Back
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बर्खास्त जेई की संदिग्ध मौत, क्या है साजिश?
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर- झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में बर्खास्त जेई की लाश बंगले के अंदर बिस्तर पर पड़ी मिली। जेई घर में अकेला था। पत्नी बेटे के पास कोटा में थी। जब पत्नी ने पति के मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद बता रहा था। पत्नी के फोन पर पड़ोसी जब घर के अंदर दाखिल हुआ तो वह अंदर का नजारा देख कर दंग रह गया। अम्बरीष बेड पर मृत अवस्था पड़े थे। सूचना मिलते ही सभी लोग झांसी पहुंचे। वहीं मृतक के छोटे भाई का आरोप है कि उसके भाई अम्बरीष गौतम की हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वी/ओ.1- आगरा निवासी मृतक के छोटे भाई अंकुर गौतम ने बताया कि भाई अम्बरीष गौतम 2001 में सिविल में जेई भर्ती हुए थे। तब से वह बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में तैनात थे। मेरे भाई ने यूनिवर्सिटी में हुए 200 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर किया था। इसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। इस घोटाले की जांच में कई अधिकारी दोषी पाए गए। करोड़ों रुपए की रिकवरी के आदेश हुए थे। भाई का आरोप है कि विजिलेंस में चल रही जांच को वापस लेने का दबाव विश्वविद्यालय के कर्मचारी अधिकारी बना रहे थे। इस वजह से अम्बरीष काफी तनाव में थे। परिजनों ने नवाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग करते हुए कहा अम्बरीष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। उनका पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। ये नेचुरल डेथ नहीं है। इसमें साजिश हो सकती है।
बाइट- अंकुर गौतम..... मृतक जेई का भाई
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement