायक उपनिरीक्षक कोतवाली थाना
3
Report
Sheikhpura, Bihar:
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार को लेकर 10 सितंबर बुधवार को न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन रवाना किया गया . इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव चन्द्रमौली यादव ने बताया कि प्रभारी प्रधान जिला जज प्रभारी मधु अग्रवाल इस प्रचार रथ को न्यायालय परिसर के न्याय वाटिका के समीप से हरी झंडी देखकर रवाना किया . इस मौके पर जिला न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, अधिवक्ता बनारसी प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद सिन्हा आदि कई लोग उपस्थित थे! संयुक्त सचिव चन्द्रमौली यादव ने बताया कि यह प्रचार रथ जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त करने को लेकर प्रेरित करने का कार्य करेगा.
3
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 10, 2025 13:22:28Kanpur, Uttar Pradesh:
राजधानी देहरादून की थाना क्लेमेंट टाउन की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं।
करीब 1 हजार नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं आरोपी आसिफ और शादाब से पुलिस पूछताछ कर रही है राजधानी देहरादून में पुलिस ड्रग तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी का अभियान चला रही है गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
2
Report